Thursday, November 28, 2024
Breaking News

नोडल अधिकारी ने सीएचसी डेरापुर का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो डाक्टर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने डेरापुर के पं0 दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी पीने के लिए आरओ न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि शीघ्र की आरओ लगवाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो कार्यवाही की जायेगी और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं निरीक्षण के दौरान दो डाक्टर कई दिनों से अनुपस्थिति मिले इस मामले पर सीएमओ से मौके पर ही सवाल जबाव किये।

Read More »

प्रमुख सचिव ने डेरापुर परिषदीय विद्यालय का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने जनपद के डेरापुर क्षेत्र के अन्तर्गत माॅडल प्राइमरी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल सचिव ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का उपस्थिति रजिस्टर भी देखा।
जनपद नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा काफी समय से अनुपस्थित चल रहे रिहान, शिवानी सहित निजामी के बारे में जानकारी ली और कहा कि इनके नाम क्यो नही कटे। इसके बारे में बीएसए सुनील दत्त से नाम काटे जाने की नियमावली जानी। बीएसए ने बताया कि लगातार एक माह तक अनुपस्थित रहने पर नाम काटे जाते है।

Read More »

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम व एसपी हुए सख्त

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुयी। बैठक के दौरान द्वय अधिकारियों ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि स्कूल वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन अवश्य करा लिया जाय, साथ ही शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों का फिटनेस जाॅच अवश्य करा लें। फिटनेस का मानक पूरा नही करने वाले वाहनों का चालान करने के कड़े निर्देश दिये। कहा ऐसे स्कूलों के खिलाफ जो आदेशो को दरकिनार कर धड़ल्ले से वाहन चलाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ एफ0आई0आर0 की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित हो। साथ ही स्कूली वाहनो के सीट से अधिक बच्चों भरी वाहन मिले तो उनके खिलाफ तत्काल उचित कार्यवाही सुनिश्चित हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कत्यई बर्दास्त नही होगी। डीएम ने कहा जनपद में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।

Read More »

‘एक महानायक- डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर’

&TV हिंदी मनोरंजन चैनल पर पहली बार पेश करते हैं बाबा साहेब की जीवन गाथा- ‘एक महानायक-डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर’
&TV अपने दमदार सामाजिक ड्रामा ‘एक महानायक-डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर’ के माध्यम से एक प्रसिद्ध भारतीय व्यक्तित्व की जीवन गाथा प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित है-
‘‘संविधान कितना भी अच्छा हो, यदि उसे लागू करने वाले अच्छे नहीं होंगे, तो वह बुरा साबित होगा। वैसे ही संविधान कितना भी बुरा हो,यदि उसे लागू करने वाले अच्छे होंगे, तो वह अच्छा साबित होगा’’ -डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर।
अपने गौरवशाली इतिहास में भारत कुछ ऐसे महान नेतृत्व कर्ताओं के नेतृत्व में रहा है, जिन्होंने भविष्य के लिये मिसाल तय की और सभी के लिये प्रेरणा बने। भारत के इतिहास में ऐसे ही एक नेतृत्व कर्ता हैं, जिन्होंने एक क्रांति को जन्म दिया और भरोसे मंद आवाज बने, वह थे एक महानायक-डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर। भारतीय संविधान के रचियता। ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने करोड़ों भारतीयों के दिलों में स्थायी रूप से अपनी जगह बनाई।वे उत्कृष्टता से भी बड़े थे, उनकी विरासत बेमिसाल है।

Read More »

रिलीज से पहले सुर्खियों में छाई भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी

फिल्म अर्धांगिनी को मिला यू/ए सर्टिफिकेट्स, बी4यू ने खरीदे फिल्म के सैटेलाईट राईट्स
विडियो सांग सागर से गहरा… को भी मिल रही है दर्शको की जबरदस्त प्रतिक्रिया
भारतीय संस्कृति और धरोहर को फ़िल्मी पर्दे के जरिये समाज तक पंहुचा रहा भोजपुरी सिनेमा, देश भर में ख्याति बटोर रहा है और एक बार फिर भोजीवुड ने अपनी नयी फिल्म अर्धांगिनी के जरिये इसी परम्परा को दर्शको तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। यही वजह है कि भोजीवुड के उभरते कलाकार सुरज सम्राट की फिल्म अर्धांगिनी, इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, रिलीज से पहले ही फिल्म जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी है। हाल ही में फिल्म का रोमांटिक सांग सागर से गहरा है इश्क़…… यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जिसे दर्शको से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

Read More »

संवेदन हीन सरकार

कानपुर, अब्दुल हमीद इदरीसी। कानपुर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 210 लोग डेंगू के क़हर के चलते अपनी जान गवां चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन की कुंभकरणी नींद अभी तक नहीं टूटी है। रोज़ ब रोज़ हो रहीं मौतों के बावजूद न तो मच्छरों से निजात पाने के उपाय किए जा रहे हैं और न ही डेंगू पीड़ितों के इलाज़ की समुचित व्यवस्था की जा रही है। मौतों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। स्थानीय निकाय, प्रदेश और देश में एक पार्टी का शासन होने का बावजूद जनता रोज़ कष्ट सहकर मरने के लिए मज़बूर है। इस नाकामी का ठीकरा न कांग्रेस पार्टी के सिर फोड़ा जा सकता है और न अंग्रेजों के सिर। रोज़ ब रोज़ पैदा होने वाली समस्याओं को मौजूदा सरकार द्वारा ही हल किया जायेगा। बहाने बाज़ी से काम चलने वाला नहीं है।
वक्त आ गया है कि सत्ता की मलाई चाटकर मस्त पड़े सियासतदानों से उनकी कारकर्दगी का हिसाब माँगा जाये या उनकी सत्ता को उखाड़ फेंका जाए।

