Friday, June 7, 2024
Breaking News

घर पर सीमेंट छोड़ने गए ट्रैक्टर चालक ने ग्राहक पर हमला कर छीन लिए पैसे

पवन कुमार गुप्ताः हरचंदपुर, रायबरेली। क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने बुजुर्ग से हुई छिनैती की घटना में पुलिस दुकानदार के साथ मिलकर मामले को ढील देने का प्रयास कर रही है। ज्ञात हो कि इस छिनैती की घटना की जानकारी तीन दिन से पुलिस के संज्ञान में है फिर मामले में ढिलाई बरती जा रही है। 26 मई को हुई इस घटना का पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सरांवा गांव का है। सरांवा गांव निवासी सूर्यसेन सिंह पुत्र रामलखन ने गंगा गंज स्थित गंगा चौधरी ट्रेडर्स की दुकान से भवन के मरम्मत हेतु लगभग 10 बोरी सीमेंट मंगाया था, जिसको दुकानदार के द्वारा ट्रैक्टर से सूर्यसेन सिंह के यहां छोड़ने के लिए भेजा गया। वहीं जब दरवाजे पर ट्रैक्टर चालक को सीमेंट की बोरी की कीमत देने के लिए सूर्यसेन ने पैसे निकाले तो सामने खड़े ट्रैक्टर चालक ने ग्राहक सूर्यसेन के हांथ से नोटों को गड्डी छीनकर उन्हें धक्का देते हुए तेजी के साथ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। इस छिनैती की घटना को ट्रैक्टर चालक ने इतनी तेजी से अंजाम दिया की जब तक ग्राहक सूर्यसेन उठकर उसकी चालबाजी को समझ पाते वह पुलिस को सूचना न देने की धमकी देकर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही आस पास के लोगों को हुई क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और ऐसे दुकानदारों और उनके यहां से आने वाले मजदूरों ट्रैक्टर चालक से लोगो को दहशत हो गई।

Read More »

एसओजी और सिरसागंज पुलिस की कमलेश हत्याकांड के आरोपियों से हुई मुठभेड़

फिरोजाबाद। पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने हेतु की गयी कमलेश की हत्या कांड के आरोपियों से एसओजी और सिरसागंज पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनका अस्पताल में उपचार कराया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा बरामद हुए। सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत 25 मई को कमलेश निवासी नगला गुलाल को कार सवार बदमाशों ने पहले टक्कर मारी और उसके बाद गोली मारी। इतना हीं नहीं उसकी मौत निश्चित करने के लिए बाद में फावड़े से प्रहार कर गर्दन को काट दिया था। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने इसको गंभीरता से लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की। पुलिस ने दो हत्या आरोपी चीन सिंह और कुलदीप उर्फ बुरैया को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कमलेश की हत्या में शामिल दो वाँछित आरोपी छोटे उर्फ पार्थ पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला बाग थाना सिरसागंज और अनुज पुत्र पप्पू यादव निवासी नगला गुलाल थाना नागला खंगर हाल पता फ्रेंड्स कॉलोनी सोथरा रोड थाना सिरसागंज नगला बाग स्थित अपने घर से कहीं जाने के लिए हाईवे की तरफ मैनपुरी सोथरा रोड़ पर जा रहे हैं।

Read More »

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट यूपी के तत्वावधान में एस.एच.जे. मॉर्डन स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सकारात्मक पत्रकारिता और उसके मूल धर्म को संरक्षित बनाये रखने का आवाहन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि समय के अनुसार पत्रकारिता व्यवसायकिता की ओर बड़ रही है, किंतु पत्रकारिता के मूल धर्म के संरक्षण के‌ लिए पत्रकारों के कलम‌ की ही जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा पत्रकार की कलम पैनी होने के साथ उनके सवालों की सोच भी सकारात्मक रहनी चाहिए। ब्यूरोक्रेसी पर भी बराबर पैनी नजर भी जरूरी है। पत्रकार की लेखनी और उसके मार्गदर्शन से लोकतंत्र मजबूत होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट ‌ने‌‌ कहा आज के दिन गर्व की बात है हिंदी ‌पत्रकारिता ने सभी भाषाओं की पत्रकारिता को काफी पीछे छोड़ दिया है। आज के समय में हिंदी का समाचार पत्र पाठकों को पढ़ने को मिल जाता है।

Read More »

‘ईवी चार्जिंग वे अहेड’ विषयक पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमती नगर स्थित होटल हयात में यूपी रिन्यूवेबल एण्ड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा ‘ईवी चार्जिंग वे अहेड’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। वर्कशॉप में भारत सरकार, राज्य सरकार एवं प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। जिस अनुपात में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है, उसी अनुपात में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने होंगे। भारत का वर्ष 2070 से पूर्व नेट जीरो एमिशन का लक्ष्य पूरा करना है। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का केन्द्र बने इसके लिये सरकार पूरा प्रयास कर रही है। पर्यावरण के लिये जरूरी भी है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाये।

Read More »

पुनीत कार्य: बस स्टैंड पर निःशुल्क प्याऊ कैंप का संचालन कर रही स्काउट गाइड की संस्था

सलोन, रायबरेली। विगत 25 मई 2024 से लगातार रोडवेज बस स्टेशन सलोन में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्याऊ का संचालन राज्यपाल अवार्डेड शिक्षिका डॉक्टर साधना शर्मा जिला गाइड कमिश्नर की देखरेख में संचालित है। प्रतिदिन इस बस स्टेशन पर लगभग सात दर्जन बसों का आवागमन होता है। बच्चे मुसाफिरों को सेवा भाव से पानी पिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। यह एक पुनीत कार्य है जो स्काउट गाइड संस्था की ओर से किया जा रहा है। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माईल खान ने कहा कि भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में मुसाफिरों को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है, इसमें सभी को सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें इससे देश सेवा की सीख मिलती है।

