Friday, April 26, 2024
Breaking News

बकरी नस्ल सुधार के सम्बन्ध में किया विचार-विमर्श

मथुराः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय बकरी सुधार शोध समन्वय परियोजना 2021-22 एवं 2022-23 की समीक्षा बैठक केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, फरह में 18 एवं 19 मार्च, 2024 को आयोजित की गयी। भारत में बकरियों की कुल 39 नस्ल पंजीकृत है जिसमें 50 प्रतिशत बकरियों की नस्ल अखिल भारतीय शोध परियोजना में सम्मिलित है। इस बैठक में देश की 16 प्रमुख बकरियों की नस्लें जो देश के 21 विभिन्न स्थानों एवं राज्यों में संचालित हो रही है के बारे में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में अन्वेषण के आधार पर विभिन्न नस्लों में स्थायी आनुवांशिक सुधार उनका संवर्धन, प्रबंधन के तरीके, तकनीकी एवं प्रशिक्षण विकास द्वारा बकरियों की गुणवत्ता एवं उत्पादकता, विकास बढ़ाने एवं इस प्रयास में किसानों की की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महोनिदेशक (पशु विज्ञान) डॉ0 राघवेन्द्र भट्टा, सह अध्यक्षता सहायक महा निदेशक डॉ0 जी. के. गौर एवं संस्थान निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली ने की। विशिष्ट अतिथि द्वारा नव स्थापित अजा संपदा स्थल एवं जल शक्ति गृह का उद्घाटन भी किया गया।

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग ने लाखों रुपये की खाद्य सामग्री सील की

कानपुर। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया कि आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु व्यापक स्तर पर क्षपेमारी कर बड़ी मात्रा में लाखों की खाद्य समाग्री सील की है।
ज़िलाधिकारी के आदेश एवं सहायक आयुक्त खाद्य-2 के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कानपुर नगर की टीम के द्वारा मेंसर्स मनवानी ब्रदर्स अफ़ीम कोठी जी टी रोड कानपुर स्थित कचरी निर्माण की इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। मौके से रंगीन कचरी के 03, वोरेक्स (सुहागा) युक्त रंग के 02, मैदा का 01 तथा नमक का 01 नमूना सहित कुल 07 नमूने संग्रहित किए गए।

Read More »

मतदान के प्रति किया जागरूक; दिलाई शपथ

चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। चहनिया मथेला बीआरसी पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही शपथ दिलाई गई और लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। यहां पर मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. राजेश चतुर्वेदी, एडुलिडर ग्रुप के संयोजक सचिन कुमार सिंह, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त वीरेंद्र सिंह यादव, ए आर पी नोडल शिक्षक संकुल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और अभिभावक उपस्थित रहे।

Read More »

हरियाणा यूपी बॉर्डर पर पकड़ा गया डेढ़ करोड़ रुपये का कैश

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिला प्रशासन ने आचार संहिता लागू होते ही जनपद भर में वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है। सोमवार देर रात को चेकिंग के दौरान बागपत पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर शामली की एक गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए हैं। आयकर विभाग की टीम ने इस कैश को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि सोमवार देर रात में फ्लाइंग स्क्वायड की 27 टीम अलग-अलग जगह चेकिंग कर रही थी। बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा पुलिस चौकी पर टीम लीडर एफएसटी के मजिस्ट्रेट और एडीओ गौरव की टीम ने सोमवार रात करीब 11 बजे चेकिंग के दौरान अनिल कुमार निवासी ऊंचागांव जनपद शामली की गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए। बताया गया कि अनिल कुमार दिल्ली में डेयरी संचालक है। उसके पास रुपये से संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला।

Read More »

गौरैया दिवस: अपने अस्तित्व की सुरक्षा से जूझती गौरैया को हमारे सहयोग की आवश्यकता

“गौरैया की चहचहाहट से, भोर हुआ करती थी,
गौरैया से करलव से, दिन-रजनी से मिला करती थी”
एक समय था जब हमारा जीवन गांवो में बसा करता था। जहाँ हमारे चारों ओर ग्रामीण परिवेश में बसे जीव-जन्तु निवास करते थे, उन्मुक्त गगन में जब हम इन जीव-जंतुओं के इर्दगिर्द रहते तो जमीन से जुड़े हुए होने का यथार्त आनंद की अनुभूति करते थे। हम सभी को याद होगा कि उन जीवों में से एक नन्ही सी चिड़िया गौरैया भी हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हुआ करती थी, इसकी चहचहाहट से ही दिन की शुरुआत होती थी, और इनके करलब से ही दिन का प्रकाश शांत होता था। सभी के घर-आँगन की शोभा गौरैया हमारे आसपास अपना जीवन बड़े उमंग से व्यतीत करती थी। हमारे घर के नन्हे बच्चे गौरैया के पीछे-पीछे भागते-दौड़ते और साथ खेला करते थे। उस समय की कल्पना से ही मन में जैसे उमंग भर जाती है।

