कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर एवं रंजना शुक्ला 18 जून को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में महिलाओं के उत्पीडन एवं अन्य समस्याओं के संबंध में महिला जन सुनवाई करेगी। इसके पश्चात प्रदेश में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जानकारी लेने के लिये एवं कोविड काल में गर्भवती महिलाओें तथा अन्य गंभीर रोगों से पीडित महिलाओें को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था का जायजा लेने के लिये एवं महिलाओं के टीकाकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु जिला महिला चिकित्सालय एवं जनपद में संचालित प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेगीं।
Read More »मण्डलीय समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों के साथ-साथ राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में आज बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में कर करेत्तर तथा राजस्व, विकास प्राथमिकता के कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजस्व विभागों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान चलाकर राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जनपद कौशाम्बी एवं फतेहपुर की वसूली औसत से कम पाये जाने पर नाराजगी जताई एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली के कार्य में तेजी लाये।
लापता ‘गीता’ का 5 वर्षों के बाद हुआ अपने परिवार से पुनर्मिलन
चेन्नई। जिस तरह पाकिस्तान में फंसीं ‘गीता’ जिन्हें तत्कालीन विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की मदद से साल 2015 में भारत वापस लाया गया था, और जिन्हें 6 साल बाद अपना परिवार महाराष्ट्र में मिल गया है; ठीक उसी तरह एक और ‘गीता’ जो 2016 में भटक कर केरल पहुँच गई थीं, को 5 साल बाद अपना परिवार उत्तर प्रदेश में मिल गया है। यह सकारात्मक घटना उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद के भीटी प्रखंड के मुस्तफाबाद में देखने को मिली जहाँ 5 साल से लापता गीता का अपने परिवार से पुनर्मिलन हुआ है। गीता (41 वर्षीया) को उनके परिवार से 6 मई को ‘एस्पाइरिंग लाइव्स’ एनजीओ, चेन्नई के द्वारा मिलाया गया जब गीता का पति (खुशीराम), और बड़ा बेटा (राजकुमार) एस एस समिथि अभया केंद्रम, कोल्लम जिला, केरल गीता को वापस घर ले जाने के लिए आए। 10 मई को गीता अपने पति, और बड़े बेटे के साथ वापस अपने घर पहुँच गईं। एस्पाइरिंग लाइव्स ने गीता के परिवार का पता लगाकर उनको उनके परिवार से मिलाया है।
दिल्ली से बच्चा चुराकर ले जा रहे दंपत्ति को पुलिस ने पकड़ा
-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से हरबंशमोहाल पुलिस ने उतारा
-दिल्ली से चुराकर बिहार ले जा रहा था परिवार, दिल्ली में था मुकदमा
कानपुर। दिल्ली से छह दिन के नवजात बच्चे को चुराकर बिहार ले जा रहे दंपत्ति को हरबंश मोहाल पुलिस ने बरामद कर लिया। दंपत्ति को दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से उतार लिया गया। बरामदगी के बाद हरबंश मोहाल पुलिस ने बच्चे व पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में मंगलवार को गोविन्द कुमार ने बच्चा चोरी होने की एफआईआर लिखाई। गोविन्द मूलरूप से मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला है लेकिन हरियाणा के गुड़गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। गोविन्द ने दिल्ली पुलिस को बताया कि पत्नी पूजा ने छह दिन पहले बच्चे को जन्म दिया।
ग्रामीण स्तर पर खोखला साबित हो रहा है बाल श्रम निषेध का दावा
ऊंचाहार, रायबरेली। महामारी के इस दौर में परिवार पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है और वे बच्चों से मजदूरी कराने को मजबूर होते दिख रहे हैंत्र।भले ही पूरे भारतवर्ष में सामाजिक स्तर पर बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता फैलाने का काम हो रहा है, लेकिन अब तक इस पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लगाया जा सका है। बाल मजदूरी पर अंकुश नहीं लग पाना अपने आप में गंभीर सवाल पैदा करता है, क्या सरकारी सिस्टम में कोई गड़बड़ी है या फिर कानून का पालन कराने वाले इस विषय पर गंभीर सोच नहीं रखते हैं ।भारत समेत और भी कई देशों में बाल मजदूरी पर प्रतिबंध है लेकिन ग्रामीण इलाकों में यहां तक कि मुख्य बाजारों में खुलेआम बच्चों से मजदूरी कराई जाती है और खासकर ऐसे दिन जिस दिन बाल श्रम निषेध दिवस को मनाया जा रहा हो और लोग दफ्तरों में बैठकर बाल श्रम निषेध दिवस की सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हों, हालांकि भारत में बाल श्रम विरोधी सख्त कानून है।
