Monday, May 6, 2024
Breaking News

भाजपा नेता की फैक्ट्री से चोरी

तार काटकर पॉश गेट बंद कॉलोनी में घुसे थे चोर, व्यापारियों ने की सुरक्षा की मांग
फिरोजाबाद। गेट बंद पॉश कॉलोनी में चोरों ने भाजपा नेता की फैक्ट्री से चोरी कर ले गए। पॉश कॉलोनी में रहने वाले व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की है। चोर तार काटकर अंदर घुसे थे। खटपट की आवाज सुनकर चोर सामान बनाने की डाई चोरी कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर गुंजन एंकलेब में भाजपा नेता हिमांशु नारंग की वाटर फोर्ट गिलास इंडस्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। मंगलवार रात्रि करीब तीन बजे करीब चार बदमाश तार काटकर खाली पड़े प्लाट में घुस आए।

Read More »

पत्नी ने  प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या,जानें पूरा मामला

पहले जहरीली शराब पिलाई फिर गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को जहरीली शराब पिलाई और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना वाले दिन पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल की थी। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए थे।थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम असवाई निवासी करीब 50 वर्षीय अर्जुन सिंह की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सीओ सिरसागंज देवेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सिरसागंज उदयवीर मलिक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए थे। डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए थे।

Read More »

ट्यूबवेल,नहरों एवं पंप कैनालों को क्षमता के साथ संचालित किया जाय-जिलाधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक, चन्दौली द्वारा गतमाह के किसान दिवस आयोजन का कार्यवृत्त पढ़कर सुनाया गया व संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गई की विगत माह में किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का निवारण कहाँ तक पूर्ण किया गया, जिसके क्रम में चन्द्रप्रभा डिवीजन के एक्स.ई.एन द्वारा अवगत कराया गया कि गतमाह के किसान दिवस में उठायी समस्या का निराकरण कर दिया गया है व नलकूप के एक्स.ई.एन द्वारा लो वोल्टेज की समस्या अभी बनी हुई है। ग्राम-धरहरा में तीनों नलकूप का स्टीमेट बना दिया गया है खेत खाली होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह अवगत कराया गया कि मनरेगा 60ः40 के अनुपात में कच्चा पक्का कार्य कराया जा सकता है। अतः स्टीमेट में मनरेगा को सम्मिलित करते हुए कार्यदायी संस्था से कार्य कराया जाए।
शेषनाथ यादव ग्राम-सरया, मणिदेव चतुर्वेदी ग्राम- धरहरा एवं जय प्रकाश सिंह ग्राम-सराय ने अवगत कराया कि बहुत से ट्यूबवेल ठीक हुए है लेकिन डेढ़गावा, बुढेपुर, लक्ष्मनगढ़, सकलडीहा एवं सराय नलकूपों की स्थिति सही नही है, जिन्हें ठीक कराने की मांग की गई।

Read More »

प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा ने जमकर की कानपुर की तारीफ

कानपुर। एक निजी कार्यक्रम में कानपुर आई बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा ने कानपुर की जमकर तारीफ की और बताया कि यहां उनके 2 घंटे के कार्यक्रम में लोगों ने उनके कार्यक्रम में इतना जोश दिखाया कि उन्हें अपना परफॉर्मेंस देते वक्त कुछ भी याद नहीं रहा जबकि जब मेरा परफॉर्मेंस खत्म हुआ तो मैं दो कदम चल पाने में भी दिक्कत महसूस कर रही थी। यह कानपुर के लोगों का प्यार है कि मैं अपना परफॉर्मेंस देते वक्त अपनी तकलीफ भूल गई। सलमान खान की फिल्म दबंग में मुन्नी बदनाम हुई आइटम सांग से पूरे देश में धमाल मचाने वाली ममता शर्मा ने कहा कि यूपी के लोगों में और खासतौर कानपुर में बहुत टैलेंट है। कानपुर की शान और आन राजू श्रीवास्तव इस समय हॉस्पिटल में जीवन मृत्यु की जंग लड़ रहे हैं मैं पूरे कानपुर वासियों और पूरे देशवासियों से यह अपील करती हूं कि वह राजू श्रीवास्तव के लिए दुआ करें क्योंकि राजू श्रीवास्तव के लिए पूरा बॉलीवुड आज उदास है।

