Friday, November 29, 2024
Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र नसीरपुर के अंतर्गत गांव हरगनपुर में उस समय अफरा- तफरी मच गई। जब खेत पर पानी लगा रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सुखराम (32) पुत्र ध्यान सिंह निवासी हरगनपुर खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रात्रि में वह अपने खेतों पर पानी लगाने के लिए गया था । तभी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । सुबह जब ग्रामीण खेतों पर लगे ट्यूबवेल पर पहुंचे तो उन्होंने सुखराम के शव को देखा। ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दे दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर करुण क्रंदन करते हुए गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में एसओ बीडी पांडे ने बताया कि सुखराम की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

मैनपुरी से 11 साल के छात्र का अपहरण, शिकोहाबाद से बरामद

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मैनपुरी के भरतवाल मोहल्ला से बुधवार को लापता हुआ 11 साल का छात्र दोपहर को शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड से मिला। पुलिस ने छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ऋषभ राठौर (11) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी मोहल्ला भरतवाल मैनपुरी कक्षा 7 का छात्र है। छात्र ऋषभ ने बताया कि वह सुबह 9 बजे के करीब अपने स्कूल बालाजी ग्लोबल एकेडमी में साइकिल से जा रहा था। तभी वह मदार गेट पर पहुंचा ही था कि किसी युवक ने उसकी साइकिल को रोका। जब उसने साइकिल नहीं रोकी तो युवक ने उसको रुमाल सुंघा कर बेहोश कर दिया। जब मुझे होश आया तो मैं एक गाड़ी में अपनी साइकिल सहित पड़ा हुआ था। बाद में फिर बेहोश हो गया। बाद में जब मुझे होश आया तो मैं एक खेत में साइकिल सहित पड़ा हुआ था। छात्र ने बताया कि उसके बाद मैं मैनपुरी रोड स्थित हरियाली बाजार के समीप एक चाय की दुकान पर पहुंचा जहां दुकानदार को सारी बातें बताएं। तभी दुकानदार ने छात्र के घर के बारे में जानकारी ली।

Read More »

ऐसा प्रत्याशी चुने जो कर्मचारियों की समस्या रखकर उनका निस्तारण कराऐं-ई. हरिकिशोर तिवारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगरा खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप्र के प्रत्याशी इं. हरिकिशोर तिवारी ने कोटला चुंगी स्थित कार्यालय पर बैठक कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इं. हरिकिशोर तिवारी ने बैठक में कहा कि जागरूक स्नातक मतदाता मंच का उद्देश्य अपने ही बीच से चुनकर विधान परिषद में ऐसा प्रत्याशी भेजना होता है। जो शिक्षित स्नातक और कर्मचारियों की समस्या रखकर उनका निराकरण कराऐं। मैं लगातार उप्र के कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ता रहा हूॅ और आगे भी लड़ता रहूंगा। पुरानी पेंशन बहाली और जिला एक उत्पाद योजना को भी लागू करना, बेरोजगार स्नातकों को बेरोजगारी भत्ता दिलवाना, स्नातकों को काॅलेज स्तर पर प्लेसमेंट व्यवस्था करना, छात्रवृत्तियों संबंधित विसंगतियों को दूर कराना आदि समस्याओं को त्वरित निस्तारण करना ही मेरा प्रयास रहेगा। जिला प्रतिनिधि अखिलेश शर्मा ने कहा कि हर शिक्षित स्नातक की समस्या का निराकरण कराना हमारी प्राथमिकता होगी।

Read More »

महिलाओं को दी पेंशन राशि

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला ब्राहमण महासभा द्वारा रामलीला ग्राउण्ड स्थित परशुराम शिविर कार्यालय महिला पेंशन की ग्यारहवीं किश्त का वितरण किया गया। जिला ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने मंगलवार महिलाओं को पेंशन की किश्त वितरित की। पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं में ऊषा कुशवाह, शोभारानी, रत्ना उपाध्याय, रामबेटी मिश्रा, प्रतिभा शर्मा, चंद्रप्रभा उपाध्यय आदि रही। इस दौरान मनोज भटेले, राकेश शर्मा, राकेश राजौरिया, संदीप उपाध्याय, शैलेन्द्र शर्मा एड., अरूण शर्मा, रामकुमार रावत, सुनील पाण्डे आदि मौजूद रहे। वहीं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि 15 जनवरी को मकरसंक्रांति पर्व पर प्रातः11 बजे परशुराम शिविर पर खिचड़ी वितरित की जायेगी।

Read More »

शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य अपनी जिंदगी की ऊॅचाईयों को छू सकता है-रितु गोयल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय श्रमिक उ.मा. विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल रही।
मंगलवार को राष्ट्रीय श्रमिक उ.मा. विद्यालय में डीआईओएस रितु गोयल ने छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं मौजे वितरित किये। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा होती है। उन्होंने बच्चों को भविष्य में अच्छी मेहनत करके विद्यालय के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने को कहा। साथ ही कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य जिंदगी की ऊॅचाईयों को छूता है। जिलाध्यक्ष उमेंश चंद्र यादव कहा कि आज का कार्यक्रम अन्य लोगों का प्रेरणा का स्त्रोत है। विद्यालयों के अध्यापक, कर्मचारियों व समाज सेवियों के माध्यक से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हैं। समाज सेवी मनोज यादव ने कहा कि अन्य विद्यालयों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए। इस विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने यह कार्यक्रम करके समाज में एक नई मिशाल पेश की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुन्नालाल बघेल ने की। इस अवसर महेश चंद्र गुप्ता पूर्व प्रबंधक, विजेन्द्र सिंह चंदेल, भूरी सिंह, राजकुमार उपाध्याय, निर्मल कुमार सविता, मनोज कुमार, राजेन्द्र गिरी, अमर सिंह, सर्वेश दीक्षित, राजकुमार राठौर, सुरेश, सरपंच राठौर आदि मौजूद रहे।

Read More »

शपथ आयुक्त एसोशिएशन के चुनाव के लिये उम्मीदवारों ने किया नामांकन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शपथ आयुक्त एसोशिएशन फिरोजाबाद के चुनाव के लिए मंगलवार को पर्चा दाखिल किये गये। मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुुमार एडवोकेट ने बताया कि 21 जनवरी को शपथ आयुक्त एसोशिशन के होने बाले चुनावो के लिये मंगलवार को पर्चा दाखिल किये गये। जिसमे अध्यक्ष पद के लिये पजांब सिहं वर्मा, विनय सिंह सिसौदिया, उपाध्यक्ष पद के लिए बृजेश बघेल, सचिव पद के लिये मो. अहमद, कोषाध्यक्ष के लिये रामनरेश शंखवार, आॅडीटर पद के लिये विपिन व सौरभ ने आज नमांकन दाखिल किये है।

Read More »

मिट्टी की ढाह गिरने से दबकर युवक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र पसीना वाले हनुमान जी के समीप मिट्टी की ढाह गिरने से दबकर एक युवक की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के रानी नगर निवासी 18 वर्षीय रंजीत पुत्र प्रमोद राठौर रामनगर छारबाग स्थित अपनी मौसी के घर गया हुआ था। जहाॅ से आज सुबह मंगलवार होने के कारण बसई मौहम्मद क्षेत्र पसीना वाले हनुमान मन्दिर गया। जहाॅ मिट्टी के टीलों पर घुमते समय ढाह गिरने से उसके नीचे दब गया। लोगो के शौर करने पर एकत्रित लोगो ने किसी तरह मिट्टी के ढाह ने नीचे दबे रंजीत को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

