Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइकिल यात्रा कर भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय विचारधारा से लोगों को परिचित करा रहे शिवम: सर्वेश सिंह चौहान

साइकिल यात्रा कर भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय विचारधारा से लोगों को परिचित करा रहे शिवम: सर्वेश सिंह चौहान

रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता शिवम जी- अखंड भारत श्जिसके अंतर्गत नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और पाकिस्तान आता है, की यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा उन्होंने लखनऊ से 25 जनवरी को प्रारंभ किया था, जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत के लोगों को भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय विचारधारा से परिचित कराना है तथा राष्ट्र भक्ति का भाव जागृत करना है। इसी क्रम में शिवम जी ऊंचाहार होते हुए जब सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में पहुंचे तो विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह, सर्वेश चौहान, दुर्गेश पांडेय,जय सिंह, शशि भूषण, शैलेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पांडेय अचल नारायण गिरी, अनिल दुबे सहित अनेक लोगों ने इनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर शिवम जी ने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करते हैं और जन-सामान्य से मिलते जुलते आगे की यात्रा प्रारंभ कर देते हैं। उपस्थित लोगों ने शिवम जी की इस राष्ट्रीय भावना की भूरि- भूरि प्रशंसा की।