Friday, November 1, 2024
Breaking News

असेंट स्कूल में नशे के खिलाफ अभियान

2017.08.12. 05 ssp news acentकानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित असेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए चल रहे महा अभियान के तहत समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु तंबाकू हटाओ स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाओ महा शपथ के सफल आयोजन के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने निबंध लेखन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पालीथीन का प्रयोग बंद करें। जंक फूड तंबाकू आदि पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक संदीप वर्मा निदेशक मुकेश कुमार माथुर प्रधानाचार्य दीपक कुमार निगम उप प्रधानाचार्य पूजा तिवारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किय।

Read More »

बाहर वाली के कारण घरवाली से मारपीट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्योढारी निवासी जिंसू की पत्नी तारावती ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि 14 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। 13 वर्ष तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन 1 वर्षों से पति का चाल चलन बिगड़ गया है। वह अक्सर मारपीट करता है और जान से मारने की कोशिश कर चुका है। 5 अगस्त को मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की तो वह मायके चली आई।

Read More »

पत्नी हंता के खिलाफ रिपोर्ट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। फतेहपुर जनपद के ग्राम जोगापुर निवासी रामलाल ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री लक्ष्मी उर्फ बदामा देवी का विवाह 27 वर्ष पूर्व ग्राम स्योढ़ारी निवासी बदलू के पुत्र अरविंद के साथ किया था, जिससे 2 पुत्र व एक पुत्री है पुत्री का विवाह हो चुका है। अरविंद का गांव की एक महिला से अवैध सम्बंध हो गए हैं जिसके कारण वह लक्ष्मी के साथ मारपीट व प्रताड़ित करता है।

Read More »

भू-माफियाओं को बाहर न घूमने दें: प्रमुख सचिव

2017.08.12. 03 ssp news dgpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। एण्टी रोमियो स्क्वायड सक्रिय होकर काम करें तथा महिलाओं को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करें। कोई शोहदा बाहर नहीं होना चाहिए, उसका जहां पर स्थान चिन्हित किया गया, उसको वहीं पर होना चाहिए। भू-माफिया पर कड़ी नजर रखी जाये ताकि वह अवैध कब्जे न कर सके। मण्डल के प्रत्येक तालाब को चिन्हित कर वहां से अतिक्रमण हटवाया जाये, आवश्यकता पड़ने पर भू-माफियाओं पर गैंगस्टर भी लगाया जाये। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थों पर कड़ी नजर रखें। थाने में जोभी आये उसकी एफआईआर अवश्य दर्ज की जाये और विवेचना ईमानदारी से की जाये। पुलिस अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से रोकें।
उक्त निर्देश प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार एवं पुलिस महानिदेशक उप्र सुलखान सिंह ने केडीए सभागार में आयोजित कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिये। प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि शासकीय भूमि, ग्राम पंचायत की भूमि एवं निजी व्यक्तियों के भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये, इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर भू-माफियाओं की सम्पत्ति कुर्क किया जाये तथा एण्टी भूमाफिया पोर्टल को भी जनहित में सक्रिय रखते हुये अधिकारी प्रतिदिन उसकी मानीटरिंग भी करें तथा भू-माफियाओं को बाहर न घूमने दें क्यो उनका स्थान तो जेल में है।

Read More »

श्मशान किसी की सीमा नहींः मैं लड़ाई लडूंगा-विनोद 

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्मशान की दुर्दशा के विषय को लेकर जिला विकास समन्वय निगरानी समिति के सदस्य व भाजपा जिला महामंत्री विनोद चैधरी ने कहा है कि अलीगढ रोड पर अम्बेडकर पार्क के पास स्थित श्मशान को नगर पालिका, हाथरस ब्लाक व मुरसान ब्लाक कोई भी अपने सीमा क्षेत्र में नहीं मान रहा है और न ही कोई विकास कार्य कराया जा रहा है।
भाजपा नेता विनोद चैधरी ने कहा है कि उक्त श्मशान स्थल पर कई क्षेत्रों के शवों का अंतिम दाह संस्कार किया जाता है और वहां पर एक टिन शेड व खरंजा तथा चबूतरा निर्माण हेतु उन्होंने गत 17 जुलाई को एक पत्र जिलाधिकारी को दिया था तथा उक्त पत्र विभाग द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पहुंचाया और उन्होंने 28 जुलाई को पत्र लिखकर दर्शाया कि यह क्षेत्र नगर पालिका की सीमा में नहीं आता है।

Read More »

