Friday, May 17, 2024
Breaking News

पत्रकारों के होली मिलन समारोह में जमकर झूमे-नाचे लोग 

हाथरस। स्थानीय मैरिज होम, में विगत दिवस हाथरस प्रिन्ट मीडिया ऐजेन्सी, जनपद हाथरस तथा सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार एकता संगठन, हाथरस के तत्वावधान में पहली बार व ऐतिहासिक तथा अभूतपूर्व ‘‘होली मिलन समारोह’’ का भव्य आयोजन किया गया।सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार एकता संगठन, हाथरस द्वारा आयोजित किये गये सबसे प्रथम होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख शिक्षाविद् व राज्य अध्यापक पुरूस्कार प्राप्त विजेता एवं श्री डी.आर.आर.बी इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य तथा श्री एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कॉलेज के डायरेक्टर श्री स्वतन्त्र कुमार गुप्त रहे।

Read More »

दिव्य प्रताप ने इंडियन क्लासिक बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में दूसरा स्थान लाकर बढाया गौरव

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव मूडा नौजरपुर के नवयुवक ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन क्लासिक बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। गांव मूडा नौजरपुर निवासी दिव्यप्रताप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह दिल्ली जिम वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन क्लासिक बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है। आयोजन 15 मार्च को दिल्ली के झंडेवालान में हुआ था। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया था। दिव्य प्रताप सिंह ने प्रतिभाग करते हुए जूनियर कैटिगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने योगेश राठौर के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया है । दिव्य प्रताप को मिली इस सफलता पर शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। गांव में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Read More »

बच्चों को बताए स्वस्थ होली खेलने के गुर

सिकंदराराऊ। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने होली के गानों प्रज्म कर नृत्य प्रस्तुत किया तथा अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।इस दौरान प्रबन्धक देवेश सिसोदिया ने बच्चों को स्वस्थ होली खेलने के गुर बताये जिससे बच्चे चोट व बीमारी से बचे रहें।इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव,टोडी सिंह गौतम, सुभाष कुमार , रिंकू, अजय, संजीव, रघुवीर सिंह, कमलेश पुंढीर, अंजलि चौहान, नेहा, ज्योति, सीमा, गुंजन आदि मौजूद थे।

Read More »

गांजे के साथ महिला गिरफ्तार

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थानाक्षेत्र के अर्रा चौकी प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम मे हे0का0 मो0 आरिफ हे0का0 संजय सिंह गौर का0 वर्षा दुबे के साथ क्राईम टीम बंधन कटियार व अजय कुमार गुप्ता को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर इंण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने फत्तेपुर रोड़ पर पान मसाले की गुमटी मे गांजे की पुड़िया बेचने की जानकारी मिली। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर गुमटी संचालक आशा सिंह भदौरिया {65}निवासी योगन्द्र बिहार खाढ़ेपुर के पास से लगभग सवा किलो गांजा बरामद हुआ।

Read More »

दोस्तो ने पहले पिलाई शराब फिर नकदी व मोबाइल छीना

कानुपर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली निवासी राहुल भट्ट ने बताया कि आज दोपहर वह अपने घर से बर्रा केसा जा रहा था। रास्ते मे उसके दो पुराने मित्र मिल गये। जिन्होने उसे शराब पिलाने के बहाने जरौली आनंद साउथ सिटी के पास ले जाकर शराब के नशे मे करके उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब मे रखे आठ हजार रूपये व एक मोबाइल फोन छीन कर ले गये। जिसके बाद पीड़ित ने अपने दूसरे फोन से परिजनो को घटना की जानकारी दी व थाने पहुंच शिकायत पत्र दिया।

Read More »

जगंल में क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

निजी काम से घर से निकले व्यक्ति का जंगल मे मिला शव,एक दिन पहले निकला था घर से
कुत्तो और सुअरो ने नोंच डाला था शव,पास पड़े मोबाइल से म्रतक की हुई शिनाख्त

कानपुर दक्षिण। गोविन्दनगर थानाक्षेत्र के निराला नगर रेलवे ग्राउन्ड़ मे लगे बबूल के जगंलो मे बुधवार सुबह एक अज्ञात  युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से क्षेत्र मे हडकंप मच गया। जानवरों द्वारा शव को नोच खाने से शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया था। जिससे शव की शिनाख्त कराने मे दिक्कत हो रही थी। मौके पर पहुंची गोविन्दनगर पुलिस ने शिनाख्त व साक्ष्य जुटाने के चलते आस पास झाड़ियों मे खोजबीन पर एक मोबाइल पड़ा मिला। जिसपर काफी सारी मिस काल पड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा उन्ही फोन नम्बर पलट कर फोन करने पर म्रतक के पत्नी से बात होने पर म्रतक की पहचान कल्लू नाम के व्यक्ति के रूप मे हुई।

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो से संबंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए समस्त विभाग उपलब्ध बजट का सदुपयोग करते हुए समय से बिलों का भुगतान सुनिश्चित करें। उपलब्ध बजट के सापेक्ष 25 मार्च तक प्रत्येक दशा में बिलों को प्रस्तुत कर दिया जाए अन्यथा संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी।उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा महत्वपूर्ण विभागों की लंबित समस्त आरसी की वसूली नियमानुसार शीघ्र करा लिया जाए। विशेषकर पुरानी आर0सी0 की वसूली प्राथमिकता के आधार पर करा लिये जाने के निर्देश दिए।

Read More »

होली से पूर्व एवं चोरी के खुलासे के सम्बन्ध में SP एवं ASP को पुष्प माला पहना कर किया सम्मानित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता | जीसी सिंह चौहान द्वारा होली से पूर्व एवं चोरी के खुलासे के सम्बन्ध में जनपद के एसपी. श्लोक कुमार एवं एडिशनल एसपी. विश्वजीत श्रीवास्तव को पुष्प माला पहना कर कार्यालय में सम्मानित किया गया। कुछ दिन पूर्व अटौरा बुजुर्ग में व्यापारी के प्रतिष्ठान में चोरी की घटना हुई थी जिसका खुलासा गुरुबक्शगंज थाना एवं अटौरा बुजुर्ग चौकी की समस्त टीम द्वारा चोरी गया सामान बरामद कर व्यापारी को सुपुर्द किया।इस अवसर पर जी. सी. सिंह चौहान के नेतृत्व में अटौरा बुजुर्ग व्यापार मंडल द्वारा गुरुबक्श गंज थाना इन्चार्ज एवं अटौरा बुजुर्ग चौकी इन्चार्ज एवं सभी पुलिस टीम को होली के पश्चात् सम्मानित करने की बात कही।इस अवसर पर जी. सी. सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष , दिनेश मौर्या प्रदेश सचिव, प्रदेश मीडिया प्रभारी मो. अख्तर खान , जिला सचिव चित्रेश कुमार, जिला विधिक सलाहकार अजीत श्रीवास्तव एवं अटौरा बुजुर्ग के व्यापारी आदि उपस्थित रहे |

Read More »

मंडलीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके रायबरेली बना ओवरऑल चैंपियन

मंडलीय चैंपियनशिप में हरदोई रहा दूसरे स्थान पर,खेल को जीत-हार नहीं बल्कि खेल भावना से चाहिए खेलना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिले के पुलिस लाइंस ग्राउण्ड में चल रही दो दिवसीय बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक हुए खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके रायबरेली ओवरऑल चैंपियन रहा। रायबरेली के बच्चों के शानदार खेल प्रदर्शन की वजह से अधिक अंक मिले वहीं हरदोई प्रतियोगिता का, उपविजेता रहा। कार्यक्रम के अतिथि रहे बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह और डीआईओएस ओमकार राणा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। सरकार की तरफ से बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका भी मिलता है।

Read More »

साहब! ग्रामीणों की भी कोई सुनेगा, लगातार कोटेदार कर रहा खेल पर खेल

⇒जगजीवनपुर अमरिया के कोटेदार पर धांधली का आरोप
⇒मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई शिकायत कार्यवाही की आस में ग्रामीण

रायबरेली , पवन कुमार गुप्ता। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन की दुकानों में घटतौली व अनियमितता की समस्या आए दिन प्रकाशित होती रहती है। इसके बावजूद भी कोटेदार ऊंची पहुंच व सिस्टम के चलते अपनी दुकानें बहाल करवा लेते हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद रहते हैं और आए दिन ऐसी समस्याओं से जनता पीड़ित रहती है। एक ऐसा ही मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के कोटेदार का प्रकाश में आया है। जहां जनता पीड़ित होकर जिला अधिकारी की चौखट पर दस्तक देने पहुंच गई।

Read More »