Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बिना मास्क लगाये घूम रहे 3 पकड़े गये

हसायन/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा में बिना मास्क लगाये लोगों को बार बार चेतावनी देने के बाद भी घरों के बाहर घूमने पर आज एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई सीपी सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल ने नईम खां पुत्र साबू खां निवासी मौहल्ला दमदमा सिकंदराराऊ, सकील पुत्र नन्हे खां व बंटी पुत्र भूरे खां निवासीगण पुरदिल नगर को गिरफ्तार किया है।

Read More »

लॉक डाउन में शादी दुल्हन की बाइक पर विदाई हुई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते जिले के क़स्बा पुरदिलनगर से एक दुल्हन की बाइक पर विदाई हुई है। शादी के लिए अपने बहनोई के साथ गांव नोजलपुर से आया दूल्हा दुल्हन को नई बाइक पर बैठाकर मथुरा-बरेली हाइवे पर फर्राटा भरते हुए अपने घर विदा करके ले गया है।
दूल्हा लक्ष्मण की माने तो लॉकडाउन में भीड़भाड़ से बचने के लिए उसने ऐसा किया है। उसके साथ अलग बाइक पर सवार होकर गए उसके बहनोई ने बताया कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए हमने ऐसा किया है। हम दो लोग गए। वहां भी हमने भीड़ नहीं होने दी। हमे बहुत अच्छा लगा।

Read More »

लॉक डाउन में शादी, दूल्हा और दुल्हन ने गरीब लोगों को मास्क वितरण किए

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉक डाउन में शादी करते हुए दूल्हा और दुल्हन ने गरीब लोगों को मास्क वितरण कर, सभी से कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों को मानने की गुजारिश की। आज हुई इस शादी में नजारा ही अलग था, अब तक शादियों में दूल्हा-दुल्हन को डीजे पर डांस करते हुए देखा जाता था साथ ही बारातियों का हंगामा होता था पर इस लॉक डाउन में दूल्हा दुल्हन अलग ही रूप में नजर आए इस शादी में पुराने रीति-रिवाजों को एक बार फिर जिंदा कर दिया अब दुल्हन यह कह की बेटी बाबुल के घर से ही विदा होगी उसे किसी गेस्ट हाउस या होटल से विदा नहीं किया जा रहा न लोगों की भीड़ लगी है ना बैंड बाजा शादी की रस्में फिर भी पूरी अदा हो गई,और दुल्हन विदा हो गई।

Read More »

मनोनीत पार्षद स्वयं साफ-सफाई करके कर रहे स्वच्छता का कार्य

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला दक्षिण के पूर्व जिला मंत्री व नगर निगम मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को कोरोना वायरस महामारी के समय भी बरकरार रखा है। उन्होंने अपने निवास बनिया बाजार क्षेत्र में कोरोना वायरस जैसी महामारी से क्षेत्र वासियों के लिए स्वयं साफ-सफाई करके स्वच्छता का कार्य कर रहे है ताकि क्षेत्र की जनता ऐसी महामारी से बची रहे देखने वाली बात यहां ये है कि ऐसे समय में हर व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित रखने में व्यस्त है। लेकिन सुनील वाल्मीकि अपने क्षेत्र कि जनता के लिए ऐसे समय में ऐसे कामों को कोई नहीं करता है। अपनी जान जोखिम वाला काम कर रहे और लोगों को शारीरिक दूरी कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें, मुँह में माक्स लगाकर रखें अपने अपने घरों में रहे व घरों के बाहर स्वच्छता रखें जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर जाये इन सभी पर जागरूक करने का भी काम कर रहे है ताकि उनके क्षेत्र की जनता इस महामारी से मुक्त रहे।

Read More »

संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज सोमवार को सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं हिमांशु गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट 1 व 5 में स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की गई इकाइयों में पीडी साइंटिफिक एनजी फूड प्रोडक्ट्स एवन कन्फेक्शनरी कानपुर फर्टिलाइजर जानसन मैं थे एवं तिरूबाला इंटरनेशनल का निरीक्षण किया गया। समस्त इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के साथ-साथ अन्य कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य होता पाया गया। तिरूबाला इंटरनेशनल में कोई कार्य नहीं हो रहा था परंतु कुछ स्टाफ द्वारा मशीनरी मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था जिस हेतु उनके द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है। इकाइयों के निरीक्षण में यह तथ्य भी संज्ञान में आया की अनुमति प्राप्त इकाइयों द्वारा मानकों के अनुरूप न्यूनतम वांछित स्टाफ के साथ ही कार्य किया जा रहा है एवं कहीं भी क्लस्टरिंग नहीं पाई गई। इस संबंध में समस्त औद्योगिक संगठनों से यह अपेक्षा की गई है की वह अपने समस्त सदस्य इकाइयों को जिनके द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त की गई है। उनको इस आशय का संदेश अपने स्तर से भी प्रेषित कर दें की प्राप्त अनुमति के क्रम में ही कोविड-19 की गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए इकाइयों का संचालन करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।

Read More »

