Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, दी श्रद्धांजलि

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, दी श्रद्धांजलि

मथुरा। गुरुवार को छाता बार एसोसिएशन के बार हॉल में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन छाता की सदस्य रुचि चोधरी एड. की मां एवं मथुरा बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता नीलम चौधरी के आकस्मिक निधन पर सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बार एसोसिएशन छाता की पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सभी अधिवक्ता आज अपने न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। शोक व्यक्त करने वालों में छाता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिणीश्वर शर्मा, सचिव चंद्रपाल सिंह यदुवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता मुरारीलाल पचौरी, महिपाल सिंह सिसोदिया, हीरेंद्र सारस्वत, हन्नान मौहम्मद, अजय सिंह चौधरी, सुनील पांडेय, रिपुदमन सिंह, सौरभ वार्ष्णेय, गोविंदराम शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।