तिरंगा बाइक रैली 14को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लोकतंत्र है आ गया और छोड़ो निराशा के विचार को बस अधिकार की बात ना सोचो समझो कर्तव्य के भार को। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को आयोजित होने वाली विशाल तिरंगा बाइक रैली की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
यूनिवर्सल हृमेन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने बताया है कि काउंसिल के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को एक विशाल तिरंगा बाइक रैली तालाब चैराहा स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट से सायं साढे 4 बजे से प्रारंभ होकर अलीगढ़ रोड, गांधी पार्क तिराहा, बागला मार्ग, क्रांति चैक, कमला बाजार, कमला बाजार चैराहा, सरकूलर रोड, चक्की बाजार, सब्जी मंडी चैराहा, नयागंज, पत्थर बाजार, सर्राफा चैराहा, नजिहाई, घंटाघर, बेनीगंज, पंजाबी मार्केट, होते हुए पुनः पुरानी कलेक्ट्रेट पर आकर सम्पन्न होगी।

Read More »

सांसद ने भेजा पुल बनवाने का प्रस्ताव

हाथरस, जन सामना बयूरो । लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने सांसद राजेश दिवाकर को पत्र लिखकर नाबार्ड योजनान्तर्गत सेतु निर्माण हेतु प्रस्ताव व सुझाव देने का आग्रह किया है। पत्र में प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागध्यक्ष उ. प्र. लो.नि. विभाग लखनऊ के पत्र का हवाला देते हुए नाबार्ड योजना के अंतर्गत जनपद में लघु सेतु निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव देने को कहा है। सांसद ने उक्त पत्र के उत्तर में विधानसभा सिकंद्राराऊ, विकास खंड हाथरस में दतोरा और मानमहौ वाले मार्ग पर सेंगर नदी पर पुल बनाये जाने का प्रस्ताव दिया है। सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय जनता कि यह वर्षो पुरानी मांगें हैं तथा उक्त पुल के निर्माण से लगभग 50 गांव की जनता लाभान्वित होगी।

Read More »

राहुल हत्या काण्ड को लेकर जाट समाज की हुई महापंचायत

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला लच्छी निवासी बुलेरो चालक युवक का अपहरण कर हत्या किये जाने के बाद उसकी लाश अलीगढ के थाना गोंडा क्षेत्र में नहर किनारे मिलने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये खुलासे व उक्त मामले में 4 लोगों की गिरतारी के बाद पुलिस द्वारा राहुल की हत्या अवैध सम्बंधों में बताये जाने पर जाट समाज के लोगों की आज गांव नगला लच्छी में विशाल जाट महापंचायत आयोजित की गई जिसमें पुलिस की कहानी पर ऐतराज जताया गया।
राहुल हत्या काण्ड को लेकर गांव नगला लच्छी में आज जाटों की महापंचयात हुई जिसमें 21 गांव के लोगों ने महापंचायत में भाग लिया। बताते है कि राहुल हत्या काण्ड मामले में जाट समाज ने मांग की है कि फरार हत्यारोपियों की शीघ्र गिरतारी कीे जाये और मृतक राहुल पर लगे बेबुनियाद आरोप को पुलिस प्रशासन ने जल्दबाजी में गलत खुलासा कर दिया है जिसमें समाज की छवि खराब हुई है और सामाज के लोगों में काफी रोश है। उन्होने कहा कि मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद मिले साथ ही मृतक युवक की बौलेरो जल्द बरामद की जाये।

Read More »

अखण्ड भारत की स्थापना के लिये संकल्प दिवस 14 अगस्त को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से गौशाला रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में अखण्ड भारत संकल्प दिवस समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह श्री अजय खण्डेलवाल भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम जिला प्रचारक श्री उमेश जी के मार्ग निर्देशन में सम्पन्न होगा।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक एवं युवा नेता शरद माहेश्वरी ने देते हुए बताया कि आज से 70 वर्ष पूर्व 15 अस्त को भारत वर्ष ने खण्डित स्वतंत्रता प्राप्त की। 14 अगस्त 1947 को भारत के विभाजन की पटकथा तैयार हुई जिसमें भारत माता के टुकड़े हो गये लेकिन अब 14 अगस्त को पुनः हम सब मिलकर भारत को पुनः अखण्ड दृढ़ संकल्प लें इसी परिप्रेक्ष्य में अपने शहर में अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Read More »

मेला कार्यक्रम संयोजक होंगे सम्मानित

हाथरस, ब्यूरो। जिला हाथरस टैन्ट लाईट, कैटरिंग, फूल व बैंड डेकोरेटर्स व्यापारी एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव हरीमोहन शर्मा गुरूजी, सचिव भूपेन्द्र दयाल, कोषाध्यक्ष शीलेन्द्र कुमार शर्मा, उप कोषाध्यक्ष हाजी साविर अली व स्वामीदास के अनुसार 106 वां मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर द्वारा मनोनीत मेला कार्यक्रम के संयोजकों का 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे से कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गैस्ट हाउस में जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया जायेगा।

Read More »