Friday, April 26, 2024
Breaking News

स्व का तत्व गांधी-विनोबा के विचार तथा सनातन परंपरा में हैः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत तुलसी भवन, गालिब सभागार में ‘स्वबोध-सुशासन-स्वराज’ विषय पर आयोजित विशिष्ट व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा स्व का तत्व शिक्षा और पैसे में नहीं अपितु गांधी और विनोबा के विचार तथा सनातन परंपरा में ही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने की। सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उधृत करते हुए आगे कहा कि स्वतंत्रता के इस अमृत वर्ष में विकास के लिए समवेत प्रयास करें, विरासत पर गर्व करें, कर्तव्य का पालन करें। हमें दुनिया का मार्गदर्शक बनकर कल्याणकारी विश्व को साकार करने में भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने पूरे विश्व को नया ज्ञान, कला-सौंदर्य और सुख-बोध दिया। हमारी जीवन पद्धति में प्रकृति का समावेश है। हम गाय, गंगा, पीपल, हल्दी, तुलसी आदि की महत्ता को प्राचीन काल से ही मानते आ रहे है और आज विज्ञान भी इसे प्रमाणित कर रहा है। अध्यक्षीय वक्तव्य में कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि वस्तुतः भारत में स्वराज की धर्मराज्य है। लोकमत, साधुमत स्वराज का आधार है और यही भारत का वास्तविक स्वराज है।

Read More »

भूतपूर्व एनसीसी कैडेटों द्वारा 1200 किलोमीटर लम्बी साईकिल रैली का शुभारम्भ

लखनऊ। राष्ट्रीय केडिट कोर की 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के द्वारा आज प्रातः लखनऊ में 1090 चौराहा से एक साइकिल से ‘स्वास्थ्य और सेहत’ रैली का शुभारम्भ भूतपूर्व एनसीसी कैडेट कर्नल अरुण सूर्यवंशी (सेवानिवृत्त) द्वारा किया गया। यह रैली तीन राज्यों से होकर 1200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
कर्नल अरुण सूर्यवंशी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के छात्र और सन 1979 से 1983 तक एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। वे साइकिल यात्रा पर लखनऊ -आगरा- ग्वालियर और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर जाएंगे। यात्रा के दौरान युवाओं और एनसीसी कैडेटों को साइकिल द्वारा स्वास्थ्य सेहत और फिटनेस के मंत्र देंगे और चर्चा करेंगे। 57 वर्षीय कर्नल अरुण सूर्यवंशी थलसेना में 35 वर्षों की शानदार सेवा दे चुके हैं।
कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी, 20 यूपी गर्ल्स बटालियन ने बताया विश्व पर्यावरण व बढ़ता तापमान एक गंभीर समस्या है जिसमें वैश्विक सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। भविष्य के लिए पर्यावरण और तापमान को स्थिर रखने की आवश्यकता है। दैनिक कार्यों के साइकिल द्वारा, आवागमन सर्वाेत्तम माध्यम है। वाहनों को छोड़ स्कूल, ऑफिस और बाजार साइकिल द्वारा जाए, इससे अच्छा स्वास्थ्य और फिटनेस भी बनेगी।

Read More »

रिवर रैचिंग कार्यक्रम एवं जागरुकता गोष्ठी का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना डेस्क। पतित पावनी माँ गंगा के अटल घाट के उस पार गंगा बैराज पुलिस चौकी कोहना के पास जनपद में प्रधानमत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत 1.50 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का संचय का कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि विधायक किदवई नगर महेश त्रिवेदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें 1.50 लाख भारतीय मेजर कार्प की मत्स्य अंगुलिकायें राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन व्यूरो लखनऊ से प्राप्त कर, जीवित अवस्था में माँ गंगा में प्रवाहित की गईं।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य भारतीय मूल की मत्स्य सम्पदा का संरक्षण जलीय पर्यावरण संतुलन नदियों की निर्मलता बढ़ाना व मछुवारा समाज का आर्थिक उत्थान है। कार्यक्रम में विधायक महेश त्रिवेदी के द्वारा उपस्थिति जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये माँ गंगा की अविरलता एवं स्वच्छता बनाये रखने का आवाहन किया गया एवं भारत सरकार के सहयोग से प्रति वर्ष माँ गंगा की अविरलता एवं स्वच्छता बनाये रखने हेतु माँ गंगा में मत्स्य अंगुलिका संचय कार्यक्रम के सफल आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Read More »

रोटरी इलीट का अधिष्ठापन समारोह मनाया गया

कानपुर। रोटरी इलीट का अधिष्ठापन समारोह स्टॉक एक्सेंज एडीटोरियम में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि विजय चौधरी, डीजीई विवेक गर्ग, प्रीति बग्गा, ऋचा अग्रवाल व दीपाली गर्ग ने किया।
इस मौके पर डॉ0 विजय चौधरी ने रोटरी की भूरि भूरि प्रांशसा की और कहा कि अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व इनकी टीम के कार्यकाल में रोटरी का नया इतिहास बनेगा।
वहीं विशिष्ठ अतिथि विवेक गर्ग ने कहा रोटरी इलीट का हर कार्य स्वयं में विशेष होता है। इस अवसर पर 10 महिला व्यवसायी व विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अश्वनी दीक्षित, दीपा मिश्रा, संस्कार अग्रवाल, आर के शुक्ला, अजय शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, नैना सिंह प्रमुख रूप से रहे। स्वागत डा. आशीष मिश्रा, अमित झा ने किया और संचालन अमित अग्रवाल ने किया।

