Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सीएचसी परिसर में मिली गंदगी, केंद्र अधीक्षक ने लगाई फटकार!

महराजगंज, रायबरेली। सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ने महराजगंज सीएचसी का निरीक्षण कर समस्त कर्मियो को सही से कार्य करने के निर्देश दिए और लापरवाही पर कठोर कार्यवाही करने चेतावनी दी। वहीं सफाईकर्मी को नाली के पास गंदगी दिखाते हुए दो दिन के अंदर सब कुछ चाकचौबंद करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर लापरवाही क्षम्य नही होगी।

Read More »

बागपत को अपना घर परिवार मानते थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

बागपत। किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह को जैसे ही भारत रत्न देने की घोषणा हुई तो बागपत के लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे को गुड़ खिलाकर मुंह मीठा कराया।
दरअसल, बागपत के लोगों के लोगों की जुबान पर चौधरी चरण सिंह आज भी जिंदा है और वे उनके दिलों में बसते हैं। वह बागपत को अपना घर और यहां लोगों को अपना निजी परिवार मानते थे। उन्होंने किसानों के हित के लिए जिंदगी के आखिरी पड़ाव तक संघर्ष किया। सत्ता में रहते हुए भी उन्होंने किसानों के हित में अनेक बड़े फैसले भी लिए।
बागपत भले ही चौधरी चरण सिंह की जन्मभूमि नहीं रही हो लेकिन बागपत उनकी कर्मभूमि रही है। जीवन भर उनका का बागपत की धरती से जुड़ाव रहा। यहां की छपरौली सीट से पहली बार वे 1937 में विधायक बने और उसके बाद से लगातार यहां के लोगों ने उनको अपनी पलकों पर बैठाएं रखा। चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हितों के लिए फैसले लिए। उनके कारण ही प्रदेश में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ और उन्होंने ही पटवारी पद नाम को समाप्त कर लेखपाल के पद का भी सृजन किया।
चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए 1954 में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून को पारित किया। तीन अप्रैल 1967 को वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और एक साल बाद ही इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हुए मध्यावधि चुनाव में उनको सफलता मिली और दोबारा से 17 फरवरी 1970 को वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद वह केंद्र में गृहमंत्री बने।
बताया गया कि 28 जुलाई 1979 को चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री भी बने और इसके बाद भी बागपत के लोगों से उनका जुड़ाव कम नहीं हुआ।

Read More »

ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग रोकने की मांग की

चकिया, चन्दौली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत चकिया में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार को सौपे।
पार्टी का कहना था कि केंद्र सरकार केरल सहित अन्य राज्यों को उनके करों और संसाधनों के तय हिस्से से वंचित करना बंद करें। केंद्र सरकार पर राज्य सरकारों के उधर लेने की सीमा तय करने पर रोक लगनी चाहिए। केंद्र सरकार राज्य सूची के विषय में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं का उपयोग करना बंद करें। केंद्र सरकार विपक्ष द्वारा संचालित राज्य सरकारों के नेताओं को निशाना बनाने व परेशान करने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग करना बंद करें। राज्य सरकारों के मामले में हस्तक्षेप करने के लिए राज्यपालों को अपनी संवैधानिक स्थिति का दुरुपयोग करना बंद करना चाहिए।
राज्यपालों को कुलपति के पद का दुरुपयोग कर राज्य विश्वविद्यालय के संचालन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

Read More »

