चकिया नौगढ़ /चन्दौली ग्राम्या। संस्थान द्वारा बुधवार को विकास क्षेत्र के लालतापुर गांव में दो दिवसीय बाल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महोत्सव का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद सीआरपीएफ कमांडेंट भैंसौड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य जयप्रकाश सिंह यादव एवं संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। बाल मेले में बिस्किट दौड़, गणित दौड़, मेंढक दौड़,गुब्बारा फोड़ दौड़, 100 मीटर,रस्साकशी, कबड्डी एवं नुक्कड़ नाटक, पपेट शो समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गई। इस अवसर पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद यादव ने कहां की ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिताएं कराना सराहनीय है इससे बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं आगे बढ़ेगी, कहां की शहरी क्षेत्र के बच्चों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा ज्यादा होती है आवश्यकता है इन बच्चों को अवसर मिले। सीआरपीएफ कमांडेंट ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान का प्रयास काफी सराहनीय है बचपन में हम भी ऐसे ही परिवेश में पढ़ाई करके यहां तक पहुंचे हैं,हर बच्चे के अंदर कुछ ना कुछ प्रतिभाएं होती हैं अवसर मिलेगा तो निश्चित ही यह बच्चे आगे बढ़ेंगे। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।
Read More »महिला आयोग की सदस्य ने महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
कानपुर देहात । महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने जिला अस्पताल के महिला अस्पताल में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमएस अर्चना श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में निगरानी रखे कि कही किसी प्रकार से मरीजों को बहला कर प्राइवेट अस्पताल में मरीज न जाने पाये तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को सही तरीके से इलाज करे। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण जननी सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जाँच पड़ताल की। महिला वार्ड के प्रसव कक्ष निरीक्षण कर और सुधार के निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। साफ सफाई न होने के कारण अनेकों प्रकार की बीमारियां फैलती है तथा पूरे देश, विदेश में कोरोना वायरस नामक बीमारी फैली हुई है इससे सर्तक रहे तथा मरीजों का सही ढंग से इलाज किया जाये। मरीजों का सही तरीके से जांच हो तथा मरीजों को दवा समय से उपलब्ध कराये तथा बाहर से दवा न लिखी जाय।
Read More »पीडित महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुने अधिकारीः पूनम कपूर
कानपुर देहात। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने महिला थाना प्रभारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित कर अवगत कराये।
सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान 15 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जिनमें एक मामले का समझौता करा दिया गया तथा बाकी शिकायत प्रार्थना पत्रों की जांच हेतु भेजा गया है। उन्होंने 181 हेल्पलाइन प्रकरणों को भी सुना। उन्होंने अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
खनन की शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाहीः डीएम
पंथ दर्दी विचार मंच ने समाजसेवा के लिये बीबीयों का जत्था बनाया
कानपुर। पंथ दर्दी विचार मंच उत्तर प्रदेश (पंथ सेवी बीबीयों का जत्था) की एक बैठक व प्रेस वार्ता हवेली रेस्टोरेंट में हुई। बताया गया कि कानपुर में बहुत सी सभा सोसाइटी आए हैं लेकिन धार्मिक व धर्म के काम करने वाले सभा कोई भी नहीं है इस को मुख्य रखते हुए पंथ दर्दी विचार मंच ने पंथ सेवी बीबीयों का जत्था बनाया जिसमें गुरुवाणी के लंगर, बच्चों की कीर्तन प्रतियोगिता, स्त्री सत्संग कीर्तन प्रतियोगिता धर्म प्रचार आज जो बच्चे अपने धर्म से टूट रहे हैं उनको जोड़ना उनको अपने धर्म के बारे में बताना अपने वीर योद्धाओं की गाथा द्वारा अवगत कराना व शुद्ध वाणी पढ़ना बोलना व सीखना आदि काम का बीड़ा उठाया है। प्रेस वार्ता में प्रधान रजिंदर सिंह नीटा ने कहा कि आज जो भी गुरुद्वारा कमेटियां आपस में मनमुटाव कर रही हैं उनको एक मंच पर बैठकर बातचीत करनी चाहिए और जो भी मसले हैं उन्हें कानपुर की सभा सोसायटी ओं के साथ बैठकर निपटाने की कोशिश करना चाहिए।
Read More »संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में दिनांक 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे विभिन्न विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए गतिविधियां सम्पादित करायी जानी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला मलेरिया रोग अधिकारी मारूती दीक्षित ने बताया कि आज दिनांक 4 मार्च 2020 को संचारी रोगों से बचाव के लिए राजपुर ब्लाक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 डीके सिंह के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें अध्यापकों, छात्रों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार ब्लाक मलासा के ग्राम मुतेहरापुर एवं अकौड़ी में संचारी रोगों से बचाव के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्री, सहायिका विनीता देवी, किरन, प्रीती, मीना आदि लोगों ने भाग किया। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में जगह जगह आशा एवं एएनएम के नेतृत्व में संचारी रोगों से बचाव हेतु बैठकों का आयोजन किया गया। इसमें आशा, एएनएम तथा अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
