हाथरसः जन सामना ब्यूरो। एनसीसी दिवस पर आज कई स्कूलों के एनसीसी कैडिटों द्वारा बागला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर रक्तदान किया गया और रक्तदान करने वाले एनसीसी कैडिटों लडके व लडकियों में रक्तदान को लेकर भारी उत्साह दिखा।
एनसीसी दिवस पर आज आयोजित रक्तदान शिविर बागला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर आयोजित किया गया तथा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ 9 उ.प्र. वाहिनी के सूबेदार मेजर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर सूबेदार मेजर सुभाष ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कैडिटों को महत्व बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है और इस बात का एहसास तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिन्दगी और मौत के बीच जूझता है और उस वक्त हम उसको बचाने के लिए खून के इंतजाम के लिए जद्दोजहद करते हैं। इसलिए हम आज से ही दूसरों की भलाई के लिए सोचते हुए रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने को लोगों को जागरूक करें।
क्रिकेट प्रतियोगिता:डीपीएस स्कूल अलीगढ़ फाईनल में
हाथरसः जन सामना ब्यूरो । सीबीएसई संबद्ध डीपीएस हाथरस द्वारा आयोजित द्वितीय न्.14 इण्टर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरेे सेमी फाइनल मैच में डीपीएस अलीगढ़ ने विद्या सागर एकेदमी राया मथुरा को 10 विकेट से हराकर मेजबान डीपीएस हाथरस के साथ फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का गलत फैसला आज विद्या सागर एकेदमी राया मथुरा ने लिया और पूरी टीम सिद्धार्थ चैधरी की घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 27 रन पर ही सिमट गयी। कोई भी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या पर नहीं पहुँचा। सर्वाधिक 13 रन अतिरिक्त के रुप में आए। अक्षय वशिष्ठ ने 3/2, पवन मदन 5/3, सिद्धार्थ 2/5 विकेट लिए। जवाब में डीपीएस अलीगढ़ ने आवश्यक रन 9.5 ओवरों में ही वगैर विकेट खोए प्राप्त कर लिए। आदर्श मिश्रा ने 17 रन का योगदान दिया। मानव भारद्वाज ने 4 रन बनाए। मैच के अंत में सिद्धार्थ चैधरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
Read More »क्षत्रिय महासभा की बैठक 9 को
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा बैठक का आयोजन आगामी 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से मैंडू रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला पर किया जा रहा है। जिसमें क्षत्रिय शिरोमणी वीर महाराणा प्रताप जी की शोभायात्रा में क्षत्रिय बंधुओ द्वारा किये गये सहयोग करने वाले सभी क्षत्रिय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को आभार पत्र व प्रशस्ति पत्र भेंट किये जायेंगे।
Read More »लगाया गया व्यसन मुक्ति एवं सर्वधर्म सद्भाव शिविर
हाथरसः जन सामना ब्यूरो । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र के सानिध्य में मैडीकल विंग के सौजन्य से ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान’’ के अन्तर्गत बागला काॅलेज के मैदान में व्यसन मुक्ति शिविर एवं सर्वधर्म सद्भाव शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी की स्पष्ट करते हुए ब्रह्मावत्सों ने बताया कि हर सिगरेट मनुष्य के लगभग 6 से 8 मिनट जीवन के कम कर देती है। यह जानते हुए भी सिगरेट और बीड़ी का उपयोग निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है। एक सिगरेट के धूँए में फसलों के हानिकारक कीटों को नष्ट करने के लिए प्रतिबन्धित डी0डी0टी0, दीमक को नष्ट करने वाली आर्सेनिक, कलकारखानों से निकलने वाला कार्बन माॅनो औक्साइड एवं कार्बनडाई आॅक्साइड आदि 40 से भी अधिक विषैली गैसें निकलती हैं। उपचार बताते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहला उपचार है स्वयं पर नियंत्रण रखना, होम्योपैथी दवाओं के सहयोग से भी इनसे मुक्त हुआ जा सकता है। इस अवसर पर सभी धर्मों की आत्माओं के परमपिता परमात्मा षिव का सत्य सनातन परिचय देने तथा लोगों में सद्भाव जागृति हेतु षिव दर्षन आध्यात्मिक प्रदर्षनी का भी आयोजन किया जा रहा है।