प्रकृति में रंग भरती मोहित बंसल की बोलती पेंटिंग

कला का एक टुकड़ा किसी की रचनात्मकता को व्यक्त करता है। वह उसकी भावनाओं और विचारों का भी खुलासा करता है। कला के ये टुकड़े कहानियां कहते हैं। कला की प्रसांगिकता बनी हुई है तो इसलिए भी कि यह अपनी भावनायें व्यक्त करने का और रचनात्मक तरीका है। यह तनाव मुक्त करने का एक खामोश जरिया भी है। पेंटिंग के अनेक विषय हो सकते हैं उनमें प्रकृति से जुडी कलायें दृऔर काम आपको सर्वाधिक खींचती हैं। दर्शकों की यही चाहत कलाकर को और बेहतर करने को प्रेरित करती है।
युवा कलाकार मोहित बंसल की प्रकृति से जुड़ी पेंटिग्स आपको सुकुन देती है। उनकी रोमांचित करने वाली हैं।वह आपको अपनी तरफ खींचती है। एक कलाकार की यह चाहत होती है। प्रकृति से ही जीवन मिलता है । मोहित कहते हैं- वायल दृतैल्य माध्यम से बनी मेरी पेंटिग्स में नदियां, समुद्र , पहाड़ और पेड़-पौधे और प्रकृति की छाया की प्रमुखता ।
पिछले दिनो राजधानी दिल्ली में द हार्ट आफ आर्ट द्वारा देश व्यापी सतर पर आयोजित तीन दिवसीय पेंटिंग्स -कला प्रर्दशनी में देश भर के जिन दो सौ से अधिक कलाकारों ने भाग लिया उनमें मोहित बंसल की पेंटिंग भी थी। हालांकि इनमें खासकर युवा और मध्य आयु के कलाकार थे। अनेक नवोदित कलाकारों ने भी पेंटिग्स के जरिए अपनी रचनात्मक काम को भी दर्शकों की भारी भीड़ के सामने पेश की थी। पेश से प्राध्योगिकी इंजीनियर मोहित की पेंटिंग प्रदर्शनी परिषर में आकर्षण और कौतुहल के केंद्र में था। दर्शको की जिज्ञांसा से वह बहुत प्रसन्न हैं।
प्रकृति, व्यापक अर्थ में, प्राकृतिक दुनिया, भौतिक ब्रह्मांड, भौतिक दुनिया या भौतिक ब्रह्मांड के बराबर है। ष्प्रकृतिष् का तात्पर्य भौतिक संसार की घटनाओं से है, और सामान्य रूप से जीवन से भी है। प्रकृति हमारे चारों ओर और हमारे भीतर गहराई में मौजूद है। हम प्रकृति से अविभाज्य हैं – हमारे शरीर, जीवन और दिमाग उस हवा पर निर्भर करते हैं जिसमें हम सांस लेते हैं। पृथ्वी हमारी जीवन शक्ति को कायम रखती है। पृथ्वी के बिना – प्रकृति के बिना – हम क्या होंगे? युवा कलाकार की यह टिप्पणी खासे माने इसलिए भी रखते हैं क्योंकि तपकी धरती , कोयला उत्सर्जन और वायुप्रर्दूषण विषयों पर दुनिया के देश विमर्श कर रहें हैं। मोहित इनमें एक एक प्तनिधि सरीखे हैं जो प्रृति की पीड़ा को अपने ब्रश से पेश कर रहे हैं।
मोहित कहतें हैं प्रकृति पर आधारित कलाकृति कई रूप ले सकती है और कई उद्देश्यों की पूर्ति कर सकती है। क्योंकि ‘प्रकृति’ एक ऐसा विशाल विषय है जिसमें बहुत सारी चीज़ें शामिल हैं। प्रकृतिष् का तात्पर्य भौतिक संसार की घटनाओं से है, और सामान्य रूप से जीवन से भी है।

Read More »

कहानियों का संग्रह ‘सफरनामा’ पुस्तक का विमोचन

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। मैं अपने जीवन के सफर में बहुत से किरदारो से मिला जिंदगी के सफरनामा में कुछ तो मेरे साथ, कुछ दूर चले, कुछ ने बहुत जल्दी रास्ते बदल लिये और कुछ ने मुझे कसम खाने में मजबूर कर दिया। लेकिन सभी ने जिंदगी को संवारने का एक नया पाठ पढ़ाया। यह अंश जनपद के प्रसिद्ध लेखक श्रीधर सिंह के 14 कहानियों के संग्रह ‘सफरनामा’ में व्यक्त किये गये हैं। ‘सफरनामा’ कहानी संग्रह का विमोचन डिग्री कालेज चौराहे के निकट रोसरा ट्रेडर्स के प्रांगण में जनपद में रहे उपनिदेशक सूचना सेवानिवृत्ति प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।
उन्होने बताया कि श्रीधर सिंह की इस कहानी संग्रह में जो कहानियाँ लिखी गयी है, वह मानवीय भावनाओं से जुड़ने के साथ-साथ मार्मिक आम जन से जुड़ी जीवन से है। कहानी नशा उतर गया, छांगुर सिंह, सफरनामा, खुशी, श्रीचसका जी आदि कहानियाँ जिंदगी से जुझने, लड़ने के साथ ही रचनात्मक, सकारात्मक कार्याे को जीवन में बढ़ाने के संदेश के साथ ही इंसान को विकास और समद्धि की ओर ले जाने का संदेश देती है। सफरनामा के लेखक श्रीधर सिंह ने अपने कहानी संग्रह की विस्तार से जानकारी दी।

Read More »

नगर की सड़कों पर चलने वाले निजी स्कूली वाहन कितने सुरक्षित ?

♦ बच्चों को स्कूल ले जाने वाले मानक विहीन अनफिट वाहनों पर कार्यवाही कब ?
कानपुर नगरः जावेद अजीज खान। स्कूली वैन की भीषण टक्कर एक लोडर से होने के परिणामस्वरूप जहां एक छात्र यश की दुःखद मृत्यु हो गई वहीं 9 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है। स्कूली छात्रों ले जाने वाली ओमनी वैन के चालक हरी ओम कटियार को इलाज के लिए सीएचसी बिल्हौर ले जाया गया है।
पुलिस ने लोडर चालक ऋषि कटियार पुत्र सुधीर कटियार उम्र 24 वर्ष निवासी उलसान थाना सिकंदरा को हिरासत में ले लिया गया। दुर्घटना के कारण के बारे में जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की औद्यौगिक नगरी कानपुर नगर बड़ी आबादी वाला नगर माना जाता है। यहां पर कानपुर नगर के संभागीय परिवहन विभाग की नाक के नीचे सैकड़ों की संख्या में बिना फिटनेस मानकविहीन निजी वाहन सड़कों पर हर रोज दौड़ते देखे जा सकते हैं। वाहनों में स्कूल आने जाने वाले बच्चे हर रोज जोखिम भरी यात्रा करने पर विवश हैं। बच्चों के अभिभावक को भी इस विषय पर जागरूकता का परिचय देना होगा। ताकि इस प्रकार की हृदयविदारक दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
अभिभावकों को सोचना चाहिए कि वाहन स्वामी/वाहन चालक जहां एक ओर जहां उनसे कमाई तो कर रहा है लेकिन बदले में उनके बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में अपेक्षित सुरक्षात्मक उपकरण मानक अनुसार उपलब्ध हैं भी या नहीं।

Read More »

देश की आधी आबादी के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव-राकेश शंखवार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा कार्यालय मोड़ा कनेटा पर नारी शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह व एनजीओं की बहिनों के साथ एक बैठक महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के उल्लेखनीय कार्ययोजना की जा रही हैं। देश की आधी आबादी के विकास से ही देश का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकता है और इन्ही संकल्पों व पुण्य अवधारणा के साथ नारी सशक्तिकरण हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर घर, हर महिला तक पहुंचा जा रहा है। इस दौरान राहुल कुमार संयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नारी की गरिमा व सुरक्षा और उनके सम्मान व स्वावलंबन के लिए बेहतर वातावरण बनाया गया है।

Read More »

केप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ की स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अमर शहीद केप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ की स्मृति में सुदामा नगर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पार्षद मनोज शंखवार के सौजन्य से किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर महापौर, उत्तर मंडल अध्यक्ष लायक सिंह शंखवार ने फीता काट किया। पार्षद मनोज शंखवार ने बताया कि युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए यह निःशुल्क खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और लगातार चलती रहेगी। पहले दिन क्रिकेट मैंच खेला गया। जिसमें पहला मुकाबला झलकारी नगर एवं सुदामा नगर की टीम के बीच हुआ। जिसमें झलकारी नगर की टीम ने पांच ओवर में 46 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच में न्यू ओझा नगर एवं सुदामा नगर की टीम के मध्य हुआ। जिसमें सुदामा नगर ने 10 ओवर में 101 रन बनाकर जीत दर्ज की। विजेता टीमों को गेंद, बल्ला, मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

बीसी सखियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले की बीसी सखियों ने अपनी समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताने के लिए उनसे मिलने का समय मांगते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर इसी माह मुख्यमंत्री कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी है।
गुरुवार को बीसी सखियां एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय मांगने के साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपा है। बीसी सखी सपना का कहना है कि उन्हें बीसी सखी का कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह बैंक के खाते खोल रही हैं, लेकिन उन्हें कमीशन नहीं मिल रहा। उनकी मांग है कि उन्हें सीधे एसबीआई से जोड़ा जाए और उनका मानदेय निर्धारित किया जाए। कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Read More »

हाईवे पर खड़े ट्रकों में लूट करने वाला लुटेरा साथियों संग गिरफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुनसान रास्ते पर हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैंग का सरगना पकौड़ी भी मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से लूट और चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मक्खनपुर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना अजय उर्फ पकौड़ी द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मोहन ढाबे के पास सांती रोड पर खड़े होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस से घिरा देख गिरोह के सरगना ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।

Read More »