Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीडन, मामला दर्ज

⇒थानाध्यक्ष ने तत्काल अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की शुरू
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मासूम बच्चियों के साथ हो रहे यौन उत्पीडन पर सरकार ने फांसी की सजा का फरमान जारी किया है। लेकिन आरोपियों के हौशले आज भी बुलन्द है। थाना लाइनपार में भी एक मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में पुलिस को दबिश देने के लिए भेजा।
बताते चले कि मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीडन करने वालों को सरकार द्वारा भले ही फांसी की सजा का फरमान जारी कर दिया हो लेकिन आरोपी के हौसले आज भी बुलन्द है। रविवार को थाना लाइनपार पुलिस को सूचना मिली कि नगला विश्नू में एक गिहार बस्ती में मासूम बच्ची के साथ पडोस के ही गुड्डू नामक युवक ने शराब के नशे में यौन उत्पीडन की घटना को अंजाम दिया। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गयी। बच्ची के परिजनों ने थाने में घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष लाइनपार नीरज मिश्रा द्वारा तत्काल पीड़ित बच्ची का डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में पुलिस को भेजा। थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Read More »

सवर्णों के हित में लड़ेगा भारतीय सवर्ण महासभा – संजीव

संगठन की मजबूती के लिए नवयुक्त पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. संजीव उपाध्याय द्वारा संगठन को मजबूत व आरक्षण की लडाई को लड़ने के लिए नवयुक्त पदाधिकारियों को संगठन की जिम्मेदारी देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पं. संजीव उपाध्याय ने बताया कि महानगर की कमान सौरव लहरी, महानगर प्रभारी राजेन्द्र वशिष्ठ, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विशाल दीक्षित, युवा महानगर अध्यक्ष प0 शान्तनु शर्मा, युवा विधान सभा अध्यक्ष वैभव चैहान को बनाया गया है। उक्त पदाधिकारी अपनी कार्यकारणी को संगठित करने के बाद 15 दिनों में कमेठी गठित कर प्रदेश कार्यालय को सौप देेंगे। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि शीघ्र कमेटियों का गठन करने के बाद संगठन को मजबूत करते हुए सवर्णो की आरक्षण की लडाई को मजबूती के साथ लडा जायेगा। जिला मण्डल, प्रदेश में मजबूत कर सवर्णो के हितों के लिए लम्बी लडाई का काम हम पूरे देश में करेगें। हम गरीब सवर्णो में जागृति पैदा करते हुए उनकी लडाई लडेगेे। प्रदेश उपाध्यक्ष प0 दिनेश शर्मा ने कहा आज हमारे सवर्ण समाज के लोग दलों की कठपुतली बनकर काम कर रहे है। जिससे समाज का आज भारी नुकसान हो रहा है। कानूनी सलाहकार राजेश तिवारी, एडवोकेट ने कहा अब समय आ गया है आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू कराने, जातिगत आधार पर आरक्षण खत्म कराने के लिए हम लोगों का संघर्ष करना होगा। साथ ही लोगो को बताना होगा कि अब हर जाति धर्म में गरीब लोग है इस लिये संगठन आर्थिक आधार पर आरक्षण की माॅग करेगा।

Read More »

लापता छात्र का सुराग नहीं, अपहरण की आशंका

टूंडलाः जन सामना संवाददाता। गांव पचोखरा निवासी दिनेश बघेल का 15 वर्षीय पुत्र राहुल लीलावती स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। परिजनों का कहना है कि 18 अप्रैल की शाम को वह खेत पर गया था। उसके बाद वापस घर लौटकर नहीं आया। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पचोखरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More »

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जर्बदस्त हादसा, तीन की मौत

थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुआ हादसा, स्काॅर्पियों और कार में हुई भिंडत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर भीषण भिडंत हुई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों में एक सब इंस्पेक्टर भी बताया जा रहा है। एक मृतक की जेब से सब इंस्पेक्टर का आई कार्ड मिला है। जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे में सब इंस्पेक्टर की भी मौत हुई है। हालांकि पुलिस हादसे में किसी भी सब इंस्पेक्टर के मरने की बात से इंकार कर रही है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 54 किमी की दूरी पर रविवार की सुबह पौने ग्यारह बजे करीब एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ, जिसमे एक कार और स्कोर्पियो की भिड़ंत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के लिए तलाशी ली जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम रघुनाथ प्रसाद गुप्ता बताया गया है की जेब से एक आई कार्ड बरामद हुआ है। जिसमें इटावा में सीएम सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर लिखा हुआ है। जबकि इसी की दूसरी जेब से एक बस ड्राईवर का कार्ड भी बरामद हुआ है। हादसे में स्कोर्पियो सवार नोयडा के पॉकेट नम्बर सात निवासी करीब आठ वर्षीय निधि, उसके पिता शिवप्रसाद, नोयडा के सेक्टर ४९ निवासी १२ वर्षीय अनूप पुत्र लालमणि पाण्डेय, उसके पिता लालमणि पाण्डेय, माता आशा पांडेय घायल हो गए।

