फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायल टैम्पों में सवार होकर किसी रिस्तेदार के घर शादी समारोह में जा रहे थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया।
थाना नारखी क्षेत्र के रिजवाली चैराहा से पूर्व एक सवारियों से भरे टैम्पों को पीछे से अल्टो गाडी ने टक्कर मार दी। जिससे टैम्पों में सवार आधा दर्जन सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। जिन्होने ने टैम्पों में दबे लोगो को एक-एक कर बाहर निकलाते हुए 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल लाते समय 35 वर्षीय अशोक पुत्र मूलचन्द्र निवासी मदावली थाना टूण्डला की मौत हो गयी। मृतक के शव को अस्पताल के लोगो द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। वही टैम्पो में घायल जगदीश पुत्र अजय अंकित पुत्र महेश, वर्षा पुत्री अशोक कुमार, रेशू पुत्र नितिन, ब्रहमदेव पुत्र मानसिंह निवासी मदावली थाना टूण्डला आदि थे।
पकड़ा गया 1 लाख का इनामी बदमाश विनोद जाट
⇒1 लाख का इनामी बदमाश है विनोद जाट।
⇒1 दर्जन से अधिक लूट के मुकद्दमे है दर्ज।
⇒1 माह पूर्व थाना सादाबाद क्षेत्र में चाँदी व्यापारियों से की थी 8 लाख की लूट।
⇒1 स्कोर्पियो कार,1 पिस्टल,15 कारतूस व 60 हजार रुपये पुलिस ने किये बरामद।
⇒कोतवाली सदर इलाके के रुई की मंडी में किया गिरफ्तार।
हाथरस। बता दें कि हाथरस के थाना कोतवाली सदर ईलाके के रूई की मण्डी से पुलिस व एसओजी की टीम ने 1 लाख के ईनामी शातिर वदमाश विनोद जाट को दवोच लिया, सादाबाद क्षेत्र के गाँव चिरवाली के पास 1 नवंबर 17 को स्कार्पियो सवार वदमाशो ने वाईक सवार सर्रफा व्यापारियों से 8 लाख रूपये की लूट की थी और व्यापारियों को मारपीट कर घायल कर मौके से फरार हो गये थे। वही पुलिस की टीम लगातार मामले की छानवीन कर रही थी लेकिन आज सादावाद क्षेत्र से एक स्कार्पियो कार पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस की टीम ने कार का पीठा करना शुरू कर दिया वही कार मे कई बदमाश सवार थे। अपना पीछा होता देख बदमाशों ने कार को हाथरस के मुख्य वाजार की ओर मोड दिया लेकिन वाजार में जाम होने के कार पीछे से पहुँची पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया। वही गाड़ी में सवार 6 अन्य वदमाश भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
सुश्री अदिति सिंह ने तेज किया जनसंपर्क अभियान
नगर पालिकाध्यक्ष के लिए 29 नवंबर को होना है चुनाव
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिककाध्यक्ष का चुनाव 29 नवंबर को तीसरे चरण में होना है। जिसको देखते हुए सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव के समर्थन में प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
इसी क्रम में आज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक सुश्री अदिति सिंह जी की ओर से रायबरेली नगर निगम के विकासनगर, ज्योतिबानगर, बरखापुर, बरवारीपुर एवं काशीराम नगर कॉलोनी में जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को नगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव जी को पालिकाध्यक्ष पद पर जीत दिलवाने की अपील की। इसके बाद सुश्री अदिति सिंह ने बड़ाखघ्तराना में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बीते लंबे समय से क्षेत्र में विकास कार्य नही कराये गए हैं। जिससे क्षेत्र की जनता नाराज है। क्षेत्र के लोगों को ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो क्षेत्र में विकास करके लोगों की समसयाओं को हल कर सकें।
‘अभी समय है’ पुस्तक का हुआ विमोचन
