दिल करे यूं आज तुमको
याद कर के रो लूं
एक भी बूंद अश्क़ के ना बचे आंखों
जी भर के रो लूं
ना सोचूं मैं ये
कोई कहेगा क्या
और मेरे साथ क्या होगा हादसा
यूं खुद को मैं तबाह कर के रो लूं
हौसला ना रहा रूह के
सिहरन को रोक लूं
‘’तुम सबकुछ हो जानते’’
सूर्य सनातन देव दृष्टि जो सृष्टि पर ठहरा है,
नित्य अहर्निश उस गतिमय का पग पग पर पहरा है.
नीर कोई आँसू के लेकर लेख पीर का लिखता
अहंकार में उलझा कोई पाप पुण्य ना दिखता
उन्मत प्यास लिए जन्मों तक यूँ हीं आता जाता
कर्मों का उत्तरदायी फिर कैसे हुआ विधाता
खुला तथ्य है खुली कहानी रंच नहीं कोहरा है.
नित्य अहर्निश उस गतिमय का पग पग पर पहरा है.
यहीं शेष है, यहीं अंत है, यहीं श्रांतहै सब कुछ
सपनों की टूटन भी, सुख भी, यहीं क्लांत है सब कुछ
लघु, अघन, सुक्ष्मोत्तर भी रह पाता ओट नहीं है
निरखे दृष्टा एक टुक सब कुछ गिरे पपोट नहीं है
तोल तराजू स्थिर पलक, फिर न्याय सतत झहरा है
नित्य अहर्निश उस गतिमय का पग पग पर पहरा है.
साहब! कोतवाली गेट से चंद कदम की दूरी पर व्यवसाय कर रहे बच्चे
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। समय समय पर बाल मजदूरी रोकने के नाम पर न अनेक टीमें सामने आती हैं और बाल मजदूरी रोकने सहित भीख मांग रहे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की दावा भी करती हैं। लेकिन शहर में आज भी बच्चों को मजदूरी करते हुए देखा जा सकता है। कोई बच्चा कूड़े-कचरे के ढेर में रिसाइकिल होने वाला सामान तलाश कर कबाड़ी की दुकान पर खोजा हुआ सामान बेंचने जाता है, तो कोई बच्चा होटल व ढाबों में काम करता नजर आता है तो कोई स्थानीय बाजारों में सब्जी, फल, चाय इत्यादि की दुकान लगा कर बैठा दिखता है।
Read More »डीएपी न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने रोड जाम काटा हंगामा
फिरोजाबाद। खैरगढ़ के कनवाड़ा में डीएपी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला समझा-बुझाकर शांत कराया।मामला थाना खैरगढ़ क्षेत्र के कनवाड़ा का है। जहां पर विगत कई दिनों से डीएपी के लिए भटक रहे किसानों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया।
Read More »बहिनों ने भाईयों के माथे पर तिलक कर दीर्घ आयु की कामना
फिरोजाबाद। शनिवार को भैयादौज का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। बहिनों ने अपनी भाईयों के माथे पर रोड़ी-चावल का तिलक कर लंबी आयु की कामना की। साथ ही भाईयों ने बहिन को जीवनभर रक्षा करने का वचन दिया। भैयादौज के दिन बहिनें अपने भाईयों को दौज करने के लिए बस, ट्रेन, डग्गेमार वाहनों एवं निजी वाहनों से अपने भाई के घर पहुंची। जहॉ बहिनों ने भाई के माथे पर तिलक कर मिष्ठान खिलाकर लंबी आयु की कामना की। वहीं भाईयों ने बहिनों को उनके मुताबिक गिफ्ट दिया। साथ ही उनकी जीवनभर रक्षा करने का वचन दिया।
डग्गेमार वाहनों की रही बल्ले-बल्ले
भैया दौज के दिन डग्गेमार वाहनों ने मौके का फायदा उठाया। उन्होंने ग्राहकों से दोगुना किराया बसूल किया। टूंडला-शिकोहाबाद के 15 रूपए की वजह 20 से 25 रूपए तक बसूल किये।
कर्ज चुकाने के लिए पिता ने रची पुत्र के अपहरण की कहानी
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र के नूरनगर कश्मीरी गेट से गायब बच्चे को पुलिस ने मात्र 12 घण्टे में खोज लिया। परिजनों ने बालक के अपहरण की तहरीर पुलिस को दी थी।उक्त मामले की जानकारी देेते हुए एसपी सिटी ने वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि विगत दिन थाना रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र नूरनगर कश्मीरी गेट निवासी रियाजुद्दीन पुत्र सिराजु्दीन का 12 वर्षीय पुत्र रिहान का किसी ने अपहरण कर लिया है। अपहरण की जानकारी होते हुए एसएसपी अशोक कुमार ने घटना को गॅभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने साथ नगर क्षेत्र अधिकारियों को बालक को खोजने का आदेश किया। पुलिस टीन ने अपहरण की सूचना पर बालक को खोजने के लिए जगह-जगह खोजवीन की लेकिन मामले उस समय खुल गया कि पिता से पूछताछ करने पर पता चला कि कर्ज होने के कारण उसने ही अपने पुत्र के अपहरण होने की कहानी रची है। पुलिस ने बालक को बरामद करने के बाद पिता के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Read More »जिला पंचायत अध्यक्ष पति वा ग्राम प्रधानों ने किया बिजली कर्मचारियों को सम्मानित
पीलीभीत। विद्युत विभाग की ओर से त्योहारों पर नॉन स्टॉप बिजली आपूर्ति दिए जाने से उपभोक्ता खुश थे वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पति वा क्षेत्र के प्रधानों ने बिजली कर्मचारियों को समारोह कर सम्मानित किया। लोगों ने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। शासन द्वारा भले ही त्योहारों पर बेहतर बिजली देने के फरमान पूर्व में पर्व पर पीके हो जाते हो पर इस बार घुंघचाई विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांव की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई दीपावली पर्व गोवर्धन पूजा और भैया दूज त्योहारों पर नॉन स्टॉप बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रही। जिससे उपभोक्ता खुश दिखे और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पति गुरु भाग सिंह के निर्देशन में उप केंद्र पर पहुंचकर बिजली कर्मचारी मुफजिल राघवेंद्र विनोद कुमार मुकेश कुमार धर्मपाल धनीराम रामसागर वीरपाल हरिराम अनूप रोहित कुमार की हौसला अफजाई करते हुए गुरु भाग सिंह ने कहा कि त्योहारों पर निरंतर बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे।
Read More »सरकार जनता की सुविधा के लिए खर्च कर रही पैसाःमुख्यमंत्री
इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अखिलेश यादव के गृह इटावा पहुंचे। जहां महौला में बनाई गई नवनिर्मित जिला कारागार का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कानून व्यवस्थाओं को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। वहीं सीएम योगी नुमाइश पंडाल में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।
Read More »क्षेत्र के नामचीन रेस्टोरेंट की भारी भीड़,कोरोना की तीसरी लहर को दे रही दावत
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रहीं धज्जियां,प्रशासन भी सक्रिय नहीं
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।
अभी कुछ महीने पूर्व ही कोरोना वायरस को लेकर जारी दहशत का असर गांव,शहर यहां तक कि देश विदेश में भी बना हुआ था।इस महामारी से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन दोनों के जम के पसीने छूट रहे थे।यहां तक कि वह दौर भी गुजर गया जब पूरा देश मानो पत्थर का हो गया हो, आम इंसान की तो बात छोड़िए,पेड़ों के पत्ते तक अपनी जगह पर ठहर गए थे।खैर, किसी तरह से सरकार, वैज्ञानिकों और डॉक्टरों सहित कोरोना वॉरियर्स ने देश को फिर से चलायमान बनाया।लेकिन इस बार स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही गांव और शहर को ही नहीं एक बार फिर से देश को कोरोना की तीसरी लहर की ओर धकेलने की दावत दे रहा है।
अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज 6 नवंबर 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विपिन यादव पुत्र राधेश्याम निवासी मवई थाना ऊंचाहार को मय 01 अदद तमंचा 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के पसिया बाजार के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 505/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Read More »