Saturday, November 2, 2024
Breaking News

मुख्यमन्त्री ने नवजात खजांची की माॅं सर्वेशा देवी को चेक देकर किया सम्मानित

2016-12-24-02-ravijansaamnaसरकार की लाभपरक योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं प्रदेशवासी-सीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने लखनऊ स्थित, आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में कानपुर देहात की नवजात खजांची की मां सर्वेशा देवी को 2 लाख रूपये का चेक देकर सम्मानिक किया। सीएम ने प्रसूता सर्वेशा देवी से कहा कि वे बच्चे के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखे। प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याणार्थ पूरी तरह कटिबद्ध है। सरकार ने अनेकों ऐसी कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखे हैं जिससे प्रदेश वासी निरन्तर लाभान्वित हो रहे हैं।
मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने कानपुर देहात की तहसील डेरापुर के कस्बा झींझक अन्तर्गत स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लोहिया आवास के निर्माण हेतु धनराशि आहरित करने के लिए पंक्तिबद्ध सर्वेशा देवी पत्नी स्व0 जसमेरनाथ निवासी जोगीडेरा सरदारपुर मजरा शाहपुर तहसील डेरापुर ने प्रसव पीड़ा के दौरान पंजाब नेशनल बैंक शाखा के अन्दर पुत्र को जन्म दिया। सर्वेशा देवी को आज मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव द्वारा 2 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर सर्वेशा देवी ने कहा कि वे अपने बच्चे खजांची लाल का नाम नहीं बदलेगी। उसे पढ़ा-लिखाकर उसका सर्वांगीण विकास करेंगी। चेक पाकर सर्वेशा देवी अत्यन्त खुश है। मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतन्त्र में जो सरकार जनता को दुखदर्द देकर परेशान करती है जनता उसे सबक अवश्य देती है। प्रदेश सरकार ने समाजवादी पेंशन सहित अनेक लाभदायक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं जिसका सीधे लाभ लाभार्थी के खातों में जा रहा है। सरकार ने छात्र-छात्राएं आदि को लैपटाॅप देकर डिजिटल प्रदेश बनाने में योगदान दिया है। मुख्यमन्त्री जी ने इस मौके पर शहीद होने वाले व्यक्तियों के परिवारों को भी आर्थिक सहायता, नोटबन्दी के दौरान धनराशि निकालने पर एटीएम लाइन में हुई मृत्यु से सम्बन्धित प्रकरण आदि के परिजनों को भी आर्थिक सहायता का चेक दिया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम डेरापुर सुरजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Read More »

एडीएम प्रशासन को पितृशोक

जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने व्यक्त कीं शोक संवेदना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता के पिता का देहान्त हो गया। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है। अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, एएसपी मनोज सोनकर, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम जयनाथ यादव, राजीव पाण्डेय, सुरजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनीता सिंह सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दिवंगत की आत्मशान्ति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, एमएलसी दिलीप सिंह यादव, विधायक रामस्वरूप गौर, इन्द्रपाल सिंह पाल, योगेन्द्र पाल सिंह, पूर्व मन्त्री व विधायक शिवकुमार बेरिया सहित समाजसेवी बलबीर सिंह यादव, ठा0 अनूप सिंह, वेदव्यास निराला, नीरज सिंह गौर, महेन्द्र कटियार, डा0 सतीश शुक्ला कई वरिष्ठ अधिकारियों व पत्रकारों ने भी दिवंगत की आत्मशान्ति की प्रार्थना की है।

Read More »

क्रिसमस के मौके पर डीएम ने जनपद वासियों को दी बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने क्रिसमस के मौके पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस नववर्ष के आने की आहट देता है, हम सभी को आने वाले समय में नए जोश व उम्मीद के साथ एक नई शुरूआत करनी चाहिए। डीएम ने समस्त जनपद वासियों को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहने का आव्हान किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम जयनाथ यादव, राजीव पाण्डेय, सुरजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनीता सिंह सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, एमएलसी दिलीप सिंह यादव, विधायक रामस्वरूप गौर, इन्द्रपाल सिंह पाल, योगेन्द्र पाल सिंह, पूर्व मन्त्री व विधायक शिवकुमार बेरिया सहित समाजसेवी बलबीर सिंह यादव, ठा0 अनूप सिंह, वेदव्यास निराला, नीरज सिंह गौर, महेन्द्र कटियार, डा0 सतीश शुक्ला कई वरिष्ठ अधिकारियों व पत्रकारों ने भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं।

Read More »

गरीबों को बांटे कम्बल

2016-12-24-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। बर्रा 6 स्थित महादेव चौक के पास संकल्प सेवा समिति के तत्वावधान में गरीबों को कम्बल वितरित किये गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा का स्वागत समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस मौके पर 150 गरीबों को कम्बल दिए गए। वहीं 10 लोगों को जैकेट दिए गए। इस मौके पर जो लोग कम्बल नहीं पा सके उन्हें 27 दिसंबर को बुलाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक मिश्रा, जयपाल सिंह, पुनीत द्विवेदी, विजय मिश्रा, दीपक चौहान, हिमांशु सिंह, सर्वेश द्विवेदी, जगदम्बा सिंह, रघुनाथ सिंह मौजूद रहे।

Read More »

रुपये के लिफाफे बाँट लगाए आरोप

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सादाबाद सीट के प्रबल दावेदार रविन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना प्रधान ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने काला धन जमा कर रखा है। सूत्रों ने बताया कि इस खबर को लगाने के एवज मे उन्होंने वहाँ उपस्थित पत्रकारों को रुपये के लिफाफे भी दिए। जिसकी पत्रकारों में काफी चर्चा है। वहाँ उपस्थित पत्रकारों को लिफाफे के साथ साथ कुछ दस्तावेज सौंपते हुए कहा कि ये रामवीर उपाध्याय की कुल सम्मपत्तियो का ब्यौरा है जो कि रामवीर उपाध्याय के परिवारीजनों के नाम है। लेकिन जब उनसे संम्पत्तियों के असली नाम पूंछे गए तो श्री शर्मा बगले झांकते नजर आये। साथ ही सूत्रों ने ये भी बताया की सिर्फ सादाबाद विधानसभा से टिकट की चाह में रामवीर उपाध्याय का विरोध कर रहे है। साथ ही सूत्र तो यहाँ तक बताते है कि श्री शर्मा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य तक नहीं है। जिला कार्यालय इनकी बुल्डिंग में चलने का नाजायज फायदा उठाते हुए सिर्फ रामवीर उपाध्याय का विरोध कर टिकट की जुगाड़ में लगे हुए है। प्रवर्तन निदेशालय को भेजी शिकायत में मुन्ना प्रधान में रामवीर उपाध्याय पर आरोप लगााया है कि बमनई, कजरौठी, एवं कोटा स्थित बैंकों के ग्राहकों के खाते में अपने कालेधन को जमा कराया है। जिसकी जांच की मांग की है।

Read More »

बिजलीघर भवन का निर्माण शुरु

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ रोड स्थित न्यू बिजलीघर परिसर के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। इस दौरान आ23चार्य द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। सोमवार को बिजलीघर परिसर का शिलान्यास आचार्य प्रमोद कुमार द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं वेदमंत्रों के साथ किया गया। एसडीओ कायम सिंह जेई प्रमेन्द्र सिंह, लाइनमैन मुनेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, आदि ने पूजा अर्चना की। एसडीओ कायम सिंह ने बताया कि भवन के निर्माण में लगभग चालीस लाख रुपये का खर्च आएगा। और शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिससे बिजलीघर में बरसात के दिनों में जलभराव जैसी समस्या पैदा नहीं होगी और लोगों को समयानुसार पूर्ण रूप से बिजली मिलती रहेगी।

Read More »

पेड़ से गिरकर किशोर की मौत

2016-12-23-10-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। गावं ऊसवा में पेड़ पर चढ़े किशोर की बकरियों के लिए पत्ते तोड़ते वक्त गिरने से मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने किशोर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव ऊसवा निवासी हाफिज खां अली का बारह वर्षीय पुत्र कासिम बकरियों को खिलाने में लिए पीपल के पेड़ पर पत्ते तोड़ने के लिए चढ़ गया था। जिसे उसके पिता ने दो बार तो उतार लिया। मगर पिता की आंख बचाकर फिर से वह पेड़ पर चढ़ गया और बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने लगा। इसी दौरान एक डाली से उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही कासिम बेहोश हो गया। जिसे लेकर परिजन सीएचसी लाए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर कासिम की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।

Read More »

कर्म करने से ही मिलेगा मोक्ष: राजूगिरी महाराज

सासनी, जन सामना संवाददाता। मनुष्य को अपना कर्म करते रहना चाहिए। क्यों कि यदि आप अच्छे कर्म करते हैं तो निश्चित मार्ग में बाधा आयेंगी। इन बाधाओं को पार करते हुए आपके जीवन में भी बहुत लोग आपकी निंदा करेंगे। इन निंदाओं की चिंता न करते हुए आप अपने कर्म में लगे रहेंगे तो निश्चित आपको मोक्ष प्राप्ति होगी। यह विचार गांव रुदायन-जसराना रोड स्थित श्री हनुमान जी, शनिदेव मंदिर परिसर में सोमवार को हुए सत्संग के दौरान श्री राजूगिरी महाराज ने प्रकट किए। उनहोंने कहा कि दुष्ट प्रकृति के लोगों को द्वारा आपको कर्म के पथ से अलग करने के लिए कुवचनों की आपके ऊपर मिट्टी फेंकी जाएगी, बहुत तरह कि गंदगी आप पर गिरेगी। जैसे कि, आपको आगे बढने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा, कोई आपकी सफलता से ईष्र्या के कारण तुम्हें बेकार में ही भला बुरा कहेगा । कोई आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे। ऐसे में आपको हतोत्साहित होकर कुएं में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हिल-हिल कर हर तरह कि गंदगी को गिरा देना है, और उससे सीख लेकर, उसे सीढ़ी बनाकर, बिना अपने आदर्शों का त्याग किए अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है। तभी आप अपने जीवन को सार्थक बनाते हुए मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान गोविंद प्रसाद, शत्रुघ्न वशिष्ठ, मनोज वाष्र्णेय, हरीश कुमार, अतुल उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, सुनील कुमार, श्रवण कुमार पाठक, अनिल उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, अमित शर्मा, बलभद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, नवीन माहेश्वरी, राजकुमार शर्मा, प्रशांत पाठक, आनंद पाठक, राजेश शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, रवि शर्मा, त्रिलोकी शर्मा, आदि मौजूद थे।

Read More »

कार्यकर्ता सम्मेलन में 51 किलो की फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया

2016-12-23-09-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा सादाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुॅचे सभापति लो0ले0स0 एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, जि0पं0अ0 विनोद उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय पूर्व ब्लाॅक प्रमुख का लोगों द्वारा 51 किलो की फूलमाला पहनाकर एवं स्वाफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भरी संख्या में आयी भीड़ को देखकर रामवीर उपाध्याय गदगद हुए और उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी आज ये भूल गयी कि देश का आम आदमी मंहगाई की मार से पीड़ित होकर भुखमरी की कगार पर है। उन्होंने सत्ता में आते ही रोटी, कपड़ा और मकान तीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती मंहगाई से जनता का ध्यान हटाने के लिये ये लोग साम्प्रदायिकता का माहोल बना रहे है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेष की भावना से कार्य कराये जा रहे है। जो लोग समाजवादी पार्टी का विरोध करते है, उनके यहाॅ प्रशासनिक अधिकारी विद्युत चोरी अथवा अन्य किसी मुद्दे को लेकर मानसिक रूप से परेशान करने का काम करते है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ बहिन कु0 मायावती को प्रदेश की मुख्यमंत्री बनायेगी एवं पहली कैबिनेट मीटिंग में रामवीर उपाध्याय आम आदमी के विद्युत बिलों की दरों को कम करने का काम करेगा।

Read More »

केबल टीवी डिजिटलीकरण के तीसरे एवं चौथे चरण की समयसीमा में संशोधन किया गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चौथे चरण के लिए केबल टीवी डिजिटलीकरण की समयसीमा 31 अक्टूबर 2017 तक के लिए बढ़ा दी है। यह निर्णय न्यायालय में लंबित मामलों और चौथे चरण के लिए निर्धारित क्षेत्रों में सेट टॉप बॉक्स लगाने की असंतोषजनक प्रगति के चलते बाजार में व्याप्त अनिश्चितता के कारण लिया गया है। चौथे चरण चरण में 31 दिसंबर 2016 तक ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटलीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया था। इस संबंध में जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी। वर्तमान में जारी अदालती कार्यवाहियों के चलतेए मंत्रालय तीसरे चरण के शेष ग्राहकों को भी डिजिटल प्रसारण माध्यम से जुड़ने के लिए 31 जनवरी 2017 तक का अतिरिक्त समय प्रदान कर रहा है। तीसरे चरण के लिए निर्धारित क्षेत्रों मेंए देशभर के शेष शहरी क्षेत्रों में डिजिटलीकरण का काम 31 दिसंबर तक पूरा किया जाना था। मगर कई एमएसओ संघध्व्यक्ति विभिन्न उच्च न्यायालयों में अपनी गुहार लेकर चले गए थेए और मंत्रालय के 11.11.2011 एवं 11.09.2014 की अधिसूचनाओं के परिचालन के संबंध में रोक लगवा ली थी अथवा इसे लागू करने की समयसीमा बढ़वा ली थी। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखाए तो सर्वोच्च न्यायालय ने अपने 01.04.2016 के निर्देशानुसार सभी मामलों की सुनवाई और निपटान के लिए इन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय को हस्तांतरित कर दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय ज्यादातर मामलों का निपटारा कर चुका है और ऐसी उम्मीद है कि शेष मामलों का भी निकट भविष्य में जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सभी प्रसारणकर्ताओंए बहु प्रणाली संचालक (एमएसओ), स्थानीय केबल संचालकए और सभी अधिकृत अधिकारियों को दिशा.निर्देश जारी करेगा कि वे यह सुनिश्चित करें कि तीसरे चरण के अंतर्गत 31 जनवरी 2017 के बाद केबल नेटवर्क पर किसी भी रूप में एनॉलॉग प्रसारण न हो। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इसके बाद समयसीमा में कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) संशोधन अधिनियम 2011 में चार चरणों के अंतर्गत देश के सभी टीवी ग्राहकों द्वारा वर्तमान केबल टीवी नेटवर्क से डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम में परिवर्तित होना अनिवार्य किया गया है। प्रथम एवं द्वितीय चरण के अंतर्गत डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

Read More »