Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता अभियान में, मैं भारत हूं, गीत बन रहा सहायक

मतदाता जागरूकता अभियान में, मैं भारत हूं, गीत बन रहा सहायक

फिरोजाबाद। भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गीत मैं भारत हूं, इस समय स्कूल और कालेजों में गूज रहा है।
स्वीप की ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा ने गुरूवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगला अमान में पहुंचकर विद्यालय की बालिकाओं के साथ मैं भारत हूं गीत का प्रसारण किया और कहा कि सभी बेटियां अपने-अपने परिवार में जाकर इस गीत के लिंक को खोलकर सुनवायें। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2023 को जिनके परिवारीजनों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरवाए, यह फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं एवं ऑफलाइन अपने बूथ के बीएलओ के माध्यम से जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए मतदान प्रतिशत अधिक होना हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। यदि आप लोग इसमें रुचि लेंगे तो निश्चित ही हम अपने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सफल होंगे। इस अवसर पर एआरपी श्रद्धा श्रीवास्तव, केजीबी की प्रधानाध्यापिका मंजू लता, सहायक अध्यापिका रानी आदि उपस्थित रही।