Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छाता में फूलडोल महोत्सव नौ मार्च को

छाता में फूलडोल महोत्सव नौ मार्च को

मथुरा। देश में सिर्फ दो ही दिन होली का महोत्सव मनाया जाता है लेकिन ब्रज में बसंत पंचमी से ही धीरे-धीरे होली का खुमार छाने लगता है और ब्रज में अलग-अलग जगह होली को लेकर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं और इन आयोजनों का 40 दिन तक ब्रज में खुमार छाया रहता है। वहीं छाता नगर के प्रसिद्ध चतुर्भुज मंदिर में फूलडोल का भव्य महोत्सव नौ मार्च को किया जाएगा। मंदिर के सेवायत गौरव अविरल शास्त्री ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष होली के दूसरे दिन ढोल नगाड़ों के साथ फूलडोल उत्सव मनाया जाएगा जिसमे हजारों महिला पुरुष भक्त इसमें शामिल होते है  और इस फूलडोल मेले को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आसपास व दूरदराज के गांवों से भी देखने को आते हैं क्योंकि इस फूलडोल मेले का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है । पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष और अच्छे तरीके से इस फूलडोल मेले को मनाया जाएगा और जिस से आने वाले लोगों को कुछ अलग इस फूलडोल मेले में देखने को मिले।