रायबरेलीः राहुल यादव। वरिष्ठ साहित्यकार कवि प्रमोद प्रखर की प्रकाशित नवगीत कृति ‘अभी समय है’ का लोकार्पण एकलव्य पब्लिकेशन, इन्द्रा नगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात शायर नाज प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह कृति उनकी जिजीविषा और विरल साहित्य साधना का परिणाम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुपरिचित नवगीतकार डा0 विनय भदौरिया ने कहा कि ये नवगीत उनकी विराट मानवीय सोच को दर्षाते हैं। इन गीतों में जीवन और समाज के सभी पहलुओं के दर्शन किये जा सकते हैं। जय चक्रवर्ती ने प्रखर जी के विराट रचना संसार पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न साहित्यकार बताया और कहा कि उनके नवगीतों में सामाजिक विडम्बनाएं दिखाई देती है।
साहित्यकार रमाकांत ने प्रखर जी के नवगीतों को समय का आइना बताया और कहा कि उन्होंने अपने नवगीतों में स्त्री, किसान, शोषित, पीडित आदि की व्यथा को पूरी शिद्दत और ईमानदारी से उठाया है। राम मनोहर मिश्र ने प्रखर जी को बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति बताया।
कार्यक्रम में डा0 मनोज सिंह चैहान, अंकुर गुप्ता (प्रबंधक ग्लोबेक्स इन्स्टीट्यूट), राम जियावन पाण्डेय मौजूद रहे। इसके अलावा कविता शर्मा, स्वाति शर्मा मौजूद रहे।
विपक्ष के बयान सही या विदेशी रिपोर्टें
देश के आम आदमी के मन में इस समय जितने सवाल उठ रहे हैं इतने शायद इससे पहले कभी नहीं उठे। वो समझ ही नहीं पा रहा है कि किस पर यकीन करे, विपक्ष के बयानों पर या फिर विदेशी रिपोर्टों पर।
परिणामस्वरूप अखबारों की रोज बदलती सुर्खियों के साथ ही देश के राजनैतिक पटल पर भी हालात तेजी से बदल रहे हैं और देशवासी हैरान परेशान!
वैसे भी इस समय दो राज्यों में चुनावों के चलते देश की राजनीति दिलचस्प दौर से गुजर रही है खासकर तब जब उनमें से एक राज्य प्रधानमंत्री का गृहराज्य हो।
हिमाचल में जनता अपना फैसला ले चुकी है गुजरात में परीक्षा अभी बाकी है। कहा जा रहा है कि इन राज्यों के चुनावी नतीजे, खास कर गुजरात के, आगामी लोकसभा चुनावों के दिशा निर्देश तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ऐसा कुछ समय पहले इसी साल फरवरी में होने वाले यूपी चुनावों के समय भी कहा गया था। तब नोटबंदी से उपजे हालातों के मद्देनजर विशेषज्ञों की नजर में भाजपा की राह कठिन थी लेकिन उसने 404 सीटों की संख्या वाली विधानसभा में 300 का आंकड़ा पार करके अपने विरोधियों ही नहीं तमाम चुनावी पंडितों को भी चौंका दिया था।
बच्चे राष्ट्र के भविष्य व निर्माता होते हैं
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। बच्चे राष्ट्र के भविष्य व निर्माता होते है साथ ही वह कुम्हार की मिट्टी की तरह होते है उनको जैसा उनके माता पिता अभिभावक, शिक्षक व समाज ढालेगा वह वैसा ही आकार या उसी के अनुसार बन जाते है। बच्चों के शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षक बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ ही उनमें संस्कार भी विकसित करें। वे अपने माता पिता बड़ों का आदर करंे तथा अच्छी शिक्षा लेकर अपना सर्वांगीण विकास करें।
ये उद्गार माती मावर भोगनीपुर रोड स्थित जैन वल्र्ड स्कूल का परिवर्तन 2017 वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीन्द्रा जैन द्वारा व्यक्त किये गये। विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना सहाय ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों को विस्तार से बताया। वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत कबीर वाणी को बच्चों द्वारा आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
