रायबरेली। ओम शांति भवन, राना नगर रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम में राजयोग मेडिटेशन के महत्व पर एक विशिष्ट व दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी के द्वारा राजयोग के महत्व से उच्च नैतिक मूल्यों की स्थापना पर विशेष बल दिया गया। समाज में बढ़ रही मानसिक समस्याओं के स्थाई समाधान व जीवन में सुख शांति की प्राप्ति का एकमात्र साधन राजयोग बताया गया।
ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी और ब्रह्माकुमारी साक्षी दीदी का अंतरराष्ट्रीय काव्य महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आध्यात्मिक समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के तहत विद्या वाचस्पति, मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया।
पर्यटन नीति 2022 के प्रचार-प्रसार हेतु रायबरेली में सेमिनार का आयोजन
» निवेशकों को नीति के लाभों से कराया गया अवगत, फिल्म और ब्रोशर के माध्यम से हुई प्रस्तुति
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘पर्यटन नीति 2022’ के प्रचार-प्रसार और निवेशकों को इसके तहत उपलब्ध अवसरों से अवगत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन ‘कलेक्ट्रेट सभागार, बचत भवन’ में किया गया। इस सेमिनार में पर्यटन नीति के प्रमुख प्रावधानों, निवेश प्रोत्साहन उपायों और पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों को फिल्म प्रदर्शन, मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण एवं ब्रोशर के माध्यम से नीति की जानकारी दी गई। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों, उद्योगपतियों और निवेशकों को पर्यटन नीति 2022 के तहत मिलने वाले लाभों से अवगत कराना और उन्हें पर्यटन परियोजनाओं में निवेश के लिए प्रेरित करना रहा।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘प्रख्यात व्याख्यानमाला’ का हुआ उद्घाटन
कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने ‘भारत का सामाजिक-आर्थिक विकास एजेंडा’ विषय पर दिया व्याख्यान
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लिए आयोजित ‘प्रख्यात व्याख्यानमाला’ का उद्घाटन कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा किया गया। इस व्याख्यानमाला का आयोजन कमेटी फॉर एमीनेंट लेक्चर सीरीज के तत्वावधान में किया गया, जिसके अंतर्गत हर 15 दिन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तित्व विश्वविद्यालय के शिक्षकों को विविध विषयों पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत कुलपति को आयोजन समिति की ओर से पौधा एवं “श्रीमद्भागवत गीता” भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीन ऑफ अकादमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू तथा समिति की अध्यक्ष प्रो. शिल्पी वर्मा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हाथरस बंद
हाथरस। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हाथरस में आज ऐतिहासिक बंद देखने को मिला। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ गली-मोहल्लों की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं। आम दिनों में चहल-पहल से भरे रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, और लोगों ने आतंकी हमले के प्रति गहरा रोष प्रकट किया।
हाथरस के समस्त व्यापार मंडलों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और शहर के संभ्रांत नागरिकों ने एकजुट होकर बंद को सफल बनाया। बंद के समर्थन में रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों ने भी आज काम नहीं किया, जबकि शहर की फैक्ट्रियों और मंडी समिति में भी कामकाज ठप रहा।
सपा ने जिला मुख्यालय पर भरी हुंकार, किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सपाइयों ने भाजपा सरकार पर दलितों और पिछड़ों की अनदेखी और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। सपाइयों ने राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा है।
जसराना से सपा विधायक सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में जबसे बीजेपी सरकार आई है। ये सरकार जीरो टालरेंस का वादा करती है। जीरों टालरेंस का क्या हाल है। इनका बुल्डोजर केवल दलितों और पिछड़ों पर चलने के लिए है। असहाय, गरीब, किसानों पर बुल्डोजर चलता है।
गौरी शंकर इंटर कॉलेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय हुई गोष्ठी
फिरोजाबाद। गौरी शंकर इंटर कॉलेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षकगण, समाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ प्रमुखों एवं नारी शक्ति ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिला सह संयोजक डॉ अमित गुप्ता एवं निर्दोष कुमार नंदा समाजसेवी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत एक राष्ट्र-एक चुनाव की परिकल्पना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़, प्रभावी और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे देश में चुनावी खर्च में कमी आएगी, विकास कार्यों में गति आएगी और शासन व्यवस्था में स्थिरता सुनिश्चित होगी।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. कविता द्विवेदी ने खोला पहला रेटिना सर्जरी सेंटर
फिरोजाबाद। नागरिकों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। अब रेटिना सर्जरी जैसी जटिल चिकित्सा सुविधा के लिए अन्य महानगरों की ओर रुख करने की जरूरत नहीं। प्रख्यात नेत्र सर्जन डा. कविता द्विवेदी ने पिछले 25 वर्षों से फिरोजाबाद में अपनी उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाओं से लोगों का भरोसा जीता है। उन्होंने दृष्टि आई केयर सेंटर में शहर का पहला रेटिना सर्जरी सेंटर स्थापित कर एक नया कीर्तिमान रचा है। इस सेंटर में ऐल्कान एंड कांस्टेलेशन और जीस लुमेरा जैसी अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जो दिल्ली जैसे महानगरों के बड़े चिकित्सा केंद्रों में ही उपलब्ध होती हैं। दिल्ली से आए प्रसिद्ध रेटिना सर्जन ने इन मशीनों को देखकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ऐसी विश्वस्तरीय सुविधाएँ फिरोजाबाद जैसे शहर में उपलब्ध होना स्थानीय जनमानस के लिए गर्व की बात है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्वांजली
फिरोजाबाद। उप कृषि निदेशक कार्यालय के प्रांगण में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से कठोरतम कार्यवाही की मांग की।
राज्य कर्मचारी महांसघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि यह समय विपरीत परिस्थितियों का है। इस समय सरकार का संपूर्ण सहयोग करें। आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार कठोर निर्णय लें। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं।
पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर धरना देकर दस सूत्रीय मांग पत्र बीएसए को सौंपा। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिलाध्यक्ष डा. शौर्यदेव मणि त्रिपाठी के नेतृव में गुरूवार को सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरने में वक्ताओं ने कहा है कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और मांगे पूरी नही हो रही है। धरने के दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया है। ज्ञापन में कहा है कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन से जोड़ा जाए।
मई दिवस पर वामपंथी दलों की हुंकार, श्रम संहिताओं की वापसी तक संघर्ष तेज करने की चेतावनी
चकिया, चंदौली। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर चकिया नगर में भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) समेत विभिन्न वामपंथी संगठनों ने जोरदार जुलूस निकालते हुए गांधी पार्क में जनसभा का आयोजन किया। “लाल सलाम”, “मजदूर दिवस जिंदाबाद”, “साम्राज्यवाद मुर्दाबाद”, “समाजवाद जिंदाबाद” जैसे नारों के साथ मजदूरों की आवाज़ बुलंद की गई। सभा में वामपंथी नेताओं ने शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक मई मजदूर वर्ग के उस ऐतिहासिक संघर्ष की याद दिलाता है, जिसने दुनिया भर में 8 घंटे के कार्यदिवस को स्थापित किया। नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों के अधिकारों को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लाई गई चार श्रम संहिताएं मजदूर विरोधी हैं और इन्हें अविलंब वापस लिया जाना चाहिए।