Wednesday, June 12, 2024
Breaking News

अभिभावकों ने 5 वर्ष तक के बच्चों का बढ़चढ़ कर कराया वजन

2016-12-10-02-ravijansaamnaकिसी भी सूरत में कोई बच्चा वजन करने से न छूटने पाए-डीएम
सेक्टर अधिकारियो ने वजन दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देश के अनुपालन में पोषण मिशन द्वारा आयोजित वजन दिवस का प्रथम चरण रसूलाबाद, राजपुर, अमरौधा, मैथा व डेरापुर विकासखण्डों के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सकुशनल सम्पन्न हुआ। 13 दिसम्बर को द्वितीय चरण में झींझक, सरवनखेड़ा, सन्दलपुर, मलासा, अकबरपुर व शहर स्लम एरिया के चिहिन्त बच्चों का वजन किया जाना है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट, प्रभारी सेक्टर सहित मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता पूरी तरह सक्रिय दिखें। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, परियोजना निदेशक, डीडीओ आर आर मिश्रा तथा डीपीओ राकेश यादव द्वारा भ्रमण के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण तथा अपने सम्मुख कई बच्चों का वजन कराया आदि की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम जिसका दूरभाष नं0. 05111-.271396 स्थापित था जहाॅं से कन्ट्रोल रूम प्रभारी, सहित अन्य दो कन्ट्रोल रूम डीपीओ व डीपीआरओ कार्यालय का समस्त स्टाफ पूरी मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी रविकान्त सिंह द्वारा कन्ट्रोल रूम व उपजिलाधिकारी से वजन दिवस की जानकारी लेते रहे तथा समय-समय पर अधिकारियों को उचित दिशा भी देते रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वजन दिवस पर कोई भी बच्चा न छूटे। पूरे मनोयोग से कार्य किया जाए। इसके अलावा बच्चों के माता-पिता/अभिभावकों को अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी देते रहे। उन्होंने विकासदूत/नोडल अधिकारी/सेक्टर प्रभारी तथा वजन दिवस ड्यूटी में कार्यरत आंगनबाड़ी, आशा, व एएनएम से भी यह अपेक्षा की कि वे तब तक वजन करते रहें जब तक कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का शत प्रतिशत आंकड़ा पूरा न हो जाए। उन्होंने बताया जो बच्चा अति कुपोषित/कुपोषित की श्रेणी में चिन्हित किया जाए उसके समुचित उपचार व पोषण की कार्यवाही की जाए तथा उसे यथाशीघ्र पोषित की श्रेणी में लाया जाए। उन्होने यह भी कहा कि बच्चो का वजन लेते समय वजन सही आये बच्चे का एक सेकेन्ड के लिए कपड़े उतरवा दे या हल्के कपडे़ में वजन ले।

Read More »

लाफिंग बुद्धा एकेडेमी में धूमधाम से  मनाया गया वार्षिक उत्सव

2016-12-10-01-ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर लाफिंग बुद्धा डे बोर्डिग स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से लाजपत भवन, मोतीझील  में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री आर एन सिंह  (चेयर मैन जिला उपभोक्ता  फोरम ) कानपुर एंव श्री अरविन्द कुमार मिश्रा  ( उच्च जिला न्यायाधीश ) व श्री ऐ के तिवारी ( उच्च जिला न्यायाधीश ) ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में अनेको तरह के कार्यक्रमो की प्रस्तूति नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा की गई जिसमें मुख्य रूप से बच्चों द्वारा प्रस्तुत किऐ गये बेटी बचाओ कार्यक्रम को बड़ी ही खूबसूरत तरीके से बच्चों ने प्रस्तुत किया अन्य और भी कार्यक्रम जैसे की सत्यम शिवम् सुन्दरम भी काफी सराहा गया सभी कार्यक्रम छोटे बड़े बच्चों ने बड़ी ही खूबसूरत तरीके से अभिनय मंचन किया । प्रबधन्क संजय सचान ने बताया वर्षािक महोत्सव के माध्यम से बच्चो की प्रतिभाओं को प्रदर्शन का मौका मिलता है । इस अवसर पर अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

