Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डीएसपी बनने पर जितेन्द्र शर्मा का किया स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए पीसीएस परीक्षा 2018 के परीक्षा परिणामों में चन्दपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर ब्राह्मणान निवासी एवं हाथरस कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व दवा कारोबारी दाऊदयाल शर्मा के पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा का पीसीएस परीक्षा में चयन होने एवं प्रदेश में 19 वीं रैंक हासिल कर डीएसपी के पद पर चयनित होने पर उनका भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अविन शर्मा द्वारा उनके आवास पर पहुंच कर दाऊदयाल शर्मा व चयनित डीएसपी जितेन्द्र शर्मा का फूल मालाओं से लादकर व दुपट्टा उड़ा कर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर डॉ. अविन शर्मा ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि जितेन्द्र कुमार शर्मा का डीएसपी के पद पर चयन हुआ है और उनसे अन्य युवा भी प्रेरणा लेकर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

पीसीएस में चयनित अनुभव का स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाखनू के अनुभव उपमन्यु द्वारा पीसीएस परीक्षा पास करने पर गाँव मे जे.पी शर्मा जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी भारत द्वारा अनुभव उपमन्यु का पीसीएस मे चयन पर गाँव लाखनूं मे माला, दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और भविष्य मे आईएएस बनने का गाँव के लोगों ने आर्शीवाद दिया और कहा कि परिवार में और भी बच्चे अपने गाँव व परिवार व जनपद का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, शिव कुमार वशिष्ठ, ब्रजेश शर्मा, प्रमोद कुमार, सोनू उपमन्यु, सचिन गुप्ता, विष्णु शर्मा, मुकेश कुमार, लाला राम, तेजपाल आदि मौजूद थे।

Read More »

उप्र सरकार के फैसले का एसएसपी ने किया विरोध

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सामाजिक संघर्ष पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान भारत ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का जोरदार विरोध किया कि सरकारी नौकरी के लिये संविदा की अवधि पाँच वर्ष होगी। इस पाँच वर्ष की अवधि में हर छः महीने में टेस्ट होते रहेंगे। इन टेस्ट में यदि 60 प्रतिशत से कम नम्बर आये तो उस सेवारत व्यक्ति को सेवा से निकाल दिया जायेगा। यानि सेवारत व्यक्ति पाँच वर्ष तक असमंजस्य एवं डर के साये में सेवा देता रहेगा। इस दौरान सेवारत व्यक्ति को एक निश्चित मानदेय मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति किसी वेतन-क्रम में नहीं होगी। इस अवधि के दौरान यदि व्यक्ति अधिकतम आयु सीमा को पार कर जाता है और टेस्ट में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक ना ला पाने के कारण सरकार उसे सेवा से निकाल देती है तो ऐसी अवस्था में वह व्यक्ति कहाँ जायेगा और क्या करेगा? डॉ. भारत ने कहा है कि सरकार के इस अज्ञानता पूर्ण, अव्यवहारिक निर्णय से छात्र/छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों, माता-पिता और जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। सामाजिक संघर्ष पार्टी योगी सरकार से माँग करती है, कि इस अव्यवहारिक निर्णय को शीघ्र ही वापिस ले अन्यथा इसके भयंकर परिणाम सामने होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। साथ ही 2022 के विधानसभा चुनावों में यह आक्रोश प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगा।

Read More »

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत अबतक 1236296 खोले गये खाते

कानपुर, जन सामना। लीड बैंक मैनेजर ने बताया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत अबतक 1236296 कुल खाते खोले गये है, तथा 1057161 लाभार्थियों को रुपे कार्ड जारी किये गये है। उन्होंने बताया है कि जनपद में 75724 जीरो बैलेन्स के खाते भी खोले गये है, जिसके सापेक्ष रू0 51286 लाख की धनराशि जमा करायी गयी है।
उन्होंने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत 612 बैंक शाखाओं के माध्यम से 855530 कुल खाते खोले गये है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के खाता धारकों के लिए एक रुपये महीने में दो लाख का दुर्घटना बीमा किया गया है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत 167831 बैंक खातों में 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के खाता धारकों के लिए 330 रुपये वार्षिक धनराशि अदा करने पर दो लाख रुपये का जीवन बीमा खाता धारकों का किया गया है।

Read More »

अमर दुबे एनकाउंटर की जांच करने आई तीन सदस्यीय टीम

हमीरपुर, अंशुल साहू। हमीरपुर जिले के मौदहा में हुए अमर दुबे एनकाउंटर की जांच करने आज टीम मौके स्थल का निरीक्षण करने मौदहा पहुँची, जहाँ उन्होंने एनकाउंटर से जुड़े साक्ष्यों को जुटाते हुए लोगों के बयान लिए। साथ ही एनकाउंटर में शामिल स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की टीम से पुंछतांछ की है। कानपुर के बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी व आरोपी विकास दुबे का हमीरपुर जिले के मौदहा में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 8 जुलाई को एनकाउंटर किया था। जिसकी जांच करने के लिए राज्य सरकार ने आयोग से तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज बीएस चैहान और एसके अग्रवाल के साथ पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता है। यह तीन सदस्यीय टीम ने आज हमीरपुर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है, और एनकाउंटर से जुड़े साक्ष्य जुटाते हुए लोगों के बयान लेने के साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है।

Read More »