Read More »

छाता बिजली घर पर ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर

मथुरा। विद्युत व्यवस्था को व्यवधान मुक्त बनाने के लिए करोड़ों रुपये मेंटेनेंस पर खर्च किये गये हैं। पिछले तीन साल में दो बार पूरे जनपद भर में तार बदले गये हैं। अब स्टील और प्लास्टिक लेयर वाली आर्मर्ड केबल डाली जा रही है। अधिकांश काम पूरा हो चुका है। इससे पहले नंगे तारों को हटाकर कवर्ड केबिल डाली गईं थीं और अब उन्हें भी हटा दिया गया है। विद्युत ट्रांसफार्मर पर लोड कम किया गया है। फीडरों की संख्या बढ़ाई गई है। इस सबके बावजूद जितनी हाय तौबा इस बार मची हैं, पहले देखने को नहीं मिलती थी। यह सब इसके बाद है कि विभाग लगातार लाइन लॉस कम किये जाने के दावे कर रहा है। भीषण गर्मी में विद्युत उपकरण हांप रहे हैं। कहीं कूलर लगा कर तो कहीं पानी की बौछार कर उपकरणों को ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि यह मुसीबत आगे भी बरकरार रहनी है। महानगर में बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल अब मुसीबत बनने लगी है।

Read More »

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने दिलाई शपथ

चहनियां, चन्दौली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को क्षेत्र के दरियापुर गांव के ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद के द्वारा अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने कहा कि मतदान से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से अच्छी सरकार भी बनती है, जो क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रत्येक व्यक्ति अपने वोट का महत्व समझते हुए मतदान जरूर करे।लोकतंत्र का महापर्व मतदान आगामी 01 जून को चंदौली में होना है। मतदान हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

बिंदकी, फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजकीय रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय व वीसी टीवी प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है और इससे लोगों को जीवन दान मिलता है। मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय फतेहपुर तथा वीसी टीवी प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने फीता काटकर के किया। रक्तदान शिविर में अमजद खान के अलावा देवेंद्र प्रताप सिंह संदीप कुमार तथा कमल सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी दिए।

Read More »

एनएचएआई ने बंद किया संपर्क मार्ग, सड़क को खुलवाये जाने के लिए ग्रामीणों ने मंत्री, विधायक व अधिकारियों को भेजा पत्र

ऊंचाहार, रायबरेली। निर्माणाधीन राजमार्ग के लिए ऊंचाहार में बन रहे बाईपास पर एनएचएआई द्वारा बीस से तीस गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को काफी मुश्किलें हो रही है, व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इस संपर्क मार्ग की सड़क को खुलवाये जाने के लिए पहले तो प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय के साथ मिलकर ग्रामीणों ने एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत की लेकिन कोई स्थायी निष्कर्ष नहीं निकला। जिसके बाद आज ग्रामीणों ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और विभाग के मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री, एनएचएआई, विधायक ऊंचाहार, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत जिला प्रशासन को संबोधित पत्र भेजकर एन.एच.ए.आई. द्वारा बंद किए गए अति महत्वूपर्ण लोक निर्माण विभाग की सड़क को खुलवाये जाने व गोल चौराहा या अण्डरपास बनवाये जाने की मांग की है।
ग्रामीणों में ग्राम पंचायत पट्टीरहस कैथवल, जब्बारीपुर, कल्यानी, कन्दरावां व उनके विभिन्न पुरवों व मजरों के मूल निवासीगण हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि लखनऊ-प्रयागराज मार्ग के मदारीगंज (ऊँचाहार) के पास से पट्टीरहस कैथवल व जब्बारीपुर से होते हुये कल्यानी व कन्दरावां ग्रामसभा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्की सड़क बनी हुयी है, जिस सड़क से लगभग 30 से 35 पुरवों/मजरों के ग्रामीणों, किसानों, स्कूली बच्चों व आपात स्थिति में एम्बूलेंस, डायल-112 व कल्यानी गंगा घाट तक विभिन्न धार्मिक प्रयोजनों व अन्तिम संस्कार प्रक्रिया आदि के लिये आना-जाना होता है।

Read More »

विद्युत चोरी के खिलाफ टीम बनाकर की जा रही रात्रि पेट्रोलिंग

मथुरा। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है। इससे सिस्टम पर अतिरिक्त लोड बढ़ रहा है। विद्युत उपकरणों में जगह जगह आग लग रही है। इससे निपटने के लिए विद्युत विभाग ने नाइट पेट्रोलिंग शुरू की है। अभी तक विभाग की ओर से टीम बना कर मॉर्निंग रेड की जा रही थी। अब हालातों से निपटने के लिए नाइट पेट्रोलिंग की जा रही है। नाइट पेट्रोलिंग के दौरान गोवर्धन क्षेत्र में 19 जगह बिजली चोरी पकडी गई है।
गोवर्धन एसडीओ का पदभार संभालने वाले देवेंद्र तिवारी द्वारा इस बिजली चोरी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एसडीओ गोवर्धन क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम बना कर रात्रि पेट्रोलिंग करा रहे हैं। साथ ही खुद भी रात को बिजलीघरों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिसके कारण अभी हाल के दिनों में बिजली विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बिजली विभाग द्वारा गोवर्धन के सौंख क्षेत्र में जेई सतीश चन्द्र द्वारा पांच जगह विद्युत चोरी पकड़ी गई है और चोरी करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गईं हैं।

Read More »