Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बेरोजगारी एवं निजीकरण को लेकर समर्थ किसान पार्टी का हल्ला बोल

कौशांबी,विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी के तमाम किसानों एवं युवाओं के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन किया। पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में डायट मैदान मंझनपुर में जुटे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर महमहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरूद्ध लाए जा रहे। तीन किसान अध्यादेश तत्काल वापस लेने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निजीकरण रोकने, प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को सरकारी नौकरी में पांच साल तक संविदा पर नियुक्त करने के मामले को वापस लेने, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने एवं प्रदेश सरकार द्वारा विशेष सुरक्षा बल के गठन को रद्द करने जैसी मांगे शामिल थीं।

Read More »

कबरई काण्ड के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

मौदहा/हमीरपुरः अंशुल साहू। । कबरई में हुई क्रेशर व्यापारी की मौत को लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है। कल सपा नेताओं के मृतक व्यापारी के घर सांत्वना देने जाने के कारण दोनों जनपदों की परेशान रही थी। तो आज बुंदेलखण्ड नवनिर्माण सेना ने आज तहसील में अपने कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि क्रेशर व्यापारी की हत्या में शामिल तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार सहित दोषियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर उक्त मामले की सीबीआई जांच कराई जाये। साथ ही कहा कि कबरई के विस्फोटक व्यापारी स्व. इंद्र कांत त्रिपाठी से छः लाख रुपये की माहवार रंगदारी तत्कालीन एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार द्वारा वसूली गई। रंगदारी नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने सहित जान से मरवाने की धमकी देने का वीडियो स्वयं अपने जीवित रहते हुए सोशल मीडिया में वायरल किया था।जिसके अगले दिन उन्हें गोली मार दी गई थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद भी व्यापारी की हत्या होना सरकार की कमी को उजागर करता है। उसी मामले में तत्कालीन एसपी सहित जिन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Read More »

स्टूडेंट्स फेडरेशन ने सौंपा ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

मौदहा/हमीरपुर। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ फेडरेशन व स्टूडेंट्स फेडरेशन के युवाओं ने पार्टी के जिला सह सचिव जमाल मंसूरी के नेतृत्व में ग्यारह सूत्रीय मांगों का राजपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मौदहा को सौंपा। जिस में कहा गया कि कोरोना के नाम पर चैपट अर्थ व्यास्था से बेरोजगार हुए लाखों युवक, श्रमिकों को रोजगार के नाम पर छले जाने का आज जम कर विरोध किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मांग की गई है कि हाल ही में जो यूपी सरकार ने पचास साल के कर्मचारियों के रिटायर्ड करने का फरमान सुनाया है उसे वापस लिया जाये। केंद्र सरकार के साल में दो करोड़ रोजगार देने के वादे को पूरा किया जाये। गरीबों, पिछडों, दलितों, आदिवासियों और किसानों, के साथ भूमिहीन श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कयने वाली शिक्षा नीति वापस ली जाये। साथ ही कोरोना काल में सभी विद्यार्थियों की फीस माफ की जाये। पांच साल की संविदा भर्ती का फरमान सरकार द्वारा वापस लिया जाये। सभी के खातों में दस हजार रुपये अगले छः महीनों तक डाले जाये।सभी प्राईवेट अस्पताल का राष्ट्रीय करण किया जाये। साथ ही वजीफा और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ छात्रों को दिया जाये।नौजवानों को स्वरोजगार के लिए सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज दिया जाये।

Read More »

मृतक मजदूर के परिजनों को बंधाया ढांढस

सुमेरपुर/हमीरपुर। गुरुवार को कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्षा नीलम निषाद ने इमिलिया सुमेरपूर के मृतक मजदूर के घर जाकर परिजनो को हिम्मत दिलाते हुए शासन-प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि 14 सितंबर को कस्बा सुमेरपूर के इमिलिया थोक निवासी अरविंद वर्मा पुत्र बाबू बर्मा की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि ईंट भट्ठे में वह मजदूरी करता था काम न मिलने से वह परेशान रहता था। मजदूर के मरने की खबर पाकर कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष नीलम निषाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, आशीष शिवहरे जिला सचिव, प्रदीप निषाद, सेवकराम, सिकंदर खान, करन अनुरागी, लाखन सिंह व रवि अनुरागी आदि मृतक के परिजनो से मिलकर उन्हे धैर्य बंधाया और शासन प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Read More »

कुपोषण के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करें आंगनबाड़ी

⇒पोषण माह के तहत कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा में आयोजित हुई कार्यशाला
⇒डीपीओ और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स
हमीरपुरः अंशुल साहू। । पोषण माह के तहत गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समस्त परियोजनाओं की पांच-पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें कुपोषण को हराने से पहले एनीमिया से पार पाने पर चर्चा की गई और पोषण वाटिका के टिप्स दिए गए। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि कुपोषण से निपटना चुनौती है, लेकिन इससे पूर्व हमें एनीमिया को हराना है। एनीमिया को अगर हरा देते हैं तो कुपोषण के विरुद्ध आधी जंग जीत ली जाएगी। उन्होंने कहा कि एनीमिया कोई बीमारी नहीं बल्कि खानपान में हीलाहवाली से उत्पन्न होने वाली अवस्था है। अक्सर गर्भावस्था के समय महिलाएं खानपान छोड़ देती हैं। जिससे वह एनीमिया की शिकार हो जाती है और उससे उत्पन्न होने वाली संतान कुपोषण की चपेट में आ जाती है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कुपोषण के विरुद्ध जनांदोलन छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को पोषण वाटिका के प्रति जागरूक करें ताकि घर में पैदा होने वाली हरी सब्जियों से कुपोषण और एनीमिया को दूर किया जा सके।

