Monday, May 6, 2024
Breaking News

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर निकाली रैली

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सहयोग से कारगिल पार्क मोतीझील से संजय वन किदवई नगर तक एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक शरद वर्मा ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य जनमानस को फोटोग्राफी कला के बारे में जागरूक करना था। फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव सौरभ मिश्र के अनुसार एसोसिएशन लगातार इस कला को बढ़ाने के काम में कार्यक्रम करती रहती है। इसी क्रम में अगला कार्यक्रम अक्तूबर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक फोटो एक्सपो का आयोजन भी संस्था द्वारा किया जाएगा। जिला अध्यक्ष विष्णु नारायण दीक्षित ने बताया कि पढ़े लिखे लोग फोटोग्राफी को अब व्यवसाय बना रहे हैं जिससे यह कला और भी फल फूल रही है।

Read More »

शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई का छापा

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार की सुबह दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित कई राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे।
कुछ हफ्ते पहले, सिसोदिया ने सीबीआई को पत्र लिख कर दावा किया था कि पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने अनधिकृत क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने पर अपना रुख अप्रत्याशित रूप से बदल दिया था। कैबिनेट की नीति को पहले पूर्व एलजी द्वारा मंजूरी दी गई थी, लेकिन निर्णय बाद में किया गया था। इससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ।
यह फैसला क्यों लिया गया ? मुझे उम्मीद है कि सीबीआई इसकी निष्पक्ष जांच करेगी।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
उन्होंने कहा कि जुलाई में पेश दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसमें जीएनसीटीडी अधिनियम 1991, व्यापार नियमों का लेनदेन (टीओबीआर)-1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009 तथा दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 का प्रथम दृष्टया उल्लंघन दिखाया गया था। अधिकारियों ने कहा इसके अलावा निविदा के बाद ‘शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ’ प्रदान करने के लिए ‘जानबूझकर और प्रक्रियात्मक चूक’ भी थे। ।
सिसोदिया ने कहा- सीबीआई यहां है। उनका स्वागत है। हम बेहद ईमानदार हैं, और लाखों बच्चों का भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में अच्छा काम करने वालों को इस तरह प्रताड़ित किया जाता है। इसलिए हमारा देश अभी नंबर वन नहीं बना है।

Read More »

कर्त्तव्य का बोध

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए राष्ट्र को उद्बोधन में नागरिक कर्तव्य का जिक्र करते हुए इसे पांचवीं प्राणशक्ति बताया गया और शासक, प्रशासक, पुलिस हो या पीपुल, सबको अपने-अपने कर्तव्य निभाने चाहिए। सही बात भी है कि सभी को अपने अपने कर्त्तव्य निभाने चाहिये, देशहित में सभी को इसके प्रति निष्ठावान भी होना चाहिये क्यों कि बगैर नागरिक कर्तव्य के कोई भी देश पूर्ण रूप से उन्नति नहीं कर सकता है। अब ऐसे में कर्तव्य निभाने का पहला और मूल सवाल तो आम नागरिकों के के सिर पर मढ़ दिया जा चुका है किन्तु इसी तरह का सवाल संसद-विधानसभाओं में कीमती वक्त और लोगों की गाढ़ी कमाई को शोर-शराबे और धरने-प्रदर्शन में बर्बाद करने पर भी प्रधानमन्त्री जी को बोलना चाहिये था जिस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। ऐसे में तो ‘ पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ वाली कहावत चरित्रार्थ हो रही है क्योंकि क्या सरकारी कार्मिक वेतन और सुविधाओं के बदले में ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह क्या जनप्रतिनिधि भी जनता की गाढ़ी कमाई से वेतन व सुविधाएं तो ले रहे हैं लेकिन इसके ऐवज में जनप्रतिनिधि क्या अपना फर्ज अदा कर रहे हैं? इस पर प्रधानमन्त्री जी कुछ नहीं बोले क्यों ?
इसके कतई दो राय नहीं और कटु सत्य व सर्वविदित है कि जनप्रतिधियों ने सर्वाेच्च संवैधानिक संस्थाओं को पैतरेबाजी का अखाड़ा बना दिया है। देश के लोकतंत्र को शर्मसार करने की अनेक घटनाएं इसकी गवाह हैं और सदन में सत्र के दौरान कामकाज में बाधा डालने के अलावा मारपीट, कपड़े फाडऩे, एक-दूसरे पर माइक और कुर्सियों से हमला करने के मामले ज्यादा पुराने नहीं हैं और शायद हर एक को याद भी होगा।
ऐसे में यही उचित रहता कि प्रधानमन्त्री मोदी जी, आम लोगों को नसीहत देने की बजाय आम लोगों की बदौलत ऐश-आराम करने वाले नेताओं और कार्मिकों से कर्तव्य निभाने की बात करते। देश को नेता व उच्चपदों पर बैठे अधिकारी खोखला कर रहे हैं और अनेक नेताओं व अधिकारियों के बंगलों व घरों से बरामद हुई नकदी व जेवरात इसके उदाहरण हैं। खास बात यह है कि देश को लूट कर खाने वाले ऐसे नेताओं-अफसरों के खिलाफ देशद्र्रोह का मुकदमा चलाने के बजाय विरोधी दल ही एकजुट होकर उसके बचाव में उतर आते हैं। इतना ही नहीं उसी के बचाव में धरने-प्रदर्शन तक की करने में गुरेज नहीं रहता।

Read More »

