Thursday, July 4, 2024
Breaking News

अवैघ शराब सहित तीन लोग दबोचे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि अवैघ शराब से भरा एक ट्रक को तीन शराब मफियाओं सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। मटसैना पुलिस को सूचना मिली कि मुख्यालय के समीप होकर एक अवैध शराब की पैटियों से भरा ट्रक गुजर रहा है। 

Read More »

रंजिश में हुआ सिर फुटव्वल

होमगार्ड सहित तीन लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव राजपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चले मारपीट के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक होमगार्ड का जवान भी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 

Read More »

खादय विभाग की छापामारी जारी

कई जगहों से लिए खादय पदार्थो के नमूूने
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। त्यौहार के मौके पर मिलावटी खादय पदार्थो की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन का अभियान अभी भी बदस्तूर जारी है। आज भी विभागीय टीमों ने कई जगहों से मिलावट के संदेह में कई खादय पदार्थो के नमूने संकलित कर जांच के लिए भेजे। 

Read More »

डीएम ने किया मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगामी 11 मार्च को होने वाली जिले की पांच विधान सभाओं की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं केा अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में डीएम ने गुरूवार को मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का जायज लिया। इस दौरान डीएम के साथ भारत निर्वाचन आयोग के पे्रक्षक और पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे। 

Read More »

पर्यावरण मंत्री ने सीआरजेड मंजूरी के लिए वेबपोर्टल का शुभारंभ किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री अनिल माधव ने तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के लिये मंजूरी पाने के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्‍भ किया। मंत्री महोदय ने पोर्टल के शुभारम्‍भ को ‘कारोबार करने में सुगमता’ का अच्‍छा उदाहरण बताया। यह पोर्टल परियोजना प्रस्‍तावकों के लिए ‘तटीय विनियमन क्षेत्र’ के अंतर्गत मंत्रालय से आवश्‍यक मंजूरी प्राप्‍त करने के लिए वेब आधारित प्रणाली है। 

Read More »

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। पारिवारिक कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी मुन्नीलाल कुरील का पुत्र अपने उर्फ भोला (22) शराब का लती था। बीते बुद्धवार की शाम अनिल ने अपने बड़े भाई राजू से शराब पीने को पैसे भी माँगे थे। भाई के नाराज होने पर अनिल ने रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह जगाने पर उसकी मौत का पता चला, कमरे से हेयर डाई का पाउच मिला है। घर वालो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है।

Read More »

मतगणना कार्मिक मतगणना संबंधी कार्यो व प्रशिक्षण से पूरी तरह से रहें दक्ष: प्रेक्षक-डीईओ

मतगणना संबंधी कार्यो को पूरी तरह से सक्रियता, सर्तकता व निष्पक्षता से करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होंगी क्षम्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम में प्रेक्षक सर्वश्री एनके खाखा, आरबी प्रजापति, विपिन मांझी व मधु के. गर्ग, तथा निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के मतगणना कार्य को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखे मतगणना कार्मिक, माइक्रोआब्जर्बर मतगणना संबंधी कार्यो में प्रशिक्षण आदि के द्वारा पूरी तरह से दक्ष रहे। मतगणना कार्य को सक्रियता, सर्तकता, निष्पक्षता, समयबद्धता से करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। 

Read More »

मतगणना, पर्वों, परीक्षा को देखते हुए जनपद में धारा 144 लागू

होली पर्व को सकुशल शांतिमय तरीके से मनाने की तैयारी कर ली जाए: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा है कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना, हाईस्कूल, इंटर बोर्ड की परीक्षा सहित अन्य परीक्षायें तथा पर्वों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गयी है जो 21 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतगणना के पश्चात कोई भी व्यक्ति या पार्टी किसी भी प्रकार का विजय जलूश नही निकालेगा। 

Read More »

शराब की दुकानें मतगणना दिवस व होली को रहेंगी बन्दः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में मतगणना व होली के मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतगणना दिवस व होली के दिन जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग एवं ताड़ी की थोक एवं फुटकर की दुकानों को अनिवार्य रूप से बन्द रखने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

Read More »

पर्यावरण को बचाने के लिये बंद करें पाॅलीथिन प्रयोग-अश्वनी राजौरिया

2017.03.08.5 ssp skc1फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फिरोजाबाद के द्वारा एवं कोमल फाउण्डेशन के सहयोग से साथ ही उत्तर प्रदेश पर्यावरण निदेशालय जिला योजना वर्ष 2016-17 के सौजन्य से पर्यावरण जन जागरूकता विचार गोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रामबेटी सियाराम इंटर काॅलेज, दौलतपुर फिरोजाबाद में किया गया।
गोष्ठी में उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फिरोजाबाद के सहायक पर्यावरण अभियन्ता वीके दुबे ने कहा कि पर्यावरण हम सबके जीवन का एक अहम हिस्सा है। इसलिए हमें पर्यावरण को संरक्षित करना होगा तथा होली पर पर्यावरण को नष्ट न करें और अधिक से अधिक पर्यावरण को बचायें और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करें। वैज्ञानिक सहायक डीएम गौतम व प्रधानाचार्या श्रीमती करूणा शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। कोमल फाउण्डेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये हम सब को आगे आना चाहिये। जिससे प्रदूषण नियंत्रित हो सके तथा पर्यावरण में पाॅलीथिन व प्लांिस्टक का सबसे ज्यादा कुप्रभाव है। इसलिए पाॅलीथिन का प्रयोग पूर्णतः बंद करना चाहिये।

Read More »