20 मार्च तक साक्ष्य मांगे
कानपुर देहात । जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी रमेश पुत्र हीरालाल, निवासी ग्राम स्वरूपपुर थाना सट्टी कानपुर देहात की दिनांक 11 फरवरी 2020 की प्रातः 9ः05 बजे एमएल चेस्ट चिकित्सालय कानपुर नगर में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी थी।
वहीं जिला कारागार, कानपुर देहात में ही निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी नारायण बाबू पुत्र स्व0 छोटेलाल, उम्र 62 वर्ष निवासी जयलोटनपुरवा, थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की दिनांक 7 फरवरी 2020 को समय 13:40 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी थी।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट / जांच अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपील की गयी है कि दोनों प्रकरणों में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान /साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 20 मार्च 2020 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 अप्रैल को
कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में माह अप्रैल में दिनांक 11 अप्रैल 2020 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें आपराधिक शमनीय वाद धारा 138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद), राजस्व वाद, व्यावाहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद / प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेंगे। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी है।
Read More »एकेआईसी हेतु भूमि चिन्हित होने के उपरान्त अनुमोदनार्थ प्रस्ताव यथाशीघ्र भारत सरकार भेजा जायेः राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर (ए0के0आई0सी0) परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 2500 एकड़ में इण्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आई0एम0सी0) विकसित किये जाने हेतु जनपद बुलन्दशहर में चोला, प्रयागराज में नैनी और कानपुर में भाऊपुर में से किसी एक जनपद का चयन कर भूमि चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये हैं। यह भी कहा कि परियोजना हेतु भूमि चिन्हित होने के उपरान्त अनुमोदनार्थ प्रस्ताव यथाशीघ्र भारत सरकार भेजा जाये, ताकि परियोजना के विकास सम्बन्धी गतिविधियां प्रारम्भ करायी जा सकें।
मुख्य सचिव ने आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबन्ध निदेशक, दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर डेवलपमेंट कार्पोरेशन श्री के0 संजय मूर्ति से भेंट कर रहे थे। उन्होंने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को निर्देश दिये कि दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर के अन्तर्गत लगभग 4034 करोड़ रुपये की लागत से दादरी में मल्टी माॅडल लाॅजिस्टक हब तथा बोराकी में मल्टी माॅडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किये जाने हेतु 83 प्रतिशत भूमि अर्जित हो जाने के फलस्वरूप अवशेष 17 प्रतिशत भूमि के अर्जन की कार्यवाही प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबन्ध निदेशक, दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर डेवलपमेंट कार्पोरेशन के0 संजय मूर्ति ने बताया कि अमृतसर कोलकाता इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर परियोजना के अन्तर्गत खुर्जा-भाऊपुर (351 कि0मी0) सेक्शन का कार्य मार्च, 2020 तक तथा सम्पूर्ण परियोजना का कार्य दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने परियोजना के डी0पी0आर0 तथा शेयर होल्डर का एग्रीमेन्ट तैयार कराने हेतु परियोजना हेतु उपलब्ध भूमि का विवरण यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। यह भी बताया कि दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा में 1700 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड इण्डस्ट्रियल टाउनशिप के विकास का कार्य प्रगति पर है।
नील गाय की हत्या विरोध पर महिला को मारपीट कर किया घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नील गाय पर हमला कर रहे दबंगों को रोकना महिला को महंगा पड़ा हमलावरों ने महिला को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया, पीड़ित पक्ष न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तेज कमल पुर निवासी धर्मपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीआईजी रेंज कानपुर व पुलिस उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की है। कि बीती 23 फरवरी की शाम करीब 6:00 बजे गांव के ही धर्मपाल उर्फ गोही, टेशू,कालोला, घुघरिया, व मोटा लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर नीलगाय पर हमला कर रहे थे। घायल नीलगाय चाची इंकला देवी के दरवाजे पहुंचकर रुक गई चाची द्वारा नीलगाय पर किए जा रहे प्राणघातक हमले का विरोध करने पर उक्त हमलावरों ने चाची इंकला देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पतारा पुलिस चौकी व घाटमपुर में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित पक्ष द्वारा मुख्यमंत्री व पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़ित महिला प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा रही है।
Read More »