Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2017 » November » 10 (page 2)

Daily Archives: 10th November 2017

आवारा लोगों को मिला बीस दिन के लिए काम

सुबह से सायं तक नेताजी के साथ लगाना है जिन्दाबाद का नारा
जीत के लिए हर स्तर तक वोटरों को किया जा रहा है लुभाने का कार्य
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव के नामांकन होने के बाद हर वार्ड में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने का कार्य कर रहे है। विरोधियों को हर स्तर से मनाने के लिए प्रयास में लगे हुए है। जिससे की वोट अधिक मिलने से उनकी जीत हो सके।
चुनाव की घण्टी बजने के बाद नामांकन कार्य पूरा हो गया है। शहर में अधिकाश क्षेत्रों में सांय होते ही प्रत्याशी वोटरों को अपने लिए वोट करने के लिए मनाने का हर समभवः प्रयास कर रहे है। इतना ही नही शराब के पउआ से लेकर रूपये भी देने का कार्य किया जा रहा है। रात -रात भर लोगो के बीच बैठ कर अपने के लिए वोट करने के लिए पांसा फैका जा रहा है। कुछ इलाकों में तो प्रत्याशियों ने अपने विरोधी के वोट करने के लिए पैसे देकर पर्चा दखल कराने का भी कार्य किया। जिससे विरोधी खेमे से वोटो को काटा जा सके। जिनको एक वोट मिलने की उम्मीद स्वंय को नही है।

Read More »

पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी

हाथरसः नीरज चक्रपाणि सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने आज फिर एक और तमंचा फैक्ट्री को पकडने में सफलता हासिल की है और पिता-पुत्र को भारी संख्या में अवैध हथियारों के साथ दबोचा है। पुलिस अब उक्त गैंग की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान ने बताया कि एएसपी डा. अरविन्द कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ आशीष प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा को मुखबिर से अवैध तमंचा फैक्ट्री की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीमों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बीती रात्रि को पुरदिल नगर के पूर्वी साइड खेडिया क्रासिंग के पास छापा मारकर 2 लोगों को अवैध हथियार बनाते हुए दबोचा है और इनके पास से भारी मात्रा में बने-अधबने हथियार भी बरामद किये हैं।

Read More »

बसपा प्रत्याशी रितु उपाध्याय के लिए

मुकुल, रामेश्वर व कल्पना का सघन जनसम्पर्क
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती रितु उपाध्याय के लिए आज पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व श्रीमती कल्पना उपाध्याय मैण्डू रोड क्षेत्र में कई इलाकों में जाकर घर-घर जाकर आशीर्वाद व वोट मांगे तो बसपा प्रत्याशी के पति मुकुल उपाध्याय ने शहर की मुस्लिम व दलित बस्तियों में घर-घर जाकर वोट मांगे तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।।
पालिका अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती रितु उपाध्याय के लिए आज पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय ने बसपा प्रत्याशी रितु उपाध्याय के साथ शहर के सिद्धार्थ नगर, विष्णुपुरी, खन्दारीगढी व त्रिवेदी नगर आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिलाओं व लोगों से आशीर्वाद लेकर वोट मांगे और बसपा प्रत्याशी रितु उपाध्याय को जिताने की अपील की। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।

Read More »

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका अध्यक्ष पद व सभासद पद के प्रत्याशियों को आज नगर निकाय निर्वाचन द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं और चुनाव चिन्ह लेने के लिए तहसील सदर पर प्रत्याशियों की भारी भीड लगी रही तथा चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट गये हैं।

Read More »

धेनु ग्रीन इंडिया के नेटवर्क में जोड़कर लाखों डकारे

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी निवासी राजेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है कि धेनु ग्रीन इंडिया के अनुज कुमार शर्मा, एम डी देवेंद्र प्रकाश तिवारी, सीईओ प्रदीप मिश्रा, अनिल कुमार तिवारी, डायरेक्टर धनंजय द्विवेदी, महेश शंकर शुक्ला ने भारतीय गाय की दुर्दशा एवं उसके उत्थान हेतु एवं भारतीय गाय से प्राप्त अनेकानेक उत्पाद बनाकर मार्केट में विक्रय करने का झांसा देकर उसे अपने नेटवर्क में जोड़ दिया। पीड़ित ने अपने परिवार एवं अपने सगे-संबंधियों एवं पड़ोसियों एवं अन्य परिचितों की गाड़ी खून पसीने की कमाई उक्त लोगों के विश्वास में एफ० डी०, आर० डी० के नाम पर लगभग 3000000 रुपए जमा करा दिए। जमा धन की समय अवधि पूर्ण होने पर जब प्रार्थी ने संबंधित लोगों से भुगतान का प्रयास किया तो पता चला कि कंपनी के खाते में जमा धन है ही नहीं।

