सुधांशू आश्रम, बिठूर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल लोगों ने दिया वर-वधुओं को आशीर्वाद
कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। माँ शारदा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एवं रजत श्री फॉउंडेशन के सानिध्य में सर्वजातीय सर्वधर्म का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सुनिश्चित किये गये। इस समारोह में संस्था ने 101 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया बैंड बाजा और आकर्षक आतिशबाजी के बीच बारातियों पर पुष्प वर्षा के साथ नाच गाने के माहौल ने सभी को अचंभित कर दिया मौका था 101 वर पक्ष के लोग एक साथ बारात लेकर पहुँचे थे इसके बाद एक साथ सभी जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ऐसे भव्य कार्यक्रम में पहुँचे हजारों अतिथियों ने वर-वधुओं को मंच पर शुभाशीष दिया।
मन्दर पावर हाउस में विद्युत बिल निस्तारण का लगा कैंप
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदर देहमाफी विद्युत उप केंद्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त योजना चलाई गई है। जिसका संचालन एसडीओ रामनरेश एवं जेई राकेश कुमार गौतम, सुपरवाइजर हरेंद्र तिवारी, माता प्रसाद वर्मा, प्रमोद, सोनू, मोनू कर्मचारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत 4 किलो वाट तक विद्युत भार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त देने की व्यवस्था की गई है। विद्युत बिल बकायेदार 11 नवंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते है। इस योजना में दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाया की मूलधन धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी। उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धन राशि का पांच प्रतिशत अथवा 1500 रुपए वर्तमान बिल में जमा करना होगा। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्र में 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करना होगा। मासिक किस्त की न्यूनतम राशि ₹1500 होगी। यदि किन्हीं कारणों से उपभोक्ता मासिक एवं वर्तमान बिल जमा करने की स्थिति में नहीं है तो उसे आगामी माह में दो मासिक किस्तों एवं दोनों माह के विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा। अगर वह यह शर्त पूरी नहीं कर पाता तो उसका पंजीकरण निरस्त हो जाएगा और उसको आसान किस्त योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होने के पश्चात उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
Read More »जेई घनश्याम दुबे है तो सब कुछ मुमकिन है
पुलिस अधीक्षक ने थाना व चौकी का किया आकस्मिक निरीक्षण
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा बुद्धवार को थाना इलिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, थाना परिसर, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, हेल्प डेस्क सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में गन्दगी देख थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए परिसर की साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। अभिलेखों व शस्त्रों के रख रखाव सहित पैदल गश्त, रात्रि गश्त, चेकिंग करनें सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तत्पश्चात चौकी धरौली का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया तथा चौकी प्रभारी सहित उपस्थित अन्य पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Read More »अब स्मार्ट हुई लेटर बॉक्स से पत्रों की निकासी
‘नन्यथा’ सॉफ्टवेयर के माध्यम से लेटर बॉक्स की मेकेनाइज्ड निकासी व्यवस्था
संचार के सबसे पुराने माध्यम ‘लेटर बॉक्स’ का नवीनतम माध्यम ‘स्मार्ट फोन’ से हुआ मिलन
पारदर्शिता के साथ-साथ डाक विभाग को लेटर बाक्सों के औचित्य स्थापन में भी हुई सुविधा-डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। वक़्त के साथ कदमताल करते हुए डिजिटल इण्डिया और स्मार्ट गवर्नेंस की तरफ कदम बढ़ाते हुए डाक विभाग अब लेटर बॉक्स को भी स्मार्ट बना रहा है। अब लेटर बॉक्स से पत्रों की निकासी को सॉफ्टवेयर आधारित करके इसे नई टेक्नालॉजी से जोड़ा जा रहा है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘नन्यथा’ (Nanyatha) सॉफ्टवेयर के जरिये लेटर बॉक्स की मेकेनाइज्ड निकासी व्यवस्था आरम्भ की गई है। श्री यादव ने कहा कि रीयल टाइम आधारित और जीपीएस से लैस इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जहाँ पत्रों की निकासी की नियमित मॉनिटरिंग हो सकेगी, वहीं आम जन भी http://www.appost.in/nanyatha/ वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र के लेटर बॉक्स की अवस्थिति के साथ-साथ यह देख सकेंगे कि उनके क्षेत्र का लेटर बॉक्स प्रतिदिन नियमित रूप से खुलता है या नहीं और इसमें से कितने पत्र निकलते हैं। पारदर्शिता के साथ-साथ इससे डाक विभाग को लेटर बाक्सों के औचित्य स्थापन में भी सुविधा मिलेगी।
जेंडर समानता मेलें का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरूक
चकिया/नौगढ़/चन्दौली, दीपनारायण यादव। एक साथ अभियान एवं ग्राम्या संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 16 दिसंबर निर्भया दिवस तक चलाए जा रहे महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को नौगढ़ विकास खण्ड़ के औराही गांव में जेंडर समानता मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पन्नालाल एवं पिपराही के ग्राम प्रधान भगवानदास और संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पन्नालाल ने कहा कि महिला हिंसा के प्रति जागरूकता अभियान सराहनीय है। इससे हमारे क्षेत्र में जो महिला और पुरुष में गैर बराबरी है,वह समाप्त होगी लड़की और लड़कों में भेदभाव कम होगा।
