Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाटा निस्तारण आख्या उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

डाटा निस्तारण आख्या उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिला समाज कल्याण अधिकारी, डॉ प्रज्ञा शंकर, द्वारा अवगत कराया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) से सम्बन्धित संदेहास्पद डाटा का सत्यापन / अग्रसारण सम्बन्धित कल्याण अधिकारियों द्वारा किया जाना है जिस संबंध में संज्ञानित है कि कतिपय शिक्षण संस्थाओं द्वारा संदेहास्पद डाटा का निस्तारण आख्या, अभिलेख / साक्ष्य सहित) उपलब्ध नही कराया गया है जिससे डाटा सत्यापन / अग्रसारण का कार्य बाधित है जिसके क्रम में जिलाधिकारी कानपुर देहात के निर्देश के अनुपालन में जनपद की समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक / निदेशक / प्राचार्य को सूचित किया जाता है कि जिनके द्वारा अभी तक संदेहास्पद डाटा का निस्तारण समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है वह प्रत्येक दशा में दिनांक 06 मार्च 2023 को उपलब्ध करा दें। संदेहास्पद डाटा की निस्तारण आख्या उपलब्ध न कराये जाने की दशा में छात्रों का डाटा रिजेक्ट होने की स्थिति में भविष्य में किसी भी विषम परिस्थिति के लिए सम्बन्धित शिक्षण संस्था पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा।