Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

आईएमआई मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का अभियान शुरू

सासनी, हाथरस। आईएमआई मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का अभियान शुरू हो गया है। यह लगातार एक सप्ताह दिन चलेगा। गांव कटैलिया में रैली निकाली गई। जिसका एमओआईसी डा. दलवीर सिह रावत के निर्देशन में सीएचओ दीपक शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
सोमवार को निकाली गई जागरूकता रैली का गांव के विभिन्न मोहल्लों में होते हुए ग्राम पंचायत घर पहुंची जहां रैली का औरपचारिक समापन किया गया। सीएचओ ने ग्रामीणों को बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। जिसमें निर्धारित तिथियों पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को खसरा एवं रूबेला, निमोनिया, डिफ्थेरिया, काली खांसी, टेटनस, जापानीज इन्सेफेलाइटिस, पोलियो समेत कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। साथ ही गर्भवतियों का भी टीकाकरण होगा। इसके अलावा शून्य से दो साल के बीच के बच्चों को और दो से पांच साल तक के बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

Read More »

कोटेदारों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

हाथरस। 300 प्रति क्विंटल की लाभांश वृद्धि सहित पांच सूत्रीय मांगों का माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वैल्फेयर एसोसिएशन के वैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष संजय दुबे के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष विमल उपाध्याय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में 20 सितंबर को अलीगढ़ से आरम्भ होकर विभिन्न जनपदों का भ्रमण करते हुए 30 सितंबर को लखनऊ ईको गार्डन में पहुँचने वाली कोटेदार/उपभोक्ता जागरण यात्रा जो कि ईको गार्डन पहुँच कर जनसभा में परिवर्तित हो जाएगी इसमें उप्र के मुख्यमंत्री से उपस्थित होकर ज्ञापन लेने का अनुरोध किया गया है।

Read More »

‘डिजिटल इण्डिया फॉर न्यू इण्डिया’ विषयक ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

वाराणसी। देश के नागरिकों को जागरूक और डिजिटल रूप से सशक्त बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा डिजिटल इण्डिया की शुरुआत की गयी है। जब देश का हर नागरिक जागरूक और डिजिटल होगा तो हमारा देश तेजी से विकसित होगा। इसी के मद्देनजर भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘डिजिटल इण्डिया फॉर न्यू इण्डिया’ विषय पर ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। और यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा।
उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके लिए विभिन्न स्कूल-कॉलेज डाक विभाग के साथ मिलकर अपने यहाँ पर आयोजन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 है।
पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि इस ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। पहला वर्ग 18 वर्ष तक तथा दूसरा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा। पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में ही स्वीकार्य होगा, जिसमें क्रमशः 500 और 1,000 शब्दों में अंग्रेजी, हिन्दी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से पत्र लिखा जा सकता है। पत्र में अपना पूरा नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और विद्यालय के नाम सहित संबंधित क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल के पते पर 31 अक्टूबर, 2023 तक भेजना होगा। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जनपद के प्रतियोगियों को पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी-221002 के पते पर भेजना होगा।

Read More »

एक घर व दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में रविवार की देर रात एक साथ तीन जगह के ताले तोड़कर चोरी की गई। कस्बे के वार्ड नंबर 7 और 8 में एक मकान और दो दुकानों में चोरी की गई है। नीरज तिवारी की दुकान में चोरों के द्वारा लगभग नगदी रुपए सहित लगभग 3000 का माल पर किया गया तो वहीं दूसरी दुकान अग्रवाल ऑटो पार्ट्स में लगभग 50000 रुपये की चोरी की गई। प्रेमचंद मौर्या के घर का ताला तोड़ वहां पर चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल को पार करने का इरादा था लेकिन मोटरसाइकिल की हैंडल लॉक थी जिसको चोरी करने में कर सफल नहीं हुए।
बताते चलेंकि बीते कुछ दिनों पहले भी एक साथ चार से पांच जगह के ताला टूटे थे जिसमें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माल बरामदेगी कर दोषियों को जेल भेजने की कार्यवाही की थी।

Read More »

अब मोबाइल पर जानें आपदाओं से बचाव के उपाय

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आपदाओं से होने वाली जनहानि के रोकथाम, न्यूनकीकरण तथा आम जन-मानस में आपदाओं से बचाव के उपायों को साँझा करने हेतु विजिटल माध्यम से भूकम्प, आकाशीय बिजली, सर्पदंश एवं बाढ़ से बचाव के उपायों को संकलित कर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मथुरा द्वारा एक QR कोड के माध्यम से प्रेषित किया है। इस कोड को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से स्कैन कर आपदाओं से बचाव के उपायों को अपने मोबाइल पर ही जान सकता है। इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन माध्यमों से आपदाओं से हो रही जनहानि को जागरूकता से रोकने व न्यूनीकरण करने हेतु जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उसी श्रृंखला में यह कोड विकसित किया गया है। यह भी अवगत कराया गया कि प्राधिकरण द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक ई-चित्रकला बुक भी विकसित की गयी हैं जिससे चित्रकला के माध्यम से भूकम्प, अग्निकांड जैसी आपदाओं से बचाव के बारे में जान सके।

Read More »

सन्दिग्ध अवस्था में महिला की मौत !

फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बरार गाँव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हालांकि घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ने की बात कही गई है। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के बरार गाँव निवासी अशोक कुमार की 24 वर्षीय पत्नी ज्योती देवी ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बताते चलें कि मृतका का मायका प्रयागराज के अकिलपुर थाना क्षेत्र के खुलवा गाँव था। मृतका की शादी 17 फरवरी 2021 को हुई थी।

Read More »

‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ दूसरे चरण का शुभारम्भ

चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा किया गया।
मूलत 11 जानलेवा बीमारियों (टी.वी., पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलाघोटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, रूबेला इत्यादि) से बचाव हेतु पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तीन चरणों में से प्रथम चरण 7 अगस्त 2023 से 12-अगस्त 2023, चलाया गया जिसमें पूरे राज्य में जनपद चंदौली की स्थिति छठे स्थान पर रही है। द्वितीय चरण 11 सितंबर 2023 से 16-सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा। इस दौरान जनपद में कुल- 1357-टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 0 से 5 वर्ष के कुल-3401 बच्चों एवं कुल-827 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।
आगामी 9 अक्टूबर 2023 से 14-अक्टूबर 2023 तक ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम का तीसरा चरण चलाया जाएगा।

Read More »

लोगों ने पालिकाध्यक्ष से की नाला निर्माण कराने की मांग की

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सर्व समाज विकास सेवा समिति के बैनर तले तले नगला चौबे और विक्रांत नगर के दर्जनों लोग नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी के बसुंधरा कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर आए। उन्होंने पूर्व सांसद राजेश दिवाकर से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई।
इस मौके पर लोगों का कहना है कि नगला चौबे एवं विक्रांत नगर में गंदे पानी की निकासी की काफी समस्या है जो काफी समय से चल रही है। इसमें नगर पालिका द्वारा पूर्व में एक छोटे नाले का निर्माण कराया गया था जो कि निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा नाले का अधूरा निर्माण कराया गया। जिसकी वजह से जल निकासी में बहुत ही दिक्कत है। आलम यह है कि गंदा पानी सड़क व घरों में घुस गया है। आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। अतः सड़क के दोनों तरफ नाली निमार्ण कराना आवश्यक है, वहीं लोगों ने कहा कि जब तक यह कार्य पूर्ण नहीं होता है। जब तक ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाए ,और उसको शीघ्र पूरा कराया जाए।

Read More »

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को किया सम्मानित

मथुराः जन सामना संवाददाता। मथुरा में गोवर्धन चौराहा स्थित सद्भावना ब्लड बैंक मैं चोपड़ा परिवार पंजाब केसरी के अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वी पुण्यतिथि पर 10 बजे से 4 बजे तक रक्तदान का आयोजन किया गया। रक्तदान करने वालों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं एवं बुजुर्ग सम्माननीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं ने पंजाब केसरी की इस मुहिम को कारगर बताया और बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष होना भी चाहिए क्योंकि रक्तदान एक महादान है।
पंजाब केसरी के संवाददाता ने भी बताया कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42 वी पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।

Read More »

बरसात के कारण गिरा मकान, हताहत की सूचना नहीं

मथुराः जन सामना संवाददाता। चौबिया पाड़ा क्षेत्र के शीतल पाइसे में बरसात के चलते मकान धड़ धड़ा कर गिर पड़ा। 2 दिन से हो रही बरसात लोगों के लिए सुकून लेकर आई है लेकिन इस परिवार के लिए बरसात दुख का कारण बन गई है।
आपको बता दें कि मथुरा में पिछले 2 दिन से बरसात हो रही है। जिसके चलते रविवार सुबह 6 बजे यह मकान अचानक जमीदोज हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वाती चतुर्वेदी ने बताया कि यह मकान उनके पिताजी का है जिनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। कुछ समय पहले इस मकान में आग लग गई थी जिससे मकान जर्जर हो चुका था। बरसात के कारण यह सुबह 6 अचानक गिर गया।
स्वाती ने बताया कि घर सब सो रहे थे। अचानक जोरदार आवाज आई जिससे पता चला कि मकान का पिछला हिस्सा गिर गया है। इस घटना मे कोई भी हताहत नहीं हुआ है घर पर सभी सुरक्षित हैं।

Read More »