फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर के गांव मोड़ा में गुरूवार को किन्ही परिस्थतियों वश एक किशोरी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे अचेत हो गयी।
मोड़ा निवासी ईशा शुक्ला पुत्री दीपक शुक्ला से उसके परिजनों ने कुछ कह सुन दिया। जिससे क्षुब्ध होकर ईशा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे वह अचेत हो गयी। अचेत को उसके परिजन आनन-फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार जारी है।
रास्ता निकलने को लेकर चले लाठी डंडे, आठ घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा के गांव नगला भू्रण में रास्ता निकलने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये और मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल हो गये।
नगला भू्रण निवासी भीषमपाल पुत्र रामवीर सिंह गुरूवार की सुवह घर से निकलकर खेत पर जा रहा था। बताया जाता है कि तभी रास्ते से निकलने को लेकर उसका विवाद गुरूदयाल पुत्र सूरज सिंह से हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई और जमकर लाठी डंड़े चले। जिसमें दोनों पक्षों के थान सिंह, कमल सिंह, भीषमपाल, शैलेष, गुरूदयाल, शिवशंकर, भारत सिंह, गौरव घायल हो गये। झगड़े की दूसरी घटना थाना रामगढ़ के गांव नैपई में हुई। जहां रास्ता निकलने को लेकर हुये विवाद में राजेश पुत्र रामगोपाल और उसका पुत्र अंशुल को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस दोनों का मेड़ीकल परीक्षण करा रही है।
जमाती स्वेच्छा से करायें अपना टेस्ट-सौबी कुरैशी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं युवा नेता सौबी कुरैशी ने कहा है कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज जमात से निकले लोगों को स्वेच्छा से आगे आकर अपना टेस्ट कराना चाहिए। ऐसे करके आप सब सरकार का सहयोग नहीं करेंगे बल्कि देश की आवाम का भी सहयोग करेंगे।
साथ ही देश में अपनी जिम्मेदारी का देशवासियों को एहसास कराएं और लोगों के प्रति जो नफरत जाग रही है वह भी दूर होगी। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग इसी बात को लेकर राजनीति कर हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश के लोगों को बांटना चाहते हैं, जिस तरीके से हमारे समाज में जमात ए उलेमा ए हिंद ने देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। आज हमें फिर आवश्यकता है अपनी जिम्मेदारी को निभाने की, जिससे देश के प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रहने में हम पर इल्जाम ना लगा सकें। उन्होंने कहा है कि जमाती लोगों के सहयोग न मिलने से मुस्लिम समाज भी जहां बदनाम हो रहा है देशवासियों के मन में भी उनके प्रति नफरत को बल मिल रहा है।
जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। लाॅकडाउन में जरूरतमंदो लोगों को समाज सेवी एवं राजनैतिक पार्टी से जुडे लोग अपने स्तर से कोई भी कमी नही कर रहे है। गुरूवार को भी राजनैतिक पार्टी एवं सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन सामिग्री वितरित की। भाजपा के पूर्व कन्हैयालाल गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट रामनगर, सुहागनागर, हिमायूंपुर, डाकबंगला, ओमनगर, संतनगर, नगला विश्नू आदि क्षेत्रों में वितरित किये हैं। इस दौरान भगवान सिंह झा, अनिल ठाकुर, लोकेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता आदि मौजदू रहे। वहीं टूंडला में समाजवादी पार्टी द्वारा नुमाइश ग्राउंड में कई माह से फंसे नुमाइश में आए झूले वाले व उनके सदस्यों को रसद सामग्री पहुंचाई गई।
Read More »प्रजापिता ब्रह्मकुमारी बहनों ने दादी जी को अर्पित की श्रद्धांजलि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केलादेवी सेंटर पर गुरूवार को दादी जानकी जी के त्रयोदशी संस्कार सेंटर पर ही निवास करने वाली बहनों ने दादी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि मधुबन में जिस स्थान पर दादी जी का अंतिम संस्कार हुआ था। उसी स्थान पर शक्ति स्तंभ की स्थापना हो रही है। बहनों के बीच चर्चा करते हुए सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि दादी जानकी जी योग शक्ति की मिसाल, अद्भुत, अद्वितीय, अविश्वसनीय व्यक्त्वि की धनी थीं। दादीजी 46 हजार ब्रह्माकुमारी बहनों की अलौकिक मां और 12 लाख भाई-बहनों की प्रेरणापुंज रहेंगी। उन्होंने बताया कि आदरणीय दादी मां जानकी जी 91 वर्ष की उम्र में वर्ष 2007 में संस्थान की मुखिया नियुक्त की गईं थीं। दादीजी के कुशल मार्गदर्शन में दुनियाभर के 140 देशों में फैले प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के 8500 से अधिक सेवाकेंद्रों का संचालन किया जा रहा था।
नगर पालिका क्षेत्र में दो बार करा रही है सेनेटाइजेशन का छिड़काव
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है। अब तक नगर को दो बार सेनेटाइज किया जा चुका है। हर वार्ड में टीम घूम-घूम कर सेनेटाइजेशन का कार्य कर रही है।