Read More »

सोलह श्रृंगारों से सुसज्जित हुरियारिनों ने हुरियारों पर बरसाई लाठियां

मथुरा। उड़त गुलाल लाल भये बदरा, गुलाल, रंग, प्रेम और श्रद्धा का ऐसा संगम कि हर कोई कान्हा के गांव में होली की मस्ती में मस्त होकर झूम उठा। बरसाना की हुरियारिनों ने हुरियारों पर लाठियों की बरसात शुरू की तो मयूरी थिरकन पर लाठियों के प्रहार को अपनी ठाल पर सहते हुए हुरियारे ब्रज की होली के वास्तविक आनंद से सराबोर हो गये। सोमवार को ब्रज के बरसाना गांव में लठामार होली में द्वापर कालीन परंपराएं एक बार फिर जीवंत हो उठीं। हुरियारिनों की प्रेम पगी लाठियों के प्रहार और हुरियारों के प्रहार को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को देखने में श्रद्धालु ऐसे मग्न हुए कि अपनी सुध बुध ही खो बैठे। हर कोई इस दृश्य को हमेशा के लिए अपने नयनों में समा लेना चाहता था।

Read More »

दिनेश शर्मा को दिल्ली आयोजित कार्यक्रम में मिला हिंदू रत्न सम्मान

मथुरा। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिनेश शर्मा को हिन्दू रत्न सम्मान दिया गया। कार्यक्रम नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आल मीडिया काउंसिल की ओर से आयोजित किया था। उन्हें यह सम्मान सनातन धर्म के लगातार प्रचार प्रसार और श्रीकृष्ण जन्मस्थान मुक्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए दिया गया। दिनेश शर्मा श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं शाही ईदगाह मामले में न्यायालय में हिन्दू पक्षकार हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि वह इस सम्मान के लिए संस्था और अपने उन सहयोगियों का आभार जताते हैं जो इस लडाई में लगातार उनके साथ बने हुए हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने भगवान श्री कृष्ण मंदिर के लिए अन्न त्याग दिया है तथा नंगे पर रहते हैं।

Read More »

विद्यालय उन्मुखीकरण के लिए प्रबंध समिति को बताए व्यवहारिक तरीके

फिरोजाबाद। विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सैलई में किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के प्रबंध समिति और प्रधानाध्यापकों के सहयोग से प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर दिया गया। साथ ही अभिभावकों को उनके अधिकार बताए गए। मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी अम्बुज यादव ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक मिलकर एक टीम के रूप में काम करें। ताकि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हो सके। नगर शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा ग्रांट को विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर को पूर्ण करने में खर्च करें। प्रबंध समिति के अध्यक्ष की सक्रियता से विद्यालय में आने वाली प्रत्येक कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। शिक्षक अभिभावकों के साथ आत्मीय संबंधों के आधार पर बच्चों के हितार्थ कार्य सुगमता से कर सकता है, जिसके दूरगामी परिणाम संबंधित सेवित क्षेत्रों में अवश्य दिखाई पड़ेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महानगर संयोजक कल्पना राजौरिया ने बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों एवं् अध्यापकों के मिले जुले दायित्वों का बोध कराया।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने जसराना क्षेत्र के मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सोमवार को डीएम-एसएसपी ने थाना जसराना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संभ्रात नागरिकों से संवाद स्थापित कर लोगों से उनकी समस्याओं को सुना। सभी बूथों पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली पढ़ी गई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जसराना क्षेत्रांर्गत पड़ने वाले पूर्व माध्यमिक स्कूल उतरारा, कम्पोजिट स्कूल पाड़म व थाना एका के प्राथमिक विद्यालय टाण्डा मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

Read More »

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों के सात दिवसीय शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। शिविर में छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मतदाताओं का लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी और डा प्रिया सिंह के निर्देशन में आयोजित शिविर में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रिया उपाध्याय और आपदा प्रबंधन लिपिक सौरभ गुप्ता ने बच्चों को मानव निर्मित आपदा और प्राकृतिक जनित आपदा की श्रेणियों से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि सांप के जहर से मृत्यु दर की तुलना में सांप काटने के भय से मृत्यु अधिक होती है। अतः उचित उपायों के माध्यम से धैर्य बनाते हुए सर्पदंश की स्थिति से निपटा जा सकता है। इसके अलावा हीटवेव से निपटने हेतु उपायों से अवगत करवाया। बच्चों को आपदा और खतरा में अंतर भी बताया गया। आकाशीय विद्युत के दौरान बिजली के खंभों, पेड़ पौधों के नीचे नही जाना चाहिए, नुकीली वस्तुओं के संपर्क में नही आना चाहिए। यात्रा के दौरान मेन मार्ग से ही यात्रा करनी चाहिए।

Read More »