Read More »वाहन चैकिंग के स्थान पर हैलमेट खरीदने की अनिवार्यता हो
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। यातायात जागरूकता हेतु पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में आगरा रोड स्थित कोचिंग सेन्टर राज क्लासेज पर गोष्ठी हुई।
पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने कहा कि अव्यवस्थित यातायात जहां सड़क दुर्घटनाओं व झगड़ों को आमंत्रण देता है वहीं अव्यवस्थित यातायात की वजह से जगह-जगह लगने वाले जाम के दौरान होने वाला वायु व ध्वनि प्रदूषण पर्यावरण को प्रदूषित करता है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मांग की कि वाहन चैकिंग के दौरान चैकिंग स्थल पर हैलमैट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये और बगैर हैलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों के लिये मौके पर ही हैलमेट की खरीद अनिवार्य की जाये। साथ ही पेट्रोल भरवाते समय दोपहिया वाहनों के चालक पर हैलमेट होना अनिवार्य किया जाये।
यातायात नियम बताकर बांटे हेलमेट
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। उ.प्र. पुलिस द्वारा आमजनों में यातायात के नियमों की जागरूकता लाने व दुर्घटनाओं से बचने हेतु चलाये जा रहे यातायात माह के अन्तर्गत आज तालाब चैराहा पर यातायात जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को यातायात ेके नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
तालाब चैराहा पर आयोजित यातायात जागरूकता शिविर में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, सांसद पत्नी श्रीमती श्वेता चैधरी, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरूष, उ.प्र. ट्रक ट्रांसपोर्ट एसो. के पश्चिमी उ.प्र. के प्रभारी किशन लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह राजू, शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी, अमित बंसल, एआरटीओ महेश शर्मा आदि मंचासीन थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया और कहा कि सडक पर चलते समय तमाम बातों को ध्यान में रखकर चलना चाहिये जिससे कि कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिये।
कार्यक्रम में पुलिस कप्तान सुधील चन्द्रभान ने कहा कि कार चालक व बडे वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलायें और नशे में ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं है तथा किसी एक व्यक्ति की असमय मृत्यु हो जाने से उसके परिवार को तमाम समस्याओं का सामना करना पडता है।इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को अधिकारियों द्वारा हेलमेट वितरित किय गये।
स्कूल के ताले चटकायेः सामान पार
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मैण्डू स्थित एक स्कूल के ताले चटका कर अज्ञात चोर बीती रात्रि को लाखों रूपये कीमत का सामान चोरी कर ले गये। घटना से कस्बा में खलबली मच गई है।े
बताया जाता है कस्बा मैण्डू के नजदीक हाइवे किनारे स्थित केशव एजूकेशनल संस्थान के बीती रात्रि को ताले चटका कर लाखों रूपये कीमत के सामान एलईडी, इंवर्टर, बैटरी, डीबीआई रिकोर्डर, गैस सिलेण्डर, सिलिंग फेन व अन्य तमाम सामान को चोरी कर ले गये। घटना की आज सुबह स्कूल खुलने पर पता चली तो भारी खलबली मच गई और लोगों की मौके पर भीड लग गई।
सितारों से सजी रही पल्लव और मोनिका की शादी
इटावा ब्यूरोः राहुल तिवारी। फिल्म निर्माता धीरेन्द्र राव चौबे के बेटे पल्लव चौबे के शादी समारोह में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रहा। फिल्म अभिनेता आर्य बब्बर, अभिनेत्री संभावना सेठ, हास्य कलाकार केके गोस्वामी समेत छोटे पर्दे के भी कई कलाकार समारोह में पहुंचे। मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष तौर पर कालवेरिया, घूमर, चरई जैसे लोक नृत्यों के प्रबंध किए गए थे। देर रात तक चले समारोह में लोग फिल्मी कलाकारों के साथ फोटो खिचाते नजर आए।
