Friday, April 26, 2024
Breaking News

पत्नी के हत्यारोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

⇒थाना बलदेव पुलिस ने सादाबाद रोड से दबोचा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर निर्मम तरीके से पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना बल्देव संजय कुमार त्यागी ने बताया कि घटना के संबंध में थाना बलदेव पर धारा 302, 324 आईपीसी के नामित अभियुक्त जंगलिया पुत्र रामजीलाल निवासी अवैरनी थाना बलदेव को कस्बा बलदेव से सादाबाद जाने वाले रोड पर ईटो की फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त जंगलिया पुत्र रामजीलाल निवासी अवैरनी थाना बलदेव की पत्नी निहाल देवी कई वर्षों से उसकी मर्जी के बगैर अपने बच्चे बलवीर, आकाश के साथ हाथरस में ही रहती थी। जंगलिया ने उसे अपने पास ग्राम अवैरनी बुलाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह कहती थी कि मैं तो हाथरस में ही रहूंगी। दो तीन दिन पहले वह अपने छोटे पुत्र आकाश को साथ लेकर जंगलिया के घर गांव अवैरनी आकर रहने लगी थी। जंगलिया द्वारा अपनी पत्नी से कहा गया कि जब तुम हाथरस से मेरे बुलाने पर नहीं आयी तो अब क्यों आयी हो। वह अवैरनी में स्थित घर में रहने की जिद करने लगी।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

कानपुर। जूही लाल कॉलोनी स्थित विमल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हाथ से बने मॉडल प्रदर्शनी में लगाए गये। अभिभावक एवं क्षेत्र गणमान्य नागरिकों ने विद्यालयों में पधार कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छात्र-छात्राओं के हस्त कौशल की सराहना की। इस अवसर पर शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने आकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यालय के शिक्षकों की समप्रेरणा तथा छात्र-छात्राओं के हस्त कौशल की सराहना की। प्रदर्शनी अवलोकन से पूर्व विधायक का स्वागत विद्यालय प्रबंधक राजीव मिश्रा, शैलेंद्र दुबे, शिवलाल सचान, गिरजाशंकर गुप्ता, आलोक मिश्रा जय सिंह,विमल शुक्ला आदि ने किया।

Read More »

भाजपाईयों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।
शनिवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने सुभाष तिराहे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावन भुट्टो जरदारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व देश और विश्व के जन-जन के प्रिय प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो गलत टिप्पणी की वह सभी भारत वासियों का अपमान है। पाकिस्तान के नेता अपने इतिहास से सबक नहीं लेते हैं। पाकिस्तान और पाकिस्तान के सिरफिरे विदेश मंत्री को सार्वजनिक मंच पर माफी मांगनी चाहिए। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता व भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकित तिवारी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ तीखी नारेबाजी करते हुए कहा कि यूनाइटेड नेशन जैसे सम्मानित मंच से भारत जैसे गणतंत्र और प्रजातांत्रिक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अमर्यादित टिप्पणी देश का अपमान है। ऐसी भाषा के लिए पाकिस्तान को उसी मंच से सार्वजनिक माफी मांगनी चहिए। दुनिया मे आंतक परोसने वाला देश पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अमर्यादित टिप्पणी चीन को प्रसन्न करने के लिए है।

Read More »

फिरोजाबाद वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने सोनम को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन एवं फिरोजाबाद स्पोर्ट्स सोसायटी के संयुक्त आयोजन में फिरोजाबाद की बेटी सोनम यादव का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने नगर के पॉलीवाल हॉल में सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. रामकैलाश यादव व अनिल गर्ग ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम संयोजक फिरोजाबाद वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन दिनेश चंद्र गुप्ता डी.सी., फिरोजाबाद स्पोटर््स सोसायटी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आहवान बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं संदेश को सोनम यादव आगे ले जाने का कार्य कर रही है। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सोनम यादव की पूरी मद्द की जायेगी और हम फिरोजाबाद की अन्य बेटियों को भी खेलों से जोडने का काम करेगें। केशव लहरी ने कहा कि सोनम यादव ने काफी संघर्ष किया है और उसे मेहनत का फल मिला है। संस्था की ओर से 11000 रुपये का चैक व ए.सी.एम.टी कॉलेज ग्रुप ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर सोनम यादव ने कहा कि मैं प्रयास करुंगी कि अपने जनपद के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन करू।

Read More »

पेंशन दिवस पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फिरोजाबाद के तत्वावधान में पेंशन दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
शनिवार को पेंशन दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त हुए चेतन बिहारी सक्सैना, दिनेश यादव, वीरेन्द्र सिंह शाक्य, सुशील कुमार यादव, आर.बी. सक्सैना, गहलोत, साबिर अली, रामशेखर, मुस्ताक अहमद, श्रीकृष्ण, भोले जी, फोरन सिंह यादव आदि का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियो द्वारा शॉल उड़ाकर एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पुरानी पेंशल बहाल हेतु संघर्ष करने का आवाहान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीआरओ नीरज सिन्हा व संचालन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रेमप्रकाश कुशवाह ने की।

Read More »

