Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिशु सदन में बच्चों के साथ बांटी होली की खुशियां

शिशु सदन में बच्चों के साथ बांटी होली की खुशियां

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने होली का महापर्व मथुरा कलेक्ट्रेट स्थित राजकीय बाल गृह शिशु सदन में बच्चों को मिष्ठान, फल, चिप्स, गुलाल पिचकारी बांटकर मनाया। इसके बाद जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किए गये। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह हुआ। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी, पवन चतुर्वेदी, लोकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से कहा कि मथुरा जनपद केे सभी समाजसेवी एवं राजनीतिक दल जनपद के पूंजीपति अपने त्योहार जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाएं। यह एक परंपरा बननी चाहिए, जिससे हर चेहरे पर मुस्कान लौट सके। यह बच्चे देश का भविष्य हैं। इस मौके पर दिनेश आनंद पापे, रणवीर सिंह प्रधान, राकेश चौधरी, मुजाहिद कुरैशी, हरवीर सिंह एडवोकेट, मोनू पंडित, जीतेंद्र सिंह टीटू, सार्थक चतुर्वेदी, गोविंद चौधरी, लक्ष्मी चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।