Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव

दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने राधाकृष्ण के संग फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा, सचिव समीर शर्मा, प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, रवी गुप्ता, डीएन शर्मा, अजय सिंघल ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद छात्राओं ने बृज की होली, राधाकृष्ण के प्रेम से परिपूर्ण फाग गीत आज ब्रज में होली है रसिया एवं शिव नृत्य नाटका पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अनूप चंद्र एडवोकेट ने कहा कि होली का त्याहार आपसी प्रेम और भाई चारे का पावन पर्व है। प्रत्येक व्यक्ति को ईर्श्या, घृणा, द्वेष को त्याग कर प्रेम के रंग में रंग जाना ही सच्ची होली है। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस त्यौहार का सही अर्थ है कि बुराई को नाश हो ओर अच्छाई की सदैव जीत हो। प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी ने कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति को जीवित रखने का प्रमुख माध्यम है। जिनके द्वारा मानव जीवन सदैव उत्साह, उमंग, उल्लास एवं ऊर्जा में सरोबार रहता है। महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने सभी आंगुतक अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन माधवी सिंह ने किया। इस दौरान प्रो. अंजू गोयल, डा. निधि गुप्ता, डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डा. छाया वाजपेयी, डा. कंचन जैन आदि मौजूद रहे।