Read More »

54 करोड़ 26 लाख की लक्ष्यपूर्ति को हाथ-पांव मार रहा बचत विभाग

⇒छोटी बचत योजनाओं पर लोगों की बेरूखी पड़ रही भारी
⇒वित्तीय वर्ष समाप्त जमा लेकिन हुए कुल 41 करोड़ 73 लाख
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विभागीय अफसरों के लाख प्रयासों के बाद भी जिले का बचत विभाग वित्तीय वर्ष 2017-18 में मिले लगभग 54 करोड़ रूपये का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सका। ताजा स्थिति में अभी तक 85 प्रतिशत यानी लगभग 41 करोड़ 73 लाख रूप्ए की धनराशि जमा कराई जा सकी है।
मध्यम एवं निम्न वर्गीय लोगों की बचत का मुख्य साधन छोटी जमा योजनाओं के माध्यम से मिलने वाली ब्याजदरों में लगातार हो रही कटौती जिला बचत विभाग पर भी भारी पड़ रही है। ब्यात कम मिलने की वजह से लोगो की छोटी बचत योजनाएं खासतौर पर डाकघर द्वारा संचालित योजनाएं लोगों की बेरूखी का शिकार है। ऐसे में शासन द्वारा जिला बचत विभाग को निर्धारित लक्ष्य भी फिलहान अधर में है। ताजा स्थिति के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में शासन स्तर से जिले कसे 54 करोड़ 26 लाख रूपये विभिन्न बचत योजनाओं के माध्यम से जमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन विभाग अफसरो के लाख प्रयास के बाद भी जिले का बचत विभाग किसान विकास पत्र इंदिरा विकास पत्र आदि के माध्यम से अभी तक 75 प्रतिशत यानि लगभग 41 करोड 73 लाख रूपये ही जमा करा पाया है।

Read More »

बिजली की रात्रि कटौती से नगरवासी परेशान

⇒प्रतिदिन रात्रि में दो घंटे से अधिक की जा रही कटौती
⇒शिकायत के बाद भी बंद नहीं हो पा रही कटौती, लोगों में रोष
टूंडला, हाथरसः जन सामना संवाददाता। गर्मियां शुरू होते ही विद्युत विभाग की रोस्टिंग के नाम पर मनमानी शुरू हो गई है। प्रतिदिन रात्रि में दो से तीन घंटे के लिए कटौती की जा रही है। नगरवासियों ने विद्युत कटौती बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अप्रैल माह शुरू होते ही विद्युत विभाग की कटौती शुरू हो जाती है। ताज ट्रिपेजियम जोन में आने के बाद भी इस क्षेत्र की जनता को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है जबकि टूंडला के समीप एत्मादपुर में रात्रि कटौती नहीं की जाती है। नगरवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग मनमाने तरीके से रोस्टिंग के नाम पर कटौती कर रहा है। रात्रि में जब लोगों के सोने का समय होता है। तभी विद्युत कटौती कर दी जाती है। विगत वर्ष रात्रि नौ से 12 बजे तक कटौती की जाती थी और अब 10 से 12 या इससे भी अधिक समय के लिए कटौती की जा रही है। नियमित कटौती होने से रात्रि में नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही विद्युत कटौती पर लगाम नहीं कसी गई तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इस क्षेत्र की जनता एत्मादपुर से अधिक राजस्व देती है। बावजूद इसके विद्युत कटौती की जा रही है। इस मामले में उप खंड अधिकारी अनिल शर्मा का कहना है कि कटौती हमारे स्तर से नहीं होती है। एत्मादपुर स्तर से कटौती की जा रही है।

Read More »

परीक्षा परिणाम देखकर खुशी से खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

हाईस्कूल में 76.63 प्रतिशत और इंटर में 71.75 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रविवार को घोषित हो गया। परिणाम देखकर परीक्षार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सुहागनगरी में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 76.63 प्रतिशत और इंटर में 71.75 प्रतिशत परिणाम रहा। परिणाम देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सुबह से ही परीक्षार्थी परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे। कोई मंदिर में पूजा अर्चना करने गया था तो कोई घर पर ही ईश्वर से अच्छे नंबरों की प्रार्थना कर रहा था।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में वर्ष 2018 में 34079 बालक और 20057 बालिकाओं ने परीक्षा दी थी। वहीं इंटरमीडिएट में 28525 बालक और 17953 बालिकाएं सम्मिलित हुए थे। कुल मिलाकर कुल 46478 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने इस बार सख्ती दिखाई दी। सख्ती होने के चलते तमाम छात्र-छात्राओं ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी। कई छात्रों को नकल करते हुए पकड़ लिया गया था। जिनकी कॉपियों को सील कर दिया गया था। इस बार परीक्षार्थी कम रिजल्ट का प्रतिशत आने का अंदाजा लगाए बैठे थे। परीक्षार्थी इस बार परीक्षा का परिणाम 30 और 40 के बीच रहने की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन प्रतिशत देखकर परीक्षार्थियों का दिल खुश हो गया।