प्रत्याशी निर्धारित न्यूनतम दरों के अनुरूप व्यय विवरण प्रस्तुत करें
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन मंे निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न मदो में व्यय की जाने वाली धनराशि हेतु व्यय लेखा समिति द्वारा करीब 80 आइटमों की दर निर्धारित कर दी गयी है। इन्हीं दरों के अनुरूप प्रत्याशियों द्वारा व्यय विवरण प्रस्तुत किया जायेगा। पोस्टर, होर्डिंग, कट आउट फाइवर, फ्लेक्स, कपडे का झंडा, प्लास्टिक के झंडे, बीडीओ कैसेट प्रतिदिन, पाण्डाल का निर्माण, बसों गाडी का प्रतिदिन ईधन आदि ट्रक, जीप, टैक्सी गाडी, चाय, समोसा, लैंच पैकेट, वीआईपी लैंच पैकेट, फूल माला, पानी की बोतल, वीआईपी लैंचपैड, हैलीपैड हेतु मटेरियल लेबिल का खर्चा, बैरीकेटिंब बल्ली, दो पहिया वाहन, बाल्टी, टायलेट, दरबाजे, बासबल्ली, टोपी, दुपट्टा, गमझा आदि की दर निर्धारित कर दी है इसके के अनुरूप प्रत्याशी अपना व्यय विवरण प्रस्तुत करेंगे।
Read More »मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से की भेंट
कानपुरः जन सामना संवाददाता। आगामी 1 दिसंबर को होने वाली नगर निकाय चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कानपुर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आप पदाधिकारी बलवंत सिंह सचान, पुष्पेंद्र सिंह, दीप कुमार, बृजेश कुमार व मोहम्मद अंसार ने डीएम सुरेंद्र सिंह से मुलाकात कर आगामी 1 दिसंबर को होने वाली नगर निकाय चुनाव मतगणना में बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन उन्हें सौंपा और सीसीटीवी कैमरों एवं सख्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
Read More »नवांकुर साहित्य सभा द्वारा काव्य गोष्ठी एवं रजनीगंधा काव्य संग्रह का लोकार्पण
संजय कुमार गिरि, नई दिल्ली। नवांकुर साहित्य सभा एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काव्य विधा के बहुत सुंदर और लोकप्रिय छंद ‘‘महिया’’ पर विशेष ‘युवा काव्य गोष्ठी’ एवम रजनीगन्धा पुस्तक का विमोचन दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने, चाँदनी चैंक मैट्रो स्टेशन गेट न. 2 में किया गया । मंचाशीन अतिथि साहित्यकारों एवम कविगण में लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, अनिल मीत, मनोज अबोध व शैल भदावरी रहे । सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करने के उपरान्त एटा से आये कवि डाॅ प्रशांत देव के मधुर स्वर में सरस्वती वंदना हुई इसके उपरान्त काव्य पाठ आरम्भ हुआ !
काव्य गोष्ठी का संचालन हास्य कवि गुड्डू शादीसुदा ने बहुत मोहक एवम लाजबाब अंदाज में किया ।
विनोद कुकवेयर ने पेश किया पहला कोल्ड फोज्र्ड ‘अल्टीमेट कुकवेयर’
कानपुरः जन सामना संवाददाता। भारत के अग्रणी किचनवेयर ब्रांड विनोद कुकवेयर ने ‘अल्टीमेट कुकवेयर’ लाॅन्च किया है। गर्म होकर मुड़ने से बचाने के लिये ये भारत का पहला हैवी गेज कोल्ड फोज्र्ड एल्युमिनियम बाॅडी वाला और लंबे समय तक साथ निभाने वाला कुकवेयर है।
इंडस्ट्री की सबसे शुद्ध एल्युमिनियम से तैयार फ्राय पैन की फोज्र्ड बाॅडी तेजी से और एकसमान रूप से गर्म होती है, जिसमें गर्म होने का कोई निशान नहीं बचता। कास्ट आयरन से तीन गुना अधिक ईंधन बचाने वाला, एल्युमिनियम आश्चर्यजनक रूप से हल्का भी होता है, जिससे हाथों पर कोई जोर नहीं पड़ता। इसके एग्रोनाॅमिक, गर्मी से प्रभावित नहीं होने वाले हैंडल आरामदायक पकड़ और ज्यादा से ज्यादा नियंत्रण देता है।
विनोद के अल्टीमेट नाॅनस्टिक इस्तेमाल करने में और भी आसान होने का अहसास कराता है।