Read More »

पूर्व सांसद ने आधा दर्जन गांवों का किया भ्रमण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बाबा साहब के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर पूर्व सांसद राकेश सचान ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज हित में किये गये योगदान को सराहा। वही जनसम्पर्क अभियान के दौरान सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र से सपा की घोषित प्रत्याशी सीमा सचान के समर्थन में बृहद जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। प्रत्याशी के पति पूर्व सांसद राकेश सचान ने विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण कर लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही वादा किया कि वह चुनाव जीतने के बाद इसी तरह से जनता के बीच नजर आयेंगे। उन्होने कहा कि लोगों की हर संभव मदद के लिए हर समय तात्पर्य रहेंगे।
मंगवार को पूर्व सांसद राकेश सचान ने पत्नी सीमा सचान को आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क अभियान किया गया। उन्होने सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर, सलेमपुर, बैना, मदियापुर, जैनपुर, सिलहरा सहित अन्य गांवों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। भ्रमण के दौरान उन्होने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा प्रदेश में कराये गये जनहितकारी कार्यो को एक एक कर बताया। उन्होने कहा कि आप लोग किसी के बहकाबे में न आये। मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दिया है। बताया कि दोबारा सरकार बनने पर शेष बचे कार्यो को पूरा किया जायेगा। इस दौरान उन्होने 108,102 एम्बुलेंस सेवा व समाजवादी पेंशन आदि के बारे में लोगों से चर्चा कर कहा कि आप ही बताये क्या यह सुविधायें सभी वर्ग के लोग नही उठा रहे है। पूर्व सांसद श्री सचान ने कहा कि जितना विकास वर्तमान की सपा सरकार ने किया हैं इतना विकास आज तक कोई नही कर पाया है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना देखा है उसे आप लोगों की मदद से पूरा करना है। जनसम्पर्क के दौरान तुलाराम वर्मा, पवन कटियार, अनवर खां, मनोज यादव, अरविन्द्र त्यागी, ठा. गुरमुख सिंह, ठा. मुलायम सिंह, ठा. रजनीश सिंह प्रधान, ठा. राजनाराण सिंह, ठा. मिन्टू सिंह प्रधान, रणधीर सिंह कटियार, आदर्श कटियार, उमेश कटियार, अजय यादव, विवेक कटियार, दिनेश कटियार, गौरव कटियार, हरेश यादव प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

जनधन खातों में नही होगी जमा व निकासी

रसधान, कानपुर देहात जन सामना ब्यूरो। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रसधान कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए खुलवाये गये जन-धन खाताधारकों के समस्त खातों पर करीब दो दिन पूर्व ही जमा व निकासी पर प्रतिवंध लगा दिया गया था, इसीक्रम मे आज बहुत से बेचारे जरूरतमंद गरीब दो तीन घंटे लाईन मे लगने के बाद जैसे ही कैश काउंटर पर पहुंचे तो उन्हे आदेशानुसार जनधन खातो पर जमा व नकासी बंद होने की बात कहकर पूरे दिन चलता किया जाता रहा ध्यही वात दो दिन पहले खाता धारको शॉंत कुमार, डा.महेश माथुर, रबींद्र कुमार, देवेश बाबू आदि सहित मौजूद थे।

Read More »

विष्णु महायज्ञ के अंतिम दिन हुआ विशाल भंडारा

रूरा, कानपुर देहात जन सामना ब्यूरो। रूरा के ग्राम किशुनपुर में नवयुवक संकट मोचन सेवा समिति द्वारा आयोजित विष्णु महायज्ञ में अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लल्लू बाजपेई, लोकेंद्र तिवारी, कमलेश पांडेय, सरमन पाण्डे, लल्लू बाजपेयी आदि कमेटी के सदस्ययो ने मिलकर विशाल भंडारे को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