Read More »समाजसेविका ने अस्पताल में भर्ती मरीज को उपलब्ध कराया ब्लड
फिरोजाबाद। जिला अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय राजा गुप्ता को पीलिया होने के कारण रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मेडीकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी पचैरी ने सामाजिक कार्यकर्ता व रेड क्रॉस सोसाइटी फिरोजाबाद की सचिव कल्पना राजौरिया से सम्पर्क किया। वह अपने साथ निशांत गर्ग, अश्विनी शर्मा व अनुभव राज को लेकर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में पहुँची। अनुभव राज ने प्रथम बार रक्तदान कर बदले में राजा गुप्ता को रक्त उपलब्ध करवाया। कल्पना राजौरिया ने बताया कि हम इसी प्रकार अक्सर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाते रहते हैं। एक दिन पूर्व ही रक्तदान शिविरों का आयोजन करके अस्पताल में निरन्तर सहयोग करते रहने के लिए मेडिकल कॉलेज द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
बंदरों के आतंक ने एक व्यक्ति की ली जान
फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। छतों व गलियों में बंदरों के आतंक के चलते लोगों का निकलना दुश्वार बना हुआ है। बंदरों का कहर दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन नगर निगम बेपरवाह बना नजर आ रहा है। देर सायं बंदरो के आतंक के कारण एक व्यक्ति छत से नीचे गिर गया। आनन फानन में परिजन उक्त व्यक्ति को ट्रामा सेंटर लेकर आये।
Read More »मजदूरी मांगने से नाराज ठेकदार ने की मजदूर की पिटाई
फिरोजाबाद। अंगूर की बेटी का नशा एक ठेकेदार के सिर पर बढ़-चढ़कर बोला। एक मजदूर को अपनी मजदूरी मांगना मंहगा पड गया। शराब के नशे में चूर ठेकेदार ने गाली गलौज कर मजदूर को पीट दिया। भाई को बचाने आये लोगों को भी नहीं बख्शा गया। अपने परिजनों के साथ छत से मजदूर और उसके भाइयों पर जमकर पथराव किया गया। जिसमें मजदूर सहित चार लोग घायल हो गए।
Read More »पुलिस ने चेकिंग के समय तीन चोर पकड़े, सामान बरामद
फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ अभियान हर दिन गति पकड़ता देखा जा रहा है। सोमवार को थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन चोरों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से चोरी के इंजन एवं पार्ट्स बरामद किए गए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर ठारपूठा की तरफ से बम्बा पुलिया से अभियुक्तगण काशिफ पुत्र इसरार निवासी लेबर कालोनी वेस्ट ग्लास थाना लाइनपार, अजीम मो0 इकवाल निवासी लेबर कालोनी वेस्ट ग्लास थाना लाइनपार, नीरज कुमार अशोक बाबू निवासी नई बस्ती थाना दक्षिण को मय टिर्री में ओटो के (लोहे) पार्टस व इंजन के जिसमें इंजन का नम्बर अस्पष्ट है के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
फिरोजाबाद क्लब में फिटनेस एवं योगा शिविर
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब एवं भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति शाखा द्वारा फिरोजाबाद क्लब में फिटनेस एवं योगा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने दीप्र प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुकेश गुप्ता मामा ने कहा कि यह योग शिविर 15 जून से लेकर 21 जून तक चलता रहेगा। योग करने से आन निरोग व स्वस्थ्य रहेंगे। योग शिविर में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मधू बघले एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी किरन यादव के द्वारा प्रशिक्षा दिया जा रहा है। दोनो ही फिटनेस व योगा की कुशल प्रशिक्षक है। कार्यक्रम का संचालन जिला औलम्पिक संघ के सचिव अनिल लहरी ने किया। शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज मित्तल, राकेश अग्रवाल, राहुल गर्ग, सत्येन्द्र गोयल, प्रवीन पारोलिया, तरूण जैन, प्रदीप भारद्वाज, विजय मित्तल, साधना मित्तल, मनीष पारौलिया, गुजन जैन, आरती मित्तल, प्रदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Read More »