सड़क हादसें में छात्रा की मौत, अन्य सड़क हादसों में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। जिनमें दो लोगो को गम्भीर हालत में आगरा भेजा गया। वहीं थाना लाइनपार क्षेत्र के मीरा चैराहा पर अज्ञात वाहन के रौंदनेसे बाइक सवार दस वर्षीय छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र गांव घुनपई हाईवे पर आज सुबह बाइक सवार दो लोगो को डीसीएम चालक ने रौंद दिया। जिससे दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची थाना मक्खनपुर पुलिस आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने जाॅच पडताल के बाद घायलों के नाम थाना शिकोहाबाद के गांव विदरका निवासी यादराम पुत्र हरपाल, गौरव पुत्र हरीसिंह बताया। जो कि परिवार में किसी की शादी होने के कारण शादी के कार्ड बाइक द्वारा बाॅटने गये थे। दोनों लोगो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उपचार के लिए आगरा भेजा है। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र नैनी ग्लास कारखाने के समीप सिकन्दराबाद के नगला कुमारपाल निवासी 35 वर्षीय सरजू पुत्र किशन स्वरूप भी सड़क हादसें में घायल हो गया।

Read More »

अनुमानतः 80 लाख लोग करेंगे मकर संक्रांति पर स्नान

सुरक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई के पूरे इंतजाम
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। तीर्थराज प्रयाग का प्रमुख द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति का है जिसमें लगभग 80 लाख लोगों के स्नान करने की संभावना है। सायंकाल तक लाखों श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों का जनसैलाब संगम की पवित्र रेती पर उमड़ पड़ा है। दूर-दूर तक बिखरे हुए शिविरों के लघु भारत में एक अद्भुत दृश्य उपस्थित हो गया है। लगभग ढाई हजार बीघे में बसे हुए इस माघ मेले में श्रद्धालु भक्तों का समूह अद्भुत दृश्य उपस्थित करने लगा है।  इस बार 12 घाटों का निर्माण कराया गया है जो लगभग 8 किलोमीटर में फैले हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है। श्रद्धालुओं के प्रमुख मार्गों पर स्थान स्थान पर पुलिस की तैनाती की गई है।  ट्रैफिक पुलिस ने समुचित तरीके से ट्रैफिक की व्यवस्था की है । मेला क्षेत्र में लगभग 13 थाने व 38 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 25000 टॉयलेट शौचालय बनाए गए हैं जो सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त माघ मेला क्षेत्र में स्वच्छता की भी पूरी व्यवस्था की गई है।

Read More »

जूनियर संगठन की मांग पर मासिक मीटिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

सरवनखेड़ा/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज सरवनखेड़ा में जूनियर संगठन की मांग पर मासिक मीटिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अथिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त रहे। मीटिंग जूनियर के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश त्रिपाठी एवं ब्लॉक मंत्री चन्द्रवीर पाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन एबीआरसी धीरेन्द्र सिंह चौहान ने की। बैठक में विद्यालयों में कायाकल्प के बारे में बताया गया। मानव सम्पदा से ऑनलाइन छुट्टियों के बारे में प्रकाश डाला गया। बीएसए नें मीटिंग में बताया कि मेरे कार्यालय में किसी भी तरह की समस्या नहीं रहेगी। विद्यालयों को कायाकल्प के द्वारा कान्वेंट की तरह बनाने की योजना है। शिक्षा में अपने जनपद को अग्रणी बनाने के लिये संगठन एवं सभी अध्यापकों का सहयोग जरूरी है। मीटिंग में संगठन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को समय से निस्तारण के लिये कहा गया। आयकर की भी शिक्षकों की जानकारी दिनेश चतुर्वेदी एवं दीपक परमार ने दी। जूनियर संगठन में मण्डल से निर्वाचित धीरेन्द्र सिंह, हंसराज सोनकर उपाध्यक्ष एवं दिनेश चतुर्वेदी मंत्री, जनपद से निर्वाचित सुरेश प्रजापति, कामता यादव, कमल उपाध्यक्ष, सुनील सोनकर, निरुपम तिवारी,  शांति स्वरुप संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक से मनोनीत रूपा मिश्र संगठन मंत्री, विमल अवस्थी मीडिया प्रभारी का स्वागत किया गया। बैठक में धीरेन्द्र यादव, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अतुल शुक्ला, प्रेमचंद यादव, राजेश बाबू कटियार, धर्मेंद्र सिंह, नीलम अनुरागी, रामकृपाल, पवन कटियार, विनोद शर्मा, विपिन त्रिवेदी, सुनीता, महेंद्र कटियार एवं जूनियर एवं प्राथमिक के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थिति रहे।

Read More »