नुमाइश ग्राउंड में आयोजित शादी समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, पूर्व एमएलसी रामनरेश मिनी के अलावा सीडीओ पीके श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी भी वर-वधू को आर्शीवाद देने पहुंचे थे।
उल्टी खोपड़ी वालों ने प्रदेश की जनता को सिर्फ लूटने का कार्य कियाः महेन्द्र नाथ पाण्डेय
औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। निकाय चुनाव के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी की एक विशाल जनसभा स्थानीय पुराना नुमाईश मैदान में आयोजित की गयी। जनसभा को पार्टी के स्टार प्रचारक प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपने ओजस्वी सारगर्भित भाषण से कार्यकर्ताओं व जनता में उत्साह का संचार कर दिया।
उन्होंने निकाय चुनाव हेतु पार्टी के संकल्प पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं को विस्तार से बताया। उन्हेंाने निकाय चुनाव की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता रखने, नगर निकायों के राजस्व की व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, सार्वजनिक स्वच्छता, सुगम यातायात, आधुनिक शौचालयों, स्वच्छ पर्यावरण का विकास पशु कल्याण हेतु विभिन्न योजनों का क्रियान्वित करने, अवस्थापना सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करने का लोगों को भरोसा दिलाया।
श्री पाण्डेय ने अत्यन्त ही नपे-तुले शब्दों का प्रयोग करते हुये विरोधियों पर तीखे व्यंग बाण छोड़े। उन्होंने कहा कि उल्टी खोपड़ी वालों ने प्रदेश की जनता को सिर्फ लूटने का कार्य किया और विकास की उल्टी गंगा बहाई। इसकी बानगी पूरे प्रदेश में देखने को मिलती है। आपके यहाॅ भी पहले सड़कें बनवायी गयी, इसके बाद पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछवायी गयी। बनी हुयी सड़क खुदने के बाद आज ऐसे मार्गों से चलना दुश्कर हो गया है। कई महानगरों में पेयजल हेतु पानी की टंकी तो बनायी गयी किन्तु उनमें पानी कहाॅ से आयेगा इसकी कोई चिन्ता नहीं की गयी। इस प्रकार की विरोधी नीतियों के चलते विकास की उल्टी गंगा बहती रही और लोग माल काटते रहे, जनता लुटती रही। उन्होंने औरैया नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद उम्मीदवार राजकुमारी सहित जनपद की सभी छैंः नगर पंचायतों पर व उनके वार्डों पर कमल का फूल खिलाने की अपील की। उन्हेांने कहा कि यदि आप विकास चाहते है तो देश में भा0ज0पा0 की सरकार है, प्रदेश में भा0ज0पा0 की सरकार है, इसलिए निकाय चुनाव में भी प्रचण्ड जीत के साथ भाजपा उम्मीदवारों को लाना होगा।
इटावा की सांस्कृतिक विरासत पर भी फिल्मकारों की नजर
इटावा ब्यूरोः राहुल तिवारी। दुर्दांत डाकुओं की शरणस्थली रहा चंबल घाटी हमेशा से फिल्मकारों की पसंद रही है। डकैतों की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को रूपहले पर्दे पर दिखाया जा चुका है। अब जिले की सांस्कृतिक विरासत पर फिल्मकारों की नजर है और तो और जिले की धार्मिक पृष्ठभूमि भी उन्हें भा रही है। इसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए फिल्म निर्देशक इटावा का रुख कर रहे हैं। इसी रुख को देखते हुए गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश की पवेलियन में इटावा की फिल्मी पृष्ठ भूमि को भी दर्शाया गया है। प्रदेश सरकार की योजना है कि निर्माता-निर्देशकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों को फिल्मों के लिए उपयुक्त बनाया जाए।
पूर्व सपा सरकार में इटावा को फिल्मी मानचित्र के जरिए कॉर्पोरेट बाजार बनाने की कवायद की गई, जो काफी हद तक सफल भी रही। इस बीच बुलेट राजा, थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क, सल्लू की शादी, नेहले पे दहला जैसी फिल्में यहां शूट हुईं। इसके अलावा कई क्षेत्रीय फिल्मों का भी सफल निर्देशन व फिल्मांकन यहां कराया गया। इन फिल्मों ने इटावा को डाकुओं की शरण स्थली से अलग हटाकर बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया।