Saturday, May 18, 2024
Breaking News

होली से पूर्व एवं चोरी के खुलासे के सम्बन्ध में SP एवं ASP को पुष्प माला पहना कर किया सम्मानित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता | जीसी सिंह चौहान द्वारा होली से पूर्व एवं चोरी के खुलासे के सम्बन्ध में जनपद के एसपी. श्लोक कुमार एवं एडिशनल एसपी. विश्वजीत श्रीवास्तव को पुष्प माला पहना कर कार्यालय में सम्मानित किया गया। कुछ दिन पूर्व अटौरा बुजुर्ग में व्यापारी के प्रतिष्ठान में चोरी की घटना हुई थी जिसका खुलासा गुरुबक्शगंज थाना एवं अटौरा बुजुर्ग चौकी की समस्त टीम द्वारा चोरी गया सामान बरामद कर व्यापारी को सुपुर्द किया।इस अवसर पर जी. सी. सिंह चौहान के नेतृत्व में अटौरा बुजुर्ग व्यापार मंडल द्वारा गुरुबक्श गंज थाना इन्चार्ज एवं अटौरा बुजुर्ग चौकी इन्चार्ज एवं सभी पुलिस टीम को होली के पश्चात् सम्मानित करने की बात कही।इस अवसर पर जी. सी. सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष , दिनेश मौर्या प्रदेश सचिव, प्रदेश मीडिया प्रभारी मो. अख्तर खान , जिला सचिव चित्रेश कुमार, जिला विधिक सलाहकार अजीत श्रीवास्तव एवं अटौरा बुजुर्ग के व्यापारी आदि उपस्थित रहे |

Read More »

मंडलीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके रायबरेली बना ओवरऑल चैंपियन

मंडलीय चैंपियनशिप में हरदोई रहा दूसरे स्थान पर,खेल को जीत-हार नहीं बल्कि खेल भावना से चाहिए खेलना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिले के पुलिस लाइंस ग्राउण्ड में चल रही दो दिवसीय बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक हुए खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके रायबरेली ओवरऑल चैंपियन रहा। रायबरेली के बच्चों के शानदार खेल प्रदर्शन की वजह से अधिक अंक मिले वहीं हरदोई प्रतियोगिता का, उपविजेता रहा। कार्यक्रम के अतिथि रहे बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह और डीआईओएस ओमकार राणा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। सरकार की तरफ से बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका भी मिलता है।

Read More »

साहब! ग्रामीणों की भी कोई सुनेगा, लगातार कोटेदार कर रहा खेल पर खेल

⇒जगजीवनपुर अमरिया के कोटेदार पर धांधली का आरोप
⇒मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई शिकायत कार्यवाही की आस में ग्रामीण

रायबरेली , पवन कुमार गुप्ता। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन की दुकानों में घटतौली व अनियमितता की समस्या आए दिन प्रकाशित होती रहती है। इसके बावजूद भी कोटेदार ऊंची पहुंच व सिस्टम के चलते अपनी दुकानें बहाल करवा लेते हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद रहते हैं और आए दिन ऐसी समस्याओं से जनता पीड़ित रहती है। एक ऐसा ही मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के कोटेदार का प्रकाश में आया है। जहां जनता पीड़ित होकर जिला अधिकारी की चौखट पर दस्तक देने पहुंच गई।

Read More »

तेज रफ्तार टेम्पो ने जूस दुकानदार को मारी टक्कर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद में तेज रफ्तार का कहर जारी है रोज कोई न कोई ऐसे वाहनों की चपेट में आकर या तो घायल होता है या फिर काल के गाल में समा जाता है। एक ऐसा ही मामला ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे छेदी मजरे कोटिया चित्रा गांव निवासी गुट्टन का प्रकाश में आया है जो जमुनापुर चौराहे पर ठेली में गन्ना के जूस की दुकान चलाता था। मंगलवार की देर शाम वह दुकान बंद करके ठेली लेकर घर जा रहा था। तभी जमुनापुर खरौली मार्ग पर जमुनापुर रेलवे क्रासिंग के निकट जमुनापुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने पीछे से उसे जोरदार टक्कर मार दी।

Read More »

विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी अपना आधार कराएं लिंक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) पा रही सभी लाभार्थियों के आधार का प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है अन्यथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा। समस्त अनुदान प्राप्त कर रही लाभार्थी जन सुविधा केन्द्र से सम्पर्क कर पेंशन पोर्टल से आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें।यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा द्वारा दी गई है।

Read More »

डीएम-एसपी ने जनपद वासियों को रंगो के पर्व होली पर दी बधाई

रंगों के पर्व होली को आपसी भाईचारा, प्रेम व सदभावना के साथ मनाया जाए: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए होली पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी और उनके सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि रंगो के पर्व होली को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भावना के साथ मनाया जाये। आपसी प्रेम भाव व राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता में अधिक वृद्धि हो। इस पर्व पर ऐसा कोई कार्य न किया जाये जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि होली पर्व को आपसी भाईचारे व सद्भावना को मजबूती प्रदान करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की समुचित तैयारियां कर लें।

Read More »

होली व शब-ए-बारात के पर्व पर पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए डीएम-एसपी

पर्वो पर रखी जाए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर: डीएम-एसपी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये है कि 17, 18 मार्च को होली व शब-ए-बारात का पर्व मनाया जाना है। बैठक के दौरान डीएम-एसपी ने कहा कि सभी प्रबुद्धजन जागरूक लोग असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे तथा होली व शब-ए-बारात के पर्व को शान्ति सदभाव व भाईचारे के साथ मनाये। एसडीएम व सीओं सवेदनशील होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए, होली के साथ ही सभी पर्वो सकुशल सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिये जा चुके हैं। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि होली का पर्व को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया जाए, साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता में अधिक वृद्धि हो। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाये जिससे किसी की भावना को ठेस लगे।

Read More »

वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में गोपीनाथ इंटर कॉलेज में कोविड-19 वैश्विक महामारी पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा, प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश यादव, जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। रेवती इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं कोविड-19 पर नाटिका प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के मॉडलों, पोस्टरों का अवलोकन किया। अनम अकाशा ने सभी विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए विज्ञान की तकनीक के विषय में समझाया। विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों के मॉडल एवं पोस्टर का अवलोकन करते हुए कोविड-19 से बचाव की जानकारी प्रदान की।

Read More »

एक से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए चल रहा कृमि मुक्ति अभियान

फिरोजाबाद। जनपद के एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चलाए जा रहे मॉप अप राउंड में घर-घर जाकर पेट के कीड़े निकालने की दवा एलबेंडाजोल खिलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए कृमि मुक्ति अभियान साल में दो बार चलाया जाता है। शासन के निर्देश पर जनपद में 11 और 12 मार्च को अभियान चलाया गया था। अब जो लोग अभियान में छूट गए थे, उन्हें मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जा रही है। जिला सामुदायिक प्रक्रिया समन्वयक रवि कुमार ने बताया कि अभियान के बाद 14 से 19 मार्च तक जनपद में मॉप अप राउंड चलाया जा रहा है।

Read More »

अवैध शराब बेचता युवक गिरफ्तार, शराब बरामद

फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस टीम ने मंगलवार को अवैध अपमिश्रित शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई है। सिरसागंज क्षेत्र के चौकी प्रभारी कठफोरी प्रदीप मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अवैध अपमिश्रित शराब की बिक्री करते हुए अभियुक्त रिषी पुत्र तेज सिंह निवासी गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 30 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।

Read More »