Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

हलवे की रस्‍म के साथ वर्ष 2019-20 का आम बजट छपने की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की गरिमापूर्ण उपस्थिति में आज दोपहर नॉर्थ ब्लॉक में हलवे की रस्‍म के साथ आम बजट 2019-20 की छपाई प्रक्रिया शुरू हो गई।
केंद्रीय आम बजट 2019-20 5 जुलाई, 2019 को पेश किया जाना है। बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए, बजट तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को “बंद रहना” होता है। केंद्रीय बजट की प्रस्तुति तक की अवधि तक सभी अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक में स्थित बजट प्रेस में ही रहना होता है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रियजनों के साथ संपर्क कर पाते हैं।

Read More »

कौशल वृद्धि प्रशिक्षण देकर लोगों को पूरी तरह से तैयार करें-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के दौरान उन्होनें जिला उद्योग अधिकारी से जनपद में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही जनपद के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में रहने वाले दस्तकारों एवं पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में राजमिस्त्री, बढ़ई, दजी, मोची, हलवाई, नाई, टोकरी बुनकर, लोहार, सुनार एवं कुम्हार वर्ग से आने वाले व्यक्तियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण कराने हेतु उनके जीवन स्तर को ऊचाॅ किया जायेगा। इस क्रम में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग अधिकारी को निदेर्शित किया कि कौशल वृद्धि प्रशिक्षण देकर लोगों को पूरी तरह से तैयार करे, ताकि वह व्यक्ति अपने आय में वृद्धि कर सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, उपजिलाधिकारी सकलड़ीहा, अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्रधानाचार्य राजकीय औद्यो0 प्रशि0 संस्थान रेवसा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रेम सिंह, सहा0 आयुक्त उद्योग,विजय कुमार, सहायक प्रबन्धक विवेक सिंह, सहायक प्रबन्धक श्रीकांत त्रिपाठी, औद्योगिक पर्यवेक्षक, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन मौजूद रहे।

Read More »

अपने खेतों में मेड़बन्दी, तालाब, गढ्ढों में जल का करें संचयन-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया उद्घाटन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल संचयन महा अभियान श्रमदान दिवस के अवसर पर विकास खण्ड चन्दौली के ग्राम पंचायत हिनौता के मजरे जगदीशसराय के तालाब में मुख्य विकास अधिकारी एके श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, परियोजना निदेशक सहित विभागीय अधिकारियों के साथ फीता काटकर जल संचयन के लिए तालाब खुदायी की शुरूआज की। महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 320 तालाबों के खुदाई का कुल लक्ष्य निर्धारित है। कहा कि इस समय जनपद में कुल 255 तालाबों पर अभियान चलाकर कार्य चल रहा है। साथ ही वित्तीय वर्ष में वृक्षारोपड़ हेतु 345 गड्ढों की खुदाई का कार्य हो गया है। जनपद में आज से 222 जगहो पर खुदाई का कार्य आरम्भ हो चुका है कार्य को मनरेगा से किया जा रहा है।

Read More »

मुख्य सचिव ने जल संचय कार्यक्रम का वृक्षारोपण कर किया शुभांरभ

प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री जी के पत्र को ग्रामवासियों को पढ़कर सुनाया
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम स्तर, तहसील स्तर एवं जनपद स्तर पर प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण कार्यक्रमों के द्वारा मृत हो चुके तालाबों, पोखरों एवं नदियों का जीर्णोद्धार कराया जाए ताकि गिरते हुए भू-जल स्तर को सामान्य किया जा सके जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को भविष्य में जल की कमी न हो।
मुख्य सचिव ने आज यहां ग्राम परवर पश्चिम, सरोजनीनगर में अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य सचिव ने आम का वृक्ष लगाकर किया और साथ ही साथ लोगों को वृक्षारोपण हेतु जागरूक भी किया।

Read More »

आईटीआई में पास छात्र/छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कस्बा शिवली में संचालित रामेश्वर आईटीआई कॉलेज में जॉब फेयर का आयोजन कल दिन रविवार को रामेश्वर आईटीआई शिवली में आईटीआई पास छात्र/छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर जॉब फेयर के माध्यम से दिया जा रहा है। जो भी छात्र/छात्राएँ किसी भी सस्थान से आईटीआई पास है वह सभी इस जाब फेयर में भाग ले सकते हैं और साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह रू 12500/और रहने की फ्री व्यवस्था दी जायेगी। रामेश्वर आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक राम शरण तिवारी ने बताया कि आईटीआई पास छात्र छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर हैं। जिससे सभी आईटीआई बेरोजगार डिग्री धारक को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इसमे सभी आईटीआई पास अभ्यर्थी हिस्सा ले कर जॉब कर सकते है।

Read More »

