Sunday, November 3, 2024
Breaking News

नगर निगम के कर्मचारी प्रशासन को लगा रहे है चूना

काम के समय पेड ने नीचे फोन पर करते है बाते
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम के कर्मचारी नगर निगम की आॅखों में धूल झौकने का काम कर है। कुछ देर काम करने के बाद सफाई कर्मी ट्रैक्टर चालक हवा लेने के लिए ठण्डी छाॅह देने लगते है।
बताते चले कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ ट्रैक्टर चालकों को सफाई के बाद कूडे को उठाकर एक निश्चित स्थान पर कूडा डालने के लिए भेजा जाता है। जिनको कार्य समय सुबह सात बजे से लेकर लगभग दोपरह दो बजे तक सामान्य रूप से रहता है। लेकिन कुछ टैªक्टर चालक तेल की बचत करने के उद्देश्य से समय की बचत करने के लिए कुछ देर क्षेत्र में कार्य करने के बाद ठण्डी पेड की छाॅह की तलाश में निकल लेते है। येसा ही मंजर जिला अस्पताल के टीबी मैदान में देखने को मिला जब एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खडा करने के बाद आराम से फोन पर बात कर रहा था। कैमरों की चमक देने के बाद वह टैªक्टर लेकर भाग निकला।चालक ने बताया कि दो बजे से पूर्व नगर निगम में ट्रैक्टर को खडा करने की अनुमति नही है।

Read More »

शहर से लेकर ग्रमीणांचल में रही हनुमान बाबा की धूम

राधा किशन मन्दिर से निकाली गई लम्बी पूछवाले की शोभायात्रा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हनुमान जन्म महोत्सव की धूम शहर में देखने को मिली। कही मन्दिरों में पूजा अर्चना तो जगह-जगह किये गये भण्डारे, सांय के समय मन्दिरों में रामचरित मानस के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वही नगर में पसीना बाले हनुमानजी मन्दिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा भी नगर में निकाली गयी।
हनुमान जन्म उत्सव शहर में बडी-धूम-धाम के साथ सुबह से ही मनाया गया। मन्दिरों में हवन पूजन के साथ रामचरित मानस का पाठ के साथ हनुमान चालीसा को भी गुणगान किया गया। राजा का ताल स्थित देवी चरन अग्रवाल की फैक्ट्री में स्थापित हनुमान मन्दिर मे छप्पन भोग के साथ प्रसाद वितरण किया गया। वही सतीश अग्रवाल नेताजी के फैक्ट्री में भी हनुमान बाबा की पूजा अर्चना के साथ रात्रि में जागरण किया गया।
नगर के राधा किशन मन्दिर से पसीनावाले हनुमान जी मन्दिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। लम्बी पूछ बाले हनुमान की प्रतिमा की शोभायात्रा आकर्षण का कैन्द बनी हुई थी। लगभग 100 मीटर की लम्बी पूछ को भक्त अपने हाथों में पकडे हुए यात्रा में चल रहे थे। यात्रा का शुभारम्भ सपा नेता राजनरायन गुप्ता एवं विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा द्वारा किया गया। यात्रा में गणेश भगवान का डोला के साथ आधा दर्जन आकर्षण झाॅकिया भी बैण्ड बाजौ के साथ चल रही थी।

Read More »

पूर्व सीएम अखिलेश यादव लायन सफारी घूमने पहुँचे

इटावा, राहुल तिवारी। अखिलेश यादव ने लायन सफारी को देखकर कहा कि यह सरकार तो उद्घाटन का उद्घाटन करती तो सफारी का भी उद्घाटन कर दे ताकि लोग सफारी में घूमने आ सके। सीएम योगी के समाजवाद पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री समाजवाद का मजाक बना रहे है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने ऊपर अंग्रेजी में किताब लिखवाई है। सोशलिस्ट मुख्यमंत्री जी अंग्रेजी में तो समाजवाद मानते है और हिंदी में समाजवाद का मजाक बनाते है। गठबन्धन को लेकर कहा कि गठबंधन की राजनीति बीजेपी से सीखी है। हमने तो केवल दो तीन जगह गठबन्धन किया है लेकिन बीजेपी तो छोटे बड़े 45 दलों से गठबंधन किये हुए है। लोकसभा चुनाव को बैलेट पेपर से करवाने की मांग पर कहा कि जब मशीन से वोट डालते है तो हमारा गुस्सा पूरा नही निकलता जब बैलेट पेपर पर ठप्पा लगाएंगे तो गुस्सा पूरा निकल जायेगा।

Read More »

चैन लुटेरों को रोकने में नाकाम बर्रा पुलिस

एक महीने में दो दर्जन से ज्यादा हुई चैन लुटी
अनगिनत दुपहिया वाहन हो चुके चोरी आये दिन होती है गैंगवार
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के दक्षिणी इलाके में इन दिनों चोरों और लुटेरों का दबदबा है, लोगों में चोरों की इतनी दहशत है कि लोग घरेलू मांगलिक कार्यक्रमों में भी जाने में डरते है। ताले के सहारे घर छोड़ना मतलब घर लुटाने के समान है। वही लापरवाह पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है चोरो को पब्लिक पकड़ कर दे तो ठीक है। स्वमं पुलिस पकड़ ले यह असम्भव जैसा प्रतीत होता है। वही इसके पूर्व रहे थानाध्यक्ष के कार्यकाल में न के बराबर घटना हुआ करती थी। पर वर्तमान में तो ऐसा लगता जैसे चोरों को खुली छूट मिल गयी हो ताजा मामला बर्रा-2 के पाल स्वीट हाउस के सामने का है। जहॉ एक छात्रा मोबाइल पर बात करते हुये जा रही थी तभी सफेद अपाचे सवार दो युवकों ने मोबाइल छिनने का प्रयास किया पर छीनाझपटी में वो गिर गया और लुटेरे भाग निकले पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रतीकात्मक नम्बर UP78 BY या DY 3037 जैसा नम्बर प्लेट लगा हुआ बताया जा रहा है।

Read More »

घरों में पल रही गाय भैंस बनी जान की आफत

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। घरों के बाहर अवैध कब्जेदारों ने कब्जा कर बना रखा पशुशाला जहॉ इन पालतू जानवरों को देख कर आवारा सॉड दिन रात गली घेरे खडे़ रहते है। जिसके कारण आने जाने वालों की जान पर बनी रहती है। वही पालतू जानवरों से होने वाले गोबर को भी नाले में बहा दिया जाता है। जिससे बरसात मंे सिल्ट जमा होकर नालों को चोक कर देती है, पर चंद रूपयों के लालच में ना नगर निगम न प्रशासन इस ओर ध्यान देता है और अक्सर इन जानवरों की वजह से लोग बेमौत मर जाते है। ताजा मामला बर्रा-2 की मेन रोड का है। जहॉ आज दो सॉंड़ो में घमासान छिड़ गयी जिससे पूरी रोड बाधित हो गयी लोगों ने जमकर ईट पत्थर चलाये पर दोनों ने हार न मानने की कसम खा रखी थी। पूरे 20 मिनट की इस लड़ाई का अंत हुआ तब जाकर यातायात सूचारू रूप से चल सका।

Read More »

तू मंजिल मेरी है तू रस्ता मेरा है,

तू मंजिल मेरी है तू रस्ता मेरा है,
मुसाफिर हूँ मुझको चलना सदा है,
सफर तय किया , इनायत है रब की
मुसिबत से महरूम उसने रखा है,
नजरों में मेरी है गुलिस्तां भी बंजर
हकीकत का जबसे पर्दा उठा है,
गमों की नवाजिश करें भी तो कब तक
की ये रोज का सिलसिला बन गया है,
तड़पता है दिल बेबसी पे मिरा पर
यही इक अदा मेरी सबसे जुदा है,

Read More »

बिना लाइसेंस चिप/मेमोरी कार्ड डाउन लोड करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही, जमा करें राजकोष

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त चिप डाउनलोडिंग संचालक बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष जमा किये डाउलोडिंग का कार्य न करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान किया जा रहा जिससे जो बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा किये जो संचालक चिप डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है जांच के दौरान पकड़े जाने उनको नोटिस, सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करने आदि जारी कर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। वीडियो द्वारा प्रदर्शन का विनियमन) चतुर्थ संशोधन (नियमावली 2011 के विहित प्राविधानों के अन्तर्गत चिप/मेमारी कार्ड में चलचित्रों/गानों को डाउन लोड करने पर नियमानुसार लाइसेंस जमा किया जाना प्राविधानिक है।

Read More »

3 व 4 अप्रैल को लोक कल्याण मेला आयोजन करने के दिये निर्देश

हिन्दी भवन में 31 मार्च को ग्राम प्रधान का सम्मेलन मुख्य अतिथि रहेंगे सांसद देवेन्द सिंह भोले: डीएम
31 मार्च ग्राम प्रधान सम्मेलन, 2 अप्रैल विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा व 3 व 4 अप्रैल लोक कल्याण मेले में सरकारी योजनाओं के स्टाल सहित निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का करें आयोजन: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में 2 अप्रैल को प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा, स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हिन्दी भवन में 11 बजे करेंगे तथा 1 बजे सर्किट हाउस में एक साल नई मिसाल विषय पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु प्रेसप्रतिनिधियों से प्रेसवार्ता करेंगे। इसी दिन 1ः30 बजे मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संचारी रोग पखवाडा व स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते, उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि संचारी रोग पखवाडा व स्कूल चलो जागरूकता अभियान में एक मेले की भांति आयोजित किया जाये जिसमें स्वास्थ्य विभाग आमजन को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे लोगों को जलजनित बीमारियां, मच्छरों से होने वाली बीमारियां, जेई से बचाव की भी जानकारी दे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 2 अप्रैल को हिन्दी भवन में प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा संचारी रोग पखवाडे का आयोजन, प्रेसवार्ता, मण्डलीय अध्यक्षों की बैठक करेंगे। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी 31 मार्च को अकबरपुर हिन्दी भवन में प्रातः 10ः30 बजे से ग्राम प्रधानों का सम्मेलन भी भव्य तरीके से करायें। ग्राम प्रधानों सहित उपस्थितजनों का सुगर, ब्लडप्रेसर आदि की निःशुल्क जांच के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दे। ग्राम प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कूल चलो अभियान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दे उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेन्द सिंह भोले व विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला व अन्य विधायक भी रहेंगे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि सरकार के एक वर्ष सकुशल पूर्ण होने पर शासन द्वारा जनपद में लोक कल्याण मेले के आयेाजन करने के निर्देश दिये गये है। 

Read More »

61 पेटी मिलावटी शराब बरामद कर दो को भेजा जेल

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। जनपद में नकली अंग्रेजी शराब को बनाने व बेचने का गोरख धंधा जोरो पर चल रहा था जिसे रोकने के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है। साथ ही इसकी रोकथाम के लिए जगह जगह छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मिलावटी अंग्रेजी शराब बिहार ले जाते समय मुगलसराय से पकड़ी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मुगलसराय कोतवाली प्रभारी शिवानंद मिश्रा को बीती मध्यरात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो से शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध मिलावटी अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाकर बेचने के लिए मुगलसराय चकिया मोड से जाने वाले हैं। सूचना पर सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में चकिया तिराहे पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी। तभी एक मार्शल जीप आती हुई दिखाई दी। इसे पुलिस ने रोक कर चेक किया तो मार्शल में भारी मात्रा में पेटियां नजर आई। जब पुलिस ने उन पेटियों खोला तो उसमें शराब थी। पुलिस ने इस दौरान कुल 61 पेटी अंग्रेजी मिलावटी शराब बरामद की। वही मार्शल में सवार दो शातिर तस्करों को धर दबोचा।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों तस्कर नकली अंग्रेजी शराब को नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना के वृन्दावन गांव से बिहार में बेचने ले जारहे थे। ज्ञात हो की बिहार में शराब बंदी के बाद शराब की मांग को देखते हुए ये लोग नकली अवैध शराब को ले जा कर मनमाने दाम पर बेचने का काम करते थे। बुधवार को नक्सल क्षेत्र में पकड़ी गई नकली विदेशी शराब से इन तस्करो के तार जुड़े है, एक दिन पूर्व नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र में पकड़ी गई थी 620 पेटी नकली विदेशी शराब।

Read More »

पुलिस महानिरीक्षक, द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, थाना चील्ह व थाना लालगंज का किया गया निरीक्षण
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आज विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस-1,मेस-2, बैरिक, बार्बर शाप, कैन्टीन, जिम सेन्टर, योगा सेन्टर, आदेश कक्ष, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, अतिथिगृह का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के क्रम सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में जनपद के पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बलवा ड्रिल व अत्याधुनिक दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास किया गया तथा महोदय ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात पुलिस लाईन स्थित परिवहन शाखा का निरीक्षण किया।

Read More »