Saturday, September 7, 2024
Breaking News

बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व राशन सामग्री

फिरोजाबाद। अशोक सिंघल वात्सल्य वाटिका कोटला में सर्दी के मौसम को देखते हुऐ निराश्रितों, अभावग्रस्त, असहाय व निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े एवं राशन सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला मीडिया प्रभारी व समाजसेवी अमित गुप्ता (रक्तवीर), आर.के. इंटर कॉलेज कोटला प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद, रोहित शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, रोहित सिंह, राहुल गुप्ता पालू, राहुल शर्मा, कन्हैया लाल गौतम, सुभाष सिसोदिया, माधव तेनगुरिया , संजय पांडे आदि मौजूद रहे।

Read More »

रोटी बैंक ने जरूरतमंदों को बांटे हजारों कंबल

शिकोहाबाद। शिव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित रोटी बैंक द्वारा कंबल वितरण समारोह शनिवार को नगर के एटा रोड स्थित ग्रीन पार्क में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीम कुमार रणविजय सिंह ने साधु संतों को कंबल वितरण कर किया। इसके बाद रोटी बैंक के सदस्यों, ट्रस्टियों और पदाधिकारियों ने वहां मौजूद जरूरतमंद महिला, पुरुषों को कंबल वितरित किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल आदि गर्म कपड़ों की आवश्यकता रहती है। जरूरतमंदों की आवश्यकता पूर्ति करने में प्रशासन के पास पर्याप्त साधन नहीं होते हैं। एसे में सामाजिक संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की पूर्ति करें। रोटी बैंक विगत कई वर्षों से कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को सर्दी में राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता ने की। मंचासीन अतिथियों में एसपी ग्रामीण के अलावा एसडीएम विवेक मिश्रा, एसएचओ अनिल कुमार, बैंक के संस्थापक राजीव गुप्ता, पालिका अध्यक्ष रानी गुप्ता, उद्योगपति राजीव अग्रवाल, अश्वनी कुमार, रोटी बैंक के अध्यक्ष वरुण सिंघल, सचिव नवीन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, डॉ. रजनी यादव आदि मौजूद रहीं।

Read More »

श्रीमद भागवत महापुराण एवं ज्ञान यज्ञ 7 जनवरी से

शिकोहाबाद। नगर के चंदेल अतिथि गृह पथवारी रोड शिकोहाबाद पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत महापुराण एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन 7 जनवरी रविवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। कलश यात्रा सुबह दस बजे से निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक श्रीमद भागवत कथा का मंगलाचरण होगा। प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा को आचार्य प्रेम प्रकाश शास्त्री बरसाने वाले दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक कथा का वाचन करेंगे।

Read More »

विश्वविद्यालय के ट्रस्टी ने आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात

शिकोहाबाद। एफएस विश्वविद्यालय के ट्रस्टी डॉ. राहुल यादव ने पंतजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण से हरिद्वार जाकर शिष्टाचार भेंट की। डॉ. राहुल यादव ने उन्हें विश्वविद्यालय के नाम का स्मृति चिन्ह तथा फूल गुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके बाद डॉ. राहुल यादव ने कई महत्व पूर्ण बिन्दुओं पर आचार्य से चर्चा की। आये हुये नये कोरोना वैरिएन्ट जेएनन के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उससे बचने के उपाय एवं उसके आयुर्वेदिक के सम्बन्ध में जानकारी ली।

Read More »

रोजगार मेला में 28 छात्रों को मिला नियुक्ति पत्र

शिकोहाबाद। नगर के स्वामी नगर स्थित आईटीआई कॉलेज में शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक अपप्रेंक्टिस शिव मेला का आयोजन किया गया। जिसमें दो कंपनियों ने पार्टिसिपेट किया। जिसमें साक्षात्कार के बाद कंपनियों ने कुल 13 छात्रों का चयन किया। मेला में कुल 28 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। कंपनी की तरफ से कपिल देव जो एलेन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से थे, वहीं यूपीपीसीएल फिरोजाबाद भी शामिल रही।

Read More »

बेहोशी की हालत में मिला युवक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

हाथरस/सादाबाद। कस्बा के आगरा रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक पड़ा मिला, जिसे देखकर मौके पर राहगिरो की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक की का भी पहचान करने की युवक की काफी पहचान करने की कोशिश की। मगर कोई पहचान नहीं हो पाई। युवक की हालत को देखते हुए पुलिस ने युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था। जब काफी देर तक वह नही हिला डुला तो वहां राहगीरो और ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिनके द्वारा इलाका पुलिस को सूचना दी गई।

Read More »

राजस्व मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

हाथरस। राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने द्वारा जनपद की तहसील सिकंन्द्राराऊ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मे सभी पटलो का निरीक्षण किया गया तथा राजस्व विभाग की धाराओ लेकर को शासन द्वारा दिए गए समय के अंदर ही गुण दोष के आधार पर निस्तारण करे अधिक पुराने वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करें एवं धारा 67 के अंदर सार्वजनिक जमीन पर जिन लोगो ने कब्जे किए है उन पर धारा 67 की कार्यवाही करते हुए उन्हें ज़मीन से बेदखल करे तथा जुर्माना भी वसूल करे लेकिन किसी गरीब व्यक्ति के पास रहने की व्यवस्था नहीं है उसे बेदखल की कार्यवाही न करे।

Read More »

जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए दिशा-निर्देश

हाथरस। गॉंव की समस्या गॉंव में समाधान योजना के तहत विकास खंड सासनी के ग्राम पंचायत नगला मियां में आयोजित चौपाल के दौरान जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान व उनकी पत्नी ने जिलाधिकारी सहित मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत बुके भेंटकर एवं पटका पहनाकर किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की समस्याओं को गहनता से सुना। इस दौरान हर घर नल योजना के तहत खुदाई की गई सडकों की मरम्मत न करने, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, जलभराव आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतो का संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सडकों की मरम्मत का कार्य सात दिवस में पूर्ण न होने पर संबंधित के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

Read More »

खेत पर जा रहे चार साल के बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत

शिकोहाबाद। घर से सुबह 11 बजे के करीब खेत पर जा रहे चार वर्षीय बालक की घर के पास बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बालक के शव को निकाला और जीवन की आस में अस्पताल लाए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को अपने गांव ले गये। थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी पंकज का चार वर्षीय पुत्र कार्तिक सुबह 11 बजे के करीब खेत पर जा रहा था। घर से निकलने के बाद उसका पैर तालाब के समीप फिसल गया, जिससे वह तालाब में भरे पानी में चला गया। तालाब में उसे डूबता देखा तो गांव के लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया। जानकारी होने पर बालक के परिवार के लोग भी चीख पुकार करते हुए तालाब पर एकत्रित हो गए।

Read More »

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में निकाली गई श्री राम अक्षत कलश यात्रा

शिकोहाबाद। नगर के पंजाबी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर से आज अयोध्या से आए श्री राम अक्षत कलश को लेकर एक यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो महिला-पुरुष यात्रा के साथ चल रहे थे। महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए अपने सिर पर कलश रखकर यात्रा में चल रही थी। यात्रा में जय श्री राम के नारों से नगर गूंजायमान हो रहा था। अक्षत कलश यात्रा पंजाबी कॉलोनी से प्रारंभ होकर एटा चौराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब, नरायण होटल, स्टेट बैंक होती हुई बड़ा बाजार स्थित रीठरा वाले बाँके विहारी मन्दिर पर पूर्ण हुई। नगर के लोगों ने अक्षत कलश यात्रा का फूल वर्षा कर स्वागत किया।

Read More »