Read More »

शान्वी लोकवाणी केंद्र मेंलगा निशुल्क ऑनलाइन कैंप 

सफाई कर्मी ने कैंप का किया उदघाटन, महिला सशक्तीकरण को बढावा देने के लिये पेश की मिशाल
फतेहपुर। सामाजिक समरसता की अनूठी मिशाल पेश करते हुये उंच नीच का भेदभाव मिटाते हुये सी0एस0सी शान्वी लोकवाणी केंद्र का उदघाटन समाज की सफाई कर्मी रेखा वाल्मीकि कर्मयोगी द्वारा फीता काटकर किया गया। सामाजिक तानेबाने के बदलते परिवेश में समाज को एक दिशा देने का प्रयास किया गया। पीलू तले चौराहा स्थित व्यापारी नेता की पुत्र वधू ने सी0एस0सी तथा सान्वी लोकवाणी केंद्र के नाम से अपना प्रतिष्ठान प्रारंभ किया जिसका शुभारंभ रेखा वाल्मीकि कर्मयोगी सफाई कर्मी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक रीति रिवाज हवन पूजन के साथ हुआ। तथा आये हुये अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। आये हुये अतिथियों का प्रतिष्ठान की संचालिका प्रज्ञा गुप्ता ने पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

Read More »

सूचना प्रसारण मंत्रालय की अमृत महोत्सव प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़

काकोरी के शहीद, विभाजन विभीषिका- स्मृति दिवस तथा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल विषय पर चित्रों को प्रदर्शन

लखनऊ। केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आज दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगो ने सहभागिता की . प्रदर्शनी की भव्यता और शोध से प्रभावित प्रसिद्ध इतिहासकार रवि भट्ट ने कहा कि देश सेवा के लिए हमें मौके और अवसर ढूंढने की जरूरत नहीं है ।दिन प्रतिदिन के कार्यकलापों के माध्यम से हम देश के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। रामाधीन सिंह महाविद्यालय के शिवाजी सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रवि भट्ट ने कहा कि छात्र-छात्रायें और जनमानस अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव लाकर बिजली और पानी बचाकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।

Read More »

शहर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,कानपुर से गोरखपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू

कानपुर।सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले सप्ताह 150 बीएस-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर यूपी के नागरिकों को सौगात दी थी।इनमें से दो बसें कानपुर के आजाद नगर डिपो को मिली हैं। विधायक नीलिमा कटियार ने आजाद नगर बस डिपो में दोनों बसों की पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया।बीएस 6 डीजल बसों के कानपुर से गोरखपुर तक शुरुआत होने से यात्रियों को राहत मिली है।पहले यात्रियों को गोरखपुर जाने के लिए लखनऊ जाना पड़ता था। नई बसों के शुभारंभ होने से अब यात्रियों को परेशान नही होना पड़ेगा।अब यहां से प्रतिदिन सुबह 7 और 8 बजे गोरखपुर के लिए सीधी सेवा शुरू हो गई है। कानपुर से गोरखपुर तक का किराया 476 रुपए रखा गया है। बीएस-6 मॉडल की आधुनिक तकनीक की बस होने की वजह से इसमें सड़क के गड्ढों का अहसास भी नहीं होगा, क्योंकि उच्च तकनीक होने के कारण झटका भी यात्रियों को नही लगेगा। बसों के शुभारंभ के इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक तुलाराम और एआरएम आजादनगर योगेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Read More »