तीन युवकों ने घर में सो रही किशोरी को किया अगवा

राठ/हमीरपुर, जन सामना। मझगवां थाने के एक गांव में तीन युवकों ने दलित नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष रामजीत गौड़ ने बताया तहरीर मिली है। गहराई से जांच कराई जा रही है। जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी। गांव के दलित किशोरी के पिता ने बताया कि रविवार की रात वह नहर में मछली पकड़ने गया था। घर पर उसकी पत्नी व बच्चे टीवी देख रहे थे। टीवी देखने के दौरान उसके बच्चे और पत्नी अलग अलग कमरे में सो गए। आरोपित करते हुए बताया कि आधी रात के समय गांव के तीन युवक के तीन युवक उसके घर की दीवार फांद कर अंदर घुस आए। आरोपित किया किया कि युवकों ने उसकी नाबालिग पुत्री का मुंह दबाकर उसे अगवा कर लिया और उसे गांव के बाहर ले गए। आरोप लगाया कि आरोपितों ने सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान खटपट की आवाज सुनकर उसकी मां जाग गई। पुत्री के पेशाब करने हेतु जान उसका इंतजार करने लगी। जब काफी देर तक उसकी पुत्री वापस नहीं लौटी तो उसने गांव वालों को चिल्लाकर इकट्ठा कर लिया। ग्रामीण किशोरी की खोजबीन में जुट गए। ग्रामीणों की आवाज सुन आरोपित किशोरी को बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए। घटना की लिखित तहरीर पीड़िता के पिता ने मझगवां थाने में दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी थी।

Read More »

जेसीआई द्वारा आयोजित ऑनलाइन फेस मेकिंग प्रतियोगिता

राठ/हमीरपुर, जन सामना। जेसीआई द्वारा आयोजित जेसी सप्ताह के छठवें दिन ऑनलाइन फेस मेकिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आज आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में स्नेहा गुप्ता, मोहन लाक्षाकार, तन्नु, सौरभ, पंकज, हृदेश, हर्षित, अमित, पंकज कुमार, शिवानी, अंजली, तान्या राजपूत, शिवम सिंह, कंचन, माही, आयुष, अर्पित, अंशिका, रामजी, कोहिना, नरेश राजपूत समेत 23 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन फेश मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्र छात्राओं ने अपनी वीडियो रिकार्डिंग करते हुए जेसीआई के नंबरों पर भेजी। प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों ने विभिन्न स्वरूपों के चित्रों को पेंसिल की सहायता से बनाया। किसी ने भगवान बुद्ध तो किसी से भगवान गणेश की आकृति उकेरी। जेसी अध्यक्ष धर्मेंद्र कोष्टा ने बताया कि कल मंगलवार केा आखिरी दिन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। बताया कि परिणामों की घोषणा बाद में की जायेगी।

Read More »

बाइक को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, दो घायल

राठ/हमीरपुर, जन सामना। चार पहिया वाहन ने आगे जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मर दी। जिससे दो युवक घायल हो गए। इसी तरह से अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग बाइक से गिरकर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। दो युवकों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। जरिया थाने के वीरा निवासी 50 वर्षीय मान बहादुर पुत्र रामाधार सोमवार सुबह अपने भतीजे राधेश्याम पुत्र भागीरथ के साथ बाइक से राठ आ रहा था। कुम्हरिया मोड़ के पास बाइक में पीछे आ रहे एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में करही निवासी कुलदीप पुत्र भगत सिंह, सैदपुर निवासी राजकुमारी पत्नी राज नंदन सिंह घायल हो गए। मान बहादुर व राधेश्याम की गंभीर हालत होने पर रेफर कर दिया।

Read More »

मजदूर के सिर पर कुल्हाड़ी मार किया लहूलुहान

राठ/हमीरपुर, जन सामना। मजदूरी करने जा रहे एक युवक के ऊपर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवकों ने मजदूर के सिर पर कुल्हाड़ी मार लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को सीएचसी ले जाया गया। जहां नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया। कस्बे के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी राजासिंह पुत्र लालाराम यादव मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताया कि सोमवार की सुबह करीब दस बजे वह काजीपुरा पुलिया के पास खड़ा था। उसी दौरान पीछे से कुछ अज्ञात लोग धारदार हथियार लेकर आए और उसके ऊपर कुल्हाड़ी से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक के जमीन पर गिरते ही आरोपित भाग खडे़ हुए। डाॅक्टर आलोक ने बताया कि सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

Read More »

जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंका किसान मोर्चा के सदस्यों ने

राठ/हमीरपुर, जन सामना। संसद में किसान विरोधी तीन अध्यादेश पारित किए जाने को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर केंद्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधन ज्ञापन एसडीएम को सौंप अध्यादेश वापस लेने की मांग की। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मातादीन पासवान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं और किसानों ने तहसील गेट पर केंद्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष मातादीन पासवान ने कहा 5 जून को केंद्र सरकार ने किसानों के लिए जो कानून बनाया वह किसान हितैषी नहीं है। पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून बनाया गया है। कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्ज्य अध्यादेश 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं के करारों के लिए किसानों का सशक्तिकरण और संरक्षण अध्यादेश तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन कानून पारित किए गए। जो किसानों के हित में नहीं है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दिनेश लोधी, जीतेंद्र राजपूत, लोकेंद्र, हर्ष वर्मा, जिलाध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जीतेंद्र विद्यार्थी, राजेंद्र, विशाल, हरीनारायण, मूलचंद्र नेताजी, गोकरन राजपूत, प्रागीलाल, पूरन, अरविंद, मोहन सिंह, अमर सिंह, लाखन सिंह, प्रागीलाल आदि लोग रहे।

Read More »