Read More »

रूरा के प्रमुख जगहों पर जलवाये अलाव

रूरा, कानपुर देहात जन सामना ब्यूरो। भीषड़ हड़कपाऊ ठण्ड से लोगों कों राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत रूरा ने कर्मचारियों की मदद से जगह जगह कस्बे की प्रमुख जगहों पर लकड़ी डालकर अलाव जलवाए। नगर पंचायत द्वारा कस्बे के विभिन्न मार्गों पर अलाव की लकड़ी डालकर राहगीरों को सर्दी से राहत के लिए कई जगहों पर लकड़ी डालकर अलाव जलवाए गये। जिससे लोगों को राहत मिली है।

Read More »

 शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने बीते 7 दिसंबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन मांग कर रहे शिक्षकों पर हुए लाठी जार्ज एवं शिक्षक की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक (वे.) एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष राहुल सुमन व महामंत्री धीरेन्द्र कुशवाहा ने बीते 7 दिसंबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन मांग कर रहे शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज एवं शिक्षक की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन भेजा है। उन्होने बताया कि 7 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु शिक्षकों द्वारा दिये जा रहे धरने में शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर शिक्षक की हत्या के विरोध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपत्ति दर्ज करायी है। बताया कि 11 से 16 अगस्त 2016 तक एसोसिएशन द्वारा भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में हजारों शिक्षकों ने धरना दिया था। बताया कि धरने के फलस्वरूप गठित एसीपी की अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर लिखित सहमति दी थी जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिसमें पूर्ण रूप से प्रशासन जिम्मेदार है यदि समय रहते उक्त कार्यवाही होती तो आज उक्त शिक्षक की हत्या का शिकार न होना पड़ता। उन्होने बताया कि उपरोक्त घटना पर एसोसिएसन कड़ा विरोध करते हुए मांग करते हुए कहा कि उक्त घटना में शामिल पुलिस कर्मियों, अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया जाये एवं उक्त घटना की न्यायिक जांच करायी जाये, मृतक शिक्षक के परिवार को तत्काल एक करोड़ रूपये मुआवजा राशि देते हुए उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये। बताया कि 17 अगस्त 2016 को एसीपी की अध्यक्षता वाली समिति के साथ बैठक में बनी सहमति को लागू करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली का शासनादेश शीघ्र किया जाए। कहा कि उक्त घटना की कार्यवाही को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के लाखों, कर्मचारियों को पुरानी पंेशन से लाभान्वित करें। कहा कि अगर शीघ्र उक्त घटना की कार्यवाही नही हुई तो एसोशिएसन उक्त मांग को लेकर आपके आवास का घेराव करने को मजबूर होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल सुमन, महामंत्री धीेरेन्द्र कुशवाहा, एसपी सिंह, एमपी सिंह, अक्ष्य मिश्र, देवेश सचान, सुनील कुमार, ज्ञानेन्द्र प्रताप, प्रवीन पाण्डेय, सुनील, स्वतंत्र, धमेन्द्र, शैलेन्द्र, पूरन सिंह, विनीता, ललित, आशीष, पूजा बाजपेयी, मधुकर, विवेक आदि लोग उपस्थित रहे। वही इसी दौरान बीते दिन लखनऊ में धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज के बाद कुसीनगर माध्यमिक इंटर कालेज के प्रवक्ता रामाशीष सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी और गरीब 15 से 20 शिक्षक घायल हुए थे । इस दौरान लखनऊ पुलिस ने महिलाओं को भी नही बक्सा था। पुलिस के इस व्यवहार से कानपुर देहात का शिक्षक समाज आहत है। शिक्षकों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उक्त घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उप्र के निर्देशानुसार माती मुख्यालय में शिक्षक एकत्र होकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को 

Read More »