अधिशासी अधिकारी श्रीन्द्र ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर स्तर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें नगर पालिका प्रशासन भी अपनी भूमिका निभा रही है। पालिका के सफाई कर्मी पूरी मुश्तैदी के साथ जहां साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं, वहीं पालिका प्रशासन द्वारा नगर को दो सेनेटाइज कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया है। कोई क्षेत्र सेनेटाइजेशन से अछूता न रह जाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं रेलवे में भी नालों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है और कालॉनियों में भी कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। मच्छरों को मारने के लिए भी छिड़काव किया जा रहा है।
सब्जी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वृहस्पितवार को सुबह सात से नौ के बीच बाजार के खुलने पर एक बार फिर से लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंस की खुलकर धज्जियां उड़ीं। इतना ही नहीं जिन दुकानों को नहीं खुलना चाहिए था वह दुकानें भी खुली और समय से अधिक देर तक खुली रहीं। इस दौरान प्रशासन ने भी कोई ध्यान नहीं दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा 15 जिलों के हॉटस्पाट सील कर दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंस से लेकर घरों में रहने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी दिन पर दिन पैर पसारती चली जा रही है। जनमानस के हित को देखते हुए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। परंतु अभी भी लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रही है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रही। वृहस्पितवार को सब्जी मंडी पर इस कदर भीड़ उमड़ी कि मानों अब दोबारा सब्जी मिलेगी नहीं।
टूंडला के गांव प्रतापपुर में मिला एक कोरोना पाॅजीटिव
आगरा के पारस हाॅस्पिटल में करता था नौकरी
आगरा के एस एन मडिकल कोलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आखिर वही हुआ जिसका डर था। अभी तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचा टूंडला भी इस वायरस की चपेट में आ ही गया। टूंडला से मात्र तीन किमी दूर गांव प्रतापपुर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित युवक आगरा के पारस हाॅस्पिटल में नौकरी करता है। जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों को फिरोजाबाद अस्पताल ले जाकर सेंपल लिए हैं। इसके साथ ही उसके घर व पूरे गांव को कारेंटाइन किया है।
तहसील के गांव प्रतापपुर निवासी महिपाल सिंह 37 पुत्र स्वर्गीय रमेशचन्द्र आगरा के पास हाॅस्पिटल में आईसीयू में नर्सिंग हैड है। वह गांव से प्रतिदिन आते जाते हुए नौकरी कर रहा था। गत सोमवार से वह हाॅस्पिटल में था। तीन दिन पूर्व हॉस्पीटल के अन्य स्टाफ के साथ उसकी जांच के लिए सेंपल लिया गया था। वृस्पितवार को जांच रिपोर्ट आयी तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही उसे आगरा के एसएन मेडीकल कोलेज स्थिति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
पूरे गांव को किया गया कोरेंटाइन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सीएचसी से एक टीम गांव में पहुंची। टीम ने गांव को कोरेंटाइन करते हुए महिपाल के परिवार में मां रामवती 55, पत्नी बविता 30, बेटा आदित्य 11 व तरुण 07 एवं बेटी अजलि 04 को जिला अस्पताल में कोरेंटाइन किया है। इसके साथ ही सभी के सेंपल लिए गये हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव में छड़िकाव कराते हुए कोरेंटाइन किया है। इसके साथ ही सीएचसी अधीक्षक डा संजीव वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अब तक 29 लोगों को चिहिंनत किया है, जिनके साथ महिपाल तांस आदि खेलकर संपर्क में आया था।
Read More »नगर मजिस्ट्रेट ने सभी मेडिकल स्टोरों को दिए निर्देश
कोरोना बीमारी से संबंधित मरीजों को बिना चिकित्सक के परामर्श के न दे दवा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने समस्त मेडिकल स्टोर के फर्म स्वामियों को निर्देश दिए है कि कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना बीमारी से संबंधित लक्षणों वाले रोगियों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी प्रकार की दवाएं न दें।
उन्होने बताया कि किसी मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा कोरोना वायरस लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई गई और उसकी स्थिति गंभीर अथवा उसकी मृत्यु हो गई। तो उस फर्म स्वामी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने सभी फार्म स्वामियों को निर्देश दिये है। कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करते हुए मेडिकल स्टोरों पर मग, पानी, साबुन, व सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य रखें। कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों की सूचना जिला कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 05612 285144 पर उपलब्ध कराकर उसका रिकॉर्ड नाम मोबाइल नंबर एवं पता एक रजिस्टर पर अंकित कराकर स्वयं अपने पास रखें।