Read More »

दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये

कानपुरः जन सामना डेस्क। अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा प्रदेश के 87 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत कर रु 43500000 जारी किये। प्रत्येक के उत्तराधिकारियों के खातों में रु 5 -5 लाख रुपये पहुंचेंगे। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाले हितलाभों के संबंध में हुई। बैठक में संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि संघर्ष समिति वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को मिलने वाले हित लाभों के लिए निःशुल्क फार्म भरवा पैरवी करती है। दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण के क्रम में न्यासी समिति ने कानपुर के मनोज कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार त्रिपाठी, विकास मिश्रा कानपुर देहात के निहाल अहमद सहित प्रदेश के 87 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए रू 43500000 (रुपया चार करोड़ पैतिस लाख) जारी कर प्रत्येक के उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5-5 लाख का वितरण शुरू किया।

Read More »

सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता कार्यशाला का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को 17 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 208 के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सपोर्ट फाउडेशन की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला एवं सदस्य डॉ0 परवेज अख्तर के प्रयासों के फलस्वरुप सर्वाेच्य न्यायलय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश सुशील कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा इस कार्यशाला को महिला सशक्तिकरण की दिशा में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास बताया गया। उनके द्वारा बालिका कैडेटों के उत्साह की सराहना की गयी।
नित्या चावला सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशेषज्ञ सर्वाइकल कैंसर जागरुकता अभियान द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण उपचार एवं बचाव से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

Read More »

शिव महापुराण कथा का किया गया वाचन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। नगर के लाजपत भवन में परम पूज्य श्री सद्गुरु नाथ जी महाराज द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया गया। यह वाचन दो दिनों तक चला। परम पूज्य संत सद्गुरु नाथ जी महाराज मानव जगत को समर्पित सिद्ध एवं प्रेरणा दाता जो विश्व के एकमात्र वॉइस रीडर हैं तथा समाज कल्याण की दिशा में निरंतर सफल प्रयास कर रहे हैं।
आपको सब अपने दर्शक के नाम से जानते हैं। काशी विश्वविद्यालय एवं महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय से आचार्य एवं पीएचडी की उपाधि लेने के बाद मानवता कल्याण के लिए अनगिनत सिद्धियां हासिल करने वाले कर्मकांड, पूजा पाठ, भागवत, भजन , सत्संग एवं प्रवचन आदि में निपुणता रखने वाले आचार्य का मानना है कि आप अपनी समस्याओं के स्वयं जन्मदाता हैं एवं आप ही अपने भाग्य विधाता है।

Read More »

विशाल जागरण का किया आयोजन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। हर्ष नगर में माता के विशाल जागरण का आयोजन मुरारी लाल अग्रवाल तथा क्षेत्रीय जनता के सहयोग से सम्पन्न हुआ। मंदिरों के साथ-साथ पांडालों में भी मां की स्वरूप का विधिवत पूजन किया गया। मां दुर्गा के पांडाल में मां का विशेष पूजन क्षेत्रवासियों के निवेदन पर आयोजित किया गया। जिसका पूजन विधि विधान पूर्वक मुरारी लाल अग्रवाल और कल्याणपुर विधानसभा से पूर्व विधायक सतीश निगम द्वारा किया गया। जागरण में आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरण मुरारी लाल अग्रवाल एवं सतीश निगम द्वारा किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि 2 वर्ष लोगों ने करोना जैसी महामारी की त्रासदी को झेला है। उसके उपरांत स्थितियां ठीक होने पर इस वर्ष नवरात्रि एवं दशहरा के पावन पर्व को भी उल्लास के साथ मनाया गया। परंतु बारिश से पर्व में फीकापन सा रहा।

Read More »

एसपी ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण/श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा बताए गए तीन सिद्धांत स्वच्छता, सहिष्णुता, स्वावलंबन पर बल देते हुए आम जनमानस के साथ ही प्रत्येक पुलिसकर्मी को इसे आत्मसात करने हेतु कहा गया । उच्च स्तरीय स्वच्छता व्यक्ति को, समाज को और पर्यावरण को मजबूत करती है, सहिष्णुता समाज में समरसता और भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करती है और निजी जीवन में स्वावलंबन व्यक्ति को हर विषम परिस्थिति में आत्मबल और आत्मविश्वास में वृद्धि करता है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को कंबल वितरित किए गए तथा पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर उन्हें निष्ठा ईमानदारी और कर्मठता से कर्तव्यों का संपादन करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया ।

Read More »

सत्य के आगे जीत है, सत्य को बनाएं जिन्दगी का आधारः माला श्रीवास्तव

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर कलेक्ट्रेट के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कोटि-कोटि नमन किया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मागांधी दृढ़ व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, असल में वह एक उत्तम आत्मा के स्वामी थे। वह साधारण कपड़े पहनते थे एवं सादा भोजन करते थे। वह केवल शब्दों पर नहीं बल्कि कार्य करने में विश्वास रखते थे। जिसका वह उपदेश देते थे उन बातों का अनुसरण भी करते थे। सादा जीवन व उच्च विचार अपनाकर आगे बढ़ें। उन्हें हर प्रकार के जातिवाद से नफरत थी। गांधी जी का जीवन दर्शन, समग्रता और समता का जीवन दर्शन है जिसे अपने जीवन में दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प के साथ आसानी से उतारा जा सकता है।

Read More »