पेड़ लगाकर प्रत्येक वर्ष उनका जन्मदिवस मनाने वाली आकाँक्षा का डीएफओ ने उत्साहवर्धन किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम टिकरी में एक सौ पेड़ लगाकर प्रत्येक वर्ष उनका जन्मदिवस मनाने वाली ’अंतरराष्ट्रीय गाँधी पर्यावरण योद्धा पुरस्कार’ विजेता आकाँक्षा उर्फ शिखा सिंह का उत्साहवर्धन करने हेतु डीएफओ ललित कुमार (कानपुर देहात) ने स्वयं पधारकर शिखा का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह पर्यावरण की दिशा में अत्यन्त सराहनीय कार्य है। इससे जनजीवन को प्राणवायु मिलेगी। अधिकारी महोदय द्वारा गाँव के लोगों को इस दिशा में जागरूक भी किया गया तथा उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि सभी लोग पेड़ो की देखभाल पुत्र समान करें। शिखा सिंह द्वारा चलायी जा रही इस मुहिम को गति प्रदान करने हेतु डीएफओ द्वारा निःशुल्क पेड़ देने का वादा भी किया गया। इसी क्रम में शिखा सिंह द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। इस शुभ अवसर पर रेंजर अरविन्द शुक्ला ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए लोगों को जागरूक किया।

Read More »

यातायात सप्ताह समाप्त होते ही प्रशासन के फरमान धराशाई होते दिखाई पड़े

पुलिसकर्मी कर रहे यातायात नियम के उल्लंघन, अधिकारी खामोश
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं में आमजन को बचाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रही थी कि पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 से 22 जून तक चलेगा। इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। देश में प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मृृत्यु होती है। गत वर्ष सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें उप्र में हुई थीं। इसलिए सरकार दुघर्टनाएं रोकने व उससे होने वाले नुकसान से बचाने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह व्यापक रूप से मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।

Read More »

उप-राष्‍ट्रपति ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को तेलुगु राज्‍यों में एम्‍स की स्‍थापना में तेजी लाने की सलाह दी

उप राष्‍ट्रपति ने विद्युत मंत्रालय में राज्‍य मंत्री को विद्युतीकरण की गति‍ में तेजी लाने की सलाह दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने आज नई दिल्‍ली में उप राष्‍ट्रपति श्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
डा. हर्षवर्द्धन ने स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की सभी तक सस्‍ती पहुंच के लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा की गई विभिन्‍न पहलों की जानकारी दी। उप राष्‍ट्रपति ने तेलुगु राज्‍यों मंगलगि‍री (आन्‍ध्र प्रदेश) और बीबी नगर (तेलंगाना) के लिए मंजूर दो एम्‍स की स्थिति के बारे में पूछताछ की और उनसे अनुरोध किया कि दोनों परियोजनाओं में तेजी लाएं ताकि इसका दोनों राज्‍यों की जनता को लाभ मिल सके।
विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री राजकुमार सिंह ने भी आज नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति से भेंट की। श्री सिंह ने मंत्रालय द्वारा की गई विभिन्न पहलों से उप राष्ट्रपति को अवगत कराया। उप राष्ट्रपति ने बिजली क्षेत्र में किये गये विभिन्न सुधारों के लिए श्री सिंह को बधाई दी और उनसे इन कार्यों में तेजी लाने को कहा। बिजली के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने श्री सिंह को सलाह दी कि वह ऐसे परिवारों के लिए विद्युतीकरण के काम तेजी लाएं जहां बिजली नहीं पहुंची है।

Read More »

आरएमएल अस्‍पताल में मामूली आग के बाद सेवाएं सामान्‍य

हालात का जायजा लेने के लिए डॉ. हर्षवर्धन ने अस्‍पताल का दौरा किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नई दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में आज तड़के बिजली की खराबी के कारण मामूली आग भड़क उठी। ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षित कर्मचारियों ने प्रभावी और दक्ष अग्निशमन प्रणाली के साथ तत्‍काल उस पर काबू पा लिया। अस्‍पताल के सतर्क और समर्पित डॉक्‍टरों और कर्मचारियों द्वारा मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के कारण आग की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ। ऐहतियात के तौर पर 200 से ज्‍यादा मरीजों को तत्‍काल सु‍रक्षित रूप से ट्रॉमा सेंटर और अन्‍य स्‍थानों पर भेज दिया गया। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में सचिव सुश्री प्रीति सूदन ने मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ अस्‍पताल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। डॉ. हर्षवर्धन ने मरीजों के तीमारदारों और अन्‍य स्‍थानों पर भेजे गए मरीजों के साथ बातचीत की।

Read More »

योग स्वस्थ जीवन का आधार है, दिनचर्या में करे शामिल: जिलाधिकारी

करो योग, रहो निरोग सूत्रवाक्य से जनपद में सकुशल सम्पन्न हुआ जनपदस्तरीय पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम
योग भारत की सदियो पुरानी ऋषि परम्परा का प्रसाद: विधायक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिविल लाइन माती पुलिस लाइन के पास स्टेडियम में विधायक सदर प्रतिभा शुक्ला, विधायक विनोद कटियार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। खोलने किया व योगाचार्य के साथ ही लगभग एक हजार लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की वि िन्न मुद्राओं के जरिये जनपदवासियो को स्वस्थ्य और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दियेे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा योग दिवस पर सामान्य योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकाॅल) के सामान्य योग अपनाने को सामूहिकहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में बनाया जा रहा है। जिसको रू रूप से करने से स्वयं, परिवार, समाज और राष्ट्र को स्वावलंबन, समृद्ध व महान बनाने में योगदान कर सकता है। योग शरीर-मन को सुख पूर्वक स्थिर रखने का मार्ग है इसका मतलब आसन, व्यायाम या प्राणमय भर नहीं है यह एक सम्पूर्ण स्वस्थ रहने की प्रक्रिया है, विधा है इसमें आठ अंग-यम, नियम, आसन, प्राणमय, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और ध्यान है। समाधि होती है।

Read More »