संस्कार विहीन मनुष्य को कोई भी वेद शास्त्र शुद्ध नहीं कर सकते-सत्यानंद महाराज

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वावधान में आयोजित संत सम्मेलन में दूसरे दिन मनीषी संतो द्वारा संस्कार और चरित्र पर व्याख्या करते हुए कहा गया कि संस्कार विहीन मनुष्य को कोई भी वेद शास्त्र शुद्ध नहीं कर सकते। इसीलिए हम सभी को संस्कार शुद्ध कराने की आवश्यकता है।
रामलीला मैदान में आयोजित संत सम्मेलन में सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि आज कल के भौतिक युग के बदलते परिवेश में बच्चों में संस्कार का ह्रास हो रहा है। आवश्यकता है कि है हम अपने बच्चों को संस्कार देकर उनके अच्छे चरित्र का निर्माण भी करें। संस्कारों का ह्रास होने के कारण ही है कि आजकल माता पिता की सेवा करने से भी बच्चे बचना चाहते हैं। इसी कारण मजबूर माता-पिता वृद्ध आश्रम का सहारा ले रहे हैं। चरित्र निर्माण की कमी के कारण ही बच्चे सही रास्ते से भटक रहे हैं। स्वामी शुकदेवानंद महाराज ने कहा कि अपने वृद्धों का सम्मान करना चाहिए। वृद्ध आश्रम में अधिकांश तौर पर संपन्न परिवारों के ही मां-बाप देखे जाते हैं, आज की शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा वह शिक्षा बेकार है जो संस्कार और चरित्र का निर्माण नहीं कर सके, जो अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना नहीं सिखा पाती है।

Read More »

अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया बाइक सवार हुआ घायल

महराजगंज, रायबरेली। सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
घटना कोतवाली क्षेत्र महराजगंज के खेरवा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अमेठी जिले के शिवरतनगंज के पेड़ारा गांव निवासी 28 वर्षीय मोनू महराजगंज से अपने घर जा रहा था, तभी खेरवा मजरे मुरैनी गांव के पास सड़क किनारे बनी पुलिया से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई।

Read More »

खाद के लिए आपस में झगड़ रहे लाइन में लगे किसान

⇒सुबह पांच बजे से लाइन में लगे किसानों को नहीं मिल पा रहा खाद
मथुरा। यूरिया खाद को लेकर क्षेत्रीय सहकारी समिति पर खाद पहले लेने के चक्कर में किसान आपस में झगड़ रहे हैं। सहकारी समिति पर यूरिया खाद की गाड़ी आने की सूचना लगते ही किसान सुबह जल्दी ही अपना नंबर लगाने के लिए सहकारी समिति पर पहुंच गए लेकिन कुछ दिन पहले से ही किसानों के द्वारा अपने आधार कार्ड जमा करके नंबर लगा रखा था जो किसान आज सहकारी समिति पर पहुंचे उन्होंने अपने आधार कार्ड पहले लगा दिए। जिसको लेकर किसानों में कहासुनी हो गई और सहकारी समिति पैगाम पर काफी देर तक हंगामा रहा हंगामा के चलते खाद्य वितरण नहीं हो पाया किसानों ने बताया कि वह सुबह पांच बजे से ही खाद लेने के लिए आए हुए हैं लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती अपने आधार कार्ड लगा दिए गए जिसको लेकर आपस में कहासुनी हो गई और दोपहर तक खाद वितरण नहीं हो पाया।

Read More »

ग्रामीण बोले नहीं मिल रहा पूरा राशन

⇒डीलर के यहां जांच कर वापस चले गए जांच अधिकारी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गांव बरका में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी। सोशल मीडिया पर भी ग्रामीणों की आपसी पूछताछ का विडियो भी वायरल हुआ था। ग्राम प्रधान सहित सभी ने राशन न मिलने की शिकायत की थी। कोसी शाहपुर रोड स्थित गांव बरका प्रधान दयाचंद के लेटर पैड पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की शिकायत एसडीएम छाता को भेजी है। प्रति यूनिट मात्र चार किलो ही राशन दिया जा रहा है। आरोप है कि जब ग्रामीणों द्वारा कम देने की शिकायत की जाती है तो विक्रेता शासन स्तर से ही इतना मिलने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड लेता है। इसको लेकर ग्राम प्रधान दयाचंद, कैलाश, सुखदेव, बाला, दामो, वीरवती, शेरपाल, डोरी लाल, रामस्वरूप, रामकिशन, सत्यनारायण नंदराम, बच्चू आदि ग्रामीणों ने शिकायत की है।

Read More »

पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप

⇒पीडि़त पक्ष ने सीओ छाता से की शिकायत
मथुरा। किशोरी के साथ हुई छेडछाड की घटना में थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत तहसील दिवस में पीडि़त पक्ष ने छाता सीओ गौरव त्रिपाठी से की है। क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास छेड़छाड़ जैसी घटना की एक लिखित शिकायत आई है उस संबंध में थाना छाता कोतवाली को कार्यवाही के लिए कहा गया है। घटना छाता तहसील के एक गांव की है। इससे पहले पीडि़त थाना छाता कोतवाली पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र देकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस को गिरफ्तार भी किया था और शांतिभंग में चालान कर दिया था। पीडित परिवार का कहना है कि पुलिस ने मामले को रफादफा किया है।

Read More »