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुआ सम्मान

मैनपुरी । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंअर बासित अली पहुंचे करहल। भाजपा नेता मोहम्मद आसिफ के आवास पर किया गया जोशील स्वागत।कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पगड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।पत्रकारों से वार्ता करते प्रदेश अध्यक्ष बोले देश प्रदेश की जनता मोदी एवं योगी के कार्यो में पूर्ण विश्वास रखती है, आगामी 2024 में भी केंद्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी।’भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्पेद्र भारतीय, मयंक राठौर, संजय जैन,मोहम्मद ओवैस,डॉक्टर शहीद शाह, जिला कार्यालय प्रभारी जनक सिंह, एवं नरेंद्र काला, बॉबी छाबड़ा राशिद खान, विवेक शविता,हिमांशु गुप्ता, राहुल यादव,मोहम्मद अजहर, हाशिम खान, आर्यन राठौर, लाखन सिंह राठौर, अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कन्हैया रावल आदि तमाम कार्यकर्ता साथ दिखे मौजूद।

Read More »

पत्रकारों ने तिरंगा यात्रा निकाल पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

– पत्रकारों ने तिरंगा यात्रा रैली निकालकर दिखाई एकजुटता
– उपजिलाधिकारी के माध्यम से 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा गया
– देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो व मीडिया आयोग का गठन नितांत आवश्यकरू शीबू खान
फतेहपुर। खागा कस्बे में पत्रकारों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति में अपने आप को आगे रखते हुए बाईक रैली में दमखम दिखाते हुए देश के प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी के माध्यम से 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि संयुक्त पत्रकार मोर्चा जिसमें विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने शिरकत करते हुए एक तिरंगा बाइक रैली निकाली जोकि मानू का पुरवा स्थित वरिष्ठ पत्रकार संजय पटेल के दरवाजे से शुरू हुई। इस तिरंगा यात्रा को तहसीलदार खागा इवेन्द्र कुमार व नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने तिरंगा दिखाकर शुरू किया जोकि सर्वप्रथम नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया एवं बापू महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान समूचे रास्ते में भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम, भारत के अमर सपूत अमर रहें, कलम की हत्या बन्द करो, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो, पत्रकार एकता जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के नारे गुंजायमान होते रहें। इसी दौरान यात्रा सोनारी गली होते हुए अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक स्थल पहुंची जहां स्मारक समिति के मंत्री ने यात्रा का स्वागत किया जिसके बाद सभी पत्रकारों व अन्य उपस्थित लोगों ने अमर शहीद के स्थल पर सभी बलिदानियों की प्रतिमाओं को माल्यार्पण करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद स्मारक समिति के मंत्री ने अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह व उनके अन्य बलिदानी साथियों का व्याख्यान करते हुए लोगों में जोश भरने का काम किया।

Read More »

Kanpur South: केशव नगर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल

⇒क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने किया भूमि पूजन
⇒अस्पताल की लागत आयेगी लगभग 60 करोड़ रुपये
कानपुरः हिमांशु श्रीवास्तव। इलाज के अभाव में शहर के दक्षिणी क्षेत्र के वासिन्दों को अब काफी राहत मिलेगी क्योंकि दक्षिण क्षेत्र में 100 बेड का अस्पताल बनाने हेतु भूमिपूजन बुधवार को किया गया।
बताते चलें कि नौबस्ता स्थित मौरंग मंडी को खाली कराये जाने के बाद से ही विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा अनेक तरह के कमेंट किये जाते थे क्योंकि वहाँ पर अस्पताल न बनकर भाजपा का कार्यालय देखते ही देखते बनकर तैयार हो गया था किन्तु, शायद अब इस पर विराम लग जायेगा।
गौर तलब हो कि किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा केशव नगर में अस्पताल हेतु नियत की गई भूमि का पूजन बुधवार को किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि उप्र के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को इसका श्रेेय जाता है क्योंकि मेरे निवेदन को उन्होंने स्वीकार किया। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल बनाने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा।

Read More »