Monday, June 24, 2024
Breaking News

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महो्त्सव समिति ने कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

शिकोहाबाद। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार शाम आठ बजे जैन स्ट्रीट बड़े मंदिर के सामने सामुदायिक केंद्र में हुआ। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने समाज के प्रमुख लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नगर के उद्योगपति इंद्र ध्वज जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र जैन, जैन समाज अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन का माला व साफा पहना कर सम्मान किया। इसके बाद लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि नगर में निकलने वाली महावीर जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाया जाए। मंच का संचालन ज्ञानेंद्र जैन किया। उन्होने कहा इस बार विमल जागृति मंच के लोगों के द्वारा महावीर जयंती निकली जायेगी। समाज के सभी लोगों में उत्साह है।

Read More »

फर्जी हस्ताक्षर के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

महराजगंज, रायबरेली। फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगाकर कूटरचित प्रमाण पत्र जारी करने तथा कूटरचित दस्तावेज न्यायालय में लगाए जाने के संबंध में पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज किया। दीपू पासी पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम खेरवा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि विपक्षी महेंद्र सिंह पुत्र रामबालक सिंह निवासी डेपारमऊ द्वारा कूट रचित ढंग से ग्राम प्रधान मुरैनी के फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगाकर कूटरचित प्रमाण पत्र जारी कर लिया था और फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगे कूटरचित प्रमाण पत्र जारी करके उसके दस्तावेज न्यायालय में लगाए, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी।

Read More »

युवा मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया युवा चौपाल का आगाज

कानपुर नगरः अवनीश सिंह। भाजयुमो की ओर से जिले के सभी मंडलों के गांवों में युवा चौपाल कार्यक्रम को लेकर 24 फरवरी से अभियान चलाएगा। भाजयुमो दक्षिण जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता ने मंडल के सभी पदाधिकारियों से मंडल के गांवों में लगाई जाने वाली युवा चौपाल में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देने को निर्देशित किया। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर युवाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए प्रदेश भर में ग्राम पंचायत स्तर पर युवा चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजयुमो ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में 24 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक जिले में ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर 35000 से ज्यादा स्थानों पर युवा चौपाल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

Read More »

शिविर में दो लाख दस हजार रुपये की हुई वसूली

शिकोहाबाद। बिजली सेवा एवं जनसंपर्क अभियान के तहत मक्खनपुर टाउन में विभाग द्वारा एक विद्युत शिविर लगाया गया। जिसमें 107 उपभोक्ताओं से दो लाख दस हजार रुपये के राजस्व जमा कराया गया। मक्खनपुर बैंक चौराहे पर विद्युत सेवा महा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया गया। शिविर में 12 बिलों का संशोधन मौके पर किया गया। इससे दो लाख दस हजार समन शुल्क वसूला गया। सात खराब मीटरों को बदलकर उपभोक्ता की शिकायत का निराकरण कराया गया। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से जनसंपर्क करके 107 उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही बकाया बिल जमा कराया गया। जनसंपर्क अभियान मक्खनपुर पर उपखंड के तीनों अवर अभियंता विपिन सिंह, प्रेम किशोर तथा जितेंद्र सिंह की तीनों टीमों के साथ बकाया वसूली का कार्य किया।

Read More »

रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास और अंडरपास का वर्चुअल शुभारंभ कल

शिकोहाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास एवं अंडरपास का वर्चुअल शुभारंभ सोमवार को करेंगे। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रेलवे स्टेशन पर एलईडी लगाई जाएगी। जिसके माध्यम से लोग पीएम मोदी का संबोधन सुन सकेंगे।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन को पुर्नविकसित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रेल यात्रियों को एसी विश्राम गृह, पिंक टॉयलेट, स्वचालित सीढ़ियों आदि की सुविधाएं भी मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन प्रांगण में ही एलईडी लगाकर पीएम मोदी का संबोधन सुना जाएगा।

Read More »

