Saturday, November 30, 2024
Breaking News

यूरिया लेने के लिये उमड़ी किसानों की भीड़

सासनी, हाथरस। खेतों में खाद लगाने के लिए सरकारी सहकारी समिति केन्द्र पर किसानों को खाद न मिल पाने के कारण किसानों की भीड जुट गईं शाम तक जुटी भीड़ में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें कि काफी समय से सहकारी समिति केन्द्र पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जब किसानांे को खाद के आने की खबर हुई तो सहकारी समिति में किसानेां की भीड जुट गई। बता दें कि जनपद में 1904 मीट्रिक टन यूरिया व 10210 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार के अनुसार पूरे जनपद हाथरस में 1597 मीट्रिक टन इफको यूरिया इतावर को प्राप्त हुआ है जिसको सभी सहकारी समितियों पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त यूपीएग्रो, आईएफएफडीसी, पीसीएफ तथा एग्रीजंक्शन के बिक्री केन्द्रों पर भी भेजा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक कृषकों को यूरिया प्राप्त हो सके। इसकी बिक्री के लिए स्पष्ट करना है कि डीएपी सरकार से अनियंत्रित उर्वरक की श्रेणी में आता है, जिसकी कीमत डीएपी की कम्पनियाँ तय करती हैं। डीएपी का कोई सरकारी मूल्य नहीं है। डीएपी की अधिकतम खुदरा कीमत रू 1250 है, जिसको विक्रेताओं द्वारा 1200 में बेचा जा रहा है इफको तथा कृभको की डीएपी, जो सहकारी समितियों पर उपलब्ध है, का किसानों में विक्रय दर रू 1150 है और इसी दर पर बेचा जा रहा है।

Read More »

नकब लगाकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

सासनी, हाथरस। कोतवाली पुलिस ने गत 9 अगस्त को गांव रामनगर में हुई चोरी की बारदात खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी का सामान बरामद कर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार गोहाना चैकी इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव अपने हमराह के साथ पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धरपकड अभियान के दौरान शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थें तभी उन्हें सूचना मिली कि गत दिनों गांव रामनगर में चोरी करने वाला युवक चंपाबाग में तिराहा मोड पर खडा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर चंपाबाग पहुंचकर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर चोरी की टाॅर्च और नोकिया का मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने पुलिस केा बताया कि वह चोरी किए गये सामान को बेच दिया था, जिसे देने जा रहा था। रूपये तो पूर्व में ले चुका था। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा हैं। वहीं युवक ने पुलिस को अपना नाम राजा उर्फ राजा हिंदुस्तानी पुत्र वीरपाल निवासी रामनगर बताया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी अरोपी कई चोरियां कर चुका है मगर पुलिस के हत्थे कभी नहीं चढ़ा।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

हाथरस। आगरा रोड कैंप कार्यालय पर युवा कांग्रेसी नेता आदित्य शर्मा और अंकित पाराशर ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में भारत की सशक्तिकरण की यात्रा के विषय पर द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13, 14 सितम्बर को होने जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 से 22 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।
प्रेस वार्ता में प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवा नेता आदित्य शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागी ूूूण्लनअंरवेीण्पद पर रजिस्ट्रेशन करें। प्रतियोगिता 30 मिनट में 60 सवाल होंगे। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम लैपटॉप, द्वितीय मोबाइल, तृतीय पुरस्कार टेबलेट के साथ ही सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

Read More »

पकड़े गये गैस सिलेण्डरों में गैस निकली कम

हाथरस। नवागत एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा आज सुबह गैस सिलेंडरों से भरे एक टेंपो को पकड़ लिया और उसमें लदे गैस सिलेंडरों की जांच व वजन कराया गया तो उन सभी सिलेंडरों में काफी मात्रा में गैस कम पाई गई। जिसे लेकर एसडीएम सदर ने गैस होकरों एवं गैस एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम सदर एवं आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को आज सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि भारत गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर टेंपो जा रहा है और गैस सिलेंडरों में गैस सिलेंडर का वजन कम कर सप्लाई दी जा रही है। जिस पर वह तत्काल अलीगढ़ रोड स्थित गांधी पार्क के पास पहुंच गये और उन्होंने भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर से भरे टेंपो को पकड़ लिया और सिलेंडरों की जांच कराई तथा उनका वजन कराया गया तो गैस सिलेंडरों में एक से लेकर 2 किलो तक गैस कम पाई गई। जिसको एसडीएम सदर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीएसओ व आपूर्ति अधिकारी को मौके पर बुलाकर उसके खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान एसडीएम सदर के साथ लेखपाल मदन मोहन शर्मा व टीम थी।

