Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

साक्षात्कार 13 दिसम्बर को होगा आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामोउद्योग रोजगार योजना‘‘ वर्ष 2019-20 प्राप्त लक्ष्य के अन्तर्गत साक्षात्कार दिनांक 13 दिसम्बर 2019 निर्धारित की गयी है जिन आवेदनकर्ताओं के पोर्टल पर आवेदन आनलाइन किये गये हैं उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजव कुमार सिंह ने बताया कि  दिनांक 13 दिसम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय जिला कानपुर देहात में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता उपरोक्त दिनांक को मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थित हो तथा अनुपस्थित होने पर आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा।

Read More »

पारिवारिक कलह के चलते महिला फांसी पर झूली

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी।  ग्राम भदरस निवासी कृपाल सिंह चंदेल की पत्नी सोनी 42 शुक्रवार दोपहर पारिवारिक कलह के चलते फांसी पर झूल गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

उत्कृष्ट सफाई कर्मियों को पालिकाध्यक्ष व ईओ ने किया सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शुक्रवार दोपहर कार्यक्रम आयोजित कर चेयरमैन संजय सचान व अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र द्वारा लगन सील मेहनती एवं अपने कार्य को बखूबी संपन्न करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह शाल व माला डालकर सम्मानित किया गया। तथा अन्य सफाई कर्मियों को भी संदेश दिया गया कि वह भी इस सम्मान के हकदार बन सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरी योजना के अंतर्गत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की सफलता हेतु नगर पालिका परिषद घाटमपुर द्वारा कार्यालय परिसर में सफाई कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के मद्देनजर आयोजित कार्यक्रम में सभी डोर टू डोर कचरा संग्रह परिवहन व कचरे का निष्पादन करने का उचित व सुरक्षित तरीका बताया गया।

Read More »

पीड़ित सहायता कोष में जमा दान होता है पीड़ित व्यक्तियों के सहायता हेतु: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष (chief minister s distress relif fund) नामक कोष है, जिसमें जनता या स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिया गया दान या चन्दा जमा होता है, जिसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के धर्मार्थ कार्य के लिए होता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल http://upcmo.up.nic.in/ पर उपलब्ध कोष से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं के प्रचार प्रसार के तहत इस कोष में अंशदान हेतु इच्छुक/संस्थाओं को योगदान हेतु जानकारी व प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने बताया कि खाता का नाम- चीफ मिनिस्ट्रस डिस्टेªस रिलीफ फन्ड तथा बैक का नाम सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, शाखा का नाम सी.बी.आई. कैन्ट, रोड लखनऊ, खाता संख्या 1378820696, आईएसएससी कोड- सीबीआईएन0281571 तथा ब्रान्च कोड- 281571 व आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट होगी तथा सम्पर्क करने हेतु टेलीफोन नम्बर 0522ः2226359 है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सभी एसडीएम आदि को निर्देश दिये है कि उक्त सूचना को जनसामान्य के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में अंशदान करने हेतु लोग प्रोत्साहित हो और जानकारी सभी को हो सके।

Read More »

डाक निदेशक ने सीतापुर प्रधान डाकघर में किया माई स्टाम्प सेवा का शुभारम्भ

डाक टिकट पर अपनी फोटो देख लोग हुए प्रफुल्लित, 510 लोगों ने बनवाई माई स्टाम्प
डिजिटल भारत और वित्तीय समावेशन में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर- डाक निदेशक के.के. यादव
सीतापुर, जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग अपनी सेवाओं की विविधता एवं नवीन टेक्नालाजी द्वारा नित नये आयाम रच रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव ने सीतापुर प्रधान डाकघर में माई स्टाम्प सेवा एवं डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारम्भ किया। माई स्टाम्प के माध्यम से डाक टिकट पर अब आमजनों की तस्वीर लग सकेगी वही डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ग्राहकों को अपना कार्य कराने के लिए डाकघर में लम्बी क़तार में खड़े होना नहीं पड़ेगा। शुभारम्भ अवसर पर प्रथम कस्टमर के रूप में मदर्स प्राइड स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर मोनिका आनन्द को डाक निदेशक ने माई स्टैम्प प्रदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय सीतापुर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार व जिला क्षय रोग अधिकारी मुसाफिर यादव व डाक अधीक्षक एच.के. यादव उपस्थित थे।

Read More »

Kanpur: क्विक लोन शाॅपी का आयोजन किया

कानपुर। बिरहाना रोड स्थित शाखा में एच डी एफ सी बैंक में क्विक लोन शाॅपी का आयोजन किया गया। ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी गोपाल अग्रवाल व कपड़ा कमेटी के पदाधिकारी कृष्ण गुप्ता के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक भावना अधलखा ने बताया कि सभी प्रकार के लोन आकर्षक दरों पर ग्राहको के लिए तीन दिनों तक आयोजन किया गया इस अवसर पर क्लस्टर हेड राविन सरपाल, आलोक शुक्ला, स्वप्निल तिवारी, मंजीत, सुनील कुमार, स्वीकृति, अजित मौलिक आदि लोग मौजूद रहे ।

Read More »

व्यापारी के साथ हुई मारपीट व्यापारियों ने घेरी चौकी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज एक व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया और इस मामले को लेकर व्यापारियों ने एकजुट होकर मंडी चौकी का घेराव कर दिया। वहीं इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद प्रताप अग्रवाल ने बताया कि हमारे एक व्यापारी के साथ मंडी सचिव ने मारपीट की है। इस मामले को लेकर हम लोगों ने चौकी का घेराव किया है क्योंकि कल हमारे एक व्यापारी दीपू यादव से मंडी सचिव ने रिश्वत की मांग की थी। हमारे व्यापारी रिश्वत देने गये तो कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद मंडी सचिव ने हमारे व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की, मारपीट करने के बाद हमारे व्यापारी को पुलिस द्वारा पकड़ा दिया गया और उसको थाने में बंद करवा दिया गया। इसी को लेकर आज हम लोगों ने मंडी चौकी में पहुंच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और जिस व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसको छोड़ने की बात कही के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम शांतिपूर्वक मंडी को बंद कर देंगे और अपना धरना प्रदर्शन करेंगे।

Read More »

घर बैठे डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से निकालें राशि, डाकिया बना अब चलता-फिरता एटीएम

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ ने आरम्भ की यह अनूठी पहल, उ.प्र.में 50 हजार लोगों ने उठाया लाभ
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यदि आप सुदूर क्षेत्र में रह रहे हैं, जहाँ पर बैंक की शाखा या एटीएम सुविधा नहीं है तो अब आपको पैसे निकालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। शहरों में भी बैंक या एटीएम की लाईन में लगने की बजाय अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। बस आपका खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की “आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सेवा” के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। यह जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी। “आपका बैंक आपके द्वार” के तहत कार्य करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने जनमानस में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश में इसके 18 लाख से अधिक खाते खुले हैं। इसमें खाता खुलवाना भी बेहद आसान है।

Read More »

रोजगार मेले में 604 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजागर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारंभ सहायक निदेशक सेवायोजन, कानपुर मण्डल कानपुर एसपी द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते रहा करेे जिससे कि बेरोजगारों को जानकारी रहे तथा रोजगार मेले में आकर रोजगार पा सके।
रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को प्रभारी एनसीएस पोर्टल सेल आदर्श कुमार एवं प्रभारी रोजगार मेला सेल वीरेन्द्र कुमार एवं मनीष मिश्रा, सतीष पाण्डेय के द्वारा मार्गदर्शन किया गया।

Read More »

मालगाड़ी से टकराई स्कूल बस मचा हड़कंप

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर आज कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ने एक बस में टक्कर मार दी इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। वहीं बताया जा रहा है कि बस चालक बस को लेकर रेलवे ट्रैक के माल कॉरिडोर की डीएससी रेल लाइन के पास खड़ा था तभी कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ने बस में टक्कर मार दी बस में सवार दो स्कूल के बच्चे और बस चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वहीं इस हादसे को देखकर रेलवे प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा। गनीमत यह रही कि कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने समय रहते माल गाड़ी में ब्रेक लगा लिए जिसकी वजह से मालगाड़ी की गति धीमी हो गई। जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। वही सोचने वाली बात यह है कि जिस वक्त रेलवे ट्रैक से बस गुजरी उस वक्त रेलवे का कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद क्यों नहीं था। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। लेकिन रेलवे प्रशासन लापरवाह बना हुआ दिखाई देता है और जिसके कारण बड़े हादसे होते रहते हैं।

Read More »