Read More »

निकाय चुनाव प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए आर ओ द्वारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों इस्लाम कुरैशी आम आदमी पार्टी को चुनाव यचिन्ह झाड़ू, ओम नारायण तिवारी भाजपा को कमल का फूल मोहम्मद कलीम कांग्रेस को हाथ का पंजा चंद्रकांति समाजवादी पार्टी को साइकिल सरफराज बसपा को चुनाव चिन्ह हाथी इंद्रजीत सिंह को गदा जन्मेजय गोस्वामी को सितारा दिनेश कुमार निर्दलीय वायुयान देवेंद्र सिंह को रिक्सा निर्दलीय नरेंद्र कुमार को हेलीकॉप्टर, पंकज पांडे को चुनाव चिन्ह पहिया ,मनोज सिंह को वृक्ष राकेश कुमार को चुनाव चिन्ह जीप तथा संजय सचान निर्दलीय चुनाव चिन्ह स्कूटर आवंटित किए गए हैं।

Read More »

आचार संहिता का कड़ाई से करें पालन: डीईओ आचार संहिता का कड़ाई से करें पालन: डीईओ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ है। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने तीसरे चरण के जनपद के लिए 3 नवंबर व निर्वाचन अधिकारी द्वारा 4 नवंबर को सार्वजनिक सूचना निर्गत करनेे, नाम निर्देशन प्राप्त करने का दिनांक 4 नवंबर को निर्वाचन अधिकारी की नोटिस के साथ प्रारंभ होकर निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने का अंतिम दिनांक व समय 10 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नियत किया गया था जिसका समय शुक्रवार को समाप्त हो गया है। आयोग के समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा  11 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी की दिनांक 13 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 14 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 29 नवंबर पूर्वान्ह 7:30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना का दिनांक व समय 1 दिसंबर पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है।

Read More »

पुलिस प्रशासन ने माइक द्वारा समझाये ट्रैफिक नियम

कानपुर: नीरज राजपूत । आज पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक नियम के बारे में लोगो को जागरूक किया। रोज़ बढ़ रहे हादसों की वजह से चिंतित पुलिस विभाग ने शहर के लोगो के बीच सम्पर्क कर माइक द्वारा कम स्पीड में वाहन चलाने व हेलमेट का उपयोग करने की अपील की।
इस मौके पर टेम्पो वालो को जाम न लगाने की हिदायत दी व ई रिक्शा वालो को रात में हेड लाइट जलाने की हिदायत दी । गौर तलब हो की रिक्शा चालक बैट्री बचाने के चक्कर में रात को हेड लाइट बंद रखते है जिस कारण कई दुर्घटनायें हो जाती है।

Read More »

