Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस अधीक्षक ने सिकंदराराऊ का दौरा कर प्रभारी निरीक्षक से ली कांवड़ियों की सुरक्षा एवं शिविरों की जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने सिकंदराराऊ का दौरा कर प्रभारी निरीक्षक से ली कांवड़ियों की सुरक्षा एवं शिविरों की जानकारी

सिकंदराराऊ, हाथरस। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवडियों के मुख्य रुट मार्ग पंत चौराहा, सलेमपुर, कैलोरा चौराहा, मैण्डू, तालाब चौराहा, हतीसा पुल आदि स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया उन्होंने सिकंदराराऊ के पंत चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह से कांवड़ियों की सुरक्षा के बारे में किए गए प्रबंधों की जानकारी हासिल की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान कावडियों के आने-जाने वाले रास्तों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल की चेकिंग करते हुए उन्हें सतर्कता के ड्यूटी करने तथा कावडियों को सामूहिक रूप से जत्थों में अपने-अपने थाना क्षेत्र से पुलिस पार्टी के साथ उनके गंतव्य को रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण करने तथा जगह-जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के संबंध में निर्देशित किया तथा सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ियों के ठहरने एवं सूक्ष्म जलपान हेतु बने शिविरों का जायजा लिया गया तथा कांवड़ियों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय अपने हाथों से कावड़ियों को प्रेम स्नेह के साथ सूक्ष्म जलपान कराया गया ।