सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 03 अक्टूबर2021 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ ननकू पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम मुडकटिया मजरे पाल्हीपुर,थाना सलोन रायबरेली को कुल 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के दुबहन मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, कई हिरासत में
कानपुर। लखीमपुर खीरी कांड में भाजपाइयों व किसानों के टकराव के दौरान कई किसानों की मौत के विरोध में पार्षद अर्पित यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज कानपुर के बर्रा स्थित सचान चौराहे पर किसानों के समर्थन में सैकड़ों सपा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। जिससे चलते सपा के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी सरकार बताते हुए जमकर नारेबाजी की। वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला भी दहन किया। पुतला दहन करते वक्त पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो खींचातानी शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों को स्थानीय पुलिस ने समझाने का प्रयास किया।
श्राद्ध का महीना,पितरों का स्मरण
पितृ पक्ष के समाप्ति के पहले बुज़ुर्गो को मौका मिला तो बाहर निकल आया सबका दबा हुनर
लखनऊ। हिन्दू सभ्यता में परिवार के स्वर्गीय बुज़ुर्गो को समपर्ण के प्रतीक पितृ पक्ष की समाप्ति के पूर्व आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने सरोजिनीनगर स्थिति वृद्धाश्रम में गीत संगीत फल और भोजन के साथ ही बुज़ुर्गो के साथ खुशियां मनाई। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने पुराने नए गीतों के साथ ही भक्ति गीत वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गो को सुनाया। साथ ही उनके साथ कॉमेडी इंटरेक्शन किया ताकि घर परिवार से दूर रह रहे बुजुर्ग घर के माहौल का आनंद मिल सके। बुज़ुर्गो को स्वादिष्ट भोजन के साथ ही फल वितरण भी किया गया।
SDM सदर को एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज फूलबाग स्थित बाल भवन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले उपचिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (समाजकल्याण), सहायक विकास अधिकारी (सहकारी समितियां), सहायक वन अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी तथा अवर अभियन्ता विधुत का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बंधित विभाग सम्पूर्ण समाधान दिवसों में अवश्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर का 79वां वार्षिक अधिवेशन एवं इण्टरनेशनल एक्सपो का शुभारम्भ
कानपुर नगर। दि शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया एवं राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 79वां वार्षिक अधिवेशन एवं इण्टरनेशनल एक्सपो का आज शुभारम्भ हुआ। इस अधिवेशन में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 6 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदी बेन पटेल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया। उद्घाटन समारोह में संजय भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, इक्साइज चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, उत्तर प्रदेश, नरेन्द्र मोहन, निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, एवं संजय अवस्थी, अध्यक्ष, दि शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया शामिल रहे।
प्रदेश सरकार की उ0प्र0 की योजनाओं से लाभान्वित होकर अनु0 जाति के लोग स्थापित कर रहे हैं, स्वरोजगार
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का उद्देश्य प्रदेश में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों का सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक विकास करना है। निगम की स्व-रोजगार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता के लिए प्रार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो, गरीबी की रेखा के नीचे निवास कर रहा हो, गरीबी की रेखा (बी0पी0एल0) ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम रू0 46,080/- तथा शहरी क्षेत्र में रू0 56,460/- वार्षिक आय होनी चाहिए। उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा कई स्वरोजगार योजनायें संचालित हैं, जिनके माध्यम से प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है।
Read More »KANPUR: लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में धरना देकर मंत्री का पुतला फूकेंगे सपाई
कानपुर: जन सामना डेस्क। लखीमपुर खीरी कांड में भाजपाइयों व किसानों के टकराव के दौरान हुई कई किसानों की मौत के विरोध में पार्षद अर्पित यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज (4 अक्टूबर 2021) अपराह्न 12 बजे से बर्रा स्थित सचान गेस्ट हाउस चौराहा (पटेल चौक) में किसानों के समर्थन में धरना देंगे।
बताया गया है कि इस मौके पर गृह राज्य मंत्री का पुतला दहन भी किया जाएगा। उनके बेटे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।
इस मौके पर सपा के अनेक कार्यकर्ता जुटने की उम्मीद है।
विवाद में चटकी लाठियां,पांच घायल
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के पूरे टेकई मजरे कमोली गांव में सहन की जमीन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए।सभी घायलों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया है।
Read More »नकली आर ओ बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
कानपुर,राघवेंद्र सिंह।अगर आप आरओ का पानी पीकर खुद को दूषित जल से बचाने का प्रयास कर रहे हैं तो इसे खरीदने से पहले सावधान हो जाइए। कानपुर शहर में जगह.जगह पर प्रतिष्ठित कंपनियों के नकली आरओ सिस्टम बिक रहे हैं। पुलिस ने एक जगह पर छापेमारी करते हुए कंपनी के नकली आरओ सिस्टम बरामद किए। नकली आरओ बेचने वाले को पुलिस पकड़ लिया।दरअसल, विशाल मंडल निवासी अनाथ बाबु बाजार थाना बरतल्ला कोलकाता की तहरीर पर वावत कम्पनी केंट आर.ओ का कापीराइट एक्ट का उलंघन करते हुए बिना बारकोड के तथा बिना कम्पनी के ऑथराइज केअसली कम्पनी के बार कोड के बाजार से प्रिन्टेड नकल फर्जी बारकोड व बिना बारकोड के आर.पी वाटर की बिक्री करने का मुकदमा कराया था।
जनमानस को दी विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी
हाथरस । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदया मृदुला कुमार के आदेशानुसार ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के दौरान चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण, समाज सेवीगण एवं अन्य सहयोगियों द्वारा जनपद हाथरस में बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल इत्यादि स्थानों पर जनमानस को विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुये बताया कि निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों में महिलायें एवं बच्चे, मानसिक रोगी एवं विकलांग, अनैतिक अत्याचार के शिकार लोग या ऐसे लोग, जिनसे बेगार करायी जाती है
Read More »