Read More »

दोहरा चरित्र–देश, समाज, संविधान के लिए खतरा- कुसुम सिंह

अभी कुछ ही दिन हुए हैदराबाद की महिला चिकित्सक का दुर्भाग्यशाली कृतघ्न सामूहिक बलात्कार व जघन्य हत्या। बात बात पर आग उगलने वाले हैदराबाद के सांसद महोदय के मुंह से एक भी शब्द इस शर्मनाक हत्याकांड के  विरुद्ध नहीं निकला। उन्होंने न तो पीड़िता के प्रति कोई संवेदना दिखाई न पीड़ित परिवार के प्रति कोई सहानुभूति न ही अपराधियों के प्रति सख्ती दिखाई और न ही इस कुकृत्य की निंदा की।वे मूक दर्शक बनकर पूरा घटनाक्रम देखते रहे शायद आनन्दित भी होते रहे। क्यों? क्या इसलिए कि पीड़िता एक हिन्दू थी या कोई और वजह?
विडम्बना देखिए, जैसे ही हैदराबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के एनकाउंटर की सूचना प्रसारित। हुई,वे तुरंत मुखरित हो उठे।अपराधियों के मारे जाने से व्यथित हो उठे, पुलिस की कार्यवाही को कानून के घेरे में ले लिया। प्रश्न खड़ा कर दिया, कैसे पुलिस ने अपराधियों को मार गिराया, कानून अपने हाथ में कैसे ले सकते है, तुरन्त पुलिस एनकाउंटर की विशेष जांच कराई जाए।मारे गए अपराधियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाय।

Read More »

झगड़ा कर रहे युवक ने हेड कान्स्टबल पर चाकू से किया हमला

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। झगड़े की सूचना पर ढाबे गए हेड कांस्टेबल पर युवक ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर युवक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अमोली के पास स्थित शिव शंकर ढाबे में मंगलवार देर रात झगड़े की सूचना पर पहुंचे यूपी 112 के हेड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह ढाबे के बाहर वैन चालक से हो रही मारपीट को रोकने के प्रयास में एक युवक ने मानवेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। और मौके से फरार हो गया साथी सिपाही की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र घाटमपुर में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। स्थानीय पुलिस हमलावर युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Read More »

मोबाइल से बात करने से टोकने पर महिला ने लगाई आग, मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार देर रात मोबाइल से बात कर रही पत्नी को टोकना युवक को भारी पड़ गया। नाराज पत्नी ने गुस्से में आग लगा ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरथा निवासी सुनील कि बीती 25 जून को शादी हुई थी। सुनील दिल्ली में सिलाई करके परिवार को पालता है। बीती शाम सुनील की पत्नी रक्षा मोबाइल पर बात कर रही थी। जब काफी देर तक बात खत्म नहीं हुई तो पति सुनील ने पत्नी को मोबाइल से बाद में बात करने के लिए टोका जिससे नाराज पत्नी रक्षा ने सुनील व उसके पिता के घर से बाहर जाने के बाद घर में रखा तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से जली रक्षा को ग्रामीणों ने किसी तरीके आग बुझाकर भीतरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल कानपुर इलाज के लिए भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान रक्षा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेजा है।

Read More »

भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ बहनों का सामूहिक विवाह समारोह

कानपुरः लक्ष्मी तिवारी। माँ शारदा सेवा संस्थान के तत्वावधान में एवं रजत श्री फाॅउंडेशन के सानिध्य में सर्वजातीय सर्वधर्म का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री विवाह योजना अन्तर्गत बैकुण्ठपुर स्थित श्री सुधांशु जी आश्रम में किया गया। इस समारोह में संस्था ने 61 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया। बैंड बाजा और आकर्षक आतिशबाजी के बीच बारातियों पर पुष्प वर्षा के साथ नाच गाने के माहौल ने सभी को अचंभित कर दिया मौका। वर पक्ष के लोग एक साथ बारात लेकर पहुँचे थे इसके बाद एक साथ सभी जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में पहुँचे हजारों अतिथियों ने वर-वधुओं को मंच पर शुभाशीष दिया। मंगल गीतों से गुंजायमान प्राँगण में परियों की तरह सजी बेटियों की छवि को देखते ही बन रहा था। हर्षोल्लास भरे माहौल में सभी जोड़ों ने जीवन भर साथ निभाने वाले वादे साथ जन्म जन्म के लिये सात फेरों के पावन बंधन में बंधकर, नवदम्पत्तियों ने एक दूसरे का हाँथ थाम लिया। तत्पश्चात कानपुर बेस्ट कपल अवार्ड, महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। संरक्षक एवं स्वागताकांक्षी रजत श्री फाॅउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह व महामंत्री दीप्ति सिंह एडवोकेट ने समारोह में आये गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार सहित आये हुये विशिष्ट अतिथियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये मंगल भविष्य की कामना की।

Read More »