कानपुर। समाज कल्याण सेवा समिति (पंजी0) के तत्वावधान में दिन बुधवार को राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा कानपुर में कोरोना महामारी में कोविड.19 ग्रसित मृतक लोगों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी समुदाय के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर पुष्प अर्पित करते हुये, मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने वक्तव्यों में कोरोना के कारण शहर में उत्पन्न हुयी, भयावह स्थिति का वर्णन करते हुये अकाल के काल की गोद में मृतक कोरोना ग्रसित 1738 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन निषाद, कार्यक्रम संयोजक अनिल जायसवाल एवं कार्यक्रम आयोजक धनीराम पैंथर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जब कभी शहर में कोई आपदा आये। तो नगर वासियों को एकजुटता दिखाकर मदद के लिये आगे आना चाहिये। जैसा कि कोरोना काल में लोगों ने सबकुछ न्योछावर करते हुये सराहनीय कार्य किये हैं।
गंदगी के विरोध में नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
कानपुर। सपा गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव के नेतृत्व में वार्ड 64 के राजा पुरवा में पर्याप्त गंदगी के विरोध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा| सम्राट यादव ने कहा कि गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड.64 के राजापुरवा मोहल्ले में पिछले कई महीनों से जलभराव व भारी मात्रा में कूड़े इकट्ठा है। जिससे वहां का पर्यावरण बहुत ही ज्यादा दूषित है जिस कारण आम जन.मानस का जनजीवन अस्त.ध्वस्त है। बीमारियाँ फैल रही है। राजापुरवा बस्ती के बीच स्थित तालाब पूरी तरीके से कचरे व गन्दगी से भरा पड़ा है। जिसकी वजह से पानी की निकासी की बड़ी समस्या है। इस वजह से एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय गन्दे पानी से घिरा होने के कारण वहां पर बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों का पठन.पाठन कार्य भी बाधित है और वहीं तालाब के बगल में घनी आबादी को देखते हुए, पूर्व में जिस सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ था। उसमें भी गन्दा पानी व कचरा छत के बराबर जमा है। इस तरह से सरकारी स्कूल व सुलभ शौचालय का आम जनता उपयोग नही कर पा रही है। इन गम्भीर जन समस्याओं के फलस्वरूप बड़ी संख्या बीमारी बढ़ रही है।
ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन के बने अध्यक्ष रोहित अवस्थी और सत्येंद्र द्विवेदी बने संरक्षक मंडल के अध्यक्ष
कानपुर। ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा कानपुर के अधिवक्ता रोहित अवस्थी को अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सतेंद्र द्विवेदी को संरक्षक मंडल का अध्यक्ष चुना गया है।ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन विगत 20 वर्षों से लगातार अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत है तथा उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के मध्य अपनी स्वच्छ छवि बनाए हुए हैं। ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के तमाम गणमान्य अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्य हैं तथा बार बेंच एवं प्रशासन के मध्य एसोसिएशन सेतु का कार्य करती है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित अवस्थी शीघ्र ही एसोसिएशन का विस्तार करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे।सत्येंद्र द्विवेदी कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं। सत्येंद्र द्विवेदी भगवान परशुराम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है तथा अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। संघ के सक्रिय तथा वरिष्ठतम सदस्यों में हैं।रोहित अवस्थी बीटेक,एलएलबी,एलएलएम एवं साइबर क्राइम में डिप्लोमा करके कानपुर में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
एसडीएम सदर का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
हाथरस। नवागत उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे द्वारा सदर तहसील के अधिवक्ताओं को भेजे गए निमंत्रण वास्ते सामूहिक बैठक व परिचय बैठक का आयोजन सभा कक्ष में हुआ। बैठक की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एड. ने व सफल संचालन पूर्व सचिव सुदर्शन शर्मा एड. ने किया।
Read More »एक्पायरी कोल्डड्रिंक बेचने की शिकायत
सादाबाद। केशव सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला छत्ती बिसावर ने गांव के एक दुकानदार के खिलाफ चौकी बिसाबर पर शिकायत देते हुए एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने गाली गलौज अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
Read More »भाजपा ने 5 ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी किये घोषित,कल नामांकन
हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत 2 पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत व जिला पंचायत के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ब्लॉक पंचायत के चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है और भाजपा द्वारा अभी 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जबकि 2 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जनपद में 7 ब्लॉक है और भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अनुज रामेश्वर उपाध्याय एवं सदर विधायक हरीशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर को भी प्रत्याशी बनाया गया है।
Read More »शादी समारोह में झगड़ा,युवक घायल
हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ले में शादी-समारोह के दौरान विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। जिसका पुलिस ने उपचार कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read More »मासूम व महिला को सर्प ने डसा
हाथरस। सर्प काटने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बीती रात एक महिला व एक मासूम को सर्प ने डस लिया जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए और दोनो को बागला अस्पताल परिजन लेकर आये।
Read More »बीडीसी सदस्य के अपहरण के आरोपी को भेजा जेल
सिकन्द्राराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देखकर बीडीसी सदस्य के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को एक अवैध पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जब उक्त मामले की जानकारी सपाइयों को हुई तो सैकड़ों की तादात में सपाई थाने पहुंच गए और उसको छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिसको लेकर सपाइयों की अधिकारियों से काफी देर तक नोकझोंक हुई। हंगामे को देख अधिकारियों को जनपद का भारी पुलिस बल भी बुलाना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को थाने से हटाकर जनपद के थाने पहुँचा दिया। जिसे आज जेल भेजा है।
Read More »मंहगाई की मार से बेहाल आदमी
ये एक चलन है कि पाखंडपूर्ण सरकारें जो सत्ता में रहकर राजनीतिक गुनाह करते हैं। सत्ता से हटते ही स्वतः उसकी आलोचना करना शुरू कर देते हैं और सत्ता के इस खेल में आम आदमी पिस कर रह जाता है। महंगाई जो सुरसा की तरह मुंह फाड़े हुए है उसका मुंह लगातार फैलता ही जा रहा है। ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ का नारा देने वाली सरकार भी इस महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इस आपदाकाल में जहां लोग बेरोजगारी और भुखमरी से जूझ रहे हैं। वहाँ महंगाई की मार का बोझ उठा पाना आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है।
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी करके और आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें भी परिवहन लागत बढ़ने से महंगी होती जा रही है। कोरोना की मार से अधमरा हुआ आदमी बेरोजगारी और महंगाई दोनों की मार झेल रहा है। छह महीने से रसोई गैस के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही गैस की सब्सिडी खत्म कर दी गई है। खाने के तेल कीमत ₹200 से ऊपर हो गई है। डीजल पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में आम आदमी की जेब का और रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है। इस महामारी का प्रभाव लोगों के काम धंधे पर भी बहुत पड़ रहा है। लोन की किश्ते, स्कूल की फीस, डॉक्टर की फीस और अन्य खर्चे उठा पाने में लोग अक्षम हो रहे हैं। ऐसे में निराश व्यक्ति आत्महत्या की ओर कदम बढ़ा रहा है।
एक जानकारी के आधार पर रीना कार के पति की मृत्यु हो गई। रीना को समझ में नहीं आ रहा कि वह घर कैसे चलाएं। लड़की की इंजीनियरिंग की फीस भरने को पैसे नहीं है। घर में ए सी है लेकिन लाइट बिल बढ़ जाने की वजह से वह इसे चलाती नहीं। खाद्य पदार्थ महंगी होने के कारण खाना भी एक वक्त ही बनाती है। अभी कुछ समय पहले खबर आई थी कि उस बत्तीस साल के बेरोजगार राकेश दास ने नोएडा के एक होटल में नाइट्रोजन गैस सूंघकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा है नौकरी जाने के बाद वह कर्ज में डूब गया। पांच लाख से ज्यादा का कर्ज हो जाने के कारण और नौकरी ना होने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। इससे इतर गरीबों की हालत भी कुछ कम खराब नहीं है। एक मजदूर राकेश्वर ने अपने बच्चों का स्कूल से नाम इसलिए कटवा दिया कि जब खाने के लिए पैसे नहीं है तो स्कूल की फीस कहां से भरेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर अभी बाकी है मगर महंगाई और बेरोजगारी आम आदमी की पहले ही कमर तोड़ दे रही है। हालात इतने बदतर होते जा रहे हैं यदि सरकार ने महंगाई पर लगाम और रोजगार के अवसर नहीं तलाश नहीं किये तो तो आम आदमी की जिंदगी बहुत कठिन हो जाएगी। काम धंधा ठप होने की वजह से मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिल पा रही है। वह अपने शहर में पलायन करके भी खाली बैठे हुए हैं। राजनीतिक स्वार्थ ना साधकर बल्कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं शुरू करने के साथ.साथ उस पर अमल भी किया जाए तभी इन परेशानियों से बाहर आया जा सकता है।