Friday, November 29, 2024
Breaking News

 किसान चैपाल का आयोजन

हाथरस। भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भीकम सिंह चौहान के दिशा निदेर्श पर ऐंहन मंडल की ग्राम किसान चौपाल का आयोजन ककोडी में किया गया। मुख्य वक्ता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महावीर सिंह बाबा ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा किसानों की अनेकों योजनाओं की जानकारी दी।

Read More »

छापेमारी में 20 किलो लहन बरामद

सिकन्द्राराऊ। जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों व चुनावों के ष्टिगत आवकारी टीम व पुलिस द्वारा ग्राम छोकरा थाना में विमला देवी पत्नी स्व. तेजपाल के घर पर अवैध शराब की बिक्री निमार्ण की शिकायत परदबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 20 किलोग्राम लहन की बरामदगी करते हुए आवकारी की धारा में अभियोग पंजीत किया गया।

Read More »

जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को कराया अवगत

हाथरस। सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा ग्राम किसान चैपाल का आयोजन जलेसर रोड आँधीवाल बगीची पर  राजकुमार गुप्ता किसान मोर्चा के संयोजन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गोपाल चैहान ने की और मंच का सफल संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री योगेन्द्र सिंह गहलौत ने किया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा और विशिष्ट अतिथि हाथरस विधान सभा विस्तारक जितेन्द्र सिंह सोनकर थे।

Read More »

गौमाता का किया अंतिम संस्कार

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगजीर् रोड पर लक्ष्मी पुरम कॉलोनी में एक गौवंश की अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना सप्लाई कायार्लय में कायर्रत रुपल पाठक द्वारा भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी को दी।

Read More »

बसपा नेता बनी सिंह भीम आर्मी में शामिल

हाथरस। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बनीसिंह जाटव बसपा को छोड़कर आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता बंटी भैया की पहल और सहयोग से भीम आर्मी में शामिल हो गये हैं। मेरठ में आयोजित आजाद समाज पार्टी बहुजन भाईचारा बनाओ सम्मेलन में हाथरस के बसपा के बड़े नेता बनी सिंह जाटव भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए।

Read More »

किसान खाद के लिये परेशान

सादाबाद। किसान खाद की किल्लत को लेकर परेशान हैं और इस समय आलू एवं सरसों की बुवाई का समय चल रहा है। लेकिन किसानों को खाद समय से नहीं मिल पा रही है। जबकि इफको के केंद्रों पर किसानों को खाद के साथ साथ किसानों को पुटास खाद भी दी जा रही है। कस्बा में बने इफको खाद के केंद्रों पर डीएपी खाद को लेने के लिए पहुंचे किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है।

Read More »

जेई और एई की मिलीभगत से लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री,माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद,लोक निर्माण विभाग एवं मंडलायुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर हॉट मिक्स प्लांट चांदा में हो रहे सरकारी राजस्व के नुकसान एवं दिहाड़ी मजदूरों के शोषण को रोकने को लेकर आवाज उठाई है और जिलाधिकारी रायबरेली एवं उपजिलाधिकारी लालगंज से मिलकर उन्हें पत्र देंगे और मामले से अवगत कराएंगे कि जनपद के लालगंज तहसील की ग्राम सभा चांदा में स्थित हॉट मिक्स प्लांट जो कि पिछले 10 सालों से लोक निर्माण विभाग के कार्यों के लिए स्थापित किया गया है।

Read More »

बाल्मीकि जयंती पर गंगा तटों की हुई साफ-सफाई

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मंगलवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर बाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा के पूर्व दिवस पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति गोकना घाट ऊंचाहार रायबरेली द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के पदाधिकारी पं. जितेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में चले इस अभियान में गंगा तटों पर फैले कूड़े को उठाकर वहां से दूर फेंकने के साथ-साथ इस मौके पर आए लोगों को स्वच्छता को लेकर उन्हें जागरूक भी किया गया।सभी स्नानार्थियों को बताया गया कि मां गंगा को स्वच्छ रखना भी बड़ा पुण्य कर्म है और इसमें जन-जन को सहभागिता निभानी चाहिए।

Read More »

मौसम की बेरुखी के बावजूद आमदे रसूल जश्न के जुलूस में दिखा उत्साह

कहीं सजी सितारों की तरह मस्जिदें,तो कहीं सजी आमदे रसूल की महफिल

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पैगम्बर के जन्मदिन के मौके पर यूं तो जिले भर में जुलूस ए मोहम्मदी के जश्न में भारी भीड़ उमड़ी।रसूल की पैदाइश का जश्न तो प्रातः चार बजे उस समय शुरू हुआ जब पैगम्बर के बाल की नुमाइश की गई।यौमे पैदाईश का यह जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।इस खास मौके पर शहर की मस्जिदों को भी रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया।जिसे देख कर ऐसा लगता रहा है कि मानो तारों से मस्जिदों को रौशन किया गया हो।पूरी रात मस्जिदों व घरों में जश्न का माहौल रहा। ऊंचाहार क्षेत्र में भी इस जश्न का अच्छा खासा असर दिखा।

Read More »

विक्षिप्त युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर सड़क किनारे फेंका  शव

पूर्व में हुई चोरी की घटनाएं फाइलों में बंद,नए अपराध ले रहें जन्म

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया है।मृतक की मां ने कोतवाली ऊंचाहार में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार की रात ऊंचाहार क्षेत्र के चड़रई चौराहा से बकिया का पुरवा गांव को जाने वाले लिंक मार्ग के किनारे यह घटना घटित हुई है।मंगलवार की सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे पड़े एक शव को देखा तो हैरान रह गए।सड़क के किनारे पड़े शव की बात आसपास के क्षेत्र में फैलते ही घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान दीपक सिंह उर्फ माना (30 वर्ष) पुत्र स्व राम आधार सिंह निवासी गांव नेवादा के रूप में हुई।

Read More »