Read More »केन्द्रीय सचिव की अध्यक्षता में कौशल विकास से सम्बंधित क्षमता संवर्धन पर आयोजित हुई कार्यशाला
चन्दौली, वाराणसी तथा सोनभद्र के अधिकारी हुए शामिल
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली सचिव, कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ0 के0पी0 कृष्णन की अध्यक्षता में (कटेसर) स्थित होटल ग्रेप वाइन में कौशल विकास से संबंधित क्षमता संवर्धन के विषय में जनपद चंदौली, वाराणसी एवं सोनभद्र के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
श्री कृष्णन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने जिलों के आर्थिक स्थितियों को अध्ययन करने की आवश्यकता है। और डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान में शामिल करें, इसी के अनुरूप प्रत्येक जनपद कौशल प्रशिक्षण कराएं इससे स्थानीय स्तर पर लोग रोजगार परक होंगे एवं आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।
ओवरलोडिंग मोरंग ट्रक अगर दिखे तो होगी कार्यवाही : चंद्रपाल सिंह
पीड़ितों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगे, शराब माफियाओं पर कसेंगे शिकंजा: सीओ सैफई
सैफई/इटावा, सुघर सिंह। सैफई के नवागन्तुक सीओ चंद्रपाल सिंह का कहना है कि नशा मुक्त समाज की स्थापना पहली प्राथमिकता है।
सैफई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेगे। सैफई में ओवरलोड मोरंग ट्रक बिना नम्बर चलने के सवाल पर सीओ ने कहा कि ऐसे ट्रक टीम बनाकर पकड़े जायेगे। सैफई के तमाम गांव में अवैध शराब विक्री के सवाल पर सीओ में कहा कि शराब के असली कारोबारियों की तह तक पुलिस विवेचना करेगी। शासन व डीजीपी द्वारा पत्रकारो के मान सम्मान व सुरक्षा पर सीओ ने कहा कि पत्रकार और पुलिस मिलकर कार्य करेगी और उनके सर्किल में आने वाले सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया जायेगा कि पत्रकारो के मान सम्मान का ध्यान रखे और मिलकर काम करे। पत्रकार समाज का आईना होता है और अगर उन्हें किसी अपराध की जानकारी है तो वह पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने नशा मुक्त समाज के निर्माण को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए नशा रोकने के भरपूर प्रयास करने की बात कही। कह कि, युवाओं में बढ़ती नशे की लत देश को बर्बाद कर सकती है। आज युवाओं को नशे से बचाने की जरूरत है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना बहुत जरूरी है।
नागरिक संशोधन बिल का शिवपाल यादव ने किया विरोध
इटावा, राहुल तिवारी। देश गुलामी की तरफ जा रहा है आर्थिक संकट आ गया है हम इस बिल का विरोध करते है शिवपाल इटावा डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक लि0 के 70 सामान्य निकाय वार्षिक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे शिवपाल।
इटावा को आपरेटिव बैंक की 70 सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा देखिए जो आज नागरिकता बिल आ रहा है हम उसका विरोध करते है। हमारे हिंदुस्तान में संस्कृती विरासत वंचित शोषण जहां पर हुआ है हमारा हिन्दुस्तान उसके साथ खड़ा हुआ है। पहले तो हमारा देश धर्म निर्पेक्ष देश है मुसलमानों को क्यों छोड़ा जा रहा है। आरएसएस के एजंडे पर बोलते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है सब लोग जानते है उसका सीधा सीधा उलंघन है उनका एजेंडा सीधा है नागरिकता बिल के बाद उसका रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा। पूरे देश में विरोध हो रहा है फिर भी हिन्दू राष्ट्र पर बोलते हुए कहा साफ साफ नजर आ रहा है नौकरियाँ मिल नहीं पा रही है आगे चलकर कर्मचारी को वेतन नहीं मिल पायेगा पूरा देश गुलामी की तरफ जा रहा है। आर्थिक संकट आ गया है पूरे देश में आर्थिक संकट की वजह से लोग परेशान है वो अपने एजेंडे की तरफ चल रहे है।
शासन की योजनाओं से वाणिज्य कर अधिकारी ने व्यापारियों को किया जागरूक
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से व्यापारियों को परिचित कराने और उनमें जागरूकता लाने के लिए वाणिज्य कर विभाग से आए अधिकारी चंद्रभाल के नेतृत्व में कनिष्ठ सहायक उमेश कुमार यादव सहायक बाबू रामपाल की टीम ने क्षेत्र के नौरंगा रेउना पतारा नवेड़ी परास तथा कस्बे के कानपुर रोड मूसानगर रोड बस्ती रोड हमीरपुर रोड आदि कस्बे के व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए रुपया 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फार्म सहज एवं सुगम शून्य खरीद से संबंधित रिटर्न SMS के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ सहित विभिन्न योजनाओं से परिचित करवाते हुए रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी। तथा पंजीयन के लिए सरल विधि से भी परिचित करवाया। वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभाल ने बताया की मेडिकल स्टोरों में बिना रसीद के दवाइयां बेची जा रही है। वहीं गेस्ट हाउस बारात शाला होटल नर्सिंग होम आदि के मालिकों को समझा कर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिसंबर की तिथि नियत है लेकिन मानक पूरे न होने पर तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
Read More »