प्रत्येक भारतीय के लिए राष्ट्रधर्म ही होना चाहिए सर्वोच्च धर्म

एक राष्ट्र तब तक परास्त नहीं हो सकता जबतक वह अपनी संस्कृत, सभ्यता और संस्कृतिक मूल्यों की रक्षा कर पाता है, इतिहास गवाह है कि, जब-जब हमने अपनी संस्कृतिक विरासत को छोड़ा है तब-तब हमारा राष्ट्र खंड-खंड में विभाजित हुआ है। और इसी का लाभ उठाकर तमाम आक्रंताओं ने हमारे राष्ट्र में कइयों बार लूट-खसोट मचाई है। हमने अपने इतिहास से भी सीख न लेते हुए वैदिक काल से चली आ रही वर्ण व्यवस्था को आज भी अपने समाज में स्थान दे रखा है। भले ही हम इक्कीसवीं शताब्दी में रह रहे हों और खुद को आधुनिक मान रहे हों लेकिन, जिस प्रकार आज हमारा राष्ट्र जाति और धर्म के नाम पर खंड-खंड में बंटा हुआ है इससे हमारी आधुनिकता का खूब पता चल रहा है। निश्चित रूप से भारतीय समाज ने विश्व के तमाम क्षेत्रों में जाकर इस समाज के मान को बढ़ाया है, किंतु जब हम धरातल पर आकर किसी निष्कर्ष को निकालते हैं तब हमारे हाथ सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी विचार धारा का खोखला पन ही हाथ आता है।
यह अलग बात है कि हाल ही में केरल राज्य ने समानता का एक नया उदाहारण पेश किया है, केरल के ट्रावनकोर देवास्वामी मंदिर की नियुक्ति समिति ने अपने पुजारियों के रुप में 36 गैर-ब्राह्मणों का चुनाव किया है, जिसमें छः दलित श्रेणी के हैं, केरल के धार्मिक स्थानों पर जातिगत भेदभाव का एक लंबा इतिहास रहा है, लेकिन जिस प्रकार का यह नया अभूतपू्र्व कदम उठाया गया है इसको देखकर कहा जा सकता है कि देश में समानता की लव जल चुकी है। हालांकि यह देखना होगा कि किस प्रकार गैर-ब्राह्मण पुजारियों को वहां के श्रद्धालु स्वीकार करते हैं।
सदियों से हमारा समाज जातिवाद, असमानता, वह अस्पृश्यता का शिकार रहा है। अगर हम इतिहास पर गौर करें तो वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था को निम्न चार भागों में बांटा गया था, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, और शूद्र। जिसमें ब्राह्मण वर्ण का कार्य लोगों को शिक्षा देने का, क्षत्रिय का लोगों की रक्षा करने, वैश्य का व्यापार एवं शूद्र का इन सभी की सेवा करने का कार्य हुआ करता था।

Read More »

मेकअप करें शालिनी के साथ

अगर चेहरे पर पहले से कोई मेकअप हो तो उसे निकाल दें। जब आप मेकअप लगाना शुरू करती हैं, तो एक साफ सुथरे चेहरे से शुरू करना जरूरी है। इसलिए, अगर पिछला कोई मेकअप चेहरे पर हो तो उसे धो लें। अगर आप पुराने ही मेकअप पर और मेकअप करने की कोशिश करेंगे (टच अप्स शामिल नहीं है), तो आपका आखरी लुक एक पपडी चढाए जैसे लगेगा और फ्रेश चेहरे पर किए मेकअप से अधिक आर्टिफिशियल दिखेगा। आप एक अच्छा मेकअप रिमूव्हर या एक सौम्य बेबी आॅइल को मेकअप के सभी अवशेष निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे याद रखें कि दिन के अंत में हमेशा अपना मेकअप निकाल देंय मेकअप के साथ सो जाने से आपके रोमछिद्र अवरूद्ध हो सकते हैं और दागधब्बे और झुर्रीयों का कारण बन सकते हैं।
अपना चेहरा धो लेंः मेकअप निकालने साथ, आपको अपना चेहरा भी धोना जरूरी हैय चेहरे पर चिपचिपाहट और पसीना होना कुछ घंटों बाद आपके ताजा किए हुए मेकअप को चमकदार, पपडी जैसे दिखा सकता है। एक सौम्य फेस क्लिन्सर का उपयोग अपने चेहरे को कोमलता से धोने के लिए करें, लगभग 1 मिनट तक स्क्रब करने में बिताएं जिससे आपके त्वचाछिद्रों से सभी बैक्टीरिया और मृत त्वचा कोशिका निकल जाएं। एक फेशियल मॉश्चरायजर लगाते हुए पूरा करें। सूखी त्वचा एक तो परतदार भी दिखेगी और इसकी भरपाई के लिए आॅइल का शोषण करेगी, इसलिए निश्चित करें कि आपने त्वचा पर माॅश्चरायजर लोशन लगाया है।
कन्सीलर लगाएंः कन्सीलर का उद्देश्य है त्वचा के दाग धब्बे या आँखों के नीचे काले घेरे के कारण से बनी असमान त्वचा रंगत को एक समान दिखाना। एक कन्सीलर ब्रश का इस्तेमाल करें या अपनी साफ उंगलीयों से कन्सीलर अपने नीचे के पलकों के निचले भाग पर मलें, अन्य किसी लाल धब्बे पर या गहरे धब्बों पर भी लगा दें। कन्सीलर लोशन के किनारे ठीक से मिला दें ताकि चेहरे पर असमान रंगत के निशान न दिखाई दें।

Read More »