Read More »

चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने औचक निरीक्षण कर गौ आश्रय केंद्र की हकीकत परखी

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। चेयरमैन ने कान्हा गौ आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौ आश्रय में पशुओं की दैनीय अवस्था पाई गई। पर्याप्त मात्रा में आहार उपलब्ध न होने से 2 गाय मृत्यु वही 6 गाय मरणासन्न अवस्था में पाई गई। वही ईओ पर वित्तीय अनियमितता के चलते पशुओ को प्रयाप्त चारा उपलब्ध होने से पशुओ की मौत का जिम्मेदार ठहराया। चेयरमैन ने उच्चाधिकारियों को मामले कि जानकारी दी। वही शाशन को ईओ के ख़िलाफ़ रिपोर्ट भेजने की बात कही।
शिवली कस्बे में स्थित कान्हा गौ आश्रय केंद्र में चेयरमैन अवधेश शुक्ला उर्फ मुन्नु भैया ने औचक निरीक्षण कर गौ आश्रय केंद्र की हकीकत परखी तो गौ आश्रय केंद्र की दैनीय अवस्था पाई गई। वही कर्मचारी सुनील द्वारा बताया गया कि सुबह सोमवार दिन दो गायो की मृत्यु हो गयी थी जिन्हें रामलीला लंका मैदान के पीछे फेक दिया गया है और गौ आश्रय केंद्र में 6 गाय मरणासन्न अवस्था में पाई गई।

Read More »

सिपाही की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्म हत्या की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कोतवाली में तैनात सिपाही की पत्नी ने कोतवाली परिसर में बने आवास में ही देर रात कमरा बन्द कर साड़ी से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जानकारी होने पर सिपाही ने आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शिवली कोतवाली में तैनात सिपाही अवधेश कुमार निवासी शाहपुर खालसा थाना मंसूपुर आगरा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 को सपना 20 वर्ष निवासी अई थाना फतेहाबाद आगरा के साथ हुई थी। हम दोनों सकुशल स्नेह प्यार से रह रहे थे मेरा पुत्र विराट दो वर्ष का है। शिवली कोतवाली में सिपाही करीब डेढ़ वर्ष से तैनात है। कोतवाली परिसर में बने आवास कमरा नम्बर 3 में हम प्रति दिन की तरह रविवार रात को सो रहे थे जब आंख खुली तो पत्नी सपना के न दिखने पर जब उठ कर दूसरे कमरे में देखा तो कमरा बन्द था आवाज दी लेकिन कमरा न खुलने पर आवाज लगाई तो आसपास रह रहे साथी मौक़े पर आए तो कमरा को तोड़ देखा कि पत्नी पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी से लटकता पाया तो होश उड़ गए। पर वही परिवार जनो को सूचना दी गयी तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Read More »

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश के 16.92 लाख किसानों को 1388.40 करोड़ रूपये दी गई क्षतिपूर्ति

किसानों के हित में प्रदेश सरकार अनेकों कल्याणकारी एवं फसलोत्पादन में लाभकारी योजनाएं संचालित कर उनकी आय दोगुनी करने में भरपूर सहयोग दे रही है। किसान वर्ष भर मेहनत कर खेत की जुताई, बुआई, निकाई सिंचाई एवं खाद डालकर फसल तैयार करता है। फसलांे में विशेषकर खरीफ व रबी की फसले होती है। खेती किसानी में किसान के पूरे परिवार की मेहनत लगती है। समर्पित एवं कड़ी मेहनत करते हुए परिवार को अच्छे  ढंग से पालन पोषण की आशा बनाये रखकर किसान फसल तैयार करता  है। किन्तु यदि अधिक वर्षा,आँधी तूफान, पाला, बर्फबारी, ओले, कीट, फसली रोगों, आग आदि जैसी आपदा आ गई और फसल नष्ट हुई, तो किसान की पूरी मेहनत और लागत बरबाद हो जाती है। ऐसी स्थिति में किसान सड़क पर आ जाता है, उसकी समस्त कमाई नष्ट हो जाती है। सिर पर हाथ रखकर रोने के सिवा किसान के पास कुछ नहीं होता था।

