Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अवैध बस्तियों को राजनैतिक संरक्षण

देश के सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली व उसके आस-पास के इलाकों में रेल लाइनों के किनारे बस चुकीं झुग्गी बस्तियों को हटाने का आदेश बिगत दिनों दिया है। ऐसा ही आदेश पूरे देश के लिये लागू किया जाये तो अच्छा रहेगा। यह सिर्फ दिल्ली का ही मामला नहीं है ऐसे नजारे कई राज्यों में देखने को मिल रहे हैं और खास बात यह है कि ऐसी बस्तियों में गंदगी का बोलबाला तो रहता ही है साथ ही तमाम शातिर अपराधियों की शरणस्थली भी साबित हो रहीं हैं ऐसी ही बस्तियां। इन बस्तियों के बसने के समय से लेकर ही क्षेत्रीय नेताओं के स्वार्थ के लिये नौकरशाही भी अनेदेखी करने में अपनी भलाई समझती है। नतीजा यह होता है कि धीरे धीरे ये बस्तियां बड़ा रूप ले लेती हैं और सभ्रान्त बस्तियों के लिये कष्टकारक साबित होने लगतीं हैं, उनकी परेशानी बढ़ा देतीं हैं।
हालांकि दिल्ली-एनसीआर में रेलवे का यह मामला माननीय सर्वोच्च न्यायालय इस लिये पहुंचाया गया क्योंकि रेल पटरियों के दोनों ओर काफी संख्या में झुग्गी बस्तियां बस गई हैं और ये बस्तियां गंदगी का गढ़ बनकर प्रदूषण फैलाने का कारण बन गईं हैं।
बताते चलें कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने वर्ष 2018 में ही ऐसी झुग्गी बस्तियों को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हो सका कारण कुछ भी रहा।
हालांकि किस कारणों से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरणा आदेश के बाद भी ये झुग्गी बस्तियां नहीं हटायीं गई थीं शायद उसका संकेत माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में छुपा है। क्योंकि अपने फैसले के क्रियान्वयन में स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले को किसी भी न्यायालय में नहीं सुना जाना चाहिए। इतना ही नहीं यह टिप्पणी भी विचारणीय है कि इस आदेश में किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। यह एक तथ्य है कि दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में लागू हो रही है और रेल पटरियों के किनारे सैकड़ों बस्तियां बस चुकीं हैं और इन बस्तियों को क्षेत्रीय नेताओं का संरक्षण मिलता है। लेकिन ऐसी बस्तियों को रोकना आवश्यक है। कुछ भी हो रेल लाइनों के किनारे बसी झुग्गी बस्तियों को हटना ही चाहिये।

Read More »

मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नगरेहा कला गांव में प्रधान विनोद सिह और यादव बिरादरी के बीच काफी दिनों से चुनावी रंजिश से तनातनी चली आ रही है।कई मर्तबा दोनों पक्षो मे विवाद हो चुका है। यह प्रकरण पुलिस के सामने भी आया और पुलिस अपनी वैधानिक कार्यवाही करती रही। लेकिन मामला पूर्णतया समाप्त नहीं हो पाया, कि शनिवार की शाम छोटी-छोटी बातों को लेकर ग्राम प्रधान और दूसरे पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए, और बात इतना बढी की रविवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा ईट पत्थर चलने शुरू हो गए। दोनों तरफ से एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पा कर पहुंची पश्चिम शरीरा पुलिस के सभी घायलों को पकड़ कर थाने लाई, और इलाज करा कर थाने में बैठा लिया गांव में तनाव को देखते हुए मंझनपुर के सीओ सचिदानंद पाठक थानाध्यक्ष कौशाम्बी हेमराज सरोज सहित भारी मात्रा में फोर्स नगरेहा कला गांव पहुंचकर घटना का जायजा लिया। और अन्य आरोपियो की तलाश शुरु कर दिया, ग्राम प्रधान विनोद सिंह का लड़का बिनय कल की शाम अपने एक साथी के साथ खेतों की ओर जा रहा था,तभी रास्ते में बैठी एक यादव परिवार की महिला को उसने भाभी कहकर बुलाया, यह बात उस महिला के परिवारी जनों को नागवार गुजरी और परिवार के लोग प्रधान के घर पहुंच गए, इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी प्रधान और दूसरे पक्ष के लोग के बीच हुई। और बात समाप्त हो गई, सुबह होते ही प्रधान के दरवाजे दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा ईट पत्थर से लैस होकर चढ़ाई कर दिया। जब तक ग्राम प्रधान विनोद सिंह कुछ समझ पाते तब तक उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, मारपीट इतनी बढ़ी की दोनों तरफ से लाठी डंडा चलना शुरू हो गया और महिलाएं भी ईट पत्थर एक दूसरे पर चलाना शुरु कर दिया, यहां तक कि ग्राम प्रधान के दरवाजे खड़ा ट्रैक्टर को भी एक पक्ष के लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया, अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। घायलों में प्रधान पक्ष के लोग अरविंद सिंह, रिशु सिंह, जितेन्द्र सिंह, विनय सिंह, वही दूसरे पक्ष के मनोज यादव, शिव सागर यादव, मुन्नालाल, अनुरूद, रणविजय, मानसिंह आदि लोग घायल पश्चिम शरीरा इंस्पेक्टर की सक्रियता से टल गई। बड़ी घटना’थाना अध्यक्ष संजय शर्मा को सुबह सूचना मिली की नगरेहा कला गांव में यादव व ठाकुरो के बीच भारी विवाद शुरू हो गया है, उन्होंने तत्काल आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर विवाद को काबू कर लिया, नहीं तो शायद बडी घटना दूसरे रूप में भी बदल सकती थी। यह चर्चा ग्रामीणों की हर जुबां पर सुनने को मिला पश्चिम शरीरा थाना अध्यक्ष ने सभी घायलों को अपनी सरकारी जीप मे बैठा कर, तुरंत अस्पताल भिजवा दिया। और अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए, अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की थानाध्यक्ष की सूचना पर सीओ सदर एसएन पाठक व दो अन्य थानों की फोर्स तथा मौके पर क्युआरटी पहुंच गई, जिससे विवाद करने व कराने वालों में हड़कंप मच गया है, अब पुलिस उन सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने मिलकर इतने बड़े विवाद की साजिश रची। पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर वह चार सिपाही सुरक्षा की दृष्टि से गांव में तैनात कर दिया गया है। जिससे किसी प्रकार का आगे विवाद ना हो।

Read More »

‘‘हिमालयीजैव विविधता एवं पारिस्थितिकी तंत्र संबंधी सेवाएँ’’ विषयक चर्चा की

कानपुर। क्राइस्ट चर्च काॅलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग तथा आई सी आई एम ओडी, नेपाल (इंटर्नेशनल सेंटर फाॅर इंटीग्रेटेड माउन्टेन डेवेलपमेंट) और इंडियन थिंकर्स सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में “हिमालयीजैव विविधता एवं पारिस्थितिकी तंत्र संबंधी सेवाएँ” विषयक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस का उद्देश्य था हिमालय भारत और आस-पास के क्षेत्रों के लिए न केवल भौगोलिक संरक्षण प्रदान करता है, अपितु उसकी विस्तीर्ण जैव विविधता और वृहदपारिस्थितिकी तंत्र बहुत बड़े भू-भाग में जीवन संरक्षित किए है। वेबिनार का आरम्भ करते हुए आयोजन सचिव डाॅ. मीतकमल द्विवेदी (एसोसिएटप्रोफेसर, रसायनशास्त्र विभाग) ने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्य के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना करने हेतु डाॅ श्वेताचंद (एसोसिएट प्रोफेसर, रसायनशास्त्र विभाग) ने ईश-आराधना प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जोजेफ डेनियल ने सभी अतिथियों और मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए इस वेबिनार की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समसामयिक स्थितियों में जैव विविधता के संरक्षण और पुनरुज्जीवनकी महत्ता पर चर्चा की।