एफएस विश्वाविद्यालय में हुआ अतिथि व्याख्यान

शिकोहाबाद। एफएस विश्वाविद्यालय के विधि विभाग में व्याख्यान माला का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित हॉल में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट अब्दुल सलाम अधिवक्ता जिला न्यायालय के द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने विधि के छात्र-छात्राओं को लॉ की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। एडवोकेट अब्दुल सलाम ने व्याख्यान में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून के बारे में जानकारी होनी चाहिये। हाल ही में हुऐ भारतीय दण्ड सहिंता भारतीय साक्ष्य अधिनियम तथा दण्ड प्रक्रिया सहिंता में केन्द्र सरकार द्वारा किये जाने वाले संशोधनों के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास कार्याें की समीक्षा

»जनपद में संचालित परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने के दिए निर्देश दिए
»स्मार्ट रोड की धीमी गति पर नाराजगी की प्रकट, ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा जनपद प्रभारी अजीत पाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जानी। प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनपद में संचालित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने बैठक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जा रहें विकास कार्याें की समीक्षा। उन्होंने स्टेशन रोड को स्मार्ट रोड बनाने धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को आर्थिक जुर्माने के साथ-साथ ब्लैक लिस्टेड करने के भी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा ने बताया कि जनपद में हस्ताक्षरित एमओयू में 2500 करोड़ के एमओयू धरातल पर हैं। उन्होने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में जनपद डी श्रेणी से ए श्रेणी में आ गया है।

Read More »

विंशति-भुजा चक्रेश्वरी शासनदेवी की अनोखी मूर्ति

हिंदू एवं बौद्ध धर्म की भांति ही जैन धर्म में भी विभिन्न देवी एवं देवताओं का उल्लेख आता है। इन देवी एवं देवताओं को अधिष्टायिका देव-देवी, यक्ष-यक्षिणी व शासन देव-देवी आदि नामों से जाना जाता है। जैन ग्रन्थों में उल्लेखित प्रत्येक चौबीस तीर्थंकरों के अलग-अलग शासन देव और शासन देवियां होती हैं। जैन आगम के अनुसार प्रत्येक तीर्थंकर के समवशरण के उपरांत इन्द्र द्वारा प्रत्येक तीर्थंकर के सेवक देवों के रूप में एक यक्ष-यक्षिणी को नियुक्त किया गया है। हरिवंश पुराण के अनुसार इन शासन देव-देवीयों के प्रभाव से शुभ कार्यों में बाधा डालने वाली शक्तियाँ समाप्त हो जाती हैं।

Read More »

नगर निगम का सरकारी विभागों पर करोड़ों बकाया

मथुरा। सरकारी विभागों पर नगर निगम का करोड़ों बकाया है। निगम इस बकाये को वसूलने के पूरे प्रयास कर रहा है लेकिन वसूली हो नहीं पा रही है। निगम के बकायेदारों में मथुरा रिफाइनरी से लेकर जिला सचिवालय तक है। सरकारी विभागों पर विभिन्न टैक्स के रूप में नगर निगम का करीब 13 करोड रुपये बकाया चल रहा है। मंडी समिति ने तीन साल से बकाया चल रहे कर के रूप में एक करोड़ 90 लाख रुपए जमा कराए है। इससे पूर्व पुलिस विभाग ने भी एक करोड़ 16 लाख रुपए के सापेक्ष एक करोड़ 10 लाख रुपए जमा कराया है। उन पर मात्र अब छह लाख रुपये बाकी है। निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिवकुमार गौतम का कहना है कि आने वाले मार्च माह में उम्मीद है कि 13 करोड रुपए विभिन्न विभागों से प्राप्त हो जाएगा। कृषि उत्पादन मंडी समिति वृंदावन ने 32 लाख तथा मथुरा कृषि उत्पादन मंडी समिति मथुरा ने एक करोड़ 58 लाख रुपए जमा कराए हैं।

Read More »

क्षेत्र में बह रही विकास की गंगाः आरपी सिंह

मथुरा। कोसीकलां क्षेत्र में विकास कार्यों की गति जोर पकड़ रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की गली गली तक को पक्का कराए जाने का कार्य जोरों से चल रहा है। देहात में आवागमन को सुगम करने को सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। जल्द इलाके की सूरत बदलती नजर आएगी। जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह गांव विशंभरा में सीसी रोड के शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन वाली सरकार ने विकास कार्यों को गति मिली है। इसके साथ साथ गुणवत्ता को प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है। ताकि विकास कार्य की उम्र लम्बी हो सके। प्रधानमंत्री सड़क योजनाओं के तहत अधिकतर गावों में सड़कों पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनायी जा रही है।

Read More »