Read More »

भाजपा सरकार में गरीब किसान नवजवान परेशान: कमलेश चन्द्र दिवाकर

प्रमोद यादव ने कहा पार्टी का जिलाध्यक्ष होने के साथ जनता का सेवक हूँ जनता के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करूंगा।
मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के राष्ट्रीय सचिव आलोक रत्न यादव ने कहा भाजपा विपक्ष की आवाज दवाने का कार्य कर रही।
वरिष्ठ सपा नेता पुष्पेंद्र यादव ने कहा आगामी सरकार सपा की।
छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर छात्र सभा ने अन्याय अत्याचार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।
शिक्षक सभा के अध्यक्ष घनश्याम सिंह यादव ने कहा अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सपा नेत्री नीलम कठेरिया ने कहा अगला विधान सभा चुनाव अमीरों व गरीबो के बीच निश्चित ही समाजवादी पार्टी चुनाव जीतेगी।
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर ने भाजपा पर झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने व ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में किसान मजदूर नौजवान सभी परेशान देखे जा रहे हैं। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जनता में बढ़ते अपराधों महंगाई से त्राहि-त्राहि मची हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुंडागर्दी चरम सीमा को पार कर गई है जिससे जनता त्रस्त भी देखी जा रही है।
आज सोमवार को रसूलाबाद के शिवम गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष सह प्रभारी पर्यवेक्षकों की हुई बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर ने कहा कि आज प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार के कारण भाजपा बदले की भावना से कार्य कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दमनात्मक रवैया अपनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज रही है। जिसका समय आने पर समाजवादी पार्टी द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Read More »

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव बने कार्यकर्ताओं में खुशी

रसूलाबाद/कानपुर देहात, ओम सिंह। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी को बनाया गया तो पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उत्साहित युवाओं ने उनके आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
रसूलाबाद कस्बे के निवासी समाजवादी पार्टी में अपनी अलग पकड़ रखने वाले जुझारू युवा कार्यकर्ता कुलदीप यादव प्रेमी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कानपुर देहात का जिलाध्यक्ष बनाया। जैसे ही इस बात की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हुई तो सभी उत्साह से झूम उठे। इसी क्रम में सोमवार को कानपुर मार्ग पर स्थित उनके आवास पर फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

Read More »

राजकीय माध्यमिक विद्यालय की जमीन पर भू माफियाओं की तिरछी नज़र

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। प०दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक विद्यालय पूरब शरीरा भूमि संख्या 2635 रकबा 6 बीघा जमीन पर भू माफियों की तिरछी नज़र। पूरब शरीरा गांव में स्थित पूर्व में मॉडल विद्यालय जो वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नाम से विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हो रहा है। जिसके प्रबंधक जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी है। पश्चिम शरीरा चौराहा के पास कौशाम्बी मार्ग में स्थित है। सड़क के किनारे पहले झोपड़ी डाल के कब्जा करते हैं लोग। बाद में नींव खोद कर माफियाओं द्वारा बालू ईट बालू गिरवाकर बेसकीमती जमीन पर एक चर्चित भू माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसकी जानकारी जब जिला विद्यालय निरीक्षक को हुई तो प्रधानाचार्य के द्वारा कार्य रुकवा दिया गया। परंतु अभी भी माफिया चुप नही बैठे हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों को दबाव में लेना चाहता है। यदि त्वरित कार्यवाही न कि गयी तो भू माफियो द्वारा जमीन को कब्जा कर मकान बना लिया जाएगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक से कब्जा रोकने की बात करने की पुष्टि की गई।

Read More »