Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता कार्यशाला का किया आयोजन

सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता कार्यशाला का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को 17 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 208 के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सपोर्ट फाउडेशन की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला एवं सदस्य डॉ0 परवेज अख्तर के प्रयासों के फलस्वरुप सर्वाेच्य न्यायलय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश सुशील कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा इस कार्यशाला को महिला सशक्तिकरण की दिशा में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास बताया गया। उनके द्वारा बालिका कैडेटों के उत्साह की सराहना की गयी।
नित्या चावला सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशेषज्ञ सर्वाइकल कैंसर जागरुकता अभियान द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण उपचार एवं बचाव से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बिग्रेडियर अजय पसबोला, शौर्य चक्र ग्रुप कमांडर एन एन सी ग्रुप मुख्यालय कानपुर ने इस कार्यशाला को एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह एक भयावह व्याधि है, जिसके प्रति समाज में विशेषकर महिलाओं व बालिकाओं में जागरुकता अत्यन्त आवश्यक है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैम्प कमान्डेट कर्नल वेकटेंशन आर0 द्वारा जानकारी दी गयी कि इस कार्यशाला 300 से अधिक एनसीसी बालिका कैडेटस एवं उनके परिवार भी लाभन्वित होंगेे। इस अवसर पर एन सी सी के अन्य अधिकारी व स्टाफ भी मैजूद रहे।