Read More »

समय से पूर्व बाद में नहीं मिलेगी शराब…

⇒उत्तर पुलिस ने दो ठेकों से पकडे़ अवैध बिक्रेता
⇒समय का पालन न करने पर बिक्री करने वाले ठेकेदार का ठेका होगा निरस्त-फरीद अहमद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी विभाग को आदेश दिया था कि जनपद में बिकने वाली देशी शराब की दुकाने दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही खुल सकेगी। सरकार के आदेश के आने के बाद दुकान 12 से 10 बजे तक ही खुल रही है। लेकिन अधिक कीमत पर अवैध रूप से 24 घण्टे शराब खुलकर बैची जा रही थी। थाना उत्तर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो ठेकों पर से कर्मचारियों को हिरासत में लेने के बाद कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि विगत कई दिनों से जनपद में विभाग के लोगों को सूचना दी जा रही थी कि कोटला चुकी, गंज मौहल्ला के साथ जनपद के विभिन्न इलाकों में बने देशी शराब के ठेकों पर 24 घण्टे शराबियों का जमावाडा लगा रहता है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को शराबी लोग काफी परेशान करते थे। गंज मोहल्ला, कोटला रोड, कोटला चुकी आदि जनपद के कई स्थानों पर सुबह से देर रात्रि तक देशी ठेकों पर जमकर शराब की बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं 75 रूपये में मिलने वाला क्वाटर 80 रूपयें में बैचा जा रहा है। 12 से रात्रि 10 बजे तक सरकारी रेट पर अतिरिक्त समय में पांॅच से दस रूपये अतिरिक्त लिये जाते है। जिसके लिए अवैध विक्री के लिए अतिरिक्त लड़को को लगाया जाता था। शिकायत मिलने पर थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने कार्यवाही करते हुए कोटला चुगी, गंज मौहल्ला देशी शराब के ठेकों पर धाबा बोलते हुए तडके ही अवैध बिक्री करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। दोनो ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कहते हुए विभाग के लोगों को शिकायत भेजी गयी है। इस कार्य से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है।

Read More »

सड़क हादसों में चार लोगों की मौत कई लोग घायल

मृतक के पास मिला फर्जी एलआईयू उपनिरीक्षक का पहचान पत्र
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी। वही एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो वाहनों में जोरदार टक्कर होने से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।
जनपद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र गांव बैरनी सनौरा निवासी 30 वर्षीय किशनवीर पुत्र दामौदर विगत रात्रि में बाइक द्वारा प्रतापपुर गांव से अपने घर की ओर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पास मिले पते के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी। कुछ लोगों में चर्चा थी वाहन चालक को क्षेत्रीय लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जो कि पुलिस के हाथ से निकल गया।
वही दूसरी घटना में थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा -लखनऊ एक्सपे्रस वे पर रविवार की सुबह आगरा की ओर से इटावा जा रही एक स्कोर्पियो गाडी एक व्यूक डिजायर गाडी से टकरा गयी। जिसंे व्यूट डिजायर गाडी में सवार चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। दूसरी गाडी में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

Read More »

मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर किया प्रोत्साहित

कानपुरः चंदन जायसवाल। हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट आने के बाद सफल छात्र छात्राओं में विशेष उत्साह का माहौल है। वही मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आज हाई स्कूल और इंटर के परिणाम घोषित होने पर मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के संचालक अदनान राउफ ने बताया कि हमारे यहां पर बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए हम लोग बच्चों को पढ़ाते हैं आज जो बच्चे पास हुए हैं उनको मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर इंटर में सम्मानित होने वाले बच्चे सादमा 80.40 प्रतिशत, शुभान अहमद 74 प्रतिशत, रोशन जहां 70 प्रतिशत, शाहिस्ता परवीन 70 प्रतिशत, रागिब हुसैन 71 प्रतिशत व हाई स्कूल में सम्मानित होने वाले जोया अली 77 प्रतिशत, अनमिता खालिद 73 प्रतिशत, अलफिशा लईक 72 प्रतिशत परिणाम आया।

Read More »