सूर्यदेव के दर्शन न होने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बीते कई दिनों से जनपद में मौसम के करवट बदलने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। दिन भर धुंध के चलते सूर्यदेव के दर्शन न होने से लोग ठिठुरते दिखायी दिये। सर्द हवाओं से ठंड व गलन ने लोगों को बेहाल कर दिया है। भीषण ठंड के चलते प्रशासन के आलाधिकारियों को इस ओर कोई ध्यान न जाने से लोगों में मायूसी छायी है। शुक्रवार को सुबह से भीषण कोहरा छाया रहा। दिन भर कोहरा व मौसम काफी खराब रहा। पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन न होने से लोग घरों में दुबके रहे। व शाम होते ही गलन बढ़ने से लोग घरों में दुबक गए थे। दिन भर वातावरण धुंध की चपेट में रहा। वही सुबह स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए ठंड से ठिठुरते देखा गया। सर्द पूर्वी हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन भर सूर्य देवता के दर्शन न होने से स्कूली बच्चे, व्यापारी, नौकरी करने वाले लोग आदि लोग ठंड से कपकपाते नजर आये। वही प्रशासन का ठंड के चलते कोई ध्यान न जाने से लोग मायूस दिखायी दिये। वही अकबरपुर कस्बा के नरेश, जितेन्द्र, राहुल आदि लोगों ने मांग की है कि सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाये। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 24 घंटे तक कोहरा पड़ने की संभावना है।

Read More »

कड़ाके की ठंड में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन लगाने को मजबूर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नोटबंदी के बाद बैंकों में नकदी संकट से लोगों की जेबें भी ठंडी हो गई हैं। शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंड में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन लगाए रहे पर नोटों की कमी होने से लोग मायूस होकर लौट गए। सुबह कोहरा व कड़ाके की ठंड के बाद भी बैंकों के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बैंकों में नकदी न होने से ग्राहकों को भुगतान नहीं हुआ। कई बैंक शाखाओं में कैश खत्म होने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जरूरतमंद लोग रोज बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। घरों में शादी, फसलों में खाद, कीटनाशक, बच्चों की फीस समेत अन्य घरेलू जरूरतों के चलते किसान, व्यापारी व लोगों कों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा समेत रसूलाबाद, झीझक, अकबरपुर, रूरा, सिकन्दरा, पुखरायां आदि जगहों पर शुक्रवार सुबह से ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। कस्बा अकबरपुर की स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कारपोरेशन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक व पंजाब नेशनल बैंक के बाहर सुबह से ही लोग कतार में लग गये। बड़ौदा ग्रामीण बैंक में पैसा खत्म होने के चलते लोगों को निराश लौटना पड़ा। बैंक आफ इंडिया की शाखा में अधिकतम दस हजार तक भुगतान किया गया। स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में बीस हजार रुपये तक भुगतान किया गया। अन्य बैंकों में भी सीमा से कम भुगतान पर ग्राहकों ने नाराजगी जताई। वही एसबीआई बैंक के एटीएम में भीड़ के चलते एक घटे में कैश समाप्त हो गया। लाइन में लगे लोगों को निराशा हाथ लगी।

Read More »

विभिन्न थानों की पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत शुक्रवार को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानो से 04 अभियुक्तों को धारा 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। वही थाना मंगलपुर ने अभियुक्त विनय नाथ पुत्र सन्देशनाथ निवासी जगदीशपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना अमराहट अभियुक्तगण छोटे उर्फ कमलेश पुत्र छिदम्मीलाल निवासी अम्बियापुर थाना रूरा व सलीम पुत्र स्व0 वसीद निवासी जलालपुर थाना बरौर के कब्जे से चोरी शुदा गैस सिलेण्डर, पंखा, सौरऊर्जाप्लेट व बर्तन आदि सामान बरामद कर गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मूसानगर पुलिस ने अभियुक्त शानू पुत्र रज्जाक निवासी फत्तेपुर के कब्जे से एक अदद आला नकब बरामद कर गिरफ्तार किया।

Read More »