Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तैयार की जाएगी नवीन पर्यटन विकास योजना

तैयार की जाएगी नवीन पर्यटन विकास योजना

मथुरा। निदेशक, पर्यटन उत्तर प्रदेश प्रखर मिश्रा ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा को पत्र के माध्यम अवगत कराया है कि पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रासाद स्कीम के अन्तर्गत मथुरा के पर्यटन विकास हेतु नवीन पर्यटन विकास योजना तैयार कराई जाए। मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रसाद स्कीम के अन्तर्गत मथुरा के समेकित पर्यटन विकास हेतु नवीन पर्यटन विकास योजना हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को स्वीकृति हेतु प्रेषित करना सुनिश्चित करें। प्रस्ताव तैयार करने हेतु यह भी निर्देशित किया गया है कि अपने सम्बन्धित मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर कन्सलटेशन मीटिंग आहूत कर ली जाए। जिसमें यथासम्भव जनप्रतिनिधिगणों को भी आमंत्रित कर लिया जाये। उक्त कन्सलटेशन मीटिंग की उपस्थिति एवं कार्यवृत्त आदि जिलाधिकारी से अनुमोदित कराकर प्रस्ताव के साथ अवश्य संलग्न की जाए। प्रस्ताव तैयार करते समय ही प्रस्तावित कार्यों हेतु निःशुल्क निर्विवादित सरकारी भूमि की उपलब्धता एवं निर्माणोपरान्त सृजित सुविधाओं के रखरखाव, संचालन आदि पर समस्त आवर्तक व्ययों के सम्बन्ध में भी स्थिति सुस्पष्ट कर ली जाये और सम्बन्धित विभागों से लिखित सहमति भी प्राप्त कर प्रस्ताव के साथ संलग्न की जाए। प्राप्त प्रस्ताव को प्रथमतः पर्यटन मंत्रालय के पीएमसी द्वारा साइट विजिट कर मंत्रालय के मिशन डायरेक्ट्रेट को प्रस्तुत किया जायेगा, जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मिशन डायरेक्ट्रेट के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया जाना होगा। यह आवश्यक है कि अयोध्या में प्रस्तावित किये जाने वाले नवीन कार्यों की स्किमैटिक डिजाईन, कार्य का विवरण, अनुमानित लागत, पर्यटन महत्व, फुट फाल, संचालन रखरखाव एवं लोकेशन आदि से सम्बन्धित विस्तृत प्रस्ताव व प्रस्तुतीकरण तैयार कराकर तत्काल उपलब्ध कराया जाये। प्रासाद स्कीम की गाइड लाइन एवं डीपीआर प्रिपरेशन टूल किट आपके सुलभ सन्दर्भ हेतु पत्र के साथ संलग्न है। उपरोक्त प्रस्ताव विलम्बतम तैयार कराकर निदेशालय को प्रेषित किया जाए।