जेई की पत्नी से चेन लूट कर भाग निकले बाइक लुटेरे

Kanpur: कानपुर किदवईनगर में गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे फरार हो गए। शोर सुनकर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लुटेरों की तलाश में जुटी है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवई नगर के ब्लॉक में रहने वाले सुधीर आनंद उन्नाव के नवाबगंज में जेई के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी सरिता आनंद (35) रोज की तरह सुबह घर के पास स्थित शंकराचार्य पार्क में टहलने गई थीं। लौटते समय जैसे ही वह बीमा अस्पताल के पास पहुंचीं, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने गले मे पड़ी सोने की चेन खींच ली और फरार हो गए। विराट नगर चौकी इंचार्ज राहुल यादव ने बताया महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। साथ ही सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी जा रही है।

Read More »

वाहन चेकिंग के दौरान अवैध तमंचों व कारतूसों के साथ दो युवक गिरफ्तार

कानपुर, अखिलेश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों के पास से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान वली का पुरवा निवासी अजीत यादव पुत्र अरविंद यादव व वरुण विहार निवासी सरवन पुत्र सुरेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि अजीत यादव के पास से 32 बोर का एक तमंचा व 3 कारतूस बरामद हुए जबकि सरवन के पास से 315 बोर का एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद हुए।
युवकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश प्रसाद बाजपेयी, हेका राजदीप सिंह, मनोज कुमार, देवेंद्र सिंह, सुधीप सिंह व का रामाधार शामिल रहे।

Read More »

नवनिम्रित मकान मे बने सोख्ता मे डूबा मासूम, हुई मौत

कानपुर दक्षिण। गुजैनी थानाक्षेत्र के मर्दनपुर गाँव मंगलवार सुबह उस वक्त हडकंप जब गांव के एक अर्धनिम्राण मकान के बाहर बने सोख्ता टैंक मे एक मासूम की डूब कर मौत हो गई।मर्दनपुर गाँव निवासी मिथून का आठ वर्षीय बेटा अंशू अपने बाबा धनीराम के साथ गाँव मे ही भैस चराने गया हुआ था। गाँव के बाहर सोसाइटी के बने मकानो के बाहर बने सोख्ता टैंक मे खेलने के दौरान अंशू गिर गया।

Read More »

देशभक्ति की प्रेरणा बनी डायल-112, निकाली तिरंगा यात्रा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर  अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी परिविक्षाधीन अरुण सिंह नौहवार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र में “डायल-112 तिरंगा यात्रा” निकाली गयी। डायल-112 पुलिस बल के साथ बरगद चौराहे से विशाल डायल 112 पीआरवी गाड़ियों की तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई, जो शहर के प्रमुख चौराहों सिविल लाइंस, सारस चौराहा, रतापुर, त्रिपुला, कहारों का अड्डा, बस अड्डा चौराहा, लालगंज चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, जेल रोड होते हुए, डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान आम जनमानस को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया गया।

Read More »

अंतरा और छाया को अपनाकर खुशहाल हैं परिवार-सीएमओ

फिरोजाबाद। परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार अंतरा और छाया को अपनाकर खुशहाल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। अंतरा अपनाने से महिलाओं को अनचाहे गर्भ से निजात मिल रही है। परिवार नियोजन के लिए अब अंतरा इंजेक्शन से अंतराल बढ़ाया जा रहा है, जबकि छाया टेबलेट की छांव में परिवार का विकास हो रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा और गर्भनिरोधक गोली छाया महिलाओं की पसंद बनने लगा है। भय और भ्रांति के कारण इससे कतराने वाली महिलाएं भी अब इसका महत्व समझकर इसे अपना रही हैं। परिवार में अंतर रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन और अनचाहे गर्भ धारण से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां छाया काफी कारगर साबित हो रही हैं। जो महिलाएं गोलियां नहीं खा सकतीं उनके लिए अंतरा इंजेक्शन काफी लाभकारी है और इसके कोई दुष्परिणाम भी नहीं है और यह ज्यादातर अस्पतालों में उपलब्ध है।

Read More »

सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी को लेकर कलक्ट्रेट पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जमीन की सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी और नियमों में संशोधन के विरोध में सभी तहसीलों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। कई दिनों से न तो बैनामे हुए हैं और एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई हो पाई है। बुधवार की सुबह पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।प्रशासन ने छह अगस्त से नई सर्किल रेट लागू की थीं। इसके साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि कई स्थानों पर रेट चार गुना तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं नियमों में इस तरह के बदलाव किए गए हैं, जिससे सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में भ्रष्टाचार बढ़ेगा। अपनी बात डीएम तक पहुंचाने के लिए बुधवार की सुबह सभी तहसीलों से अधिवक्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम रवि रंजन को ज्ञापन सौंपकर नई सर्किल रेट व संशोधित नियमावली वापस लेने की मांग की। इसके बाद अधिवक्ताओं की सभा हुई। इसमें उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में आए दिन विवाद होगा। कार्यालयों में इंस्पेक्टर राज कायम हो जाएगा।

Read More »

डायल 112 पीआरबी ने निकाली तिरंगा यात्रा

आईजी आगरा ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर पुलिस लाइन में तिरंगा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आईजी आगरा नचिकेता झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने आजादी के स्वतंत्रता दिवचस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए लोगों की मदद के लिए पुलिस के हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया।पुलिस लाइन पर बुधवार को पहुंचे आईजी आगरा नचिकेता झा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 112 पीआरबी द्वारा निकाली गई तिरंगा मार्च पास्ट का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह तिरंगा मार्च पास्ट पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर बिल्टीगढ़ चौराहा, मक्खनपुर थाना क्षेत्र होते हुए शिकोहाबाद सुभाष चौराहा, एटा चौराहा, मैनपुरी चौराहा से वापस मक्खनपुर से दबरई होते हुए जैन मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर आईजी ने सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश को आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों और देशभक्तों को नमन किया।

Read More »