Saturday, November 30, 2024
Breaking News

शिक्षक दिवस पर डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 21 शिक्षकों को किया सम्मानित

डीएम ने शिक्षकों को परिवेश बदलने की दी नसीहत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षक सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 21 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के दौरान शिक्षक गुरू सर्वपल्लीराधाकृष्णन के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित किया। वहीं शिक्षकों ने गुरू वन्दना की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू से बढ़कर कुछ नही है।

Read More »

असहाय मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी हेतु करायें पंजीयन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों को जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निर्धन एवं असहाय मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराये जाने की ब्यवस्था है।
उन्होंने जनपद के निर्धन एवं असहाय मूक-बधिर दिव्यांगजन जिनकी उम्र अधिकतम 06 साल व उनके अभिवावक की वार्षिक आय बी0पी0एल0 श्रेणी की आय सीमा से दोगुनी होगी, उक्त योजनान्र्तगत पात्र होंगे। ऐसे मूक-बधिर दिव्यांगजन अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय कमरा न0 105 विकास भवन, माती, कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Read More »

रतनपुर गांव नदी में अज्ञात बहता हुआ शव मिला

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव के सामने नदी में एक अज्ञात बहता हुआ शव जा रहा था जिसे देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर देखा तो शव 12 से 13 साल के एक बच्चे का ज्ञात हो रहा था। पुलिस ने बताया शव बहुत पुराना लग रहा है और बीमारी से किसी तरीके से बच्चा खत्म हो गया होगा। जिसके चलते ग्रामीणों ने उसे नदी में जल प्रवाह कर दिया होगा। शव ज्यादा पुराना होने के वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Read More »

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवाओं को बना रही है आत्मनिर्भर

कानपुर नगर। राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और प्रदेश के हुनरमंद व कर्मठ युवाओं को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरूआत की है। इस योजना का मुख्य उदद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना उद्योग शुरू कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 25 लाख रू0 तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रू0 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाता है, जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6.20 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु रु0 2.50 लाख तक देय होता है। जो उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जाता है।

Read More »

विवाहिता की मौत प्रताड़ना का ससुरालियों पर लगा आरोप

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली इलिया क्षेत्र के बेन गांव में निशा देवी 23 वर्षीय नामक एक विवाहिता के मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि निशा यहां अपने माता पिता के घर रह रही थी, जिसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि बेन गांव निवासी रामप्रवेश पासवान की पुत्री निशा का विवाह मार्च 2019 में अलीनगर थाना अंतर्गत तारनपुर गांव में सतवंत पासवान नामक युवक से हुआ था। आरोप लगाया गया कि विवाह के बाद ससुराल के लोग निशा को बराबर प्रताड़ित कर रहे थे जिसके चलते निशा मायके में रह रही थी। बीच में उसके पति द्वारा विदाई करा कर ले जाया गया, वहां जाने के बाद उसे फिर प्रताड़ित किया जाने लगा। हालत बिगड़ने पर जुलाई माह में ससुराल के लोगों ने उसे उसके मायके इलाज के लिए पहुंचा दिया, तभी से निशा का इलाज चल रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया।

Read More »

रंजिश के चलते युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव में रंजिश के चलते एक युवक ने जिंदा जलाने के उद्देश्य से युवक पर पेट्रोल डालकर उस पर आग लगा दी जिससे वह झुलस गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना स्थल पर फारेंसिक टीम ने पहुँचकर घटना का निरीक्षण किया।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के खपरेमऊ गांव में शुक्रवार रात्रि को एक युवक लक्ष्मण पुत्र दयाराम अपने घर से बाहर लघुशंका करने के लिए उठा था तभी उसका आरोप है कि सामने रह रहे ताराचंद पुत्र कृपाराम व इनकी पत्नी ने उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया और उसको जिंदा जलाने के उद्देश्य से उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसके शरीर पर आग लगा दी।

Read More »

आजीवन शिक्षा को समर्पित रहे डा0 राधाकृष्णन

कोरोनाकाल में त्योहार और धार्मिक-सामाजिक आयोजन मर्यादित लोगों की उपस्थिति में आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में लगता यही है कि इस साल शिक्षक दिवस भी शायद बंद स्कूलों और कालेजों के माहौल में विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति के बिना ही मनाया जाएगा। पर इससे गुरु-शिष्य के परस्पर के प्रेम और आदर में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। जिनके जन्मदिन पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, उन डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को वैसे तो लोग देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति के रूप में जानते हैं। परंतु उनकी असली पहचान अद्वितीय और आजीवन शिक्षक के रूप में है। जब वह देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए तो 1962 में उनके विद्यार्थी उनके जन्मदिन को मनाने का निवेदन ले कर उनके पास आए। तब डा0 राधाकृष्णन ने उनसे कहा कि अगर मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाओगे तो मुझे विशेष खुशी होगी और तभी से राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर देश के शिक्षकों के लिए समर्पित दिन बन गया।
5 सितंबर, 1888 के तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै से 40 किलोमीटर दूर गांव तिरुतानी में डा0 राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। पूर्वजों का गांव सर्वपल्ली था, जो उनका कुलनाम बना रहा। निम्न ब्राह्मण परिवार के इस बच्चे के तहसीलदार पिता पढ़ाने के बजाय उसे मंदिर का पुजारी बनाना चाहते थे। पर वह पढ़-लिख कर हिंदू दर्शनशास्त्र के महान विद्वान और उच्चकोटि के दार्शनिक बन गए। डा0 राधाकृष्णन की लगभग समस्त शिक्षा क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल-कालेज में हुई। शायद यही वजह थी कि बाद में उन्होंने ‘द हिंदू व्यू आफ लाइफ’ जैसे ग्रंथ की रचना की, जिसमें क्रिश्चियन मिशनरी शिक्षण संस्थाओं के मुक्त वातावरएा का बखान किया गया है। वैसे मिशनरी स्कूलों में हिंदू धर्म को निम्न धर्म के रूप में पढ़ाया जाता था। किशोर-युवा राधाकृष्णन के मन पर इसका गहरा असर पड़ा। इसलिउ उन्होंने ‘द हिंदू व्यू आफ लाइफ की रचना की थी।
1904 से 1908 के दौरान उन्होंने मद्रास यूनीवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद दर्शनशास्त्र के महापंडित के रूप में प्रख्यात हुए राधाकृष्णन कालेज समय से ही दर्शनशास्त्र विषय की ओर आकर्षित हुए थे। उनका एक चचेरा भाई दर्शनशास्त्र से स्नातक था। छुट्टियों में उसकी किताबें राधाकृष्णन को मिलीं तो परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर मुफ्रत में मिली किताबों की वजह से उन्होंने दर्शनशास्त्र को ही उच्च शिक्षा का विषय बनाया। एमए की डिग्री के लिए उन्होंने ‘वेदांत का नीतिशास्त्र’ पर शोध निबंध लिखा था।

Read More »

जिलाधिकारी ने कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्राइवेट कोविड फैसिलिटी आवास विकास कल्याणपुर स्थित एस आई एस का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निदेश दिए गए। प्राइवेट कोविड फैसिलिटी में बेहतर इलाज किया जाये। सीसीटीवी फुटेज विजवल रहे। आईसीयू में लगे कैमरों की निगरानी स्टैटिक मजिस्ट्रेट देखते रहे।
साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट को यह भी देखना है कि रोस्टर के अनुसार डाक्टर आ रहे हैं या नहीं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ओवर बिलिंग पर भी निगरानी रखें।मरीजों के परिजनों को उनकी स्थिति भी लगातार बताई जाती रहे।
प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी को पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट सभी कोविड फैसिलिटी में नियुक्त किया है। जिनके द्वारा लगातार यह निगरानी रखी जायेगी की मरीजो को बेहतर इलाज मिले, रोस्टर के अनुसार सभी डाक्टर आए और उनके द्वारा भ्रमण भी होता रहे, इसको सुनिश्चित कराने के लिए इन स्टैटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया हैं।

Read More »

भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में विधायक के सहयोग से बनेंगी सात नई सड़के

भरवारी नगर की समस्या को लेकर विधायक हुए गंभीर 
नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को साफ सफाई  का विधायक ने दिया सख्त निर्देश
कौशाम्बी, दीपक कुमार। आज नगर पालिका परिषद भरवारी में विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने भरवारी के शहीद गुलाब से नगर एनडी कॉलोनी का भ्रमण किया। एनडी कालोनी से लगातार मोबाइल फोन के माध्यम से व व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। विधायक संजय गुप्ता ने शिकायतों को ध्यान में रखते हुए मोहल्ले का दौरा किया और नगर के सड़कों के मरम्मती करण का निर्देश दिया है विधायक संजय गुप्ता ने भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में सात नई सड़कें बनाए जाने का भी आश्वासन जनता को दिया है उन्होंने कहा कि पूरे नगर को साफ सुथरा करने और सड़कों के निर्माण के लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत है।

Read More »

समर्थ किसान पार्टी का नए सिरे से गठन, प्रेम चन्द्र केसरवानी फिर बने जिलाध्यक्ष

कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी कौशांबी की नई जिला एवं प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन किया गया है। पार्टी अध्यक्ष अजय सोनी ने इस संबंध में जिला मुख्यालय मंझनपुर में जिला एवं जिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिले के हर एक ब्लॉक और हर क्षेत्र से लोगों का आना हुआ। बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि नए सिरे से पार्टी की जिला एवं प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन किया जाए। जिसपर सभी मौजूद लोगों ने सहमति जताई। नई कार्यकारिणी के गठन के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से एक बार फिर प्रेम चन्द्र केसरवानी को पार्टी का कौशांबी जिलाध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार जिला महासचिव पद पर ठाकुर राजवंत सिंह को चुना गया।

Read More »