मनरेगा मजदूरों-ग्रामीण मजदूरों की ओर से मनाया गया देशव्यापी मांग दिवस

सभी गरीब-मज़दूर परिवारों को तीन महीने का सूखा राशन और 10,000 रुपये गुजारा भत्ता मिले-खेग्रामस
चकिया/इलिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा(खेग्रामस) और मनरेगा मज़दूर सभा के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में मांग दिवस मनाया गया। इस दरम्यान पूरे जिले में मजदूरों ने लॉक डाउन व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मांग दिवस मनाया औरअपनी मांगों से सम्बंधित नारे लगाये।
खेग्रामस के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन ने ग्रामीण गरीबों-मज़दूरों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है, वहीं मनरेगा मज़दूरों से न्यूनतम से भी कम मज़दूरी पर काम लेने का सरकारी आदेश निर्गत है।
खेग्रामस नेता ने कहा है कि राशन में महज़ चावल-गेहूं दिया जा रहा है जबकि भोजन के अन्य जरूरी सामान खरीदने की स्थिति में एक बड़ी आबादी नही है। उन्होंने कहा कि सभी गरीबों-मज़दूरों को तीन महीने का राशन और प्रति परिवार 10 हज़ार रुपये गुजारा भत्ता मिलना चाहिए। मनरेगा को कोरोना राहत अभियान सहित तमाम कृषि कार्यों से जोड़ना चाहिए और उन्हें 500 रुपये दैनिक मज़दूरी और 200 दिन काम मिलना चाहिए।

Read More »

आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था को सुधार कर बेहतर किया गया- डीएम

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हदेव राम तिवारी के निर्दशों के अनुसार जनपद में लॉक डॉउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्री, सब्जी एवं दूध की उपलब्धता का कराए जाने हेतु व्यवस्था की गई है। जिसमें होम टू होम दूध देने, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु लोगों की व्यवस्था को और अधिक सुधार कर बेहतर किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में फल एवं सब्जी बिक्री एवं होम डिलीवरी आवश्यक वस्तुओं को करने के लिए निम्नलिखित कार्यवाही की गई है।
फल एवं सब्जी की डिलीवरी की व्यवस्था 
1-A- मोबाइल/बैन/ई-रिक्शा/ट्रैक्टर (मोटर चालित) -637
B- ठेला/हत्था गाड़ी 1779 कुल- 2416
2- A- कुल दूध उपार्जन 108658 लीटर।
B- कुल तरल दुग्ध विक्रय 255078 लीटर।
C-डोर टू डोर दुग्ध वितरण करने वालों की संख्या-3679
व्यापार कर विभाग

Read More »

जिलाधिकारी ने लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनपद में लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कार्य संपन्न कराए जाने के लिए सभी अपर नगर मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस क्षेत्रधिकारियों अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में सुबह से ही सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत समस्त संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा कठोर कार्रवाई की गई। लॉक डाउन का पालन न करने वालो पर कड़ाई से कार्यवाही करते हुए उल्लंघन करने वालो के वाहनों का चालान किया। जिसके अनुपालन में सीसामऊ सर्किल थाना क्षेत्र चमनगंज, बजरिया में कुल 21+21+30= 72 चालान किए गए। इसी क्रम में एसीएम 7 अरुण कुमार ने नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2330 वाहनों को चेक किया। जिनमें 156 वाहनों का चालान किया गया तथा 4 वाहनो को सीज करते हुए आचार संहिता उल्लंघन में एक अभियोग भी दर्ज कराया।

Read More »

भारत को ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द से इतना प्यार क्यों है

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बहुत सोच विचार के बाद सोशल डिस्टेंसिंग शब्द का प्रयोग बंद कर दिया है और प्रेस कॉनफ्रेंस में भी सावधानी बरती जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग शब्द न बोला जाए।
कोरोनावायरस की महामारी के समय भारत में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द काफी प्रचलित हो रहा है। इसका प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय भी इसी शब्द का इस्तेमाल अपने दस्तावेजों और निर्देशों में कर रहा है।
सोशल डिस्टेंसिंग को परिभाषित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ‘ये संक्रामक बीमारियों को रोकने की एक अचिकित्सकीय विधि है जिसका मकसद संक्रमित और असंक्रमित लोगों के बीच संपर्क को रोकना या कम करना है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जाए या संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके. सोशल डिस्टेंसिंग से बीमारी के फैलने और उससे होने वाली मौतों को रोकने में मदद मिलती है.’।
इसका वर्तमान संदर्भ में अर्थ ये बताया जा रहा है कि लोगों को अनावश्यक एक दूसरे के संपर्क में या पास-पास नहीं रहना चाहिए, बिना वाजिब वजह के घर से नहीं निकलना चाहिए, हाथ मिलाने या गले मिलने से परहेज करना चाहिए, ताकि कोरोनावायरस फैल न सके।

Read More »

सफाई कर्मचारियों को गमछा देकर फूल, माला पहनाकर किया गया सम्मान

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली टैम्पो स्टैंड पर समाज सेवकों द्वारा सफाई कर्मचारियों को गमछा देकर फूल, माला पहनाकर किया गया सम्मान। शिवली कस्बे में समाज सेवी लगातार कोरोना वालेंटियर्स का सम्मान कर रहे है। टैम्पो स्टैंड पर समाज सेवियों ने अधिशाषी अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी व कस्बा इंचार्ज का किया सम्मान। साफ सुथरा नगर बनाये रखने के लिए अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने की सफाई कर्मचारियों से अपील, वही सफाई व्यवस्था की जमकर समाज सेवकों ने नगर पंचायत कर्मचारियों की तारीफ। समाज सेवकों ने बताया असली कोरोना योद्धा हमारे सफाई कर्मचारी जो खुद गन्दगी को उठाकर कस्बे के बाहर ले जाते। अपनी जान जोख़िम में डाल कर क्षेत्र को साफ सुथरा करने के साथ ही हमारी मदद कर रहे है।

Read More »