Read More »

ऑपरेशन कायाकल्प से बदलने लगी स्कूलों की सूरत

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,संतोष गुप्ता। जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में चल रहे, ऑपरेशन कायाकल्प योजना ने ग्रामीण क्षेत्रो के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो की दशा ही सुधार दी है । जोत स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता पांडेय पत्नी सुधीर पांडेय को जब विद्यालय का कायाकल्प कराते देखा तो जब यह विद्यालय रंगाई पुताई के बाद तैयार होगा तो लगेगा कि जनपद में पहला यह अद्वितीय विद्यालय होगा ।ऑपरेशन कायाकल्प की जमीनी हकीकत वैसे तो कही- कही जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी की उत्तम सोच की कसौटी पर खरे शायद न पाए जाए, लेकिन रसूलाबाद विकाश खण्ड के ग्राम जोत में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में हो रहे। ऑपरेशन काया कल्प की जितनी तारीफ की जाए, वह कम ही होगी। विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यो की निगरानी कर रहे ,ग्राम प्रधान रमा पांडेय पत्नी सुंदर लाल पांडेय सदस्य जिला पंचायत के पुत्र सुधीर पांडेय ने पत्रकारो की टीम को हो रहे कार्यो को दिखाया, तो लगा यह जनपद के आदर्श विद्यालय होंगे । विद्यालय के हर कमरे में टाइल्स पुट्ठी ट्री गार्ड ग्रीन फूलों व छायादार पेड़ ग्रीन ब्लेक बोर्ड वाटर कूलर शौचालय एंव आवागमन के लिए कलर्ड इंटरलॉकिंग मार्ग बनाया जा रहा है वाकई में काबिले तारीफ दिखे । समाजसेवी व शिक्षक सुधीर पांडेय का कहना था कि विद्यालयो की रंगाई पुताई होने के बाद यह लगेगा कि यह जनपद के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होंगे और हमारा प्रयास होगा कि जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी से ही वृक्षा रोपण कराकर उन्हें यह विद्यालय दिखाकर उनकी सराहनीय सोच ऑपरेशन कायाकल्प को नमन किया जाए ।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवारी जनो ने शव को जलाया

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम डभारी में पिता व बड़े भाई से विवाद के बाद हुई मारपीट से एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी।परिवार वालो ने बिना पुलिस को बताये शव को घर के पीछे ही चिता बनाकर जला दिया। शव जलाए जाने की सूचना पर कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने सब इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर अधजले शव के अवशेषों को एकत्र कर पंचायत नामा भरकर पी एम के लिए भेज घटना की गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है । घटना के बाद से परिवार वाले गांव छोड़कर फरार हो गए।पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह ने बताया कि बिना पुलिस को सूचना दिए शव को जलाने व सबूत नष्ट करने में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नही जाएगा ।

Read More »

पति से फोन पर हुई कहासुनी, युवती ने लगाई फांसी

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में पति से फोन पर कहासुनी के बाद पत्नी ने अपने मायके में छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । घटना की सूचना पर पुलिस ने गांव में पंहुचकर शव का पंचायत नामा भरकर शव को पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया । ग्राम रायपुर निवासी कन्हैयालाल की पुत्री रीता देवी रक्षाबंधन पर्व पर अपनी 9 माह की बेटी के साथ घर आई थी, बीती रात टेलीफोन पर पति से कहासुनी के बाद रीता ने घर के छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । आत्महत्या की सूचना की खबर ससुराल वालोको भेजी गई जो मौके पर आए ।रीता देवी की ससुराल ग्राम हुसैनपुर थाना इंदरगढ़ में थी

Read More »

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवाओं को बना रही है आत्मनिर्भर

राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और प्रदेश के हुनरमंद व कर्मठ युवाओं को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरूआत की है। इस योजना का मुख्य उदद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना उद्योग शुरू कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 25 लाख रूपये तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाता है, जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6.20 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु रु0 2.50 लाख तक देय होता है। जो उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जाता है।
प्रदेश में बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित और किसी न किसी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना खुद का कोई उद्योग, स्वरोजगार शुरू नहीं कर पाते। मुख्यमंत्री जी का ध्येय है कि राज्य के ऐसे युवा इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करें और अपना रोजगार शुरू करे, इसके लिए सरकार उनकी आर्थिक सहायता करेगी। प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत लाभान्वित कराते हुए उनको आत्मनिर्भर एवं सशक्त तथा आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए सरकार बड़ी तेजी से कार्य कर रही है।

Read More »

डाॅ0 शिप्रा श्रीवास्तव को शिक्षक सम्मान से नवाजा गया

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। दि इंटरनेशनल एसोसिएशन आॅफ लाॅयन्स क्लब, कानपुर अलंकृत, मण्डल 321-बी 2 के द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह (5 सितम्बर 2020) आयोजित किया गया। इस मौके पर क्राइस्ट चर्च डिग्री कालेज की प्रोफेसर डाॅ0 शिप्रा श्रीवास्तव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये ला. राजीव शुक्ला के करकमलों द्वारा अंगवस्त्र व सम्मानपत्र भेंट कर शिक्षक सम्मान से क्राइस्ट चर्च कालेज परिसर में नवाजा गया। बताया गया कि कोविड-19 जैसी प्रतिकूल परिस्थिति होने के चलते आयोजकों के द्वारा अन्य कई शिक्षकों को उनके घर पर ही सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के राजीव शुक्ला, डाॅ0 नलिन श्रीवास्तव, डाॅ0 संगीता, डाॅ0 सूफिया सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। 

Read More »

रसूलाबाद क्षेत्र में 17 कोरोना मरीज पाए जाने से हड़कम्प

अब तक 77  मरीजो में 40 स्वस्थ होकर घरों को वापस आये
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोनो के मरीजो की संख्या से अब स्थानीय प्रशासन ज्यादा चिंतित देखा जा रहा है। कोरोना से बचाव के उपायो के प्रति ग्रामीण क्षेत्र की जनता की घोर लापरवाही के कारण अब कोरोना ने रसूलाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो को तेजी के साथ अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शनिवार आई रिपोर्ट में 17 लोगो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्थानीय प्रशासन में एक दम हड़कम्प मच गया आनन फानन परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने उन ग्रामो में कंटेन्मेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की व्यवस्थाएं कराकर आवागमन के रास्ते शील कराकर ग्रामो को सेनेटाइज करानेके निर्देश खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद को दिए है।

Read More »

कोविड संक्रमण से बचाव एवं उसके रोकथाम हेतु बैठक में हुई चर्चा

कानपुर। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा उ0प्र0 शासन रजनीश दुबे की अध्यक्षता में तथा अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास आलोक कुमार प्रथम, डाॅ आर0 के0 सिंह की उपस्थिति में तीन सदस्यीय टीम की कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कोविड संक्रमण बचाव एवं उसके रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने जनपद में बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन को व्यवस्थित रुप से करते हुये लोगों को मास्क लगाये जाने सहित कोविड प्रोटोकाल का पालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कन्टेनमेन्ट जोन में सेनेटाइजेशन घर-घर कराये जाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड मरीजो बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराये जाने हेतु एल-2 के प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकों, संसाधनों को बढ़ाते हुये बेहतर व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने प्राइवेट नान कोविड अस्पतालों में फ्लू कार्नर में भर्ती मरीजों को ट्रैक करते हुये जिनमें कोविड-19 से संबंधित लक्षण पाये जाते हैं तो उन मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये तथा अस्पतालों का निरीक्षण कराये जाने हेतु भीे निर्देशित किया।

Read More »