Read More »

आग लगने से गृहस्थी खाक

मौदहा/हमीरपुर। खाना बनाते समय हुए गैस रिसाव से लगी आग से गरीब महिला की गृहस्थी सहित तमाम सामान जलकर खाक हो गया। किसी तरह पडोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांचा निवासी रानी बानो पत्नी स्व. छिददू शाह कल शाम के समय घर में खाना बना रही थी।लेकिन गैस सिलेंडर मे लगे रेग्युलेटर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। जिससे महिला का खाने पीने सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

Read More »

झूठी शिकायत करने पर पुलिस ने की निरोधात्मक कार्यवाही

मौदहा/हमीरपुर। आज आवेदक शाहिद अली पुत्र निजाम अली निवासी हैदरगंज कस्बा मौदहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ने प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी बाबू धुरिया उर्फ मोटा पुत्र लल्लू धुरिया निवासी मराठीपुरा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर के ऊपर आरोप लगाया कि बीती शाम मैं ट्रक यूपी 91 टी 4232 को लेकर मौदहा बड़ा चैराहा पेट्रोल टंकी के पास खड़ा करके, ट्रक का पैसा 60,000 रुपया लेकर पैदल अपने घर हैदर गंज कस्बा मौदहा जा रहा था। तभी रास्ते में एसबीआई बैंक के पास बाबू झुरिया मिला। जिसे मैं पहले से जानता पहचानता हूँ उसने मुझसे मोबाइल बात करने के लिए मांगा और मोबाइल व 60000 रुपया छीन कर भाग गया।

Read More »

सपाइयों ने सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

हमीरपुर। मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय में आज सपा जिलाध्यक्ष बहादुर पाल की उपस्थिति में सपाइयों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। जालौन से आई भजन मंडली ने पूजा अर्चन के बाद आकर्षक भजन प्रस्तुत किए। सपा भजन गायक हबीब खां जालौन, पेटी वादक कुंवर बहादुर, ढोलक वादक निराला आदि की भजन मंडली श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं नगर अध्यक्ष कुरारा अभिषेक वर्मा ने कहा कि भगवान विश्कर्मा देवताओं के प्रथम शिल्पी थे। भगवान विश्वकर्मा ने द्वारका नगरी का निर्माण किया। इतना ही नहीं उन्होंने पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ भवन का निर्माण किया। तकनीकी सेवाओं से जुड़े हुए अभियंता लोग आज भी उनको भगवान का स्वरूप मानकर पूजा करते हैं।

Read More »

विद्यालय में मनाई गई आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती

हमीरपुरः अंशुल साहू। । नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री कमलकान्त मिश्र ने बोलते हुए कहा कि हमारे जीवन मे शिल्पकारी का बहुत महत्व है। सृष्टि मे अद्वितीय चीजो का निर्माण भगवान विश्वकर्मा जी ने किया था। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रमेश शुक्ल ने बोलते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रहमा जी के पुत्र थे और उन्हे देवताओ के शिल्पी के रुप मे जाना जाता है। चारों युगो के निर्माण मे इनका विशेष योगदान है। उन्होने यमपुरी, दिव्य सभा भवन तथा राक्षस राज्य लंकापुरी व पुष्पक विमान आदि की रचना इनके द्वारा की गयी। इसलिए इन्हे देवताओ के इंजीनियर के रुप मे जाना जाता है। अतः जिस प्रकार विश्वकर्मा जी ने निर्माण किया उसी प्रकार से हम भी अपना चरित्र निर्माण करे। क्याकि धर्म का फल सब चाहते है परन्तु धर्म कोई नही करना चाहता है।

Read More »

पांच साल की संविदा नीति का किया विरोध

मौदहा/हमीरपुर। उ0प्र0 सरकार के पांच साल की संविदा पर नौकरी दिए जाने के विरोध में आज कस्बे के युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा अजीत परेश को सौंपा। सरकार द्वारा ग्रुप बी और सी मे कांट्रेक्ट के आधार पर पांच साल की संविदा पर भर्ती करने का विरोध शुरू हो गया है। आज इसी मामले को लेकर कस्बे के लगभग एक दर्जन युवा छात्रों ने एसडीएम मौदहा अजीत परेश को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाये गए नये प्रस्ताव के अनुसार उप्र सरकार ग्रुप बी और सी में होने वाली भर्तियां अब संविदा के आधार पर की जायेगी। जिसमें पहले भर्ती निकाली जायेगी। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को पांच साल की संविदा पर कार्य कराया जाएगा। इतना ही नहीं हर छः महीने में एक टेस्ट कराया जाएगा।

Read More »